शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017

चित्तौडग़ढ़ राजस्थान में पेट्रोल पंप पर रिमोट और चिप लगाकर तेल चोरी का भंडफोड़, जांच के बाद पंप सीज



चित्तौडग़ढ़ राजस्थान में पेट्रोल पंप पर रिमोट और चिप लगाकर तेल चोरी का भंडफोड़, जांच के बाद पंप सीज


राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ शहर में ङ्क्षहदुस्तान पेट्रोलियम के एक पेट्रोलपंप को माप एवं तौल विभाग के विशेष दस्ते ने मशीन में चिप लगाकर ग्राहकों को कम पेट्रोल व डीजल देने पर सीज किया है।




जिला रसद अधिकारी वंदना खोरवाल ने बताया कि शहर से आठ किलोमीटर दूर जालमपुरा में कंपनी संचालित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के आउटलेट के पंप पर मीटर के अंदर रिमोट संचालित चिप लगाकर ग्राहकों को कम पेट्रोल तथा डीजल दिए जाने की शिकायत मिलने पर माप एवं तौल विभाग जयपुर के उप नियंत्रक चंदीराम जसवानी के नेतृत्व में जांच करने पर मशीन में चिप लगी मिली।




इसकी जिला रसद विभाग को सूचना दी गई एवं निरीक्षक सुमन तिवारी की उपस्थिति में पम्प को सीज कर दिया गया। कंपनी के अधिकारियों को बुलवाकर इस पंप के संचालक के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। मालूम हो कि इससे पहले गुरुवार यूपी की राजधानी लखनऊ के सात पेट्रोल पंपों पर तेल चोरी का भंडाफोड़ हुआ था।

पेट्रोल पंपों पर रिमोट से हर महीने चोरी हो रहा था लाखों का तेल

1000 के बजाय 900-950 का डालते थे पेट्रोल

लखनऊ के सात पेट्रोल पंपों पर आरोप है कि ये चिप के जरिए हेराफेरी कर 1000 के बजाय 900-950 रुपये का ही पेट्रोल वाहन में डालते थे। छापेमारी के दौरान प्रशासन, पेट्रोल कंपनी के अधिकारी भी मौजूद रहे। माना जा रहा है कि चिप के जरिए इस तरह की धांधली को अंजाम दिया जा रहा था। यह भी कहा जा रहा है कि इस तरह से एक पंप पर हर महीने पांच लाख से 15 रुपये तक की पेट्रोल की चोरी हो रहे थे। लखनऊ जैसे शहरों में हर महीने 10-15 लाख की धांधली होती है। एसटीएफ के मुताबिक यूपी में इस तरह की धांधली करने वाले 1000 पेट्रोल पंप हैं। एसटीएफ ने चिप लगाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है।




यूपी ही नहीं कई राज्यों में चल रहा खेल

एसएसपी एसटीएफ अमित पाठक ने बताया कि पेट्रोल घटतौली का खेल करने वाला एक बड़ा गिरोह यूपी के साथ दूसरे राज्यों में चिप और रिमोट लगाने का खेल कर रहा था। एसटीएफ को इसकी सूचना मिली थी। एसटीएफ ने गुरुवार को गैंग से जुड़े राजेंद्र को हिरासत में लिया। उसने पूछताछ में लखनऊ के सात पेट्रोल पंपों में चिप और रिमोट लगाने की बात कबूली। इसके बाद एसएसपी अमित पाठक ने पांच विभागों के साथ मिलकर सात टीमें बनाईं और छापेमारी शुरू की।

इंफाल।PM मोदी के फैन हुए कांग्रेस के चार दिग्गज नेता, पार्टी छोड़ थामा BJP का दामन



इंफाल।PM मोदी के फैन हुए कांग्रेस के चार दिग्गज नेता, पार्टी छोड़ थामा BJP का दामन


मणिपुर में कांग्रेस के चार विधायक शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के भावनंद और अन्य नेताओं की मौजूदगी में काकचिंग से विधायक वाई सुरचंद्र, कुंबी से एस बीरा, वांगोई से ओ लुखोई और सैतू से गामथांग हाओकिप भाजपा में शामिल हुए।

इससे पहले भी कांग्रेस के दो विधायक-श्याम कुमार और गिनसुआनहाउ भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

कांग्रेस ने विधानसभा में 28 सीटों पर विजय हासिल की थी, जिनमें से कुल छह विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं। इससे चुनाव में महज 21 सीटें हासिल करने वाली भाजपा के पास अब 27 सीटें हो गई हैं।










View image on Twitter



Follow

ANI
✔@ANI_news



Imphal: Four Congress Manipur MLAs including Y. Surchandra Singh and Ngamthang Haokip join BJP
1:58 AM - 28 Apr 2017

105105 Retweets
200200 likes















भाजपा को एनपीपी, एनपीएफ के चार विधायक तथा लोक जनशक्ति पार्टी, तृणमूल के एक-एक और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन हासिल है। राज्य की भाजपा नीत सरकार के पास अब कुल 37 सदस्य हो गए हैं। विधानसभा के अध्यक्ष भाजपा के सदस्य हैं।

जयपुर: होटल कारोबारी की दिन दहाड़े मर्डर से सनसनी, बाइक सवार बदमाश ने बीच सड़क गोलियों से भून डाला

जयपुर: होटल कारोबारी की दिन दहाड़े मर्डर से सनसनी, बाइक सवार बदमाश ने बीच सड़क गोलियों से भून डाला

राजधानी में शुक्रवार सुबह दिन दहाड़े एक होटल कारोबारी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। हत्याकांड को दर्जनों लोगों ने देखा और जैसे ही गोली चली भगदड़ मच गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।




पुलिस ने भी तत्परता दिखाई और हत्यारे को राउंड अप कर लिया। हालांकि पुलिस के आने से पहले वह फरार हो चुका था। जिस व्यक्ति के गोली लगी उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जांच करधनी थाना पुलिस कर रही है।




पुलिस जानकारी के मुताबिक़ कनकपुरा फाटक पर दिन दहाड़े एक होटल कारोबारी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर जब तक पुलिस पहुंची आरोपी वहां से फरार हो चूका था। फिलहाल हत्यारे को राउंड अप कर लिया गया है और उसकी तलाश शुरू हो गई है।




पुलिस ने बताया कि जिस व्यक्ति के गोली लगी उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जांच करधनी थाना पुलिस कर रही है।




जीप में था होटल कारोबारी, गोली मारने वाला हत्यारा था बाइक पर

पुलिस ने बताया कि कनकपुरा फाटक के पास से होता हुआ सुनील लखेरा सुबह अपनी जीप से गुजर रहा था। इसी दौरान बाइक पर एक युवक वहां पर आया दोनो में कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि बाइक सवार ने सुनील को गोली मार दी।




पुलिस ने बताया कि सुनील का कनकपुरा फाटक के पास ही एक तीन सितारा होटल भी था। साथ ही वह बुकी भी था और झोटवाड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी था।

पुलिस का मानना है कि लखेरा को गोली मारने जो बदमाश आया था वह सिर्फ लखेरा को डराने आया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने भी पुलिस को बताया कि दोनो में विवाद हो रहा था और बाइक सवार केसर सिंह सिर्फ लखेरा को जान से मारने की धमकी दे रहा था और जेब से पिस्टल निकालकर लेखरा के आसपास लहरा रहा था।




दोनो में गाली गलौच हुई और केसर सिंह ने लखेरा को गोलियां से भून दिया। लखेरा पर पांच फायर किए गए। कुछ जीप पर लगे लेकिन वे भी लखेरा के सीने में जा धंसे। फायर देसी कट्टे से किए गए हैं।




इससे पहले हिम्मत सिंह को भी इसी तरह मारा

करीब दो साल पहले एक अन्य बदमाश हिम्मत सिंह को भी इसी तरह सरे बाजार गोलियां से भून दिया गया था। विद्याधर नगर सेंट्रल स्पाइन के बाहर हिम्मत सिंह अपने किसी साथी का इंतजार अपनी स्कोर्पियो में कर रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक आये थे।




दोनों ने हिम्मत सिंह को स्कोर्पियों का मिरर नीचे कराया और चार बार गोलियां दागकर भाग गये। मौके पर ही हिम्मत सिंह ने दम तोड़ दिया था।




केसर सिंह नाम के एक युवक को ट्रेस आउट कर लिया गया है। उसकी तलाश कर रहे हैं। केसर सिह ने सुनील पर करीब आधा दर्जन फायर किए हैं। कुछ गोलियां सीने में और कुछ हाथ-पैर में लगी हैं। अशोक गुप्ता, डीसीपी वेस्ट

गुरुवार, 27 अप्रैल 2017

जयपुर.बीवी को गला घोंटकर मारने और फिर जला देने वाले हत्यारोपी को जयपुर में ताउम्र जेल, दूजी से भी..



जयपुर.बीवी को गला घोंटकर मारने और फिर जला देने वाले हत्यारोपी को जयपुर में ताउम्र जेल, दूजी से भी..

बीवी को गला घोंटकर मारने और फिर जला देने वाले हत्यारोपी को जयपुर में ताउम्र जेल, दूजी से भी..
अपनी वाइफ निर्मला की गला दबाकर हत्या करने और शव को जलाने वाले आरोपित पति सुरेश भील को एनडीपीएस मामलों की विशेष अदालत ने आजीवन कारावास व 7 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।




प्रकरण में मृतका के पिता हकरा भील की रिपोर्ट पर बस्सी थाना पुलिस ने आरोपित को 17 अप्रेल 2015 को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश किया था।




Read: जो आरोपी हॉस्टल की छात्रा को चाकू मारकर भागा, पकडा गया, पुलिस ने किए हैं ये खुलासे

लोक अभियोजक सुरेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि उदयुपर निवासी आरोपित सुरेश ने पहली पत्नी निर्मला की हत्या कर उसके शव को बुरी तरह जला दिया था। इन दोनों की 15 साल पहले शादी हुई थी और दोनों बस्सी इलाके में टाइल्स बनाने की फैक्ट्री में साथ काम करते थे। दूसरी महिला से संबंध का पता लगने पर पहली पत्नी इसका विरोध करती थी। आरोपित के दोनों पत्नियों से चार पुत्र भी थे। अदालत ने बच्चों को पीडि़त प्रतिकर के तहत सहायता देने का भी फैसला किया है।




क्यों की हत्या

पूरे प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में सामने आया कि सुरेश पहले गुजरात स्थित सूरत में काम करता था। इसी दौरान उसने वहां रीना नाम की दूसरी महिला से शादी कर ली और उसे भी साथ रखने लगा। इसके बाद उसे यहां बस्सी ले आया और किराए के अलग मकान में रखने लगा।




इसकी जानकारी जब पहली पत्नी को लगी तो उसने विरोध किया और उसको वहां जाने से रोका। इसी बात को लेकर आए दिन झगड़ा भी होता था। इसी वजह से उसने पहली पत्नी की हत्या कर उसको जला दिया।

जोधपुर एएनएम भंवरी देवी अपहरण व हत्या मामला: सीबीआई इंस्पेक्टर से बचाव पक्ष की जिरह पूरी

जोधपुर एएनएम भंवरी देवी अपहरण व हत्या मामला: सीबीआई इंस्पेक्टर से बचाव पक्ष की जिरह पूरीएएनएम भंवरी देवी अपहरण व हत्या मामला: सीबीआई इंस्पेक्टर से बचाव पक्ष की जिरह पूरी
बहुचर्चित एएनएम भंवरी देवी अपहरण व हत्या के मामले में अनुसूचित जाति जनजाति मामलों की विशेष अदालत में गुरुवार को नियमित सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान मामले के आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में सीबीआई की ओर से गवाह सीबीआई के इंस्पेक्टर आरडी शर्मा से बचाव पक्ष की जिरह पूरी हो गई। लगातार चार दिन से शर्मा से बयान व जिरह चल रही थी।

आखिरकार गुरुवार को जिरह पूरी हो गई। वहीं एक अन्य गवाह वोडाफोन कम्पनी के नोडल अफसर विभोर रस्तोगी भी लम्बे समय बाद कोर्ट में पेश हुए और सीबीआई की ओर से उनके बयान पूरे करवाए गए, लेकिन समयाभाव के चलते जिरह नहीं हो पाई। अब 29 अप्रेल को अगली सुनवाई पर जिरह होगी।