शनिवार, 22 अप्रैल 2017

बाड़मेर कल्याण सिंह विदा की प्रतिमा पुनः स्थापित करने और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर विधायको के साथ जिला प्रभारी से मिले गिडा के ग्रामीण।


बाड़मेर कल्याण सिंह विदा की प्रतिमा पुनः स्थापित करने और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर विधायको के साथ जिला प्रभारी से मिले गिडा के ग्रामीण।


बाड़मेर बायतु विधानसभा के गिडा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच कल्याण सिंह विदा की प्रतिमा असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ने के घटनाक्रम से आक्रोशित ग्रामीण राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी और बायतु विधायक कैलाश चौधरी के साथ जिला प्रभारीप्रो महेंद्र सिंह राठौड़ से मिल प्रतिमा को पुनः स्थापित कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए प्रो राठौड़ ने जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा से पूरे मामले में निष्पक्ष कार्यवाही कर कल्याण सिंह विदा की प्रतिमा पुनः स्थापित करने और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने को कहा।डॉ राठौड़ ने कहा कि आपके साथ न्याय ह्योग।मुख्यमंत्री ने जनता के साथ न्याय के लिए मुझे भेजा हैं।अंधेरगर्दी नही चलेगी।ग्रामीणों ने तत्पश्चात जिला कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें वस्तु स्थति से अवगत कराया।जिला कलेक्टर ने तीन दिवस में कार्यवाही करने का आश्वाशन देते हुए बाड़मेर उप खण्ड अधिकारी चेतन त्रिपाठी को मामले की तथ्यात्मक जांच सौंपी।।रावणा राजपूत समाज के जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह जसोल ने बताया कि कल्याण सिंह विदा की प्रतिमा तोड़ने वाले आरोपी खुले आम घूम रहै हैं परिजनों को धमकाया जा रहा है कि प्रतिमा लगाई तो अंजाम ठीक नही होगा।।उन्होंने कहा कि हमे न्याय चाहिए।दुर्जन गुडीसर ने बताया की न्याय की मांग को लेकर जिला प्रभारी से मिले उन्होंने कलेक्टर को कार्यवाही करने का सख्ती से कहा हैं।तीन दिन में प्रतिमा स्थापित नही की और आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई तो आंदोलन तेज ह्योग।इधर प्रो राठोड ने इस प्रकरण को लेकर पुलिस अधीक्षक से भी बात कर मामले में शीघ्र कार्यवाही का कहा ,

बाड़मेर, ग्रामीण अब चलाएंगे स्मार्ट फोन, करेंगे ई-मेल एवं डिजिटल पेमेंट

बाड़मेर, ग्रामीण अब चलाएंगे स्मार्ट फोन, करेंगे ई-मेल एवं डिजिटल पेमेंट


प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की मासिक बैठक आयोजित


बाड़मेर, 22 अप्रैल। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत ग्रामीणांे को डिजिटल साक्षर बनाया जाएगा। इसके तहत बाड़मेर जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे 250 लोगांे को डिजिटल साक्षर बनाने की कवायद शुरू होगी। इसको लेकर प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की जिला स्तरीय मासिक बैठक शनिवार को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित हुई।




इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत 14 से अधिक आयु के स्कूली बालक,बालिकाओं का अधिकाधिक पंजीयन कर उनको प्रशिक्षित करें। उन्हांेने कहा कि प्रशिक्षण का तरीका प्रभावी होने के साथ लाभार्थी चयन में पारदर्शिता भी होनी चाहिए तथा ग्रामीण क्षेत्र विशेष रूप से अनुसूचित जाति, जनजाति, बी.पी.एल., निःशक्तजनों एवं महिलाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, राशन डीलर को कम्प्यूटर टेबलेट एवं स्मार्ट फोन आदि के द्वारा गहन प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। उन्हांेने कहा कि क्रियान्वयन एजेन्सियां अभियान के मूल उद्देश्यों एवं भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस अभियान को संचालित करें। अभियान के तहत् ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सैकण्डरी एवं हायर सैकण्डरी स्कूलों में भी प्रशिक्षण कार्यक्रम किये जा सकते है। जहां पर 14 से अधिक आयु वर्ग के बालक,बालिकाओं के साथ ही अन्य ग्रामीण जन भी जो कि स्वेच्छा से डिजिटल साक्षर होना चाहते हैं उन्हे शामिल किया जाकर उन्हें भी प्रशिक्षित करें ताकि डिजिटल इण्डिया का महत्वाकांक्षी अभियान साकार रूप ले सके।




बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मदनलाल नेहरा ने कहा कि अभियान के तहत दिये जाने वाले प्रशिक्षण में अन्य डिजिटल सेवाओं का भी प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि प्रशिक्षण बहुउपयोगी साबित हो सके। उन्हांेने विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस महत्वूपर्ण योजना को सफल बनाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में पूरा प्रयास कर आमजन को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य प्राप्त करें। इस दौरान सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर ने प्रधानमंत्री गामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इसके तहत देश मंे 6 करोड़ लोगांे को डिजिटल साक्षर बनाया जाना है। उन्हांेने कहा कि इन लोगांे को इस प्रकार प्रशिक्षित किया जाएगा, कि वे कम्प्यूटर, टैबलेट, स्मार्ट फोन का उपयोग तेजी से कर पाएंगे। साथ ही ई-मेल, इंटरनेट का उपयोग करना, सरकारी ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग, महत्वपूर्ण जानकारियों को इंटरनेट के माध्यम से खोजना, डिजिटल पेमेंट सीख सके और इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर सके। उन्हांेने कहा कि इस योजना में ऐसे लोगों को लाभान्वित करने पर प्राथमिकता दी जाएगी, जो डिजिटल साक्षर नहीं है, जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है। साथ ही उम्र 14 से 60 के साल के बीच है, जो अंत्योदय परिवार या कॉलेज से ड्रापआउट, प्रौढ़ साक्षरता मिशन के सदस्य, कक्षा नवमी से 12 वीं के बीच के ऐसे स्कूली बच्चे जो डिजिटल साक्षर नहीं है और न ही उनके स्कूलों में कम्प्यूटर की सुविधा उपलब्ध है। प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के जिला प्रबंधक एवं सदस्य सचिव चैनाराम चौधरी ने कहा कि जिले के हर ग्राम पंचायत पर सीएससी,ई मित्रा के माध्यम से प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित कर आमजन को प्रशिक्षण करने का लक्ष्य हासिल करेगें। जिसमें सभी विभाग एवं कमेटी सदस्यों का सहयोग अपेक्षित रहेगा। चौधरी ने कहा कि इसके तहत संबंधित व्यक्ति को 10 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाना है। यह प्रशिक्षण कम से कम 10 दिन एवं अधिकतम 30 दिन मंे दिया जा सकता है। इसके उपरांत इनको प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। उन्हांेने प्रस्तावित कार्य योजना के बारे मंे जानकारी दी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने विकास अधिकारियांे को इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि ग्रामीणांे को इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक घर मंे एक व्यक्ति को आवश्यक रूप से डिजिटल साक्षर किया जाए।

बाड़मेर, सीमांत क्षेत्रांे के विकास कार्याें के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश



बाड़मेर, सीमांत क्षेत्रांे के विकास कार्याें के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश



-जिला कलक्टर ने आधारभूत सुविधाआंे से जुड़े कार्याें के प्रस्ताव भिजवाने को कहा।



बाड़मेर, 22 अप्रैल। सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत 0 से 10 किमी के दायरे मंे आने वाले समस्त गांवांे मंे शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी के अलावा आधारभूत सुविधाआंे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने ऐसे विकास कार्याें के प्रस्तावांे को प्राथमिकता से भिजवाने के निर्देश दिए।




जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी एवं कार्यकारी एजेंसियां यह सुनिश्चित करें कि सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत ऐसे विकास कार्याें को शामिल किया जाए, जिनको अन्य योजनाआंे मंे करवाने जाने की संभावना कम हो। उन्हांेने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग, चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग निर्धारित दूरी के दायरे मंे आने वाले गांवांे मंे विकास कार्याें के प्रस्ताव भिजवाएं। उन्हांेने कहा कि अगर इससे अधिक दूरी के दायरे मंे आने वाले गांवांे मंे भी विकास कार्याें के प्रस्ताव भिजवाने है तो संबंधित विकास अधिकारी यह प्रमाण पत्र दे कि संबंधित गांव मंे समस्त कार्य करवाए जा चुके है अथवा इस कार्य योजनाआंे मंे समस्त कार्याें को प्रस्तावित कर दिया गया है।




इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि विकास कार्याें के प्रस्ताव शीघ्र भिजवाएं, ताकि वर्ष इस वर्ष की कार्य योजना मंे शामिल किया जा सके। उन्हांेने कहा कि इस दायरे मंे आने वाले समस्त गांवांे मंे विभागीय नियमांे के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। उन्हांेने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत कराए जाने वाले कार्याें एवं कार्य योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, उप निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग देवेन्द्र माथुर, वरिष्ठ लेखाधिकारी मेवाराम बालन, अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार समेत सीमा सुरक्षा बल एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर, विकास कार्याें की क्रियान्विति मंे लापरवाही पर मिलेगी चार्जशीटःशर्मा



बाड़मेर, विकास कार्याें की क्रियान्विति मंे लापरवाही पर मिलेगी चार्जशीटःशर्मा



-जिला कलक्टर ने कहा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कराएं।



बाड़मेर, 22 अप्रैल। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान एवं अन्य विकास कार्याें मंे लापरवाही बरतने वाले विकास अधिकारी एवं अन्य कार्मिकांे को चार्जशीट दी जाएगी। समस्त अधिकारी इसको गंभीरता से लेते से आगामी तीन दिन की अवधि मंे फोटो एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र आनलाइन करवाना सुनिश्चित करवाएं। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।




जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समयावधि मंे इसकी क्रियान्वित सुनिश्चित की जाए। कार्याें के समय पर पूरा नहीं होने एवं फोटो तथा कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र अपलोड नहीं करने को राज्य सरकार स्तर से गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि आगामी तीन दिन मंे समस्त कार्यवाही सुनिश्चित नहीं करने वाले कार्मिकांे के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्हांेने पंचायत समितिवार प्रगतिरत कार्याें की समीक्षा करते हुए वित्तीय स्वीकृति जारी होने के उपरांत भी कार्य शुरू नहीं होने को बेहद गंभीर मामला बताते हुए कहा कि इसको प्राथमिकता से प्रारंभ करवाएं। उन्हांेने कहा कि आगामी 31 मई तक मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान द्वितीय चरण के समस्त कार्य पूर्ण कराए जाने है। उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार, जन प्रतिनिधियांे एवं आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम समेत अन्य ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए।




इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि समस्त अधिकारी राज्य सरकार के निर्देशानुसार सप्ताह मंे पांच दिन आवश्यक रूप से कार्याें का निरीक्षण करें। उन्हांेने दस फीसदी कार्याें का थर्ड पार्टी वेरीफिकेशन करवाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत प्रगतिरत कार्याें की जानकारी देते हुए श्रमिकांे को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए पर्याप्त कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि श्रमिकांे को समय पर भुगतान करवाना भी सुनिश्चित किया जाए। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए रैलियां, निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाए। उन्हांेने द्वितीय चरण के कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता आईडब्ल्यूएमपी बलवीरसिंह ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रगतिरत कार्याें की विस्तृत जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि मार्च माह तक के कार्याें की निरीक्षण रिपोर्ट एवं लंबित कार्याें की तकनीकी स्वीकृति भिजवाएं। बैठक के दौरान वरिष्ठ लेखाधिकारी मेवाराम बालन, अधिशाषी अभियंता आर.बी.शर्मा, कबीर अख्तर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अजमेर,जिले के समस्त विद्यालय 12.30 बजे के पश्चात संचालित नहीं होंगे



अजमेर,जिले के समस्त विद्यालय 12.30 बजे के पश्चात संचालित नहीं होंगे

अजमेर, 22 अप्रेल। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने एक आदेश जारी कर जिले के समस्त विद्यालयों को 12.30 बजे तक ही संचालित करने के निर्देश दिए है।

आदेश के तहत जिले में भीषण गर्मी के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए जिले के समस्त राजकीय, निजी एवं सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में आगामी आदेश तक कक्षा नर्सरी/एलकेजी से कक्षा 12 तक के सभी विद्यार्थियों के लिए विद्यालयों का समय दोपहर 12.30 बजे से पूर्व तक रखा जा सकेगा। 12.30 बजे के उपरान्त कोई विद्यालय संचालित नहीं किया जाएगा तथा सभी विद्यालय एक पारी में ही संचालित किए जाएंगे। विद्यालयों में परीक्षा कार्यक्रम यथावत रहेगा।

जिला कलक्टर ने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर को निर्देशित किया है कि वे जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम/ द्वितीय तथा प्रारम्भिक प्रथम/द्वितीय के सहयोग से अजमेर शहर में समस्त राजकीय/गैर राजकीय/सीबीएसई से संबद्ध विद्यालयों में उक्त आदेश की पालना सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में उक्त आदेश की पालना सुनिश्चित करेंगे।




स्वायत्त शासन मंत्राी श्री कृपलानी कल बिजयनगर में

अजमेर, 22 अप्रेल। राज्य के स्वायत्त मंत्राी श्री श्रीचंद कृपलानी कल 23 अप्रेल को बिजयनगर आएंगे। वे बिजयनगर नगर पालिका द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।




सोमवार को 15 ग्राम पंचायतों में होगा पट्टा वितरण शिविर का आयोजन
अजमेर, 22 अप्रेल। राज्य सरकार के विशेष पट्टा वितरण अभियान के तहत सोमवार 24 अप्रेल को जिले की 15 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि सोमवार को अरांई पंचायत समिति में आकोड़िया, भिनाय में बांदनवाड़ा व कुम्हारिया, जवाजा में बामनहेड़ा व सुरडिया, मसूदा में सथाना व शिकरानी, केकड़ी में भराई व खवास, सरवाड़ में भगवानपुरा, श्रीनगर में नरवर व अरड़का, किशनगढ़ में रलावता तथा पीसांगन पंचायत समिति में भगवानपुरा व पगारा में शिविर आयोजित किए जाएंगे।




यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 27 को
अजमेर, 22 अप्रेल। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 27 अप्रेल को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।




राजस्व अधिकारियों की बैठक 29 को
अजमेर, 22 अप्रेल। जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों की बैठक आगामी 29 अप्रेल शनिवार को दो चरणों में आयोजित होगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान ने बताया कि प्रथम चरण की बैठक प्रातः 11 बजे आयोजित होगी। जिसमें एडीएम प्रशासन/द्वितीय/शहर, समस्त उपखण्ड अधिकारी, सहायक कलक्टर मुख्यालय, समस्त तहसीलदार एवं जिला कोषाधिकारी भाग लेंगे। जबकि द्वितीय चरण की बैठक दोपहर 3 बजे आयोजित होगी। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

BREAKING: जमीन विवाद में सरपंच की मां की हत्या, डबोक थाना क्षेत्र के नांदवेल गांव की है घटना

BREAKING: जमीन विवाद में सरपंच की मां की हत्या, डबोक थाना क्षेत्र के नांदवेल गांव की है घटना

BREAKING: जमीन विवाद में सरपंच की मां की हत्या, डबोक थाना क्षेत्र के नांदवेल गांव की है घटना

डबोक थाना क्षेत्र के नांदवेल गांव में जमीन विवाद के चलते साकरोदा सरपंच खुशबू शर्मा की माता उषा शर्मा की कमला शर्मा ने हथियारों से वार कर हत्या कर दी। घटना शनिवार सुबह जमीन पर कब्जा लेने के दौरान उपजे विवाद पर हुई। पुलिस ने कमला को पकड़ लिया व शव को मुर्दाघर रखवाया।

जानकारी के अनुसार झगड़ा जिस जमीन के लिए हुआ था उससे जुड़ी जमीन देवस्थान विभाग की थी, जिस पर कब्जा करने को लेकर विवाद हुआ था । घटना की खबर आस पास के इलाके में आग की तरह फैल गई और काफी लोग इकट्ठे हो गए।

नई दिल्ली जंतर-मंतर पर एक महीने से ज्यादा समय से धरना दे रहे किसानों ने मूत्र पीकर जताया विरोध



नई दिल्ली जंतर-मंतर पर एक महीने से ज्यादा समय से धरना दे रहे किसानों ने मूत्र पीकर जताया विरोध
जंतर-मंतर पर एक महीने से ज्यादा समय से धरना दे रहे किसानों ने मूत्र पीकर जताया विरोध
जंतर-मंतर पर एक महीने से ज्यादा समय से विरोध प्रदर्शन करने रहे तमिलनाडु के किसानों का धैर्य अब जवाब दे रहा है। धरना दे रहे किसानों ने कहा था कि अगर मोदी सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानीं, तो हम शनिवार को विरोध स्वरूप मूत्र पीएंगे और रविवार को मल खाने के लिए मजबूर होंगे। वहीं किसानों ने मूत्र पीकर विरोध जताना शुरू कर दिया है। इसकी तस्वीरें आने के बाद सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही हैं।




गौरतलब है, तमिलनाडु के किसान 38 दिनों से केंद्र से कर्जमाफी और वित्तीय सहायता की मांग के साथ धरने पर हैं। वे अब जंतर मंतर में प्लास्टिक की बोतलों में एकत्र मूत्र के साथ बैठे हैं और सरकार से प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इससे पहले विरोध जताते हुए ये किसान निर्वस्त्र हो चुके हैं।




नैशनल साउथ इंडियन रिवर लिंकिंग फॉर्मर्स असोसिएशन के राज्य अध्यक्ष पी अय्याकनकु ने कहा, तमिलनाडु में पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा और प्रधानमंत्री मोदी हमारी प्यास की अनदेखी कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि मोदी सरकार हमें इंसान ही नहीं समझती है।




जंतर-मंतर पर तमिलनाडु के सूखा पीडि़त किसान पिछले महीने से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार और प्रशासन का ध्यान अपनी बदहाली की ओर खींचने के लिए गले में खोपड़ी पहनने से लेकर सड़क पर सांभर-चावल और मरे हुए सांप-चूहे खाने तक, इन किसानों ने कई सांकेतिक तरीकों का सहारा लिया। सूखे के कारण उनकी फसल मारी गई है। इन किसानों की मांग है कि सरकार उनके लिए सूखा राहत पैकेज जारी करे।

नई दिल्ली।बीएसएनएल ने पेश किए शानदार प्लान, 333 रुपए में मिलेगा 270 जीबी डेटा



नई दिल्ली।बीएसएनएल ने पेश किए शानदार प्लान, 333 रुपए में मिलेगा 270 जीबी डेटा
बीएसएनएल ने पेश किए शानदार प्लान, 333 रुपए में मिलेगा 270 जीबी डेटा

टेलीकॉम बाजार में रिलायंस जियो की एंट्री के बाद जारी किए गए एक से बढ़कर एक प्लान के बाद एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और बीएसएनएल जैसे बाकी ऑपरेटर्स ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए-नए प्लान लेकर सामने आने लगे। इसी कड़ी बीएसएनएल ने सबसे नया प्लान पेश किया है।




बीएसएनएल ने शुक्रवार को शानदार नए प्लान पेश किए है। इन प्लान के तहत कंपनी ने 333 से लेकर 395 रुपए तके के प्लान पेश किए है। जिसमें रोज 3जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा दी जा रही है।




धमाकेदार ऑफर, मात्र 249 रुपए में रोज मिलेगा 10जीबी डाटा और कॉलिंग




बीएसएनएल ने नए 333 रुपए के प्लान के तहत यूजर्स को तीन महीने के लिए रोज 3जी स्पीड वाला 3जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा। इसका मतलब ग्राहक 333 रुपए में कुल 270 जीबी डेटा का उपयोग कर पाएंगे। ग्राहकों को इसकी लागत 1.23 प्रति जीबी पड़ेगी। साथ बता दें कि यह प्लान में केेवल 3जी स्पीड दी जा रही है जबकि दूसरी कंपनियां 4जी स्पीड दे रही है।







बीएसएनएल ने एक 'दिल खोल के बोल' प्लान भी पेश किया है जो 349 रुपए का है और इसमें यूजर्स को रोजाना होम सर्किल में अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग के साथ ही 3जी स्पीड के साथ 2जीबी डाटा मिलेगा।




वहीं 'नहले पे दहला' नाम से भी एक प्लान पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को 395 रुपए के प्लान में बीएसएनएल के नेटवर्क पर 3000 मिनट और दूसरे नेटवर्क पर 1800 मिनट के साथ ही हर दिन 2जीबी 3जी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 71 दिन रहेगी।

जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने सुनी दामोदरा रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएं 30 दिन में मेघवालों के वास में लगेगा नया ट्रंासफाॅर्मर



जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने सुनी दामोदरा रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएं

30 दिन में मेघवालों के वास में लगेगा नया ट्रंासफाॅर्मर

जैसलमेर, 22 अप्रैल। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा एवं जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने ग्राम पंचायत दामोदरा के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं अधिकारियों को 15 दिवस में निस्तारण करने के निर्देष दिये। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को बताया कि जो प्रार्थना पत्र समस्या के संबंध में दिये उनको राज सम्पर्क पोर्टल में आॅनलाईन दर्ज कर संबंधित विभाग के अधिकारी को प्रेषित कर जब तक उनका निस्तारण नहीं होता तब तक प्रभावी माॅनेटरिंग की जाएगी।

रात्रि चैपाल के दौरान मेघवालों के वास के ग्रामीणांे ने घरेलू विद्युत कनेक्षन अधिक होने के कारण अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर लगाने एवं सरपंच श्रीमती संगीता ने दामोदरा में विद्युत पोल के पुराने तारों की नई विद्युत केबल लगाने की बात कही। इस संबंध में जिला कलक्टर ने विद्युत अभियंता से जानकारी ली तो बताया कि इसकी जांच कर 30 दिवस में मेघवालों के वास में एक नया अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर लगा दिया जाएगा, वहीं 10 दिवस में नई विद्युत केबल लगा दी जाएगी। चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उपखंड अधिकारी कैलाषचन्द्र शर्मा, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह भाटी, विकास अधिकारी सुखराम विष्नोई, सरपंच दामोदरा श्रीमती संगीता के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थें।

महानरेगा में शीघ्र करें बकाया भुगतान

चैपाल के दौरान भीखनाथ एवं अन्य ग्रामीणांे ने महानरेगा कार्य का बकाया भुगतान के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को निर्देष दिये कि वे इसकी जांच कर शीघ्र ही बकाया भुगतान करवा दें।

सरकार की स्वीकृति मिलते ही चालू करेंगें पषु षिविर

चैपाल के दौरान सरपंच एवं अन्य ग्रामीणांे ने दामोदारा अन्य गावों में अकाल की स्थिति मंे पषुधन को बचाने के लिए पषु स्वीकृत चालू कराने की मांग की। इस संबंध में जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार से स्वीकृति मिलते ही पषु षिविर स्वीकृत कर दिये जाएगें।

बेटी बचाओं-बेटी पढाओं का दिया संदेष

जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को संदेष दिया कि वे बेटों की तरह बेटियांे को बचाओं एवं उनको अच्छी षिक्षा अर्जित करावंे। उन्हांेनंे इसके लिए सामाजिक सोच में बदलाव लाकर बेटे के जन्म की तरह बेटी के जन्म पर थाली बजाने की सीख दी एवं उत्सव मनाने की बात कही। जिला कलक्टर की सीख पर सरपंच श्रीमती संगीता एवं ग्रामीणों ने विष्वास दिलाया कि वे अपनी बेटियांे को बचायेंगें एवं उनको अच्छी षिक्षा अर्जित करायेगें।

ओडीएफ पंचायत होने पर दी बधाई

जिला कलक्टर ने स्वच्छ भारत मिषन की चर्चा करते हुए सभी ग्रामीणों को सदैव स्वच्छ एवं साफ सुथरा रहने तथा सभी घरांे में शौचालय के निर्माण की बात कही। इस संबंध में विकास अधिकारी ने बताया कि दामोदरा पंचायत ओडीएफ हो गई है। इस पर जिला कलक्टर ने सरपंच एवं ग्रामीणों को बधाई दी एवं कहा कि वे अब किसी भी सूरत में खुलें में शौच न जाने एवं शौचालय का उपयोग करें।

उपयोगी है ग्रामीणों के लिए रात्रि चैपाल

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने कहा कि ग्रामीणों के लिए रात्रि चैपाल बहुत ही उपयोगी है क्योंकि जहां रात्रि चैपाल में एक ही मंच पर उनकी समस्या समाधान का मौका मिलता वहीं उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी मिलती है। उन्होंनंे अधिकारियों को कहा कि वे चैपाल में पेष की गई समस्याओं का समय पर निदार कर उनको राहत पंहुचावें। उन्होंनंे श्रम कल्याण की योजनाओं का श्रमिक पंजीयन कार्ड बनाकर लाभ उठानंे, पालनहार योजनाओं का लाभ उठानें पर भी जोर दिया।

योजनाओं की दी जानकारी

रात्रि चैपाल के दौरान सभी जिला अधिकारियों ने राज्य सरकार की फ्लेगषिप योजनाओं व कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी एवं पात्र लोगों को लाभ उठाने का आग्रह किया। सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ.बी.एल.मीणा ने भामाषाह व आधार कार्ड अनिवार्य रूप से बनाने की बात कही। सुजानसिंह ने आभार जताया।

------000-----

वृक्ष लगाओ, धरती बचाओ - डाॅ0 गोयल
जैसलमेर, 22 अप्रैल। जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में विश्व पृथ्वी दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर द्वारा शनिवार, 22 अप्रैल को विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, पूर्णिमा गौड एवं डाॅ महेन्द्र कुमार गोयल, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उपस्थित थे।

शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जैसलमेर पूर्णिमा गौड़ ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिए बिना पृथ्वी का बचाव नहीं हो सकता। उन्होनें ग्लोबल वार्मिंग व ओजोन परत का हवाला देते हुए बताया कि इस समस्याआंे से सर्वाधिक नुकसान पृथ्वी को पहुंचा है। जिसे सम्मिलित प्रयास किए जाने का संकल्प हम सभी को लेना होगा। उन्होनें पाॅलीथीन की रोकथाम एवं जल संरक्षण के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

शिविर में पूर्णकालिक सचिव डाॅ महेन्द्र कुमार गोयल ने बताया कि वृक्ष लगाकर ही पृथ्वी का बचाव किया सकता है। वृक्ष पृथ्वी व मानव जीवन के बीच की कडी है। मानव द्वारा अपने स्वार्थ के लिए वृक्षों को काटे जाने का ही दुष्परिणाम है कि ग्लोबल वार्मिंग बढी है। ग्लेशियर पिघल रहे हैं। समुद्री जलस्तर बढ रहा है तथा भुमिगत जलस्तर अप्रत्याशित रूप से घट रहा है। इस असंतंलन को वृक्ष लगाकर ही पूरा किया जा सकता है। प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम पांच वृक्ष लगाकर उनका संरक्षण करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होनें क्लोरो फ्लोरो कार्बन गैस को भी पृथ्वी के नुकसान का प्रमुख्य कारण बताया तथा घरों में प्रयुक्त होने वाले भौतिक संसाधन एसी, वातानकूलन संयत्र, रेफ्रिजिरेटर आदि में सीएफसी मुक्त होने की आवश्यकता बताई। सम्पूर्ण समाज की भागीदारी से ही पृथ्वी को बचाया जा सकता है। इसके लिए समन्वय की आवश्यकता है।

उन्होने बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में विधिक जानकारियां देते हुए यह बताया कि यदि कहीं बाल विवाह होने जा रहा है, तो कोई भी व्यक्ति पुलिस या न्यायालय के समक्ष रिपोर्ट या परिवाद दायर कर सकता है। पुलिस आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करती है। न्यायालय बाल विवाह रोकने के लिए अविलंब स्टे जारी कर सकता है। बाल विवाह के अपराध पर इनमें से सहयोंग व प्रेरित करने वाले परिवारजन, पण्डित, नाई, बाराती, बैण्ड वाले व अन्य सभी दोषियों को 2 वर्ष की अवधि का कारावास व 1 लाख रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया जा सकता है।

------000-----