बाड़मेर कल्याण सिंह विदा की प्रतिमा पुनः स्थापित करने और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर विधायको के साथ जिला प्रभारी से मिले गिडा के ग्रामीण।
बाड़मेर बायतु विधानसभा के गिडा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच कल्याण सिंह विदा की प्रतिमा असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ने के घटनाक्रम से आक्रोशित ग्रामीण राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी और बायतु विधायक कैलाश चौधरी के साथ जिला प्रभारीप्रो महेंद्र सिंह राठौड़ से मिल प्रतिमा को पुनः स्थापित कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए प्रो राठौड़ ने जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा से पूरे मामले में निष्पक्ष कार्यवाही कर कल्याण सिंह विदा की प्रतिमा पुनः स्थापित करने और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने को कहा।डॉ राठौड़ ने कहा कि आपके साथ न्याय ह्योग।मुख्यमंत्री ने जनता के साथ न्याय के लिए मुझे भेजा हैं।अंधेरगर्दी नही चलेगी।ग्रामीणों ने तत्पश्चात जिला कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें वस्तु स्थति से अवगत कराया।जिला कलेक्टर ने तीन दिवस में कार्यवाही करने का आश्वाशन देते हुए बाड़मेर उप खण्ड अधिकारी चेतन त्रिपाठी को मामले की तथ्यात्मक जांच सौंपी।।रावणा राजपूत समाज के जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह जसोल ने बताया कि कल्याण सिंह विदा की प्रतिमा तोड़ने वाले आरोपी खुले आम घूम रहै हैं परिजनों को धमकाया जा रहा है कि प्रतिमा लगाई तो अंजाम ठीक नही होगा।।उन्होंने कहा कि हमे न्याय चाहिए।दुर्जन गुडीसर ने बताया की न्याय की मांग को लेकर जिला प्रभारी से मिले उन्होंने कलेक्टर को कार्यवाही करने का सख्ती से कहा हैं।तीन दिन में प्रतिमा स्थापित नही की और आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई तो आंदोलन तेज ह्योग।इधर प्रो राठोड ने इस प्रकरण को लेकर पुलिस अधीक्षक से भी बात कर मामले में शीघ्र कार्यवाही का कहा ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें