मंगलवार, 31 जनवरी 2017

बाड़मेर छात्रवृत्ति के लिए आनलाईन आवेदन अब 28 फरवरी तक



बाड़मेर  छात्रवृत्ति के लिए आनलाईन आवेदन अब 28 फरवरी तक
बाड़मेर, 31 जनवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से दी जाने वाली उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति शिक्षा सत्र 2017-18 के लिए अब 28 फरवरी, 2017 तक छात्र आवेदन पत्र आनलाईन भरे जा सकते हैं।

विभाग के निदेशक रवि जैन ने बताया कि उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति शिक्षा सत्र 2017-18 के लिए एस.सी., एस.टी., ओ.बी.सी., एस.बी.सी. वर्ग के छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदन भरने के लिए तिथि को 31 जनवरी से बढ़ाकर 28 फरवरी, 2017 तक किया गया है। छात्र अपना आवेदन ई-मित्र केन्द्रों के माध्यम से आनलाईन आवेदन कर सकेंगे।

युवा मतदान पहचान पत्र बनाने के लिए पंजीकरण महोत्सव आज से
बाड़मेर, 31 जनवरी। राज्य के 18 से 19 आयु वर्ग के युवाओं को मतदाता बनाने एवं उनके मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए ‘‘युवा पंजीकरण महोत्सव’’ एक फरवरी से शुरू होगा। यह महोत्सव 28 फरवरी तक मनाया जाएगा। युवा पंजीकरण महोत्सव का उद्देश्य 18 से 19 आयु वर्ग की जनसंख्या प्रतिशत के बराबर युवा मतदाताओं की संख्या बढ़ाना है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने फरवरी माह में चयनित सीनियर माध्यमिक विद्यालय एवं प्रत्येक महाविद्यालयों में आवश्यक रूप से कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए है। इसके लिए ऐसे सीनियर माध्यमिक विद्यालयों का चयन किया जाएगा, जहां पर 18 से 19 आयु वर्ग के विद्यार्थी हों। उन्हांेने बताया कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि विधानसभा क्षेत्रों में आने वाले चयनित सीनियर विद्यालयों, महाविद्यालयों, आईटीआई एवं अन्य शैक्षणिक संस्थान जहां 18 से 19 आयु वर्ग के विद्यार्थी अध्ययनरत हों, वहां प्रभारी प्राध्यापकों अथवा प्राचार्यों के साथ जिला एवं उपखण्ड स्तर पर बैठक आयोजित की जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि युवा मतदाताओं के लिए आयोजित होने वाले कैम्प के दिन वाद-विवाद, स्लोगन, प्रश्नोत्तरी जैसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएं, ताकि युवा मतदाताओं के लिए वातावरण का निर्माण हो सके। शिविर के दिन निर्वाचन संबंधित प्रदर्शनी भी शिक्षण संस्थान में लगाई जा सकती है। उन्हांेने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तहसीलदार, नायब तहसीलदार, व्याख्याता एवं बूथ लेवल अधिकारियांे का समूह बनाने के निर्देश दिए गए जो कैम्प में मतदाता पंजीयन का कार्य करेंगे एवं कैम्प की समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने शिविर में पटवारी, ग्राम सेवक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, ए.एन.एम. एवं सरकारी कर्मचारी उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं जो यह सुनिश्चित करेंगे कि शत-प्रतिशत मतदाताओं का पंजीयन हो सके।

 

बाड़मेर गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह आज



बाड़मेर गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह आज
बाड़मेर, 31 जनवरी। पंचायत समिति बाड़मेर क्षेत्र की विभिन्न विद्यालयांे मंे अध्ययनरत 415 छात्राआंे को बुधवार को अंतरीदेवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मंे आयोजित गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा।

आयोजन सचिव प्रधानाचार्य राजेश महरवाल ने बताया कि बुधवार को प्रातः 11 बजे आयोजित होने वाले गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश शर्मा करेंगे। कार्यक्रम प्रभारी जे.पी.शारदा ने बताया कि कक्षा दसवीं एवं ग्यारहवीं कक्षाआंे मंे अध्ययनरत छात्राआंे को गार्गी पुरस्कार की द्वितीय किश्त 3 हजार रूपए एवं प्रशस्ति पत्र तथा बारहवीं कक्षा की छात्राआंे को एक मुश्त पांच हजार रूपए प्रदान किए जाएंगे। यह पुरस्कार 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाआंे को प्रदान किया जाता है।

बाड़मेर सरकारी कार्यालयांे मंे एलईडी लगाने के निर्देश
बाड़मेर, 31 जनवरी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने उजाला कार्यक्रम के तहत सरकारी कार्यालयांे मंे एलईडी लगाने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड की ओर से उजाला कार्यक्रम के तहत उचित मूल्य पर उपलब्ध कराए जा रहे एलईडी लैम्पस, टयूबलाइटस एवं पंखे सरकारी कार्यालयांे मंे लगाने के निर्देश दिए है। इसके तहत एलईडी लेम्प नौ वाट 52 रूपए, बीस वाट की टयूबलाइट 196 रूपए एवं बीईई 5 स्टार रेटेड फेन 1048 रूपए मंे उपलब्ध है। इनकी रिप्लेसमेंट वारंटी क्रमशः 3 एवं 2 वर्ष की है।

बाड़मेर उपखंड स्तरीय जन सुनवाई कल
बाड़मेर, 31 जनवरी। बाड़मेर उपखंड अधिकारी 2 फरवरी को पंचायत समिति मुख्यालय पर उपखंड स्तरीय जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनेंगे।

उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि फरवरी माह के निरीक्षण एवं जन सुनवाई कार्यक्रम के अनुसार 1 फरवरी को पटवार मंडल मारूड़ी एवं जसाई के रेकर्ड का निरीक्षण किया जाएगा। इसी तरह 2 फरवरी को पंचायत समिति मुख्यालय पर उपखंड स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित होगी। त्रिपाठी ने बताया कि 6 फरवरी को पटवार मंडल कपरूड़ी एवं भाड़खा के रिकार्ड का निरीक्षण, 7 को सरनू पनजी मंे जन सुनवाई एवं रात्रि चौपाल, 14 को ग्राम पंचायत सरनू चिमनजी मंे जन सुनवाई एवं रात्रि चौपाल, 16 को पटवार मंडल बाड़मेर शहर के रेकर्ड का निरीक्षण, 20 को पटवार मंडल बालेरा एवं उंडखा के रेकर्ड का निरीक्षण तथा 23 फरवरी को कुड़ला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की मौजूदगी मंे जन सुनवाई का आयोजन होगा। फरवरी माह के चतुर्थ शुक्रवार को अवकाश होने के कारण यह जन सुनवाई 23 फरवरी को रखी गई है।

कृषि आदान अनुदान भुगतान करने के निर्देश
बाड़मेर, 31 जनवरी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अभाव संवत 2072 के दौरान खरीफ फसल 2015 के 50 से 75 फीसदी का खराबा वाले दो हैक्टेयर से अधिक भूमिधारिता वाले किसानांे को कृषि आदान अनुदान भुगतान करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले के 1 लाख 28 हजार 574 किसानांे को आदान अनुदान भुगतान के लिए 14810.05 लाख की राशि जमा कराई गई है। दी बाड़मेर सेंट्रल कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक को तहसीलदारांे से प्राप्त स्वीकृतियां एवं सूचियां भिजवाई गई है। संबंधित किसानांे को राशि हस्तांतरण कर विभागीय वेब पोर्टल पर सूचियां अपलोड करने एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

पीडि़त परिवारांे को 4.5 की आर्थिक सहायता
बाड़मेर, 31 जनवरी। विभिन्न हादसांे मंे मौत होने के बाद पीडि़त परिवारांे की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से 9 प्रकरणांे मंे 4.5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने एक आदेश जारी कर रावत का गांव, शिव निवासी कुमारी गुंजन पुत्री धर्माराम एवं करनाराम पुत्र मालाराम, खूमे की बेरी निवासी कुंभाराम पुत्र धर्माराम की सड़क हादसे मंे मौत होने पर उनके परिजनांे को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसी तरह खोखसर निवासी श्रवण पुत्र फूसाराम, कालूराम पुत्र फूसाराम, माया पुत्री भीखाराम, श्रवण पुत्र भीखाराम, मगाराम पुत्र डूंगराराम, रमेश पुत्र भंवराराम की पानी मंे डूबने से मौत होने पर उनके परिजनांे को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

बाड़मेर 187 को यातायात संबंधित प्रशिक्षण, 32 वाहन चालकांे का नेत्र परीक्षण



बाड़मेर 187 को यातायात संबंधित प्रशिक्षण, 32 वाहन चालकांे का नेत्र परीक्षण
-सड़क सुरक्षा सप्ताह मंे आयोजित होंगे कई कार्यक्रम
बाड़मेर, 31 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन 187 लोगांे को यातायात नियमांे संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा बालाजी कृषि फार्म मंे 32 वाहन चालकांे के आंखांे की जांच की गई। इस दौरान प्राथमिक चिकित्सा के साथ यातायात सुरक्षा संबंधित नियमांे की जानकारी दी गई।

जिला परिवहन कार्यालय मंे जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी, थार सड़क सुरक्षा समिति के रामकुमार जोशी, परिवहन उप निरीक्षक मीनाश्री कैथरीन ने यातायात नियमांे का उल्लंघन करने के उपरांत प्रशिक्षण लेने एवं लाइसेंस बनाने के लिए पहुंचे 187 लोगांे को यातायात नियमांे संबंधित प्रशिक्षण दिया। इसी तरह बालाजी कृषि फार्म मंे नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.शक्तिसिंह राजगुरू ने 32 वाहन चालकांे के नेत्रांे की जांच की। इसमंे 12 वाहन चालकांे को चश्मे लगाने के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर परिवहन उप निरीक्षक विनित कुमार चौहान ने यातायात नियमांे की जानकारी दी। परिवहन निरीक्षक छगनलाल एवं सोहनलाल ने बायतू रोड़ समेत विभिन्न स्थानांे पर वाहनांे के रिफ्लेक्टर एवं सड़क सुरक्षा संबंधित बैनर लगाए। जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आगामी 6 फरवरी तक जिले भर मंे कई कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इस दौरान हादसांे को रोकने के लिए सड़क किनारे झाडि़यांे की कटाई एवं यातायात संकेत भी लगाए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान बुधवार को मोतीनगर एवं शिव नगर मंे महिला मंडल बाड़मेर आगोर एवं थार सड़क सुरक्षा समिति की ओर से सड़क सुरक्षा संबंधित फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा एक सप्ताह तक लगातार टेªक्टर ट्रालियांे पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि 2 फरवरी को महिला मंडल बाड़मेर आगोर एवं थार सड़क सुरक्षा समिति की ओर से रामसर, गागरिया, गडरारोड़ में जन जागरण रैली के साथ नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति एवं सड़क सुरक्षा संबंधित सामग्री का वितरण किया जाएगा। इसी तरह 3 फरवरी को जिला परिवहन कार्यालय मंे जिला परिवहन कार्यालय में बाल वाहिनी एवं बस चालकों को सडक सुरक्षा की जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी दिन चौहटन कस्बे मंे सडक सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित होगा।

उन्हांेने बताया कि 4 फरवरी को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को सड़क सुरक्षा के संबंध मंे बाड़मेर शहर के मुख्य मुख्य 4-5 विद्यालयो में निबंध ,चित्रकला, एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित करवा कर प्रथम द्वितिय एवं तृतीय प्रतिभागियांे की सूची भेजने के निर्देश दिए गए है। पांच फरवरी को केयर्न इंडिया एवं महिला मंडल बाड़मेर आगोर की ओर से गुड़ामालानी एवं धोरीमन्ना तथा भाड़खा तथा शिव मंे सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह 6 फरवरी को भगवान महावीर टाउन हाल मंे आयोजित होगा। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला समेत अन्य अतिथि सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी दंेगे। इस दौरान बेहतरीन कार्य करने वालांे को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा कठपूतली शो एवं सड़क सुरक्षा संबंधित डाक्यूमेट्री दिखाई जाएगी। उन्हांेने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान केयर्न इंडिया की ओर से अपनी रोड़ सैफ्टी विंग के साथ विभिन्न विद्यालयांे एवं अन्य स्थानांे पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी तरह सार्वजनिक निर्माण विभाग, एनएचएआई की ओर से झाडि़यां कटवाने एवं यातायात संकेत लगाने की कार्यवाही की जाएगी। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी बालोतरा भी बड़े कस्बों सिणधरी, बालोतरा, सिवाना,समदड़ी मंे जागरूकता कार्यक्रमांे का आयोजन करेंगे। इधर, जिला कलक्टर ने जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे जिले के सभी पेट्रोल पम्पों पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान कम से कम दो सड़क सुरक्षा बैनर आवश्यक रूप से प्रदर्शित किए जाए।

सड़क सुरक्षा संबंधित परीक्षा मंे प्रथम आने पर मिलेगी स्कूटी
बाड़मेर, 31 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बाड़मेर जिले मंे इस बार अनूठी पहल करते हुए विशेषकर छात्राआंे के लिए 4 फरवरी को सड़क सुरक्षा संबंधित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा मंे प्रथम आने वाली छात्रा को महिला मंडल बाड़मेर आगोर से स्कूटी प्रदान की जाएगी।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि राजकीय महिला महाविद्यालय एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओ के लिए डा. बी.डी. तातेड़ एवं रामकुमार जोशी की देखरेख में 4 फरवरी को सड़क सुरक्षा विषय पर परीक्षा आयोजित होगी। इस परीक्षा मंे 16 वर्ष से अधिक उम्र की छात्राएं ही भाग ले सकेगी। इसमें प्रथम स्थान पर आने वाली छात्रा को पुरस्कार के रूप में महिला मंडल बाड़मेर आगोर की ओर से स्कूटी एवं द्वितीय आने वाली छात्रा को मिनी लेपटॉप तथा तृतीय रहने वाली छात्रा को सांत्वना पुरस्कार 6 फरवरी को भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित होने वाले समापन समारोह के दौरान दिए जाएंगे।

बायतू मंे युवा पंजीकरण महोत्सव के तहत शिविरांे का आयोजन 8 से
बाड़मेर, 31 जनवरी। राष्ट्रीय विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बायतु (136) के अन्तर्गत मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता एवं निरन्तर अद्यतन के दौरान 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं के पंजीयन के लिए विशेष अभियान ‘‘युवा पंजीकरण महोत्सव’’ 1 एवं 28 फरवरी तक मनाया जाएगा। इसको लेकर उपखंड अधिकारी बायतू कार्यालय मंे बैठक आयोजित की गई।

इस दौरान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी हेताराम चौहान ने इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि चयनित स्थलों पर शिविर लगाये जाए। इसके तहत प्रथम शिविर 08 फरवरी को राजकीय महाविद्यालय, बायतु, द्वितीय शिविर 10 फरवरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गिड़ा एवं तृतीय शिविर 14 फरवरीको राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पाटोदी में आयोजित किया जाएगा। इन शिविरांे का समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा। उन्हांेने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने वाले आवेदक अपने साथ वांछित दस्तावेजों यथा-पासपोर्ट साईज का एक रंगीन फोटो, जन्मतिथि के प्रमाण स्वरूप माध्यमिक की अंकतालिका की स्व-हस्ताक्षरित प्रतिलिपि, निवास के प्रमाण के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड की स्व-हस्ताक्षरित प्रतिलिपि, अपने भाग,क्षेत्र के ऐसे दो मतदाताओं अथवा माता-पिता के मतदाता पहचान पत्र साथ लेकर आना होगा। उन्हांेने शिविर स्थल पर राजकीय महाविद्यालय, बायतु के अलावा महादेव कॉलेज, विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों एवं राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु के 18-19 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं सहित क्षेत्र में ही निवास कर रहे अन्य पात्र व्यक्तियों को मतदाता सूची में पंजीयन करवाने के लिए आने की अपील की है।

डिजीधन जागरूकता के लिए मोबाइल वैन रवाना
बाड़मेर, 31 जनवरी। बाड़मेर जिले मंे डिजीधन अपनाकर भारत को मजबूत बनाने संबंधित जागरूकता के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने मंगलवार को जिला मुख्यालय से मोबाइल वैन झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने इस मोबाइल वैन का अवलोकन किया। उन्हांेने आमजन को डिजीधन अपनाने के लिए जागरूकता अभियान के प्रयास को सराहनीय बताया। इस अवसर पर सहायक निदेशक लोक सेवाएं देवेन्द्र माथुर समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। यह जागरूकता वाहन आमजन को आधार, स्मार्ट फोन, यूपीआई, भीम एप्प, ई वालेट, एटीएम कार्ड समेत विभिन्न डिजीटल लेन देन तकनीकांे के बारे मंे दृश्य मीडिया प्रदर्शन के साथ जानकारी देगा।

अजमेर मुख्यमंत्राी की यात्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

अजमेर मुख्यमंत्राी की यात्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त


अजमेर, 31 जनवरी। जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने कल एक फरवरी को सलेमाबाद में जगद्गुरू श्री निम्बार्काचार्य  श्री राधासर्वेश्वर शरणदेवाचार्य श्री श्रीजी महाराज का भगवद्धाम प्रवेश महोत्सव एवं युवाचार्य श्री श्यामशरण देव के आचार्य पीठाभिषेक कार्यक्रम में मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के आगमन के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। 
जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने श्री जय प्रकाश नारायण, उपखण्ड मजिस्ट्रेट अजमेर, श्री प्रवीण गूगरवाल, उप पंजीयक किशनगढ़, श्री नीरज जैन, प्रवर्तन अधिकारी जिला रसद कार्यालय, श्री अशोक कुमार, उपखण्ड मजिस्ट्रेट किशनगढ़, श्री सुभाष चन्द हेमानी, तहसीलदार रूपनगढ़, श्री अरविंद कुमार शर्मा, तहसीलदार, किशनगढ़, श्री रामकुमार टाडा, तहसीलदार पीसांगन, संजय कुमार माथुर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर प्रभारी, श्री श्रवण सिंह उपखण्ड मजिस्ट्रेट भिनाय, श्री बिजेन्द्रसिंह तहसीलदार सावर, श्री त्रिलोक दहिया विकास अधिकारी पंचायत समिति सिलोरा किशनगढ़, श्रीमती अनुपमा टेलर उपखण्ड मजिस्ट्रेट नसीराबाद, श्री पंकज बडगूजर तहसीलदार सरवाड, श्री घनश्याम शर्मा उपखण्ड मजिस्ट्रेट सरवाड़ को विभिन्न स्थानों पर नियुक्त कर कार्यपालक मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी है। 

जिला स्कूल सलाहकार समिति की बैठक
विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षण की 
व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें - श्री किशोर कुमार
अजमेर, 31 जनवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विद्यालयों में बालकों के नामांकन बढ़ाने एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षण की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित अजमेर जिला स्कूल सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के भौतिक विकास के लिए कक्षा कक्षों की कमी का आंकलन की सूची तैयार करें ताकि किसी मद से उसके निर्माण की व्यवस्था की जा सकें। बालकों को विद्यालय में बैठने एवं उचित वातावरण मिलें, यह जरूरी है। उन्होंने विद्यालयों के खेल मैदान में अतिक्रमण हटाने एवं चारदीवारी निर्माण के लिए भी प्रस्ताव तैयार कर आगामी राजस्व अधिकारियों की बैठक में रखें ताकि समुचित कार्यवाही की जा सकें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि कक्षा बारहवीं के लिए विषय विशेषज्ञोें के लेक्चर कराएं जाएं ताकि विद्यार्थियों को आगे मार्गदर्शन हो सकें। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागीय अधिकारी भी समय समय पर कक्षाओं में जाकर बालकों का मार्गदर्शन करेंगे। ताकि उन्हें प्रोत्साहन मिले तथा अच्छी लाईन पकडे। उन्होंने आगामी आठवीं एवं पांचवी कक्षा की बोर्ड परीक्षा की समस्त व्यवस्थाएं पुख्ता करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालयों में एक स्मार्ट कक्ष विकसित करने, विद्यालयों के पूर्व छात्रों के समूह/संगठन बनाने, जो विद्यालय विकास में में भूमिका अदा कर सकें। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर विभागीय आंतरिक समस्याओं को दर्ज नहीं किया जाएं। उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाएगा।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा के प्रतिनिधि ने निजी विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया, शिक्षण कार्य की प्रभावी मोनिटरिंग करने, शिक्षण सूचना को मोबाइल /एसएमएस / मेसेज/ई-मेल/व्हाटसअप से भिजवाने की व्यवस्था करने, आठवीं एवं पांचवी बोर्ड परीक्षा में की जा रही तैयारी, जिले के सरकारी आईसीटी युक्त विद्यालयों में सूचना प्रोद्योगिकी के माध्यम से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को प्रोत्साहित करने एवं षिक्षण अधिगत प्रक्रिया को सरल और सुरूचि पूर्ण बनाने हेतु प्रोजेक्ट उत्कर्ष स्मार्ट क्लासेस का क्रियान्वयन कराये जाने के संबंध में विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
बैठक में जिला स्कूल सलाहकार समिति की सदस्यगण, हिन्दूस्तान जिंक के प्रतिनिधि सहित शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

विद्यालयों का समय परिवर्तित
अजमेर 31 जनवरी। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आदेश जारी कर कक्षा पहली से पांचवी तक की कक्षाओं का समय अग्रिम आदेशों तक प्रातः 9.30 बजे से ही रहेगा। जबकि कक्षा छठी से बाहरवी तक के समस्त निजी एवं सरकारी विद्यालयों में अध्ययन कार्य शिक्षा विभाग के नियमों के अनुसार  रहेगा। समस्त निजी एवं सरकारी विद्यालय आदेश की कठोरता से पालन करेंगे। 

खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष का कार्यक्रम
अजमेर, 31 जनवरी। राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष श्री शम्भूदयाल बडगूजर कल प्रातः 10 बजे गुलाबपुरा भीलवाड़ा में मेरवाड़ा खादी ग्रामोदय समिति ग्राम व पोस्ट विजयनगर का अवलोकन करेंगे। इसके पश्चात उनका केकड़ी तथा जयपुर जाने का कार्यक्रम है। 

बैठक स्थगित 
अजमेर, 31 जनवरी। जिला आयोजना समिति की कल एक फरवरी को होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। 

गार्गी पुरस्कार समारोह कल
अजमेर, 31 जनवरी। इन्दिरा प्रियदर्शिनी एवं गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह कल एक फरवरी को प्रातः 10 बजे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में आयोजित किया जाएगा। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। 

छात्रावृति आवेदनो की स्क्रूटनी की अन्तिम तिथि बढ़ाई
अजमेर, 31 जनवरी। वर्ष 2016-17 में पोस्ट मेट्रिक व मेरिट कम मीन्स छात्रावृति के आॅन लाइन आवेदनों की शिक्षण संस्थाओं के स्तर पर की जाने वाली स्क्रूटनी की अन्तिम तिथि वृद्धि कर दी गई है। अब दिनांक 08.02.2017 तक स्क्रूटनी का कार्य किया जा सकेगा।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यू.डी.खान के अनुसार शिक्षण संस्थाओं द्वारा निर्धारित अवधि (08.02.2017 तक) में आवेदन पत्रों की शत-प्रतिशत स्क्रूटनी की जानी है।

राजस्थान राज्य भण्डार व्यवस्था निगम के अध्यक्ष बुधवार को ब्यावर आएंगे
अजमेर, 31 जनवरी। राजस्थान राज्य भण्डार व्यवस्था निगम के अध्यक्ष श्री जनार्दन सिंह गहलोत बुधवार प्रातः 11 बजे ब्यावर पहुंचेंगे तथा राज्य भण्डार गृह का निरीक्षण एवं अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे अपरान्ह पश्चात जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। 

संसदीय सचिव श्री रावत 2 फरवरी को करेंगे जनसुनवाई
अजमेर, 31 जनवरी। संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत 2 फरवरी को अजमेर आएंगे। वे प्रातः 11 बजे अटल सेवा केन्द्र अजमेर में जन अभियोग निराकरण के लिए जनसुनवाई करेंगे तथा अपरान्ह 3 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जन अभाव अभियोग निराकरण से संबंधित राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों एवं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विती से संबंधित समीक्षात्मक बैठक लेंगे। वे सायं जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

गृहमंत्राी कल अजमेर आएंगे
अजमेर 31 जनवरी। गृह एवं न्याय मंत्राी श्री गुलाबचन्द कटारिया एक फरवरी को प्रातः 8.30 बजे अजमेर आएंगे। वे यहां गढ़ीमालियान मुक्तिधाम परिसर में श्री कैलाशचन्द कच्छावा की पुणयतिथि पर मूर्ति का अनावरण समारोह में भाग लेंगे। वे 10 बजे जयुपर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। 

स्वच्छता भारत अभियान एवं मरू महोत्सव के अवसर पर स्वर्णनगरी को स्वच्छ



स्वच्छता भारत अभियान एवं मरू महोत्सव के अवसर पर स्वर्णनगरी को स्वच्छ
एवं साफ सुथरा बनाने के लिए सोनार दुर्ग से स्वच्छता अभियान का आगाज
जैसलमेर विधायक, जिला कलक्टर, उप महानिरीक्षक बीएसएफ

एवं सभापति ने सफाई कर की अभियान की शुरूआत


जैसलमेर, 31 जनवरी। स्वच्छ भारत एवं स्वच्छ राजस्थान अभियान की कडी व मरू महोत्सव 2017 के अवसर पर स्वर्णनगरी को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाने के लिए आई लव जैसलमेर, नगरपरिषद, सीमा सुरक्षा बल, पुलिस, स्काउट विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सोनार दुर्ग में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम रखा गया। जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, नगरपरिषद सभापति कविता खत्री, जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, उप महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय जैसलमेर अमित लोढा ने दुर्ग के दषहरा चैक से श्रमदान कर स्वच्छता अभियान का आगाज किया एवं सफाई कर दुर्गवासियों को स्वच्छता का संदेष दिया कि वे सोनार दुर्ग को सदैव स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाएं रखें।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानीषंकर, उप वन संरक्षक डाॅ.ख्याति माथुर, सहायक निदेषक (जन सम्पर्क) श्रवण चैधरी, उप समादेष्टा 116 बटालियन रणजीतसिंह, आई लव जैसलमेर के संस्थापक अध्यक्ष मानवेन्द्रसिंह, सहायक अभियंता नगरपरिषद राजीव कष्यप, आई लव जैसलमेर के विमल गोपा, प्रदीप व्यास के साथ दुर्गवासी उपस्थित थे।

जिला प्रषासन के मार्गदर्षन पर स्वच्छता अभियान में आई लव जैसलमेर के स्वंय सेवकों, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों, जवानों, पुलिस जवानों, स्काउट व नगरपरिषद के सफाई कर्मचारियों ने दुर्ग के दषहरा चैक, जैन मन्दिर, लक्ष्मीनाथ मन्दिर के साथ ही विभिन्न चैगानों, मोरियों में अलग- अलग दल बनाकर अपने हाथों से झाडू निकालकर तन-मन से श्रमदान किया एवं पूरे क्षेत्र की सफाई कर उनको स्वच्छ एवं साथ सुथरा बनाया।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक भाटी एवं जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने कहा कि जग विख्यात मरू महोत्सव को ध्यान में रखते हुए इस स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गई है जो आगामी दो-तीन दिन में बाजार एवं अन्य क्षेत्रों में भी सफाई अभियान चलाकर स्वर्णनगरी को एकदम साफ सुथरा बनायेगें ताकि मरू महोत्सव में आने वाले हजारों देषी-विदेषी सैलानी यहां की स्वच्छता एवं सुन्दरता से प्रभावित हो। उन्होंनें स्वच्छता अभियान में सहयोग देने वाले सभी सहयोगियों को आभार जताया एवं कहा कि सच्चे मन से इस अभियान में श्रमदान कर नगर को सुन्दर एवं स्वच्छ बनावें।

----000----

जैसलमेर में मरू महोत्सव 2017 का आयोजन 8 से 10 फरवरी तक
महोत्सव में आयोजित प्रतियोगिताओं के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित-अन्तिम तिथि 3 फरवरी

जैसलमेर, 31 जनवरी। जैसलमेर में आयोजित विश्व विख्यात तीन दिवसीय मरू महोत्सव का आयोजन 8 से 10 फरवरी, 2017 को पर्यटन विभाग एवं जिला प्रषासन, जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

उप निदेषक पयर्टक स्वागत केन्द्र भानुप्रताप ने बताया कि मरू महोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व साहसिक गतिविधियों आदि के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इसमें मरू श्री, मिस मूमल, मूॅछ प्रतियोगिता, साफा बांध, मूमल महिन्द्रा, ऊॅट श्रृंगार, शान-ए-मरूधरा, पणिहारी मटका रेस आदि प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। उन्होंनें बताया कि इन प्रतियोगिताओं की प्रविष्टियाॅ के लिए फाॅर्म पयर्टक स्वागत केन्द्र जैसलमेर से प्राप्त किये जा सकते है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक प्रार्थी आवेदन फाॅर्म कार्यालय उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र जैसलमेर से प्राप्त कर सकते है। आवेदन फाॅर्म जमा करवाने की अन्तिम तिथि 3 फरवरी को सांय 5 बजे तक रखी गई है।

-----000-----

लाईट्स पोर्टल की समीक्षा बैठक 2 फरवरी को
जैसलमेर, 31 जनवरी। लाईट्स पोर्टल पर न्यायिक प्रकरणांे को दर्ज करने की प्रगति के लिए 2 फरवरी, गुरूवार को अपरान्ह् 3 बजे जिला कलक्टर सभागार में रखी गई है। प्रभारी अधिकारी न्यायिक(ए.डी.एम) के.एल.स्वामी ने यह जानकारी दी।

----000----

कृषि में सौर उर्जा विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यषाला का
जैसलमेर, 31 जनवरी। चैखी ढाणी, द पैलेस होटल में 30 फरवरी 31 फरवरी को राज्य कृषि प्रबन्धन संस्थान दुर्गापुरा, जयपुर कृषि विभाग द्वारा कृषि में सौर उर्जा विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यषाला का समापन 31 फरवरी को जिला कलक्टर जैसलमेर मातादीन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस कार्यषाला में सौर उर्जा के क्षेत्र में कार्य कर रहे जिलों के कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारी, प्रगतिषील कृषक, सौर उर्जा संयंत्र निर्माता कम्पनियों के प्रतिनिधि एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के वैज्ञानिकों ने भाग लिया। कार्यषाला में सौर उर्जा संयंत्र परिचालन में आ रही समस्याओं एवं उनके व्यावहारिक समाधान पर चर्चा की गई। कृषकों द्वारा बतायी गयी समस्याओं के समाधान हेतु कार्यषाला के माध्यम से वैज्ञानिकों तक पहुंचाकर समाधान की दिषा में कार्य करने का निर्णय लिया गया। कृषकों द्वारा खेती में काम आने वाले अन्य संयंत्रों एवं उपकरणों जो सौर उर्जा से संचालित हो के निर्माण की दिषा में कार्य करने हेतु निर्माता कम्पनी प्रतिनिधियों एवं वैज्ञानिकों से आग्रह किया गया। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए श्रीमान जिला कलक्टर महोदय ने विभागीय अधिकारीयों को सौर उर्जा के क्षेत्र में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कृषकों को उपलब्ध करवायी जा रही सहायता को प्रचार प्रसार के माध्यम से संवेदनषीलतापूर्वक समय पर कृषकों को पहुचाने का कहा गया जिसमें जिला कलक्टर महोदय ने पूर्ण आष्वस्त किया कि जिला प्रषासन द्वारा इसमें जिस भी स्तर पर अपेक्षित हो पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा। कार्यषाला आयोजक राज्य कृषि प्रबन्धन संस्थान दुर्गापुरा जयपुर के निदेषक डाॅ. शीतल प्रसाद शर्मा ने कार्यषाला के विषय कृषि में सौर उर्जा के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महता पर प्रकार डाला। अन्त में कार्यक्रम के पाठ्यक्रम प्रभारी उपनिदेषक श्री घनष्याम कुलदीप ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यषाला में स्थानीय विभागीय अधिकारी एवं जिले के प्रगतिषील कृषक सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

----000----