शनिवार, 28 जनवरी 2017

बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुआ श्रमदान



बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुआ श्रमदान
बाड़मेर, 28 जनवरी। बाड़मेर जिले मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के आहवान पर शनिवार को विभिन्न स्थानांे पर श्रमदान किया गया। इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, चौहटन विधायक तरूणराय कागा समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं कार्मिकांे ने श्रमदान किया।

बाड़मेर जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण के तहत शनिवार को विभिन्न सार्वजनिक कार्यो पर सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों, पुलिस विभाग,सशस्त्र बलों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने श्रमदान किया। ब्लॉक बालोतरा में ग्राम बोरावास में सोमती नाडी पर कर्नल सोनाराम चौधरी, सांसद बाड़मेर-जैसलमेर, उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, कनिष्ठ अभियन्ता जलग्रहण, पुलिस विभाग, एन.सी.सी. कैडेट्स, छात्र-छात्राएं, संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं सैकड़ो ग्रामीणों ने उत्साहपुर्वक नाडी खुदाई एवं आगौर सुदृढीकरण कार्य में श्रम दान किया। ग्रामीणों ने 8 जे.सी.बी., 11 ट्रेक्टर अभियान में सहयोग के रूप में उपलब्ध कराए, जिससे नाडी की खुदाई करवाई गई। इसी तरह ब्लॉक पाटोदी ग्राम मोहनपुरा में मोहनपुरा नाडी पर कर्नल सोनाराम चौधरी, सांसद बाड़मेर-जैसलमेर, थानाधिकारी, जिला परिषद सदस्य, सरपंच, कनिष्ठ अभियन्ता (जलग्रहण), जलग्रहण समिति के सदस्य एवं संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया। ग्रामीणों ने 2 जे.सी.बी., 9 ट्रेक्टर ट्रोली, एवं 5000 नकद अभियान में सहयोग के रूप में उपलब्ध कराए। इससे नाडी की खुदाई करवाई गई। ब्लॉक सिवाणा में ग्राम पादरड़ी कला में अरणियाली नाडी पर सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, जिला परिषद सदस्य, सरपंच, विकास अधिकारी, सहायक अभियन्ता जलग्रहण, संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया।

ब्लॉक चौहटन में छीपल नाडी पर चौहटन विधायक तरूण राय कागा, सरपंच, विकास अधिकारी, सहायक अभियन्ता (जलग्रहण), संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रमदान किया। ब्लॉक कल्याणपुर में ग्राम तिरसींगड़ी चौहान में माखणिया नाडी पर अधीक्षण अभियंता बलवीर सिंह ,विकास अधिकारी, सरपंच, सहायक अभियन्ता जलग्रहण, पुलिस विभाग, वन विभाग एवं संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया। ब्लॉक समदड़ी में ग्राम रातड़ी में आदर्ष गंवाई तालाब रातड़ी पर सरपंच, ग्राम सेवक, कनिष्ट अभियन्ता जलग्रहण, जे.टी.ए. एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया। ब्लॉक रामसर में ग्राम विरमीयार में गंवाई नाडी पर प्रधान, सरपंच, विकास अधिकारी, सहायक अभियन्ता (जलग्रहण), पुलिस विभाग, वन विभाग एवं संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया। ग्रामीणों ने 1 जे.सी.बी., 6 ट्रेक्टर, 1 स्क्रेपर अभियान में सहयोग के रूप में उपलब्ध कराए जिससे नाडी की खुदाई करवाई गई। ब्लॉक धनाऊ में गंवाई नाडी बींजासर एवं गंवाई नाडी मिये का तला पर विकास अधिकारी, कनिष्ठ अभियन्ता (जलग्रहण), जलग्रहण समिति के सदस्य, संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया। ब्लॉक शिव में ग्राम नेगरड़ा में बीटकड़ी नाडी पर उपखण्ड अधिकारी शिव, विकास अधिकारी शिव, सरपंच, पंचायत समिति स्टाफ, पुलिस विभाग एवं संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया। ग्रामीणों ने 2 जे.सी.बी., 15 ट्रेक्टर एक दिन के लिए सहयोग के रूप में उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।ब्लॉक गड़रा रोड़ में ग्राम मठारानी नाडी एवं बीजावल नाडी पर विकास अधिकारी, सहायक अभियन्ता (जलग्रहण), सरपंच, कृषि विभाग एवं संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया। ग्रामीणों ने 1 जे.सी.बी., 2 ट्रेक्टर एक दिन के लिए सहयोग के रूप में उपलब्ध कराए जिससे नाडी की खुदाई करवाई गई। ब्लॉक सेड़वा में गंवाई नाडी तरला एवं ब्लॉक धोरीमन्ना में गंवाई नाडी लखारी नाडी पर सरपंच, सहायक अभियन्ता(जलग्रहण), वन विभाग, पुलिस विभाग एवं संबंधित विभाग के कार्मिकांे एवं ग्रामीणों ने नाडी खुदाई में उत्साहपुर्वक श्रम दान किया। सहायक अभियंता ताराचंद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण में श्रम के रूप में लगभग 1.50 लाख रूपए का कार्य, मशीनरी के रूप में राशि दो लाख का सहयोग प्राप्त किया गया।

19 साल तक जिसे समझता रहा पत्नी वह तो निकला पुरुष, मामला जान चकरा जाएगा सिर

19 साल तक जिसे समझता रहा पत्नी वह तो निकला पुरुष, मामला जान चकरा जाएगा सिर
पति पत्नी के बीच में रिश्तों की लकीर विश्वास पर टिकी होती है, लेकिन क्या आप यकीन कर सकेंगे कि एक पत्नी ने अपने पति से एेसी बात छिपार्इ जिसके बारे में कोर्इ सोच भी नहीं सकता आैर वो भी 19 सालों तक। जी हां, एक शख्स ने जिसे पत्नी समझा वह पुरुष निकला। इस बात का पता उसे 19 सालों बाद पता चला।ये मामला बेल्जियम का है। अब वो पुरुष अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। उसे यकीन ही नहीं हो रहा है कि जिस खूबसूरत महिला के साथ उसने जीवन के सबसे अच्छे दिन बिताए उसने इतना बड़ा धोखा दिया है। इतने साल एक साथ बिताने के बाद उसे पता चला कि जिसे वह पत्नी समझता रहा, वह तो एक पुरुष है। अब जो भी इस घटना के बारे में सुनता है आश्चर्यचकित रह जाता है।

बीजेपी का घोषणा पत्र जारी, संवैधानिक तरीके से बनाएंगे राम मंदिर

बीजेपी का घोषणा पत्र जारी, संवैधानिक तरीके से बनाएंगे राम मंदिर

भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने शनिवार को पार्टी का घोषणा पत्र ‘लोक कल्‍याण संकल्‍प पत्र- 2017’ के नाम से जारी किया। उन्‍होंने कहा कि यूपी में एक बार भाजपा को सरकार बनाने का मौका दीजिये, इस राज्‍य को बीमारू राज्‍य से बाहर ले आएंगे। उत्तर प्रदेश में विकास करने वाली सरकार की जरूरत है। भाजपा चाहती है कि प्रदेश में जाति विहीन और परिवारवाद की राजनीति समाप्त हो। उन्‍होंने 300 से ज्‍यादा सीटें जीत कर भाजपा के सरकार बनाने का भरोसा जताया।

शाह ने राम मंदिर के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर कहा कि संवैधानिक तरीके से राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा।

भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान में घोषणा पत्र जारी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में भाजपा ने एक प्रयोग के जरिये लोगों की राय ‘यूपी के मन की बात’ के नाम से जानने की कोशिश की।

यूपी में भाजपा अपनी सरकार बनाने जा रही है। प्रदेश अध्‍यक्ष के नेतृत्‍व सभी नेताओं ने इस संकल्‍प पत्र पर काम किया है। उम्‍मीद है कि इस संकल्‍प पत्र को प्रदेश की 20 करोड़ जनता का आशीर्वाद मिलेगा।परिवाद को लेकर मीडिया के सवालों को जवाब देते हुए उन्होंने कहा, परिवाद उसके कहते हैं जब किसी सीएम का बेटा सीएम बने और पीएम का बेटा पीएम बने। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी का उदाहरण भी दिया।

मिस यूनिवर्स में भारत को रिप्रजेंट करेंगी रोश्मिता, जानें 7 खास बातें

मिस यूनिवर्स में भारत को रिप्रजेंट करेंगी रोश्मिता, जानें 7 खास बातें

हमारे देश में साल 1994 में सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स की विजेता रही हैं। 17 साल से अब तक हमारे देश में कोई मिस यूनिवर्स की विनर नहीं रही हैं। अगर रोश्मिता इस साल ये खिताब अपने नाम करती हैं तो भारत के लिए ये 17 साल का इंतजार खत्म हो सकता है।



मिस यूनिवर्स 2017 के प्रतियोगिता का आयोजन फिलीपींस की राजधानी मनीला में 30 जनवरी 2017 को होगा। तो इस साल के प्रतियोगिता के रिजल्ट से पहले आईए जानते हैं भारत को रिप्रजेंट करने वाली रोश्मिता के बारे में दिलचस्प बातें।

जयपुर भंसाली की हैसियत है तो जर्मनी जाकर हिटलर के खिलाफ फिल्म बनाए: कालवी

जयपुर कालवी इतिहास के साथ छेड़छड़ बर्दास्त नही
जयपुर। फिल्म पद्मावती के सेट पर संजय लीला भंसाली के साथ हुई मारपीट पर राजपूत करणी सेना के संयोजक लोकेन्द्र सिंह कालवी का बयान आया है। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए यह डूब मरने वाली बात है, अगर इस तरह की कोई बात बर्दाश्त करें। इतिहास को बनाने के लिए पूर्वजों ने जान दी, क्या इसी चीज के लिए हमारे पूर्वजों ने अपनी जान दी? यह बर्दाश्त की सीमा से बाहर है। उन्होंने कहा, ' क्या मालिक, पुलिस और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की मंजूरी थी? किस आधार पर वहां फिल्मांकन हो रहा था?"

लोकेन्द्र सिंह कालवी ने कहा, ' हमने संजय लीला भंसाली से मिलने की कोशिश भी की थी। संजय लीला भंसाली को हमसे मिलने में इतना क्या गुरेज था कि हवाई फायरिंग करनी पड़े। उन्होंने कहा कि हमने पुलिस को हवाई फायरिंग का सबूत भी दे दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इतिहास से छेड़छाड़ होने पर हमने अकबर फिल्म की शूटिंग भी रोक दी थी, हम पद्मावती को भी रोक देंगे। इस फिल्म की पब्लिसिटी को सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे हमें क्या मिलने वाला है।

बता दें कि राजपूती करणी सेना द्वारा किए गए हंगामे के बाद संजय लीला भंसाली ने शूटिंग रद्द करने का फैसला किया है। संजय लीला भंसाली के शूटिंग रद्द कर मुंबई चले जाने की खबर आ रही है। इससे पहले आमेर थाना इलाका स्थित जयगढ़ किले पर शुक्रवार को रानी पद्मावती फिल्म की शूटिंग के दौरान राजपूत समाज के सैकड़ों युवाओं ने जमकर हंगामा कर दिया। राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ धक्का-मुक्की कर कैमरों तथा शूटिंग के सामान में तोड़-फोड़ कर दी।

जोधपुर जासूसी के आरोप में पकड़े गए दो युवक, सामरिक महत्व की सूचनाएं पाक भेजने का आरोप



जोधपुर जासूसी के आरोप में पकड़े गए दो युवक, सामरिक महत्व की सूचनाएं पाक भेजने का आरोप
जासूसी के आरोप में पकड़े गए दो युवक, सामरिक महत्व की सूचनाएं पाक भेजने का आरोपजासूसी के संदेह में दो व्यक्तियों को जयपुर आईबी की टीम ने शनिवार को जोधपुर रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा है। थार एक्सप्रेस से सामरिक महत्व की सूचनाएं तथा दस्तावेज पाक भेजे जाने की आशंका जताई जा रही है। दोनों युवकों को जयपुर आईबी टीम जयपुर ले गई है।
 अब तक मिली जानकारी के अनुसार इनमें एक संदिग्ध जोधपुर और एक जैसलमेर का है। अंदेशा जताया जा रहा है कि जोधपुर के अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन भगत की कोठी से दोनों सामरिक महत्व की सूचनाएं भारत-पाकिस्तान के मध्य चलने वाली थार एक्सप्रेस के जरिए पड़ोसी मुल्क को भेजते रहे हैं। सूचनाओं में आर्मी कैम्प की मूवमेंट, अभ्यास और बाकी गतिविधियां शामिल हैं। दोनों को अक्सर जोधपुर और जैसलमेर के आर्मी एरिया में स्पॉट किया गया है। थार एक्सप्रेस शुक्रवार को यहां से रवाना हुई थी। आईबी टीम का अनुमान है कि कल भी दोनों ने कुछ जानकारियां लीक की हैं। टीम जयपुर ले जाकर इनसे पूछताछ करेगी। पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां हासिल हो सकती हैं। फिलहाल इस मामले में और तथ्य जुटाए जा रहे हैं। 
 कई दिनों से थी नजर
जयपुर आईबी टीम की दोनों युवकों पर काफी दिनों से नजर थी। दोनों के पाकिस्तान से आने वाले और जाने वाले कॉल्स का ब्यौरा भी लिया गया। संदेहात्मक घटनाक्रम के तहत दोनों को आईबी टीम ने हिरासत में ले लिया।
स्थानीय टीम को नहीं जानकारी
जयुपर आईबी ने स्थानीय टीम को कार्रवाई की भनक भी नहीं लगने दी। सुबह टीम ने जब दोनों को पकड़ लिया, तभी यहां की टीम को भी कार्रवाई के बारे में मालूम चला। फिलहाल टीम जयपुर पहुंच गई और दोनों से पूछताछ जारी है।
 एेसे करते है सूचनाएं लीक
पाकिस्तान को सामरिक महत्व की सूचनाएं कभी डॉक्यूमेंट्स, तो कभी फोटोग्राफ्स के माध्यम से भेजी जाती हैं। कई बार ये सूचनाएं मौखिक रूप से भी किसी यात्री के माध्यम से भेजी जाती हैं। गौर करने वाली बात ये है कि सूचना भेजने का माध्यम कोई भी हो, जिस व्यक्ति के जरिए खबर पहुंचाई जाती है, उसे इस गैर कानूनी गतिविधि की पूरी जानकारी रहती है। 

बाड़मेर पुलिस पुलिस लाइन के मुख्य गेट नव निर्माण के लिए आज विधिवत भूमि पूजन



बाड़मेर पुलिस पुलिस लाइन के मुख्य गेट नव निर्माण के लिए आज विधिवत भूमि पूजन
पुलिस अधीक्षक बाड़मेर डॉ गगनदीप सिंगला द्वारा पुलिस लाइन के मुख्य गेट नव निर्माण के लिए आज विधिवत भूमि पूजन किया गया ।

भूमि पूजन कार्यक्रम में बाड़मेर के उद्योगपति श्री तन सिंह ,श्री अमृतलाल खत्री ,श्री जोगिंदर सिंह ,श्री कुलदीप खत्री व अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर लाल, एससी-एसटी सेल उपअधिक्षक, पुलिस लाईन संचित निरीक्षक व् पुलिस के अन्य अधिकारीगण व जवान उपस्थित रहे ।

पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने बताया कि पुलिस लाइन के मुख्य द्वार के निर्माण से पुलिस लाइन का सौंदर्यकरण होगा तथा आवागमन तथा बड़े वाहनों के आवागमन में सुविधा रहेगी, इस गेट पर एक पुलिस गाइड तैनात रहेगी, गार्ड के ठहरने के लिए एक गार्ड रूम का निर्माण होगा जिसमें लेट बाथ की सुविधा होगी।

गेट निर्माण के कॉन्टेक्टर श्री कुलदीप खत्री ने बताया कि यह गेट करीब 4 माह की अवधि में बनकर तैयार होगा ।

जयपुर अवैध रूप से सोनोग्राफी मशीन बेचने वाला गिरफतार व मशीन जब्त*

जयपुर अवैध रूप से सोनोग्राफी मशीन बेचने वाला गिरफतार व मशीन जब्त*

आरोपी काफी वर्षो से कर रहा था जोबनेर में सोनोग्राफी सेंटर का संचालन*

आरोपी 60 हजार रूपयें में बैच रहा था अवैध सोनोग्राफी मशीन*

राज्य में अवैध रूप से सोनोग्राफी बेचनेवाले को गिरफतार करने की राज्य पीसीपीएनडीटी सैल की पहली कारवाई*


आरोपी को पहले भी न्यायलय द्वारा दिया जा चुका हैं दोषी करार*

जयपुर 28 जनवरी 2016। स्वास्थ्य विभाग के मिशन निदेशक एवं राज्य पीसीपीएनडीटी सैल के समुचितप्राधीकारी नवीन जैन ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की जोबनेर कस्बे में पीडी एक्सरें एवं डॉयगनोस्टिक सेंटर के संचालक मुरधीर जाट द्वारा सोनोग्राफी मशीन बेचने की कारवाई अवैध रूप से की जा रही हैं। जिसके लिए राज्य पीसीपीएनडीटी सैल एवं मुखबिर जाल बिछाकर मशीन की ग्राहक बनकर पहुंची। शाम को छ: बजे टीम के सदस्यों को मुरधीर जाट ने मशीन को अपने रह रहे किराए के मकान में ले जाकर दिखाई जहां उसने मशीन को छुपा कर रख रखा था तथा 60 हजार रूपयें में मशीन बेचना तय किया। मशीन मुलधीर जाट द्वारा मशीन शुपरद करने तथा 60 हजार रूपये लेना तय होने के बाद टीम ने मशीन को जब्त कर मुरलीधर को गिरफतार किया।

जैन ने बताया कि जांच में सामने आया कि पीडी एक्सरे एवं डॉयगनोस्टिक सेंटर के संचालक के द्वारा इस सोनोग्राफी मशीन का पहले पंजीयन करवाया गया था। उसके बाद मशीन खराब होनें के बाद मशीन को ठीक करने के लिए दे दी गई एवं संचालक ने दूसरी नई मशीन की खरीद कर नया रजिस्टे्रशन करवा लिया। इस सेंटर संचालक द्वारा सोनोग्राफी करने का कार्य गत कई वर्षाे से किया जा रहा हैं। मुरधीर जाट ने पूरानी मशीन को 70 हजार में अवैध रूप से बेचने के लिए कई दलालों से सम्पर्क किया। इस दौरान मुखबीर ने मिशन निदेशक को सूचित किया जिस पर तुरंत कारवाई करते हुए मशीन को जब्त किया तथा अवैध सोनोग्राफी मशीन को बेचने वाले संचालक को गिरफतार किया।




सोनोग्राफी सेंटर के संचालक

मुरलीधर जाट के खिलाफ पूर्व में भी परिवाद पेश किया गया जिसमे न्यायालय ने आरोपी को दोषि माना व धारा 12 पीओ एक्ट का लाभ देकर छोड़ा गया। ।जिसके उपरांत भी संचालक द्वारा अवैध गतिविधियां जारी रही वहीं गत कई वर्ष से अवैध सोनोग्राफी मशीन का भी उपयोग कर रहा था। पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत अपंजीकृत सोनोग्राफी मशीन को रखना उतना ही खतरनाक हैं जितना बिना लांइसेंस बंदूक या रिवाल्वर रखना। जांच में यह भी सामने आया हैं कि लिंग जांच जैसे घृणित कार्य में भी उक्त संचालक संलिप्ता रही हैं।

जैन ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अद्यीक्षक रघुवीरसिंह के नेतृत्व में टीम गठीत कर कारवाई को अंजाम दिया गया इस कार्रवाई में राज्य पीसीपीएनडीटी सैल के उपनिरक्षक विक्रम सेवावत, पीसीपीएनडीटी बाडमेर समन्वयक विक्रम सिंह चम्पावत, हैड कांस्टेबल सांवरमल ,महेश कुमार व एनजीओं प्रतिनिधि विकास राहड़ शामिल थे। आरोपी को आज न्यायालय में किया जाएगा पेश।

बाड़मेर चिकित्सक रंगरेलिया मानते पकड़ा गया ,लोगो ने धुना

बाड़मेर चिकित्सक रंगरेलिया
मानते पकड़ा गया ,लोगो ने धुना 

प्रशासन झंडारोहण के पूर्वाभ्यास में व्यस्त था, तब बाड़मेर में आमजन की सेवा के लिए लगाया गया चिकित्सक ट्रांजिट हॉस्टल के एक क्वार्टर में रंगरेलियां मना रहा था।

25 जनवरी की दुपहरी को कॉलानी के रहवासियों ने इसको रंगे हाथों पकड़ा, लेकिन मची अफरा तफरी में युवती मौका देख नौ दो ग्यारह हो गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिक्शे में दुप्पटे के पीछे चेहरा छुपाए आई युवती सरकारी क्वार्टर में ताला खोल कर घूस गई, थोड़ी ही देर बाद डॉ साहब भी वहां पहुच गए।

जब यह बात पड़ोसियों को पता चली तो उन्होंने क्वार्टर के दोनों ओर के दरवाजे बंद कर दिए।

जब वासना का भूत उतरने के बाद जब युगल को आभास हुआ कि बाहर से दरवाजा बंद कर दिया गया है तो दरवाजों को पीटने लगे।

आधे घंटे तक अंदर से दरवाजा पीटने के बाद जब दरवाजा खोला तो चेहरा छुपा कर युवती भागने लगी। महिलाओं ने युवती को पकड़ लिया तो युवती ने बताया कि मैं इनकी साली हूँ और वो उसके जीजा जी लगते है।
तब डॉ साहब भी बाहर निकल कर रहवासियों को सफाई देने लगा कि वो उसकी साली है। जब महिलाओं ने पत्नी से बात करवाने की मांग की तब वो बगलें झाँकने लगा। मौका देख कर युवती वहां से पहले ही भाग चुकी थी, तभी डॉ भी फोन कर बुलाए साथी के साथ गाड़ी में निकल लिया।

सूत्रों ने बताया कि इस सरकारी कॉलानी में रसूखदार कर्मचारियों को क्वार्टर आवंटित कर रखे है। जो इनको किसी और को ज्यादा किराए पर देकर शहर में बने अपने मकानों में रहते है। इसलिये यहां अवांछित लोगोंका आना जाना रहता है।

कई वर्षों से जिला परिषद् में कार्यरत लिपिक ने तो आवंतिक क्वार्टर के साथ एक और क्वार्टर पर अतिक्रमण कर इस कॉलोनी को तबेला बना कर रखा है। #सबलसिंह भाटी