मंगलवार, 27 दिसंबर 2016

जैसलमेर निगम की ब्याज दरेें घटी: जैसलमेर में औद्योगिक प्रोत्साहन षिविर आज

 जैसलमेर निगम की ब्याज दरेें घटी: जैसलमेर में औद्योगिक प्रोत्साहन षिविर आज

जैसलमेर 27 दिसम्बर । नया साल उद्यमियों के लिए खुष खबरी लेकर आ रहा है । 
गत शुक्रवार राजस्थान वित्त निगम,  मुख्यालय जयपुर में हुई संचालक मंडल की बैठक में अहम फैसले लेते हुए ब्याज दरें एक प्रतिषत घटाने का फैसला किया है।
राजस्थान वित्त निगम की जोधपुर द्वितीय शाखा द्वारा उद्यमियों को ऋण लेने के लिए सहायता प्रदान करने हेतु एक औद्योगिक प्रोत्साहन षिविर का आयोजन जिला उद्योग केन्द्र परिसर, रीको एरिया, जैसलमेर में बुधवार 28 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक किया जा रहा है । 
इस षिविर में नये उद्योग लगाने, युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना में उद्योग लगाने जिसमें ब्याज दर साढे सात प्रतिषत रहेगी, गुड बोरोवर, उद्योगों के विस्तार, होटल, अस्पताल आदि स्थापित करने के इच्छुक उद्यमियों को निगम की प्रचलित ऋण योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही ऋण पत्रावलियां भी तैयार करवाई   जाएगी । वित्त निगम 20 करोड़ रुपये तक के योजना अनुसार ऋण उपलब्ध करवाता है । 

बाड़मेर पुलिस बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार



बाड़मेर पुलिस बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
मुकदमा नम्बर 52 दिनंाक 24.12.2016 धारा 341,376 आईपीसी पुलिस थाना मण्डली मे नागाणा निवासी पिडीता उम्र 26 वर्ष ने दिनंाक 24.12.2016 को थाना पर रिपोर्ट पेष की कि दिनंाक 19.12.2016 की रात्रि में घर से निपटने (षौच)के लिये गई थी। जहां से वापस आ रही थी तब जसाराम पुत्र वीराराम जाति भील निवासी नागाणा वाला आया व पकड कर कमरे मे ले जाकर मेरे साथ जबरदस्ती खोटा काम किया। जिस पर बाद तफतीष जसाराम को दस्तयाब कर पुछताछ की गई तो अपना जुर्म स्वीकार करने पर थानाधिकारी मण्डली द्वारा दिनांक 27.12.2016 गिरफतार किया गया है।

बाड़मेर पुलिस अधिकारीयो व जवानो के स्वास्थय परीक्षण का कैम्प आयोजित
बाड़मेर डाॅ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा लाॅयन कल्ब बाड़मेर के सहयोग से पुलिस लाईन में पुलिस अधिकारीयो व जवानो के स्वास्थय परीक्षण के संबंध में आज दिनांक 27.12.16 को दो दिवसीय कैम्प आयोजित किया गया, जिसमे करीब दौ सो जवानो का स्वास्थय परीक्षण विभिन्न चिकित्सको द्वारा किया जाकर स्वास्थय के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। कल भी कैम्प आयोजित किया जाकर विभिन्न चिकित्सको द्वारा स्वास्थय परीक्षण किया जावेंगा।

जैसलमेर जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न चिकित्सा अधिकारी पूर्ण गंभीर होकर आमजन को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से करें लाभान्वित:- जिला कलक्टर श्री शर्मा



जैसलमेर जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

चिकित्सा अधिकारी पूर्ण गंभीर होकर आमजन को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं

से करें लाभान्वित:- जिला कलक्टर श्री शर्मा


जैसलमेर, 27 दिसम्बर । जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे चिकित्सा विभाग की महत्ती योजनाओं एवं कार्यक्रमों जैसे-टीकाकरण,परिवार कल्याण, भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना ,मुख्यमंत्री राजश्री योजना, जननी सुरक्षा योजना का प्रभावी क्रियान्वयन कर आमजन को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करें। उन्होंनें विभाग के प्रमुख पांच ईण्डीकेटर योजनाओं में गुणात्मक कार्यवाही करते हुए रेंकिंग में सुधार लावें। उन्होंनें विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों में किसी प्रकार की षिथिलता नहीं बरतनें के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक मे उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डाॅ.आर.पी.गर्ग, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डाॅ.मुरलीधर सोनी, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाष चैधरी, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग स्नेहलता चैहान एवं जिले के सामुदायिक एवं प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रांे के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर नें संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि चिकित्सा संस्थानों के क्वालिटी एष्यारेंष के चिकित्सा विभाग द्वारा जो मापदण्ड निर्धारित किए गए है उन सभी में आवष्यक कार्यवाही कर आॅनलाईन रिपोर्ट अपलोड करना सुनिष्चित करावें।

चिकित्सा अधिकारी फील्ड में भ्रमण कर प्रभावी एवं बेहअतरीन ढंग से करें माॅनेटरिंग
प्रतिषत उपलब्धि अर्जित करें। उन्होंनें कहा कि जिस अधिकारी का जो ड्यूटी चार्ट है उसी अनुरूप कार्य कर 
उन्होंनंे आरसीएचओं, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को निर्देष दिए कि वे फील्ड मंे अधिक से अधिक भ्रमण करके स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लावें एवं सभी योजनाओं में शत-बेहतर परिणाम देवे। उन्होंनें यह भी निर्देष दिए कि जिन सीएससी एव पीएससी की रंेकिंग कम है उनकों सात दिवस में नोटिस जारी करें। उन्होंने जिले के सभी चिकित्सा अधिकारियों को अच्छा कार्य करके बेहतरीन परिणाम के लिए कारगर प्रयास करने पर विषेष बल दिया।

पीसीपएनडीडी एक्ट का करे प्रभावी क्रियान्वयन

जिला कलक्टर शर्मा ने चिकित्सा अधिकारियों को जिले में पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना सुनिष्चित करानें के निर्देष दिए। जिला कलक्टर ने चिकित्सा संस्थानों के साथ ही घरों पर होने वाले प्रसवों की समय पर रिपोर्टिग करने पर विषेष जोर दिया। उन्होंनें उप निदेषक महिला एंव बाल विकास विभाग को आंगनवाड़ी केन्द्र सेवाओं का प्रभावी रुप से संचालन करने के निर्देष प्रदान किये।

लाभार्थियों को प्रोत्साहन राषि का समय पर करें भुगतान

जिला कलक्टर शर्मा ने जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अन्तर्गत पात्र समस्त लाभार्थियों को प्रोत्साहन राषि का समय पर भुगतान करने के निर्देष दिए। उन्हानें चिकित्सा अधिकारियों को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर ओजस साॅफ्टवेयर के माध्यम से सभी पात्र लाभार्थियों के खाते में प्रात्साहन राषि का आॅनलाईन भुगतान सुनिष्चित करने के निर्देष दिए।

इन्ट्रीगेटेड एम्बुलेंस योजना की करें प्रभावी माॅनिटरिंग

जिला कलक्टर शर्मा ने चिकित्सा अधिकारियों को जिले में इन्ट्रीगेटेड एम्बुलेंस योजना अन्तर्गत संचालित 108 एवं 104 एम्बुलेंसों की समय-समय पर माॅनिटरिंग करने एवं उनकी सेवाएं सन्तोषजनक नहीं होनंे पर आॅनलाईन एवं जिला स्तर पर समय पर रिपोर्ट प्रेषित ताकि उसकी सेवा में सुधार लाया जा सकें। उन्होंने भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के पात्र लाभार्थियों को योजना अन्तर्गत केसलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने तथा जिले के आदर्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर गुणवता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के निर्देष दिए।

सीएमएचओ डाॅ0 नायक नें बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति पर प्रकाष डाला जिला कार्यक्रम पं्रबंधक एनएचएम आषीष खण्डेलवाल द्वारा जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना, जननी षिषु सुरक्षा कार्यक्रम, आर.बी.एस. के, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस, प्रसूति नियोजन दिवस की प्रगति रिपोर्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ----000----





जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न
जैसलमेर, 27 दिसंबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें उन्होंने श्रमिक कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण को निर्देष दिये कि वे समय-समय पर ईंट भट्टों पर निरीक्षण करें और यह भी सुनिष्चित करें कि कोई बंधक श्रमिक नहीं पाया जायें।

उन्होंने जिले के बंधक श्रमिक मुक्ति एवं पुर्नवास के प्रकरण की विस्तार से जानकारी एवं बिन्दुवार समीक्षा की। बैठक के दौरान सदस्य सचिव श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि जिले में ऐसा कोई प्रकरण सामने नहीं आया है। इसके साथ ही बंधक श्रमिक से संबंधित कोई भी परिवाद या प्रकरण दर्ज नहीं हुआ र्है।

जिला कलक्टर ने निर्देष दिये कि उपखण्ड स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति की बैठक के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को पत्र अवष्य लिखे जावें।

बाडमेर प्रभारी मंत्री गोयल 30 दिसम्बर को करंेगे विकास योजनाओं की समीक्षा



बाडमेर प्रभारी मंत्री गोयल 30 दिसम्बर को करंेगे विकास योजनाओं की समीक्षा
बाडमेर, 27 दिसम्बर। प्रभारी मंत्री तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं भू जल विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल 30 दिसम्बर को समीक्षा बैठक के दौरान जिले में संचालित विभिन्न विभागीय गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
 
कार्यवाहक जिला कलक्टर एम.एल. नेहरा ने बताया कि 30 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि समस्त विभागीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। समीक्षा बैठक में प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को भाग लेना अनिवार्य है। यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करने के पश्चात् ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।

-0-




पालनहारों को जमा करवाने होंगे दस्तावेज
बाडमेर, 27 दिसम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पाहनहार योजनान्तर्गत समस्त लाभार्थियों को अपना राशन कार्ड, बैंक खाता की प्रति, बच्चों के गत वर्ष की अंक तालिका, सत्र 2016-17 का विद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं भामाशाह कार्ड की प्रति जमा करवानी होगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र कुमार पूनिया ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित पालनहार योजना के अन्तर्गत विधवा, अनाथ, एचआईवी, दिव्यांग, तलाकसुदा, नाते जाने वाली, परित्यागता एवं सजायापता पालनहार की श्रेणी में आने वाले पात्र व्यक्तियों को अनुदान का भुगतान ऑन लाईन खातों में किया जाता है। उन्होने बताया कि जिन पालनहारों द्वारा जुलाई 2016 से आज तक अपने दस्तावेज जमा नहीं करवाये है वे शीध्र ही दस्तावेज जमा करावें। दस्तावेजों के अभाव में भुगतान करना संभव नहीं होगा।

-0-

**बाड़मेर आशाओं का समय पर हो रहा है भुगतान आशा सॉफ्ट के माध्यम से - डॉ बिस्ट



**बाड़मेर आशाओं का समय पर हो रहा है भुगतान आशा सॉफ्ट के माध्यम से - डॉ बिस्ट

बाड़मेर 28 दिसम्बर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार

सिंह बिस्ट ने बताया कि जिले में आशा सहयोगिनियो द्वारा प्रदान की जा रही

समस्त स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अभिनव पहल करते हुए 26 दिसम्बर 2014 से

ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है। स्वास्थ्य सेवाओं को समुदाय

स्तर पर सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली आशा के मनोबल

और आत्म सम्मान बढ़ाने में यह निर्बाध ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया अत्यंत

महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।




जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन,

राजस्थान की अभिनव पहल ‘‘आशा सॉफ्ट’’ ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया को 26

दिसम्बर, 2016 को सफलतापूर्वक 2 वर्ष पूर्ण हो चुके है। इस सॉफ्टवेयर के

माध्यम से जिले में कार्यरत प्रतिमाह 2 हजार से अधिक आषाओं को ऑनलाईन

भुगतान किया जा रहा है। ‘‘आशा सॉफ्ट’’ के माध्यम से राशि का भुगतान सीधे

आशाओ के बैंक खाते में जमा कराया जाता है।




भाटी ने बताया कि आशा सॉफ्ट के दो वर्ष की इस अल्प अवधि में ही बेस्ट

प्रेक्सिेज रूप में राष्ट्रीय स्तर पर जिले की आशाओ को पुरूस्कारों से

सम्मानित किया जा चुका है । नीति आयोग द्वारा प्रकाशित बेस्ट प्रेक्टिसेज

फ्राम आवर स्टेट्स में भी आशा सॉफ्ट को शामिल करने के साथ ही भारत सरकार

द्वारा प्रकाशित ‘‘सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य नवाचारों’’ की टेबल बुक में भी

‘‘आशा सॉफ्ट’’ को शामिल किया गया है। अनेक राज्यों के प्रतिनिधियों

द्वारा समय समय पर प्रदेश में आकर इस पहल का अध्ययन किया गया है।




भाटी ने बताया कि आशा सॉफ्ट से प्राप्त आंकडो के विश्लेषण के आधार पर

सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली आशाओं को जिला स्तर पर पहचान देने व बेहतर

कार्य के लिए प्रेरित करने के उद्वेश्य से 26 जनवरी 2016 को जिले से 3

सर्वश्रेष्ठ आशाओं का चयन कर प्रथम सर्वश्रेष्ठ आशा को रूपये 5000 हजार

द्वितीय को 3 हजार तथा तृतीय को 2 हजार रूपये का नगद पुरूस्कार एवं

प्रमाण पत्र दिये गये।




राकेश भाटी ने बताया की वर्ष 2015-16 के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने वाली

30 आशाओ को एनआईओएस के माध्यम से 10वीं एवं 12वीं कक्षा का अध्ययन करवाया

जा रहा है। इन पर होने वाला व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है।

इससे उनके शैक्षणिक स्तर में बढोतरी होगी और वे स्वास्थ्य विभाग की

महत्वपूर्ण योजनाओं को समुदाय तक पहुचाने में और अधिक सक्षम हो सकेगी।










प्रशिक्षण की गुणवता में सुधार करने हेतु निर्धारित न्यूनतम प्रगति करने

वाली आशाओं को स्वास्थ्य गतिविधियों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।




जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में आशा सहयोगिनियो की महत्तवपूर्ण भूमिका

को मध्यनजर रखते हुए 963 आशा- सहयोगिनियों को बीएसएनएल के माध्यम से

सीयूजी कनेक्शन देकर ‘‘आशा-संचार’’ सेवा प्रारम्भ की गई है। सी0यू0जी0

कनेक्शन के अन्तर्गत राज्य स्तर के अधिकारियों के साथ-साथ जिला, ब्लॉक,

पी.एच.सी. स्तर के समस्त कर्मचारियों को आशा स्तर तक बेहतर सम्प्रेषण कर

आशा कार्यक्रम की गुणवत्ता को बढ़ाने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है।










भाटी ने बताया कि इसका बेहतरीन उपयोग स्वास्थ्य सेवाओं, मौसमी बीमारियों,

मातृ मृत्यु की सूचना एवं अन्य सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के लिये भी किया

जा रहा है। इससे स्वास्थ्य संबंधी घटनाओं पर आशाओं से सीधा फीडबैक लिया

जाना भी संभव हो रहा है। जिले के सिवाना एवं बालोतरा खण्ड में की

उत्कृष्ठ कार्य करने वाली 25 आशा सहयोगिनियों को ई-जनस्वास्थ्य एप्लीकेशन

व टेबलेट पीसी उपलब्ध करवाये जा चुके है। टेबलेट पीसी के माध्यम से

संबंधित आशाओं द्वारा स्वास्थ्य संबंधित गतिविधियों का ऑनलाईन इन्द्राज

किया जा रहा है एवं आशाओ द्वारा गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच के

दौरान विडीयो दिखाकर खान-पान संबंधी परामर्श दिया जा रहा है।










आशाओ की स्वास्थ्य सेवाओं में दक्षता बढाने के उददेश्य से मोबाइल एकेडमी

कोर्स प्रारम्भ किया गया है। इसके माध्यम से चुने हुये प्रश्नों के जवाब

देने तथा 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली आशाओं को उतीर्ण मानकर उन्हें

राज्य स्तर से श्रीमान मिशन निदेशक एनएचएम द्वारा सर्टिफिकेट जारी किये

जा रहे है |

सोमवार, 26 दिसंबर 2016

अजमेर पंचायत शिविरों में लक्ष्य हासिल नही करने वाले विभाग लगाएंगे अतिरिक्त शिविर- जिला कलक्टर



अजमेर पंचायत शिविरों में लक्ष्य हासिल नही करने वाले विभाग लगाएंगे अतिरिक्त शिविर- जिला कलक्टर

अजमेर, 26 दिसम्बर। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यांे के अनुरूप कार्य नही करने वाले विभागों को संबधित ग्राम पंचायत में अतिरिक्त शिविर आयोजित करवाना होगा। ये शिविर जिला स्तरीय अधिकारियों की सीधी देख रेख में आयोजित कर लक्ष्य प्राप्त किए जाएंगे। यह निर्देश जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सोमवार को कलक्टर सभागार में प्रदान किए।

उन्होंने कहा कि जिले के विद्युतिकरण से वंचित 685 विद्यालयांे के विद्युत कनेक्शन की फाईल सात दिवस में जमा करवाकर उसकी प्रतिलिपि जिला शिक्षा अधिकारी के पास भेजी जाए। इस आधार पर तुरन्त कनेक्शन जारी किए जाएंगे। जिले के समस्त अन्नपूर्णा भण्डार तथा राशन की दुकानें राज्य सरकार की मंशा के अनुसार एक ही छत के नीचे होने चाहिए।

उन्होंने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का 30 दिनों में आवश्यक रूप से निस्तारण कर दिया जाए। महात्मा गांधी नरेगा में कार्यरत समस्त श्रमिकों का भुगतान आधार आधारित आॅनलाइन किया जाए। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन के द्वितीय चरण के समस्त कार्यों की स्वीकृति समय पर जारी करवाने के साथ ही प्रथम चरण के बकाया पेमेंन्ट के भुगतान को सुनिश्चित किए जाए। जिला प्रशासन द्वारा किए गए आंगनबाड़ियों के विशेष निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत अनुपस्थित कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकाया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, अरविंद कुमार सेंगवा, उपखण्ड अधिकारी जय नारायण सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।




बीस सूत्राी कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न
अजमेर, 26 दिसम्बर। जिला कलक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में बीस सूत्राी कार्यक्रम (द्वितीय स्तरीय) की बैठक सम्पन्न हुई।

जिला कलक्टर ने बैठक में निर्देश प्रदान किए कि विभागों को निर्धारित लक्ष्य समय पर पूर्ण करकेे इसकी सूचना आयोजना विभाग को उपलब्ध करवाया जाना चाहिए। बीस सूत्राी कार्यक्रम में सरकार द्वारा जनहित के कार्यों पर निगरानी रखी जाती है। इसे गम्भीरता से सम्पादित किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकाया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, अरविंद कुमार सेंगवा, उपखण्ड अधिकारी जय नारायण, जिला आयोजना अधिकारी बीना वर्मा सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


प्रो. सांवर लाल जाट का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 26 दिसम्बर। सांसद एवं राज्य किसान आयोग अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट मंगलवार को सांय 4 बजे नांदला, नसीराबाद स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय विकास समिति की बैठक में भाग लेंगे। वे बुधवार को रायपुर भीलवाड़ा में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

बाडमेर, गणतन्त्र दिवस समारोह 2017 कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु बैठक 29 को

बाडमेर, गणतन्त्र दिवस समारोह 2017
कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु बैठक 29 को


बाडमेर, 26 दिसम्बर। गणतन्त्र दिवस समारोह (26 जनवरी, 2017) के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यकमों के निर्धारण हेतु जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 29 दिसम्बर को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को राष्ट्रीय पर्व के कार्यक्रमों के प्रस्ताव सहित निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-
प्रिटिंग प्रेसों के मालिकों को उनके यहां मुद्रित होने वाली पुस्तक की प्रति संसदीय लोकसभा सचिवालय को भिजवाने के निर्देश
बाडमेर, 26 दिसम्बर। जिले में स्थित समस्त प्रिटिंग प्रेसों के मालिकों को उनके यहां मुद्रित होने वाली प्रत्येक पुस्तक व पत्रिकाओं की एक प्रति आवश्यक रूप से संसदीय लोकसभा सचिवालय नई दिल्ली के पुस्तकालय को निःशुल्क भिजवाने के निर्देश दिए गए है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि जिले में स्थित समस्त प्रिटिंग प्रेसों को उनके यहां मुद्रित होने वाली हिन्दी, अंग्रेजी एवं क्षेत्रीय भाषाओं की पुस्तके, प्रेस एवं बुक्स रजिस्टेªशन एक्ट के अन्तर्गत संसदीय पुस्तकालय को निःशुल्क भिजवाने के निर्देश दिए गए है।
-0-

जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने “बेटी बचाओं-बेटी पढाओं“ के जैसाणे री दीकरी पढेगी बढेगी स्टीकर का विमोचन किया



15 जनवरी तक गैस कनेक्षन से वंचित स्कूलों में

गैस कनेक्षन लेने की कार्यवाही करें-जिला कलक्टर

मिड-डे-मील पोषाहार व्यवस्था का प्रभावी निरीक्षण एवं मीनू के अनुरूप देने के दिए निर्देष


जैसलमेर, 26 दिसंबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने षिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे यह सुनिष्चित कर लें कि सभी विद्यालयों में मिड-डे-मील का पोषाहार पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों। उन्होंनें पोषाहार की गुणवता पर विषेष ध्यान रखने के निर्देष दिए एवं हिदायत दी कि वे निर्धारित नाॅम्स के अनुसार विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर पोषाहार व्यवस्था की जांच करेगें। उन्होंनें अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक को निर्देष दिए कि सम समिति में जो 129 स्कूलें गैस कनेक्षन से वंचित है उन विद्यलयों के संस्था प्रधानों को राषि का आबंटन कर 15 जनवरी तक गैस कनेक्षन लेने की कार्यवाही अनिवार्य रूप से करें एवं इस संबंध में जिला रसद अधिकारी का भी पूरा सहयोग लें।

जिला कलक्टर शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार मंे आयोजित राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया, अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक मनोहरलाल के साथ ही ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंनें षिक्षा विभाग के अधिकारीं को निर्देष दिए कि जिन 58 विद्यालयों में रसोई घर का निर्माण कराया जाना है उसमे शीघ्र ही कार्य स्वीकृति जारी कर जनवरी माह के अन्त तक रसोई घर के निर्माण कार्य कराने की कार्यवाही करावें।

उन्होंनंे ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे विद्यालयों में षिक्षा की गुणवता एवं पोषाहार व्यवस्था के संबंध में समय-समय पर निरीक्षण करें। उन्होंनंे विद्यालयों में मीनू के अनुसार पोषाहार वितरण हो यह अनिवार्य रूप से सुनिष्चित कर लें। उन्होंनें उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को भी पोषाहार व्यवस्था का निरीक्षण करने के निर्देष दिए। बैठक में विद्यालयों में खाद्यान्न की उपलब्धता, कुक कम हेल्पर को देय मानदेय राषि, बर्तनों की उपलब्धता इत्यादि की भी विस्तार से समीक्षा की एवं समय पर खाना पकाने वाले को भुगतान करने के निर्देष दिए।

अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी मनोहरलाल ने बैठक में मिड-डे-मील प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की एवं बताया कि सभी विद्यालयों में मीनू के अनुरूप विद्यार्थीयो को पोषाहार उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंनंे खाद्यान्न उपलब्धता की भी विस्तार से जानकारी दी।

----000----

बीस सुत्री कार्यक्रम में फरवरी माह तक सभी स ूत्रों में शत-प्रतिषत उपलब्धि अर्जित कर सभी सूत्रों में “ए“ श्रेणी प्राप्त करें-जिला कलक्टर
जैसलमेर, 26 दिसंबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बीस सूत्री कार्यक्रम से जुडे अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे फरवरी माह के अन्त तक सभी सूत्रों में शत-प्रतिषत लक्ष्य अर्जित कर रेटिंग वाले सूत्रों में “ए“ श्रेणी प्राप्त करावें। उन्होंने विषेष रूप से अनुसूचित जाति/जनजाति सूत्रों मंे शत-प्रतिषत लक्ष्य समय पर अर्जित कर पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देष दिए। उन्होंने इस कार्यक्रम में कार्यो की गुणवता पर भी विषेष ध्यान देने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शर्मा नेे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बीसूका की प्रगति समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणंिसह चारण, उपवन सरंक्षक डीडीपी ख्याति माथुर के साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंनें एक-एक सूत्र की माह नवंबर तक की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं जिन सूत्रों में अभी तक सी एवं डी श्रेणी ही है उन संबंधित अधिकारियों को कडे निर्देष दिए कि वे इन सूत्रों में उपलब्धि अर्जित करने के लिए विषेष प्रयास करें एवं समय पर ए श्रेणी अर्जित करें।

जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे जन-जन का स्वास्थ्य रूटीन टीकाकरण के सूत्र में सभी टीकाकरणों में शत-प्रतिषत बच्चों का टीकाकरण करवाना सुनिष्चित कर लें एवं किसी प्रकार की कमी नहीं रखें। उन्होंनें उन निदेषक महिला एवं बाल विकास को निर्देष दिए कि वे आंगनवाडी केन्द्रों के संचालन में बढोतरी लावें एवं बच्चों के पंजीयन में भी वृद्वि करें। उन्होंनें सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि राज्य सरकार बीसूका कार्यक्रम को गम्भीरता से ले रहीं है इसलिए इस कार्यक्रम मंे लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि अर्जित करने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखें एवं मानवीय भाव रखते हुए पात्र लोगों को समय पर लाभ पहुचावें। उन्होंनें जलदाय विभाग के अभियंता को आरओ प्लांट का चालू कर जल गुणवता के सूत्र में प्रगति लाने के निर्देष दिए।

उन्होंनें सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे प्रतिमाह की 5 तारीख तक बीसूका की मासिक रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत कर दें। मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ.बृजलाल मीणा ने बैठक में सभी सूत्रों की नवंबर माह तक की प्रगति से अवगत कराया एवं संबंधित अधिकारियों को बीसूका की मासिक रिपोर्ट बैठक समय पर पेष करने की बात कही।

----000-----

जिले में पेयजल आपूर्ति के साथ ही स्वर्णनगरी में सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान देने के दिये निर्देष
जैसलमेर, 26 दिसंबर। अतिक्ति जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से कराने के निर्देष दिए। उन्होंनें जहां भी पानी की समस्या हो वहां पर तत्काल पेयजल आपूर्ति करावें। उन्होंेनें विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को कहा कि वे जलदाय विभाग के नलकूपों को प्राथमिकता से विद्युत कनेक्षन देने की कार्यवाही करें। उन्होंनंे पानी के सेम्पल जांच प्रभावी ढंग से लेने के निर्देष दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी,बिजली एवं समसामयिक गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। उन्होंनंे अधीक्षण अभियंता विद्युत को मुख्यमंत्री विद्युत फीडर सुधार कार्यक्रम का प्रभावी ढंग से संचालन करने के साथ ही जहां से भी विद्युत ढीले तारों की सूचना मिलें वहां समय पर आवष्यक कार्यवाही करे। उन्होंनंे नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे शहर में पेयजल आपूर्ति सुचारू करें।

उन्होंनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे जिन क्षेत्रों में डेंगू के रोगी मिले है उनका समुचित उपचार करें वहीं उस क्षेत्र में निरोधात्मक कार्यवाही करें। उन्होंनें भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में बडे केस को लाभान्वित करने के निर्देष दिए। उन्होंनें प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिए कि जननी सुरक्षा योजना में पात्र महिला को परिवहन सुविधा का लाभ अनिवार्य रूप से प्रदान करावें। उन्होंनें श्रीजवाहिर चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान देने के निर्देष दिए।

उन्होंनें नगरीय निकाय के अभियंता को निर्देष दिए कि वे पीक पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए स्वर्णनगरी को एकदम स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाएं रखें। उन्होंनें आवारा कुत्तों की धरपकड करानें के निर्देष दिए। उन्होंनें रूडीप के अभियंता को निर्देष दिए कि वे कार्याे में गति लावें। उन्होंनें पशुपालन के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे भारेवाला में बीमार पशुओं का समय पर उपचार करें।

बैठक में अधीक्षक अभियंता विद्युत एम.एल.जाट, अधिषाषी अभियंता जलदाय पराग स्वामी, एस.डी.सोनी, पीडब्ल्यूडी हरीसिंह राठौड, रूडीप रमेष सैनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, पीएमओं डाॅ.जे.आर.पंवार, उप निदेषक डाॅ.एस.आर.चाबडा, सहायक अभियंता नगरीय निकाय रवी राॅय उपस्थित थें एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।

----000----

जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने “बेटी बचाओं-बेटी पढाओं“ के जैसाणे री दीकरी पढेगी बढेगी स्टीकर का विमोचन किया
जैसलमेर, 26 दिसंबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जिले में चल रहें बेटी बचाओं-बेटी पढाओं अभियान के लिये नवाचार के रूप में प्रारम्भ किए गए “जैसाण री दीकरी, पढेगी-बढेगी“ स्टीकर का विमोचन किया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उपवन सरंक्षक डाॅ.ख्याति माथुर, उप निदेषक महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्नेहलता चैहान, कार्यक्रम अधिकारी अषोक गोयल, सहायक निदेषक डाॅ.बी.एल.मीणा, सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस अभियान में तन-मन से जुडें एवं इसका सघन प्रचार-प्रसार ग्रामीण अंचलों तक करावें। उन्होंनें कहा कि इन स्टीकर को अपने कार्यालयों में सहज दृष्य स्थल पर लगावें।

इसके साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण एवं उप वन संरक्षक डाॅ.ख्याति माथुर, उप निदेषक श्रीमती स्नेहलता चैहान “जैसाण री दीकरी, पढेगी-बढेगी“ स्टीकर को जिला कलक्टर, उप वन सरंक्षक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के वाहन पर लगाया। वाहनों पर स्टीकर लगने से भी इस अभियान को गति मिलेगी एवं लोगों में बेटी बचाओं-बेटी पढाओं का संदेष जाएगा।

----000----

नई दिल्ली नेशनल हेराल्ड केस: कांग्रेस को राहत, स्वामी की दस्तावेज मांगने वाली याचिका ख़ारिज



नई दिल्ली नेशनल हेराल्ड केस: कांग्रेस को राहत, स्वामी की दस्तावेज मांगने वाली याचिका ख़ारिज
नेशनल हेराल्ड केस: कांग्रेस को राहत, स्वामी की दस्तावेज मांगने वाली याचिका ख़ारिज

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस को राहत मिली है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने इस मामले में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की वह याचिका खारिज कर दी है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी से नेशनल हेराल्ड से जुड़े कुछ दस्तावेज मांगे थे।




पटियाला हाउस अदालत में अब इस मामले की सुनवाई 10 फरवरी को होगी। स्वामी की एक और याचिका पर इस मामले में सुनवाई चल रही है। स्वामी ने कांग्रेस और एजेएल (एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड) से याचिका के जरिए दस्तावेज और लेजर बुक (बही खाते) की मांग की थी।




इस बीच फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि वे इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे। इसके अलावा स्वामी ने कहा कि 10 फरवरी को अगली सुनवाई के दौरान वे गवाहों की सूची भी अदालत को सौंपेंगे।

हिंदुस्तान का सबसे ताकतवर अग्नि-5 का हुआ परीक्षण, नाम ''वेपन ऑफ़ पीस' लेकिन कर सकती है आधी दुनिया तबाह

हिंदुस्तान का सबसे ताकतवर अग्नि-5 का हुआ परीक्षण, नाम ''वेपन ऑफ़ पीस' लेकिन कर सकती है आधी दुनिया तबाहभारत ने किया पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण
हमारे निशाने पर अब आधी दुनिया
अब हमारे निशाने पर पाकिस्तान और चीन ही नहीं, तकरीबन आधी दुनिया है। अग्नि-5 मिसाइल का रेंज 5000 किलोमीटर है, जिसके ज़रिए हम पूरे एशिया महादेश के साथ साथ युरोप के बहुत बड़े हिस्से पर भी निशाना साध सकते हैं। आज ओडिशा के बालासोर आइलैंड्स से अग्नि 5 को 11.18 पर लांच कर दिया गया।

मिसाइल कंट्रोल रिजीम से जुड़ने के बाद भारत के यह सबसे बड़ी सफलता है। 17 मीटर लम्बे और 50 टन भार के इस मिसाइल पर 1000 किलो का न्युक्लीयर वारहेड फिट किया जा सकता है।

सतह से सतह पर मार करने वाले इस मिसाइल को पकड़ पाना बहुत मुश्किल है क्योंकि यह बेलिस्टिक सिस्टम से लैस है।

यह जान लेना बहुत ही ज़रूरी है कि भारत के पास जितने भी अग्नि सिरीज के मिसाइल हैं, उस पर नुक्लियर वारहेड लगाया जा सकता है।

अग्नि 1, 2, 3, 4 और ब्रह्मोस ने भारत को अपने पारम्परिक विरोधियों पर बहुत बड़ी सामरिक बढ़त दी है।

अग्नि 5 तो शांति का दूत है, भारत के वैज्ञानिक इसे " वेपन ऑफ़ पीस" का नाम दे रहे हैं।


अग्नि 1 का रेंज तो 700 किलोमीटर ही था लेकिन अग्नि 5 के लांच के बाद अब हमें अजेय बढ़त मिलनी तय है।

अग्नि 6 तो अग्नि 5 से भी ज्यादा मारक होगा, वज्ञानिकों की मानें तो इसका रेंज 10,000 किलोमीटर तक होगा और इसे हम अपने सबमरीन से भी लांच कर सकेंगे।

कोलकाता।मिथुन चक्रवर्ती ने दिया राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा, ये बताया कारण



कोलकाता।मिथुन चक्रवर्ती ने दिया राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा, ये बताया कारण
मिथुन चक्रवर्ती ने दिया राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा, ये बताया कारण

बॉलीवुड अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद मिथुन चक्रवर्ती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे का कारण खराब तबीयत को बताया जा रहा है। फिल्म मृगया के लिए राष्ट्रीय पुरुस्कार जीत चुके मिथुन चक्रवर्ती लम्बे समय से बीमार चल रहे हैं।




बीमारी के कारण वे लगातार राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले पा रहे थे। कुछ दिना पहले उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा देने का संकेत दिया था। पार्टी को इस आशय का पत्र भी लिखा था।




तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता डेरेक ओब्रायन ने मिथुन चक्रवर्ती के इस्तीफे की पुष्टि कर दी है। ओब्रायन ने बताया कि खराब सेहत की वजह से मिथुन ने इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने मिथुन के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है। ओब्रायन ने कहा कि भविष्य में मिथुन से पार्टी के रिश्ते बने रहेंगे। हालांकि इस्तीफे को लेकर मिथुन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।




सारदा घोटाले में उठा था नाम

मिथुन चक्रवर्ती का नाम चर्चित सारदा घोटाला में भी उछाला गया था। वो चिटफंड कंपनी सारदा समूह के ब्रांड एंबेसडर थे। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए नोटिस भी भेजा था। उसी समय से ये कयास लगाए जा रहे थे कि मिथुन राजनीति से दूर रहना चाहते हैं।




सारदा घोटाले में नाम उछलने के बाद मिथुन ने इस्तीफे की पेशकश की थी। मिथुन चक्रवर्ती की राज्यसभा की सदस्यता की अवधि अप्रेल 2020 तक थी।

ऑटो चालक की निर्मम हत्या, पत्थर से मुंह कुचला, कहीं अवैध संबंध तो नहीं बना कारण

ऑटो चालक की निर्मम हत्या, पत्थर से मुंह कुचला, कहीं अवैध संबंध तो नहीं बना कारण

ऑटो चालक की निर्मम हत्या, पत्थर से मुंह कुचला, कहीं अवैध संबंध तो नहीं बना कारण
कोटा. आरकेपुरम थाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने रविवार रात एक ऑटो चालक की हत्या कर दी। सोमवार सुबह झाडि़यों में उसका शव मिला। मृतक के चेहरे पर गम्भीर चोट के निशान हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस ने बताया कि मध्यप्रदेश के सोयत कला निवासी नंदकिशोर ठाकुर भील उर्फ कालू (27) ऑटो चालक था। वह यहां नयागांव में पत्नी के साथ किराए से रहता था।

उसका शव सोमवार सुबह फोरलेन से करीब 200 मीटर दूर झाडि़यों में मिला। ग्रामीणों की सूचना पर थाने का जाप्ता व आईपीएस चूनाराम जाट मौके पर पहुंचे।

उन्होंने देखा कि मृतक के चेहरे पर दाहिनी तरफ गम्भीर चोट के निशान थे। उसकी एक आंख भी पूरी तरह से खत्म हो चुकी थी। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने पत्थर से वारकर उसकी हत्या कर दी। मौके पर एफएसएल टीम भी पहुंच गई।

पुलिस ने बताया कि रविवार रात नंदकिशोर का पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह घर से निकल गया था। परिजनों ने रातभर तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। सोमवार सुबह उसका शव मिला।

आईपीएस जाट ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। हत्या का कारण जानने के लिए मृतक की पत्नी, भाई मनीष व परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

निम्बाहेड़ा।हार्डकोर अपराधी कमल राणा दो दिन के रिमांड पर



निम्बाहेड़ा।हार्डकोर अपराधी कमल राणा दो दिन के रिमांड पर


राजस्थान-मध्यप्रदेश के हार्डकोर अपराधी कमल सिंह राणा को निम्बाहेड़ा की सदर थाना पुलिस ने चित्तौड़ कारागृह से प्राॅॅटक्‍शन वांरट द्वारा गिरफ्तार किया। जिसे न्‍यायालय मेें पेश किया गया, जहांं से उसे दो दिन के रिमांड पर सौंप दिया गया।




कोतवाली थाने में वर्ष 2013 में दर्ज 39 क्विंटल डोडाचूरा तस्करी के मामले में वांछित राणा को सदर थाना पुलिस ने रविवार को प्रारंभिक पूछताछ कर चित्तौड़ के विशिष्ट न्यायाधीश एनआई एक्ट मनि वालिया के समक्ष पेश किया। जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। कई मामलों में वांछित हार्डकोर अपराधी कमल राणा की सुरक्षा के 20 कमांडों लगाए गए हैं।






गौरतलब है कि निम्बाहेड़ा के बहुचर्चित हाजी बंधु हत्याकांड सहित तस्करी, लूटपाट आदि मामलों में वांछित आरोपी राणा को मध्यप्रदेश की नीमच कैंट पुलिस ने कुछ समय पहले गिरफ्तार किया था। दोनों राज्यों की पुलिस इस हार्डकोर अपराधी से विभिन्न मामलों में तफ्तीश कर रही है।

बीकानेर / लूकरणसर दीवार ढहने से दो बच्चों की मौत



बीकानेर / लूकरणसर दीवार ढहने से दो बच्चों की मौत
दीवार ढहने से दो बच्चों की मौत
लूकरणसर तहसील के खोखराना गांव के एक मकान की दीवार ढहे जाने से दो मासूम गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल हुए बच्चों को पीबीएम अस्पताल भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।


दोनों को शवों को पीबीएम अस्पताला मोर्चरी में रखवाया। लूणकरणसर पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार खोखराना निवासी अलीशेर के पुत्र इरफान व


चार वर्ष की पुत्री अफसाना जो घर में बैठे अचानक घर की दीवार गिर जाने से घायल हो गए। परिजनों ने घायल को पीबीएम हॉस्पीटल लाया गया जहां दोनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

15 साल के किशोर को CCTV में दिखने वालों में से ही किसी ने मारा था, पुलिस बोली- खुलासा जल्द



15 साल के किशोर को CCTV में दिखने वालों में से ही किसी ने मारा था, पुलिस बोली- खुलासा जल्द
स्कूटी सवार दो लोग किशोर को गला रेतकर मार गए, CCTV के जरिए भी पुलिस की पकड़ से बाहर

जयपुर.स्कूटी सवार दो लोग किशोर को गला रेतकर मार गए, CCTV के जरिए भी पुलिस की पकड़ से बाहर

राजधानी के सांगानेर सदर थाना इलाके में 8वीं कक्षा के किशोर वरुण पांडे की हत्या मामले में पुलिस आरोपियों तक पहुंचने का दावा कर रही है। इसके लिए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे तीन सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर हत्यारों को दबोच लेने का आश्वासन पीडि़त पक्ष को दिया है।




हत्याकांड की जांच में जुटे थानाधिाकरी धर्मवीर के मुताबिक, जांच के दायरे वाले तीन सीसीटीवी फुटेज व दर्जन भर से ज्यादा युवक उनके लिए टर्निंग पॉइंट हैं। जिन दो युवकों ने वरुण का गला घोंटा था, वह स्कूटी से भागे थे। हालांकि, इससे पहले पुलिस ने दर्जनभर लोगों से पूछताछ कर आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाए। लेकिन आरोपी पहुंच से दूर ही बताए गए।




चार बहनों का एकलौता भाई था वरुण

संयुक्त परिवार में रहने वाला वरुण चार बहनों के बीच इकलौता था। वह अपने दादा का लाड़ला था। दादा का मोबाइल फोन ही इस्तेमाल करता था। उसकी मौत के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। थानाधिकारी ने बताया परिवार के सदस्यों के कुछ मकान आसपास भी हैं।




इनमें चाचा के मकान के बाहर सीसीटीवी लगा हुआ है। इस सीसीटीवी में तो वरुण अकेला दिखाई दे रहा है। कॉलोनी में रहने वाले उसके कुछ दोस्तों से भी पुलिस ने पूछताछ की। दादा का मोबाइल फोन फिलहाल पुलिस के पास है। उसका भी सहारा पुलिस ने लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी अब जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।

।अजमेर: बहु नहीं लाई मायके से दहेज, सास और ससुर ने लगा दिया Toilet पर ताला



।अजमेर: बहु नहीं लाई मायके से दहेज, सास और ससुर ने लगा दिया Toilet पर तालाअजमेर: बहु नहीं लाई मायके से दहेज, सास और ससुर ने लगा दिया Toilet पर ताला

जहां एक ओर सरकार घर-घर शौचालय निर्माण पर जोर दे रही है। वहीं एक विवाहिता को ससुराल पक्ष की ओर से शौचालय की सुविधा से वंचित करने का मामला सामने आया है।

पीडि़ता पुलिस की मदद से दो दिन पहले ससुराल में दाखिल तो हो गई लेकिन उसका मूलभूत सुविधाओं से महरूम रहना पड़ रहा है।

जयपुर मालवीय नगर निवासी अशोक सिंह चौहान की पुत्री श्रुति चौहान का विवाह 3 साल पहले फॉयसागर रोड कैलाशपुरी प्रेम नगर निवासी गोपाल सिंह तंवर के बेटे दुष्यंत सिंह के साथ हुआ। शादी के डेढ़ माह बाद से श्रुति को प्रताडि़त किया जाने लगा। करीब डेढ़ साल से पीहर में बैठी श्रुति शनिवार को अजमेर पहुंची।

उसने गंज थाने और महिला थाने से मामले में मदद की गुहार लगाई। गंज थानाप्रभारी दिनेश जीवनानी में विवाहिता की मदद की। फॉयसागर चौकीप्रभारी नरेन्द्र सिंह ने विवाहिता को ससुराल छोड़ सास-ससुर को प्रताडि़त नहीं करने के लिए पाबंद किया था।

पुलिस के दबाव पर सास-ससुर ने श्रुति को घर में प्रवेश तो दे दिया लेकिन उसको एक कमरे में कैद कर दिया। उसके किचन में प्रवेश के साथ शौचालय पर ताला जड़ दिया। दैनिक सुविधाओं पर बंदिश लगने पर श्रुति और उसके परिजन ने पुलिस और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

शादी के बाद से प्रताडऩा

श्रुति के पिता अशोक सिंह चौहान ने बताया कि शादी के डेढ़ माह बाद श्रुति पति के साथ हैदराबाद चली गई। तब से उसे प्रताडि़त किया जा रहा है डेढ़ साल पहले जब वह अपनी मां से मिलने जयपुर आई तो उसके बाद उसके पति उसको ले जाने से इन्कार किया।

वह हैदराबाद गई तो उसको पहचानने से इन्कार करते हुए घर में प्रवेश पर रोक लगा दी। आखिर श्रुति को कानून का सहारा लेना पड़ा।

सास-ससुर है शिक्षिक

अशोकसिंह चौहान ने आरोप लगाया कि बेटी की सास शारदा तंवर किशनगढ़ के एक विद्यालय में शिक्षिका है। वहीं ससुर गोपालसिंह भी सेवानिवृत्त शिक्षक है लेकिन बेटी के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। पुलिस के पाबंद किए जाने के बाद भी उसकी बेटी को प्रताडि़त किया जा रहा है।

राहुल गांधी ने नोटबंदी को बताया आर्थिक तालाबंदी, मोदी पर गरजे

राहुल गांधी ने नोटबंदी को बताया आर्थिक तालाबंदी, मोदी पर गरजे 

Video : राहुल गांधी ने नोटबंदी को बताया आर्थिक तालाबंदी, मोदी पर गरजे
बारां. बारां के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में सोमवार को आयोजित आम सभा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर जमकर प्रहार किए।




मंच से राहुल पीएम नरेन्द्र मोदी पर भी गरजे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नोटबंदी के फैसले को गरीबों के लिए परेशानी का बताते हुए कहा कि यह फैसला आर्थिक तालाबंदी है।




इसने देश की गरीब व मध्यम आयवर्ग की जनता को लाइनों में खड़ा करवा दिया। उन्होंने कहा कि कालेधन के नाम पर गरीबों व किसानों को पैसे-पैसे के लिए मोहताज कर दिया।




उन्होंने मंच से मोदी से सवाल पूछा कि वह बताएं कि उन्होंने गरीबों व किसानों के लिए अब तक क्या किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने हिन्दुस्तान को अमीर व गरीब लोगों में बांटने का काम किया है। मोदी पूरी सरकार अमीरों के लिए चला रहे हैं।

इससे पूर्व राहुल गांधी दोपहर 1 बजे विशेष विमान से झालावाड़ स्थित हवाई पट्टी पर उतरे यहां कुछ देर रुकने के बाद वह बारां के लिए रवाना हो गए।




यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। बारां में सभा स्थल पर सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ता व आमजन के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था। बारां, बूंदी, झालावाड़ व कोटा से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता राहुल की सभा में पहुंचे।

इन्होंने भी किया सम्बोधित

सभा को राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मंत्री शान्ति धारीवाल, भरतसिंह, प्रमोद जैन भाया, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी, गुरुदास कामत आदि नेताओं ने भी सम्बोधित किया।




बारां शहर में जाम के हालात बने

राहुल की सभा के कारण बारां शहर में सोमवार को जाम के हालात बन गए। बारां के ग्रामीण क्षेत्रों व कोटा संभाग के जिलों से बड़ी संख्या में लोगों व कार्यकर्ताओं के कारण यहां प्रमुख मार्ग व चौराहों पर वाहनों की कतार लग गई।




ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली, बसों व अन्य वाहनों से बारां पहुंचे। हालांकि पुलिस व प्रशासन ने सभा को देखते हुए पुख्ता प्रबंध किए, लेकिन भीड़ के आगे सारे प्रबंध नाकाफी नजर आए। बारां में जगह-जगह जाम के हालात बनते रहे।

लोसल (सीकर).सीकर की इस Love Story में Girlfriend हुई Boyfriend से नाराज तो चल गई गोलियां



लोसल (सीकर).सीकर की इस Love Story में Girlfriend हुई Boyfriend से नाराज तो चल गई गोलियां
सीकर की इस Love Story में Girlfriend हुई Boyfriend से नाराज तो चल गई गोलियां

प्यार, शादी और फायरिंग। यह मामला है सीकर जिले के लोसल का। लोसल थानाधिकारी भगवानसिंह ने बताया कि सुनिता ने मामला दर्ज करवाया कि रविवार को वह अपने बच्चो के साथ घर पर अकेली थी। इसी दौरान हनुमानराम निवासी भीराणा दोपहर बाद अपने दो साथियों के साथ उसके घर पर आया।

माउंट एवरेस्ट का आधा सफर तय करने के बाद झुंझुनूं की इस बेटी के सामने आई यह दिक्कत




हनुमान राम अपनी पत्नी को घर के कमरों में देखने लगा व जाति सूचक गालियां देने लगा। आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी और हवा में बन्दूक से फायर करके चला गया।पुलिस ने मामला दर्ज कर कर लिया है। मामले की जांच सीओ ग्रामीण करेंगे।




यह है मामला




पुलिस के अनुसार सुनीता की ननद आरती ने आठ माह पूर्व आरोपीत हनुमाना राम से प्रेम विवाह किया था। तब से हनुमानाराम व आरती पति पत्नी के रूप में सीकर में रह रहे थे। इन दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नाराज आरती शनिवार को अपने ताऊ के घर आ गई। रविवार को हनुमानाराम आरती की तलाश में परिवादी के घर गया था।

रविवार, 25 दिसंबर 2016

पुणे में इंजीनियर लड़की का मर्डर, जान बचाने के लिए रोड पर दौड़ती रही

पुणे में इंजीनियर लड़की का मर्डर, जान बचाने के लिए रोड पर दौड़ती रही
murder, pune

पुणे.23 साल की लड़की पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। वह बचने की कोशिश में रोड पर दौड़ती रही। लेकिन हमलावर धारदार हथियार से कई वार कर फरार हो गए। एक बाइक सवार ने कुछ लोगों की मदद से लड़की को हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। अंतरा दास नाम की विक्टिम साॅफ्टवेयर इंजीनियर थी। घटना शुक्रवार की है लेकिन रविवार को सामने आई। मामला छेड़छाड़ से जुड़ा बताया गया है। उस रात लड़की ने नहीं ली कैब...

- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंतरा एक प्राइवेट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी। शुक्रवार रात 8 बजे वह ऑफिस से घर के लिए निकली थी।

- कंपनी ने पुलिस को बताया कि ऑफिस शहर से बाहर है, इसलिए इम्पलॉई को कैब सर्विस दी गई है। अंतरा ने रजिस्ट्रर में लिखा था कि आज घर जाने के लिए वह रिक्शा लेगी।

- अंतरा को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ने कहा, ''लड़की का एक शख्स से झगड़ा हुआ था। जिसने उसके सिर पर वार किया की। जब वो जान बचाकर भागने लगी तो रोड पर पीछा भी किया।''

- बाइक सवार इस चश्मदीद ने पुलिस को दिए बयान में हमलावर को देखने का दावा भी किया है।

कुछ लड़कों पर परेशान करने का शक

- सूत्रों के मुताबिक, अंतरा को पिछले कुछ दिन से लड़के परेशान कर रहे थे, उन्होंने कई बार छेड़छाड़ भी की।

- पिता ने इसकी शिकायत देहूरोड़ थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस फैमिली से पूछताछ कर ये जानने की कोशिश कर रही थी कि कहीं हमलावर अंतरा का कोई जानकार तो नहीं था।

बीकानेर राष्ट्रीय स्तरीय किन्नर सम्मेलन शुरू, 250 किन्नर पहुंचे



बीकानेर राष्ट्रीय स्तरीय किन्नर सम्मेलन शुरू, 250 किन्नर पहुंचे
मंगला मुखी नाजर किन्नर समाज संस्था की और से रविवार को रानीबाजार स्थित मैढ़ छेत्रीय स्वणकर भवन में राष्ट्रीय स्तरीय किन्नर सम्मेलन शुरू हुआ।

इस सम्मेलन में देश भर से करीब ढाई हज़ार किन्नरो के आने की संभावना है। रविवार को किन्नरो ने अपनी कुलदेवी बोचरा माँ व् मारवाड़ की माँ भटियाणी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

सम्मलेन करीब 20 दिन तक चलेगा। संस्था अध्यक्ष रानीबाई किन्नर ने बताया की विश्व में सुखशांति की कामना के लिए यह सम्मेलन रखा गया है।

रानीबाई ने बताया की इस दौरान कलश यात्रा निकली जायेगी। अभी तक सम्मेलन में देशभर से करीब 250 किन्नर बीकानेर पहुंचे है।