सोमवार, 31 अक्तूबर 2016

खड़े ट्रक में घुसी बोलेरो, नवजात के साथ पीहर जा रही महिला सहित 5 की मौत

खड़े ट्रक में घुसी बोलेरो, नवजात के साथ पीहर जा रही महिला सहित 5 की मौत

खड़े ट्रक में घुसी बोलेरो, नवजात के साथ पीहर जा रही महिला सहित 5 की मौत
टोंक।टोंक में नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित हुई बोलेरो एक खड़े ट्रक में जा घुसी जिससे उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं, एक नवजात व ड्राइवर है। हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो आगे से पूरी पिचक गई। जानिए कैसे हुआ हादसा .....




- टोंक की रहने वाली सोना (25) पत्नी खुशीराम जाट ने धनतेरस पर टोंक के सरकारी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया था।

- मेंदवास थाना के संडीला गांव की रहने वाली सोना डिलीवरी के बाद बोलेरो से अपने पीहर आकोड़िया गांव जा रही थी।

- बोलेरो में सोना की मां गडूली (50) पत्नी बद्रीलाल जाट निवासी आकोड़िया व सोना की बुआ दाखिया की पूर्व सरपंच रामप्यारी (43) पत्नी हरहर जाट भी सवार थीं।

- बोलेरो टोंक-देवली एनएच-12 से गुजर रही थी।

- रास्ते में देवड़ा वास मोड़ पर अचानक ड्राइवर का बोलेरो से नियंत्रण हट गया।

- इससे बोलेरो वहां खड़े एक ट्रक से टकरा गई।

- टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो आगे से पिचक गई।

- हादसा होते ही वहां से गुजर रहे लोग मदद को आ गए और बोलेरो में फंसे लोगों को गाड़ी से निकाला।

- लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचित किया।

- कुछ ही देर में पुलिस व एंबुलेंस भी आ गए।

- उन्हें टोंक के सआदत अस्पताल ले जाया गया।




सोना, मां व बुआ ने तोड़ा दम

- हादसे में सोना, उसकी मां गूडली व बुआ रामप्यारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

- वहीं नवजात बच्ची, व ड्राइवर पंकज चौधरी को अस्पताल ले जाया गया।

- सआदत अस्पताल लाए जाने पर डाक्टरों ने ड्राइवर व बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

ये पहुंचे अस्पताल

हादसे का पता चलते ही विधायक अजीत मेहता, भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राम विलास चौधरी अस्पताल पहुंच गए।

पोकरण(जैसलमेर) - पटाखे से मौत - 1 भाई की मौत, 1 भाई गंभीर घायल

पोकरण(जैसलमेर) - पटाखे से मौत 
- 1 भाई की मौत, 1 भाई गंभीर घायल 
- दिपावली बनी काला दिन 
- टिप्पन में फोड़ रहे थे पटाखा 

]दीपावली के पर्व पर टेकरा गांव के पास स्थित भाखरराम मेघवाल की ढाणी में उसके 2 पुत्र पटाखे छोडकर दीपावली की खुशियां मना रहे थे कि वहीं दोनो दोनो भाईयों ने मिलकर  एक स्टील का टिप्पन में बडा फटाका रखकर उसको चिनगारी दे दी जिससे धमाके के साथ ही स्टील का बर्तन फट गया व उसके टुकडे टुकडे हो गये । पटाखे के पास बैठे दोनो भाईयो के शरीर में स्टील के बर्तनो के टुकडे घुस गये जिससे एक भाई 15 वर्षीय महेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दुसरा भाई 12 वर्षीय जितेन्द्र  गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल प्रभाव से पोकरण के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सको द्वारा उसका उपचार जारी किया गया वहीं घटना की जानकारी मिलते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया ।

पाकिस्तान के स्कूल में दो आतंकियों ने की अंधाधुंध फायरिंग

पाकिस्तान के स्कूल में दो आतंकियों ने की अंधाधुंध फायरिंग


पाकिस्तान के एक स्कूल में हथियारों से लैस दो आतंकियों ने घुसने की कोशिश की और नाकाम होने पर अंधाधुंध फायरिंग की। उन्होंने स्कूल को गार्ड को घायल कर घुसने का प्रयास किया था। हालांकि इस खबर के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और वे दोनों आतंकी भागने में सफल रहे।


पाकिस्तान के स्कूल में दो आतंकियों ने की अंधाधुंध फायरिंग

पाकिस्तान ट्रिब्यून के अनुसार, पंजाब प्रांत के बहावलनगर के हारूनाबाद इलाके में स्थित एक निजी स्कूल में दो हथियारबंद आतंकी घुसने की कोशिश कर रहे थे। तभी वहां मौजूद गार्डों ने उन्हें रोका। जवाब में आतंकियों ने उन पर भी फायरिंग की और उन्हें घायल कर दिया। इसके बावजूद जब वे स्कूल में नहीं घुस पाये तो उन्होंने वहीं से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। इससे पहले कि वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देते, सुरक्षा बल सभी बच्चों को स्कूल से सुरक्षित निकालने में कामयाब हो गए। इस बीच मौका पाकर वे दोनों आतंकी भी फरार हो गए।




इसी साल रावलपिंडी में बच्चियों के स्कूल पर भी आतंकियों ने हमला किया था। जबकि पिछले हफ्ते ही क्वेटा स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर भी आतंकियों ने हमला बोलकर 61 सुरक्षा बलों को मार दिया था। इस हमले में 165 अन्य लोग भी घायल हो गए थे।

10 घंटे में 10 किमी भी नहीं भाग पाए 'गद्दार', यूं कर दिया गया 'नापाक' बदन छलनी

10 घंटे में 10 किमी भी नहीं भाग पाए 'गद्दार', यूं कर दिया गया 'नापाक' बदन छलनी
10 घंटे में 10 किमी भी नहीं भाग पाए 'गद्दार', यूं कर दिया गया 'नापाक' बदन छलनी

भोपाल। केंद्रीय जेल से फरार हुए प्रतिबंधित संगठन स्टुडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के आठों आतंकवादियों को पुलिस मार गिराया है। विशेष आॅपरेशन के तहत राजधानी के पास स्थित खेजड़ी देव गांव (अचारपुरा इलाका) की मडीखेड़ा पहाड़ी पर पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। (यहां क्लिक कर पढ़ें एनकाउंटर की पूरी कहानी)।

चादर की रस्सी बनाकर फांदी थी जेल की दीवार

रात 2 बजे के बाद जेल के बी ब्लॉक में बंद सिमी आतंकवादियों ने ओढऩे वाली चादरों और कथित तौर पर कुछ औजारों की मदद से जेल की सुरक्षा में सेंध लगाई थी। अनुमान था कि शहर के बाहरी इलाके में स्थित जेल से बाहर निकलने के बाद आरोपी आतंकवादी बैरसिया बायपास की ओर से भागे थे। आतंकवादी पिछले 10 घंटों में 10 किमी भी नहीं भाग पाए थे। पुलिस ने बैरसिया क्षेत्र स्थित अचारपुरा गांव के पास ही सभी को घेर लिया था।

आतंकवादियों के पास थे हथियार: आईजी

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आतंकवादियों का भागना जांच का विषय। इस पर भोपाल आईजी योगेश चौधरी ने कहा कि आतंकवादियों के पास हथियार थे। पहले उन्होंने ही पुलिस पर फायर किया था जवाबी फायरिंग में आतंकवादी मारे गए।

पुलिस पर आतंकवादियों ने बरसाए थे पत्थर

-पुलिस को सुबह भोपाल के बाहरी क्षेत्र अचारपुरा गांव के पास कुछ लोगों के होने की सूचना मिली थी।

-सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और पहाडी पर आतंकवादियों को घेर लिया गया।

-आतंकवादियों ने पुलिस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए थे।

-जवाब में पुलिस ने भी ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिसमें आठों आतंकवादी ढेर हो गए।

-मुठभेड स्थल को चारों तरफ से पुलिस ने घेर लिया है और आसपास के इलाकों की सघन तलाशी ली जा रही है।

-आशंका है कि जेल से भागने के बाद आतंकवादियों को सिमी से जुडे बाहरी लोगों ने मदद की होगी और उनके पास हथियार भी हो सकते हैं।

खंडवा के रहने वाले थे पांच आतंकवादी

-पुलिस सूत्रों ने बताया कि अकील, जाकिर, मेहबूब, अमजद और मोहम्मद सादिक सिमी की गतिविधियों का केंद्र रहे खंडवा जिले के निवासी हैं।

-ये सभी खंडवा जेल से 30 सितंबर 2013 को फरार हुए थे, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था।

-इनके साथ ही मूल रूप से मुंबई निवासी डॉ अबू फैजल भी उस समय खंडवा जेल से फरार हुआ था।

-ये सभी 6 आतंकवादी 21 अगस्त 2013 से खंडवा जिला जेल में बंद थे।




सभी पर दर्ज था देशद्रोह का आरोप

-ये सभी विचाराधीन कैदी थे, जिन पर खंडवा में आतंकवादी निरोधक दस्ता (एटीएस) जवान और दो नागरिकों की दिनदहाड़े हत्या, रतलाम जिले में भी एटीएस जवान की हत्या, देशद्रोह, बैंक डकैती, लूट जैसे संगीन अपराधों के गंभीर आरोप हैं।

-इन सभी पर खंडवा सहित प्रदेश की विभिन्न अदालतों में गंभीर मामले विचाराधीन हैं।

-सूत्रों के मुताबिक खंडवा जिला जेल में सिमी और इंडियन मुजाहिदीन के 9 सदस्य बंदी थे।

-इनमें से 6 फ़रार हो गए थे, जिन्हें बाद में पकड़ लिया गया था।

-अन्य प्रकरणों में गिरफ्तार तीन बंदियों को सेंट्रल जेल इंदौर और भोपाल में स्थानांतरित किया गया है।

-सिमी का अकील खिलजी (42वर्ष), अब्दुल रकीब (27वर्ष) तथा अब्दुल्ला उर्फ अल्ताफ (19वर्ष) शामिल है।

-सभी पर धार्मिक उन्माद भड़काने, राष्ट्रद्रोह, विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज हैं।

दिग्विजय ने दिया था बयान

-मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा, 'जिस प्रकार सिमी के लोग जेल तोड़ के भाग रहे हैं, यह जांच का विषय है कि इसमें मिलीभगत तो नहीं हैं। आरएसएस और कट्टरपंथी विचारधारा के लोग मिलकर दंगे कराते हैं।'

-प्रथम दृष्टया जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर, जेलर विवेक परस्ते और आलोक वाजपेयी के अलावा मुख्य प्रहरी आनंदीलाल को भी निलंबित कर दिया था।

रविवार, 30 अक्तूबर 2016

#INDvPAK: दिवाली पर हॉकी इंडिया ने दिया गिफ्ट, पाक को 3-2 से रौंदा

#INDvPAK: दिवाली पर हॉकी इंडिया ने दिया गिफ्ट, पाक को 3-2 से रौंदा


भारतीय पुरुष हॉकी टीम को एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी के खिताब के लिए दिवाली के दिन अपने चिर प्रतिद्वंद्वी और मौजूदा विजेता पाकिस्तान को 3-2 से हराया। भारत के लिए पहला गोल रुपिंदर पाल सिंह ने पहले क्वार्टर में किया। उनके बाद रमनदीप सिंह ने दूसरा गोल भारत के लिए किया।




पहले हॉफ में आक्रामक खेल दिखाने वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पेनल्टी कॉर्नर दिया। पाक की ओर से मुहम्मद अलीम बिलाल ने कोई गलती नहीं की और पाक की ओर से पहला गोल दागा। इसके बाद अली शान ने पाक के लिए दूसरा गोल दागा। चौथे क्वार्टर में तनावपूर्ण क्षणों में नितिन थिमैया ने भारत के लिए तीसरा गोल दागा।


#INDvPAK: दिवाली पर हॉकी इंडिया ने दिया गिफ्ट, पाक को 3-2 से रौंदा

भारत ने अपने स्टार गोलकीपर और कप्तान पी.आर.श्रीजेश की बदौलत शनिवार को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास पर एक नजर डालें, तो भारतीय टीम ने 2011 में पाकिस्तान को पेनाल्टी शूटआउट में मात देकर खिताबी जीत हासिल की थी। हालांकि, पाकिस्तान की टीम इस खिताब को दो बार अपने नाम कर चुकी है।




कतर की राजधानी दोहा में 2012 में आयोजित हुए इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने अपना बदला पूरा करते हुए भारत को हराकर खिताबी जीत हासिल की थी और 2013 में मेजबान देश जापान को हराकर दूसरी बार खिताब जीता था।भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के चौथे संस्करण में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान को ही 3-2 से मात दी है।




भारत इस टूर्नामेंट में अपना एक भी मुकाबला नहीं हारा है। पहले मुकाबले में जापान को 10-2 की करारी शिकस्त देकर भारत ने एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी के चौथे संस्करण का विजयी आगाज किया था, वहीं दूसरे मैच में उसने दक्षिण कोरिया को 1-1 से बराबरी पर रोका था। भारतीय टीम ने तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान को हराने के बाद चीन के खिलाफ चौथे मैच में 9-0 से जीत हासिल की थी। सेमीफाइनल में उसने दक्षिण कोरिया को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। पाकिस्तान की टीम को इस टूर्नामेंट में दो बार हार का सामना करना पड़ा है, वहीं उसने बाकी तीन मुकाबलों में जीत हासिल की।

18 साल से जंजीरों में कैद था ये ‘मजनू’, आखिरकार हुआ रिहा

18 साल से जंजीरों में कैद था ये ‘मजनू’, आखिरकार हुआ रिहा

मजनू
जहां एक तरफ पति-पत्नी के झगड़े आए दिन अखबारों की सुर्खियों में छाए रहते हैं, वहीं एक शख्स ऐसा भी है जो अपनी पत्नी के प्यार में मजनू बन गया। वाकई ऐसा शख्स किसी देवता से कम नहीं हो सकता, लेकिन इस देवता समान शख्स को अपनी पत्नी से प्यार की जो सनसनीखेज़ सज़ा भुगतनी पड़ी उसकी बानगी सुनकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे।

दरअसल ये मामला राजस्थान के जालौर जिले में रानीवाडा के गांव सेवाडा का है। जहां पिछले 18 साल से बेड़ियों से बंधे मलसिंह को आखिर मुक्ति मिल गई। इसकी जिंदगी में भगवान बनकर आए एक अधिकारी के प्रयासों से 18 साल से चार फीट के दायरे में अपनी जिंदगी जी रहे मलसिंह को आखिरकार आजादी मिल ही है। आजादी लोहे की मोटी-मोटी बेड़ियों से, आजादी कहीं आने-जाने की।

आज से करीब 18 साल पहले मलसिंह एक पुत्र और पत्नी के साथ हंसी खुशी जीवन बिता रहा था, तभी एक दिन उसकी पत्नी की मौत हो गई, पत्नी की मौत का इस व्यक्ति को ऐसा सदमा लगा कि वो अपनी सुध बुध खो बैठा और धीरे-धीरे मानसिक रोगी बन गया। घर की माली हालात के चलते इलाज नहीं होने से यह पूरी तक से मानसिक रोगी हो गया। मानसिक बीमारी से पीड़ित किसी को नुकसान नही पंहुचा दे इस डर से परिजनों ने उसे एक सूनसान मकान में 18 वर्ष पहले जंजीर से बांध दिया था, जिससे उसकी महज चार फीट के दायरे में जिंदगी सिमट कर रह गई।

वहीं खाना-पीना, वहीं शौच..सबकुछ बस चार फिट के दायरे तक सिमटकर रह गया था। ऐसा लग लगा मानों वहीं चार फिट का दायका मलसिंह की जिंदगी हो। परिवार के लोग मलसिंह को यहीं आ कर खाना-पानी दिया करते थे, लेकिन न कोई उससे मिलता था और न बात करता था। ज़रा सोजिए क्या गुजरी होगी उस इंसान पर जिसे पत्नी की मौत ने पहले ही इतना तोड़ दिया और ऊपर से परिवार के लोगों के सितम ने उसे जानवर से बदतर दुनिया में ढकेल दिया।


गांव में पिछले माह रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी हनुमानसिंह राठौड़ ने गांव में समस्याओं को लेकर ग्रामीणों की बैठक ली तो मलसिंह का मामला सामने आया। राठौड़ ने मौके पर जाकर मलसिंह का हाल देखा तो उनसे रहा नहीं गया। राठौड़ ने निशक्तजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित से सम्पर्क कर पूरा मामला बताया। पुरोहित ने पूरी सहायता का वादा किया।

OROP: पहली किश्त में 5,500 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया- मोदी

OROP: पहली किश्त में 5,500 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया- मोदी
OROP: पहली किश्त में 5,500 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया- मोदी

किनौर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि एक रैंक एक पेंशन की पहली किश्त के लिए करीब 5,500 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर उन्होंने पूर्व सैन्यकर्मियों से किये गये उस वादे को पूरा कर दिया है जो पिछले 40 बरसों से लटका पड़ा था.

मोदी ने सेना और आईटीबीपी के कर्मियों के साथ दीवाली मनायी तथा देश की रक्षा एवं हिफाजत करने के लिए सुरक्षा बल कर्मियों की सराहना की.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘हमारे साहसी आईटीबीपी अधिकारियों एवं सेना के जवानों के साथ सुमदो, किन्नौर जिला, हिमाचल प्रदेश में समय बिताया. जय जवान, जय हिंद.’’

बरेली में पटाखे की दुकानों में लगी आग : 2 की मौत, 6 झुलसे

बरेली में पटाखे की दुकानों में लगी आग : 2 की मौत, 6 झुलसे


बरेली में पटाखे की दुकानों में लगी आग : 2 की मौत, 6 झुलसे
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दीवली के मद्देनजर सजी पटाखों की 4 दूकानों में आग लगने से 2 लोगों की झुलसकर मौत हो गयी तथा 6 अन्य घायल हो गये.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हरदासपुर बाजार में मिठाई की दुकान में गैस सिलिंडर फटने से भड़की आग पड़ोस में पटाखे की एक दूकान तक पहुंच गयी और देखते ही देखते उसने पड़ोस की तीन और दुकानों को भी चपेट में ले लिया. आग लगते ही स्थिति भयावह हो गयी.

उन्होंने बताया कि हादसे में गम्भीर रूप से झुलसे एक दुकान मालिक शकील और गप्पू नामक युवक की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गयी.

हादसे में झुलसकर गम्भीर रूप से घायल 6 लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्थानीय लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया और कहा कि कस्बे के अन्दर बाजार में पटाखों की दूकानें लगाई गयीं जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ.

मन की बात: पीएम मोदी ने इस दीवाली को जवानों के नाम समर्पित किया


मन की बात: पीएम मोदी ने इस दीवाली को जवानों के नाम समर्पित किया
 मन की बात: पीएम मोदी ने इस दीवाली को जवानों के नाम समर्पित किया
         
मन की बात: पीएम मोदी ने इस दीवाली को जवानों के नाम समर्पित किया
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ में देश के जवानों के पराक्रम की सराहना की और उन्हें संदेश भेजने के लिए देशवासियों का शुक्रिया अदा किया. मोदी ने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा, “पिछले कुछ महीनों से हमारे जवान अपने जीवन का बलिदान कर रहे हैं. हमें यह दिवाली उनके नाम से मनाना चाहिए.”

मोदी ने अमर प्रेम व देश पर मर मिटने के लिए भारतीय जवानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह दिवाली उन्हें समर्पित करें. उन्होंने कहा, “देश के प्रत्येक नागरिक को हमारे जवानों पर गर्व है.”

उन्होंने कहा, “विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने हमारे जवानों को प्रेम व उत्साह के संदेश भेजे, ठीक उसी तरह जैसे अपनी सलामती के लिए वे दीए जलाते हैं.”

मोदी ने यह भी कहा कि संदेश 2 सोल्जर्स हैशटैग को सभी लोगों द्वारा इस्तेमाल किया गया और देशवासियों की तरफ से जवानों के लिए शुभकामनाओं व प्रेम की बाढ़ सी आ गई.

उन्होंने कहा, “मैं राष्ट्र के नागरिकों को हमारी सुरक्षा करने वाले सुरक्षाबलों व जवानों के समर्थन व अथाह प्रेम के लिए शुक्रिया अदा करता हूं.”

सशस्त्र बलों के कार्यो को नमन करते हुए मोदी ने कहा, “सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल), असम राइफल्स, आईटीबीपी (इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस), नौसेना, वायुसेना और हमारे जवान ड्यूटी पर तैनात हैं और हमारी सुरक्षा कर रहे हैं. और इसी वजह से हम दिवाली मना पा रहे हैं.”

मोदी ने यह भी कहा कि त्योहार पर जब हम अपने जवानों को याद करते हैं, तो हम एक संदेश देते हैं कि हम उनके साथ हैं. जवानों को देश भर से 10 लाख से अधिक संदेश भेजे गए हैं.

मोदी ने कहा, “दिवाली का त्योहार साफ-सफाई से जुड़ा हुआ है. हर कोई इसमें अपने घर की सफाई करता है. ” मन की बात में प्रधानमंत्री ने कहा कि दिवाली अंधकार से प्रकाश की ओर रुख करने का संदेश देती है.

इस मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने कहा, “भारत एक ऐसा देश है, जहां 365 दिन त्योहार मनाए जाते हैं. “ 

केरल में 6 महीने में बलात्कार के 910 मामले आए सामने

केरल में 6 महीने में बलात्कार के 910 मामले आए सामने


तिरूवनंपुरम: केरल में कड़े कानूनों एवं जागरूकता अभियानों के बावजूद इस साल पिछले 6 महीने में बलात्कार के 910 मामले सामने आए हैं जो राज्य में महिलाओं के विरूद्ध बढ़ते अत्याचार का संकेत है.

केरल में 6 महीने में बलात्कार के 910 मामले आए सामने


राज्य पुलिस के अपराध आंकड़ों के अनुसार जुलाई तक राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध के कुल 7909 मामले सामने आए. उनमें बलात्कार के 910 मामलों के अलावा छेड़खानी के 2332 मामले और बाकी महिलाओं के विरूद्ध अपराध के अन्य मामले थे.




पिछले साल बलात्कार के 1263 मामले सामने आए थे.




इन आंकड़ों पर चिंता प्रकट करते हुए राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष के सी रोसाककुट्टी ने कहा कि जागरूकता सेमिनार और कक्षाएं महिलाओं के विरूद्ध बढ़ते अत्याचार से निबटने के लिए काफी नहीं हैं. त्वरित अदालतों एवं सुनवाइयों की कमी बलात्कार के मामलों से निबटने के मार्ग में बड़ी चुनौतियां हैं.

पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश में जवानों के साथ मनाई दीवाली

 
पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश में जवानों के साथ मनाई दीवाली
 32
         
पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश में जवानों के साथ मनाई दीवाली
नई दिल्ली: दीवाली मनाने के मामले में बाकी सभी प्रधानमंत्रियों से अलग परंपरा की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के सुमडो में पहुंचकर ITBP, सेना और डोगरा स्काउट के साथ दिवाली मनाई. पीएम करीब एक घंटे तक जवानों के साथ रहे.

प्रधानमंत्री बनने के बाद लगातार तीसरी दीवाली सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ मनाने के लिए प्रधानमंत्री आज सुबह साढ़े सात बजे दिल्ली से रवाना हुए. साढे आठ बजे के करीब वो चंडीगढ पहुंचे. वहां से भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर के जरिये हिमाचल प्रदेश के किन्नौर पहुंचे. किन्नौर में उनका हेलिकॉप्टर सोमडु के पास उतरा, जहां से वो सुमडो के लिए रवाना हुए, जहां पर आईटीबीपी का कैंप था. रास्स्ते में चांगो गांव आया, जहां वो अपना काफिला रोककर गाड़ी से उतर पड़े और गांव वालों से मिले. इस दौरान पीएम मोदी ने गांव के सभी लोगों से मुलाकात की, जिसमें युवा, महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल थे. गांव वालों के अनुरोध पर उन्होंने हिमाचली टोपी भी पहनी और साथ में फोटो भी खिचाये.



चांगो में करीब पंद्रह मिनट तक रुकने के बाद पीएम सुमडो के लिए रवाना हुए. साढे दस बजे के करीब वो सुमडो पहुंच गये, जहां आईटीबीपी का कैंप था. यही पर वो आईटीबीपी के साथ सेना के जवानों से मिले. करीब दो घंटे तक वो यहां रुके और इस दौरान न सिर्फ जवानों को उन्होंने मिठाई खिलाई, बल्कि खुद उनके हाथ से मिठाई भी खाई. सुमडो से प्रधानमंत्री साढे बारह बजे के करीब रवाना हुए. खास बात ये है कि जब देश के लोग रेडियो और टेलीविजन पर पीएम मोदी के मन की बात सुन रहे थे, उस वक्त मोदी खुद सुरक्षा बलों के बहादुर जवानों के बीच मौजूद थे.




ये पहली बार नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीवाली के मौके पर जवानों के साथ सरहद पर जा रहे हैं. मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी पिछली दो दीवाली सेना के जवानों के साथ सरहद पर मना चुके हैं.प्रधानमंत्री ने पिछले साल दिवाली अमृतसर के खालसा स्थित डोगराई वॉर मेमोरियल में मनायी थी.. जबकि 2014 की दीवाली सियाचिन में सैनिकों के साथ मनायी थी.

बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक (BNT) पाठकों को दीपावली की शुभकामनाएं

बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक (BNT) पाठकों को दीपावली की शुभकामनाएं


"शुभ दीपावली "
दीपावली के दीप जले 
  या हो
 नववर्ष की शुप्रभात
 हम जुड़े रहे एक दूसरे से
 शुभकामनाओ 
के साथ 
बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक (BNT) के सभी पाठको, व सभी के परिवार जनों को बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक (BNT) की पूरी टीम तरफ से खुशियों व प्रकाश के पावन-पर्व दिपावली की हार्दिक शुभकामनाए , दिपावली का ये पावन पर्व आपके जीवन में नई उमंगें, खुशिया लेकर आये तथा देश में अमन व शान्ति बनी रहे, इन्ही शुभकामनाओं के साथ सभी को एक बार पुनः दिपावली की हार्दिक शुभकामनाए। 

शुभेछु :- बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक की पूरी टीम 

diwali plain background के लिए चित्र परिणाम

BF की डिमांड पूरी नहीं कर सकी गर्लफ्रेंड, फेसबुक लव का ऐसे हुआ अंत

BF की डिमांड पूरी नहीं कर सकी गर्लफ्रेंड, फेसबुक लव का ऐसे हुआ अंत

सोशल मीडिया एक ऐसी आधुनिक तकनीक है जिसके जरिए हम दूर बैठे किसी व्यक्ति को अपना दोस्त बना सकते हैं और आसानी से अपने मन की बात कह सकते हैं, लेकिन कई बार सोशल मीडिया पर दोस्ती करना मंहगा भी पड़ जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ ग्वालियर की लड़की के साथ, जिसने फेसबुक प्रोफाइल से प्रभावित होकर लड़के से दोस्ती तो कर ली अब इंसाफ के लिए भटक रही है।




लड़के ने भेजी लड़की को फ्रेंड रिक्वेस्ट

जानकारी के अनुसार 17 साल की एक लड़की को कुछ महीने पहले करन नाम के लड़के ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। लड़के ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर खुद को मल्टीनेशनल कंपनी में ऑफिसर बताया था। इस बात से लड़की ने प्रभावित होकर उसकी दोस्ती स्वीकार कर ली। दोनों के बीच में बातचीत हुई और बात प्यार तक बढ़ गई। एक दिन करन ने लड़की को अपने घर पर बुलाया, जहां वह अकेला था। इसके बाद करन ने लड़की को बहला-फुसलाकर संबंध कायम किए। इतना ही नहीं धोखे से उसकी अश्लील फोटो भी खींच लिए। करन ने इन तस्वीरों के बल पर लड़की को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।




लड़की को की बदनाम करने की धमकी

लड़की के मना करने पर वह उसे धमकी देने लग पड़ा कि वह इन तस्वीरों को फेसबुक पर अपलोड कर देगा। जब लड़की ने करन पर शादी के लिए दबाव डाला तो उसने बदनाम करने की धमकी दी और कहा कि वह उसकी पोर्न क्लिप बनाकर अपलोड कर देगा। जब बात हद से बढ़ गई तो लड़की ने अपने परिवार वालों को इस सारे मामले के बारे में बताया। परिजनों ने तुरंत इस घटना की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने लड़के की फेसबुक खंगाली तो उसकी फ्रेंड लिस्ट में ज्यादातर टीनेजर लड़कियां ही मिलीं। पीड़ित लड़की के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर रेप सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जांच में यह बात भी सामने आई है कि करन कोई मल्टीनेशनल कंपनी में ऑफिसर नहीं था बल्कि वह एक बेरोजगार था, जो लड़कियों को जाल में फंसाकर सिर्फ मजे लूटता था।

बॉयफ्रेंड के प्यार का सच जानने के लिए रचा एेसा खेल, भुगतना पड़ा ये अंजाम!

बॉयफ्रेंड के प्यार का सच जानने के लिए रचा एेसा खेल, भुगतना पड़ा ये अंजाम!


प्यार का रिश्ता विश्वास पर टिका हाेता है, अगर इस रिश्ते में विश्वास नहीं ताे अाप खुद काे और अपने पार्टनर काे धाेखा दे रहे हैं। अाजकल बहुत से लड़के या लड़किया अपने प्यार पर शक करने लगते हैं और सच जानने के लिए गलत कदम उठा बैठते है। अब जिनका शक सही साबित हाे जाता है, वह ताे ठीक है, लेकिन जाे गलत सबित हाेती है, उन्हें कई बार इसका खमियाजा भी भुगतना पड़ता है।




बॉयफ्रेंड का लॉयल्टी टेस्ट

एेसा ही कुछ इस लड़की के साथ भी हुअा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल, इस लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के लॉयल्टी टेस्ट कराने का फैसला किया और अपने बॉयफ्रेंड के पास एक पोर्न स्टार को भेज दिया। पोर्न स्टार बीच सड़क लड़की के बॉयफ्रेंड को बार-बार अप्रोच करने की कोशिश करती है लेकिन बॉयफ्रेंड उसे मना कर देता है और वहां से चला जाता है। बॉयफ्रेंड की लॉयल्टी देखकर महिला बहुत खुश होती है।




सच जान बॉयफ्रेंड ने छाेड़ा

वह लड़के को कॉल करके इस पूरे लॉयल्टी टेस्ट के बारे में बताती है। लेकिन शायद लड़की को यह अंदाजा नहीं था कि एेसा करके वह अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार लेगी। इसके बाद लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को उस पर शक करने के लिए छोड़ (Dump) देता है अब महिला के पास अपने किए पर पछताने के अलावा काेई चारा नहीं है।

बेटे ने बाप, पड़ोसी ने महिला को पीटा

बेटे ने बाप, पड़ोसी ने महिला को पीटा
बेटे ने बाप, पड़ोसी ने महिला को पीटा

नादौन: थाना क्षेत्र नादौन के तहत गौना ने एक आप्रवासी ने अपने बाप की पिटाई कर दी। पिटाई के कारण बाप को शारीरिक चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार गौना में एक आप्रवासी ने शराब के नशे में धुत्त होकर अपने बाप को बुरी तरह से पीट डाला। शोर-शराबे की आवाजें सुनकर स्थानीय लोगों ने बेटे के चंगुल से बाप को छुड़ाया तथा पुलिस को मामले की सूचना दी। थाना प्रभारी नादौन सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने पिटाई में घायल बाप का मैडीकल करवाकर बेटे के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।



दूसरे मामले में रोहाल में जमीनी विवाद के चलते महिला से मारपीट करने का मामला नादौन थाने में दर्ज हुआ है। पीड़ित महिला चंचला देवी ने बताया कि उसके पड़ोसी प्रवीण कुमार ने जमीनी विवाद के चलते उससे मारपीट की है। वहीं प्रवीण कुमार ने भी मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।