मंगलवार, 27 सितंबर 2016

बाडमेर, अग्नि प्रकरणों में पीड़ित व्यक्तियों और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाडमेर, अग्नि प्रकरणों में पीड़ित व्यक्तियों  और मृतकों के परिजनों को  आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाडमेर, 27 सितम्बर। जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने पर मृतकों के परिजनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचास-पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) सुधीर शर्मा ने बताया कि भागीरथ पुत्र जोधाराम विश्नोई निवासी कातरला ग्राम पंचायत सुदाबेरी तहसील धोरीमना की सडक दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर पचास हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार रणजीत पुत्र परमेश्वर राम भील निवासी राईकों का गोलिया समदडी तहसील समदडी, महेन्द्र पुत्र मूलाराम गवारिया निवासी बोरावास तिलवाडा तहसील पचपदरा, बाबूराम पुत्र हरजीराम गवारिया निवासी बोरावास तिलवाडा तहसील पचपदरा तथा राणाराम पुत्र दमाराम जाट निवासी भोजासर सेवनियाला तहसील बायतु की मृत्यु हो जाने पर मृतको के परिवार जनों को पचास पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है। 


अग्नि प्रकरणों में पीड़ित व्यक्तियों को आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाडमेर, 27 सितम्बर। जिले में विभिन्न तहसील क्षेत्रों में अग्नि प्रकरणों के पीड़ित व्यक्तियों को कुल दो लाख इक्यासी हजार पांच सौ रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।


जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) सुधीर शर्मा ने बताया कि गुडामालानी तहसील क्षेत्र के हरखाराम पुत्र खूमाराम जाट निवासी खानिया छोटू को 12000 रूपये, माधाराम पुत्र हरखाराम जाट निवासी खाानिया छोटू को 16100 रूपये, पदमसिंह पुत्र हरखाराम जाट निवासी खानिया छोटू को 14100 रूपये, तगाराम पुत्र लाधाराम कुम्हार निवासी धोलानाडा पोस्ट आडेल को 4100 रूपये, श्रीमती अन्दरी देवी पत्नी बस्ताराम गुरूडा निवासी सिन्धासवा चैहान भाखरपुरा को 10000रूपये, वागाराम पुत्र वेहनाराम जाट निवासी जूनी उन्दरी को 16100 रूपये, सिणधरी तहसील क्षेत्र के जगाराम पुत्र भोमाराम मेघवाल निवासी महादेव नगर को 4100 रूपये, चैहटन तहसील के देरावरसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत निवासी डूंगरपुरा ग्राम पोस्ट सणाऊ को 16100 रूपये, श्रीमती मोरू कंवर पत्नी जोगराजसिंह राजपूत निवासी धोनिया ढोक को 4100रूपये, सेडवा तहसील क्षेत्र के भूराराम पुत्र आसाराम भील निवासी ढेम्बा पोस्ट सालारिया को 10000रूपये, भगाराम पुत्र तुलछाराम भील निवासी सेडवा को 12000रूपये, पूनमाराम पुत्र काछबाराम रेबारी निवासी पंाचरला ग्राम पोस्ट फागलिया को 12000रूपये, रूपाराम पुत्र काछबाराम रेबारी निवासी पांचरला ग्राम पोस्ट फागलिया को 12000रूपये, सुराब खान पुत्र मोचार खान मुसलमान निवासी बाछला को 12000रूपये, गोकलाराम पुत्र सोनाराम जाट निवासी अरटा को 12000रूपये, मालाराम पुत्र खेताराम जाट निवासी प्रभात नगर सारला को 12000रूपये, जीवणाराम पुत्र भीखाराम कुम्हार निवासी गौडा को 12000रूपये, पपूराम पुत्र भीखाराम कुम्हार निवासी गौडा को 12000रूपये, भीखाराम पुत्र केशाराम कुम्हार निवासी गोडा को 4100रूपये, कानसिंह पुत्र जवारसिंह राजपूत निवासी दीपला को 16100 रूपये, खान मोहम्मद पुत्र ईशाक खां मुसलमान निवासी चिचडासर को 12000रूपये, मोहनलाल पुत्र उमाराम मेघवाल निवासी एहसान का तला पोस्ट बुरहान का तला को 16100रूपये हलीम पुत्र मुहीब मुसलमान निवासी हरपालिया को 18200रूपये, नथाराम पुत्र कोशलाराम मेघवाल निवासी पाबूबेरी को 4100 रूपये, बायतु तहसील क्षेत्र के चेतनराम पुत्र सोनाराम जाट निवासी जसडेर बायतु चिमनजी को 4100 रूपये तथा बाडमेर तहसील क्षेत्र के मोहम्मद पुत्र इब्राहम जाति मुसलमान निवासी दौलाणियों की ढाणी को 41 00रूपये आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने कीे प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।











बाडमेर, कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी पुनः परीक्षा

बाडमेर, कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी पुनः परीक्षा


परीक्षा संबंधी की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक 30 को

बाडमेर, 27 सितम्बर। कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी पुनः परीक्षा 2013 मंगलवार 4 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एवं दोपहर 2.30 बजे से सायं 5.00 बजे तक दो सत्र में जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाना निश्चित किया गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त परीक्षा से संबंधित कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने तथा अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक 30 सितम्बर को सायं 4.00 बजे कलक्टेªट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। 


बाडमेर,पुलिस कर्मियों को योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित



 बाडमेर,पुलिस कर्मियों को योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति हेतु  आवेदन पत्र आमन्त्रित


बाडमेर, 27 सितम्बर। पुलिस कर्मियों को योग प्रशिक्षण दिये जाने हेतु योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति हेतु 10 अक्टूबर तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये है।

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. गगनदीप सिंगला ने बताया कि पुलिस विभाग बाडमेर में दो पूर्णकालिक एवं चार अंशकालिक योग प्रशिक्षक नियुक्त किये जाने है। उन्होने बताया कि योग प्रशिक्षक की नियुक्ति हेतु वांछित योग्यताएं यूजीसी अधिनियम के अन्तर्गत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ योग में स्नातक, हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में निपूर्णता तथा कम्प्युटर का ज्ञान अथवा स्नातक के पश्चात् न्यनूतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ विश्वविद्यालय, संस्थान से योग शिक्षा, योग अध्ययन, योग विज्ञान में कम से कम एक वर्ष का डिप्लोमा व स्नातक के पश्चात् किसी प्रतिष्ठित संस्थान में व्यवहारिक शिक्षण का दो वर्षो का अनुभव तथा योगिक अभ्यास करने की व्यवहारिक क्षमता होना आवश्यक है, जिसके लिये कौशल परीक्षा ली जाएगी।


उन्होने बताया कि योग प्रशिक्षण के लिये नियुक्त पूर्णकालिक योग प्रशिक्षक प्रतिदिन 8 घण्टे एवं अंशकालिक योग प्रशिक्षक 4 घण्टे प्रतिदिन अपनी सेवाएं देंगे। योगा प्रशिक्षण सप्ताह में 6 दिन आयोजित किया जाएगा। इच्छुक योग प्रशिक्षक निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन पत्र 10 अक्टूबर,2016 तक प्रस्तुत कर सकते है।









बाड़मेर,अधिकाधिक लोगांे को कौशल विकास से जोड़ेः शर्मा



बाड़मेर,अधिकाधिक लोगांे को कौशल विकास से जोड़ेः शर्मा


बाड़मेर, 26 सितंबर। कौशल विकास से अधिकाधिक लोगांे को जोड़ने के साथ स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाए। सीमावर्ती क्षेत्रांे मंे भी नियमित रूप से रोजगार शिविरांे का आयोजन कर युवाआंे को विभिन्न टेªडस मंे प्रशिक्षण दिया जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर कौशल विकास एवं आजीविका मिशन के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक के दौरान यह बात कही।


जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि जिले के जिन क्षेत्रांे मंे युवाआंे को कौशल विकास से जोड़ने के लिए नए ट्रेडस मंे प्रशिक्षण देने की जरूरत है। इस बारे मंे उनको अवगत कराया जाए ताकि राज्य सरकार ने नए ट्रेड खोलने का अनुरोध किया जाए। उन्हांेने सीमावर्ती क्षेत्र शिव, गडरारोड़, रामसर, चैहटन मंे रोजगार शिविर लगवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती क्षेत्र के लोगांे को प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए। इस दौरान महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई ने सीमावर्ती क्षेत्र मंे आयोजित होने वाले रोजगार शिविरांे के लिए सहयोग करने का भरोसा दिलाया। आदिल भाई ने हस्तशिल्प डिजाइन संबंधित प्रशिक्षण प्रारंभ करने की जरूरत जताई। इस दौरान कौशल विकास एवं आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक गौतम माथुर ने जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर चल रही प्रशिक्षण संबंधित गतिविधियांे की विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि चवा, पचपदरा, सेड़वा मंे प्रशिक्षण प्रारंभ होने वाले है। उन्हांेने बताया कि विभिन्न ट्रेडस मंे प्रशिक्षण के लिए आठ विभागांे से अनुबंध किया गया है। बैठक के दौरान विभिन्न संस्थाआंे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।




बाड़मेर, बाल संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता जरूरीः चतुर्वेदी



बाड़मेर, बाल संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता जरूरीः चतुर्वेदी

-बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने की बाल संरक्षण गतिविधियांे की समीक्षा


बाड़मेर, 27 सितंबर। बाल संरक्षण के प्रति संवेदशीलता जरूरी है। बाल संरक्षण से जुड़े मामलांे मंे प्रशासन एवं पुलिस के साथ स्वयंसेवी संगठन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। बाल संरक्षण के क्षेत्र मंे बेहतरीन कार्य करते हुए मानवीय संवेदना के सहभागी बने। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला स्तरीय अधिकारियों एवं बाल संरक्षण से जुडी संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक के दौरान यह बात कही।

श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने कहा कि बाल संरक्षण एवं उनके अधिकारो के लिए मानवीय भाव रखते हुए विशेष प्रयास करने के साथ उनको मिलने वाली सुविधाआंे का फायदा दिलवाया जाए। उन्हांेने कहा कि बाल श्रम की रोकथाम के लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी स्थिति में बाल श्रम नहीं हो एवं जो संचालक बाल श्रम कराते है उनके खिलाफ पुलिस कठोर कार्यवाही करें। उन्हांेने बाल श्रम से मुक्त कराएं गए बच्चों का फॉलोअप भी करने तथा श्रम रोकथाम के लिए वातावरण निर्माण करनें एवं इसके संबंध में कानूनी प्रावधानों की जानकारी भी प्रचारित करने पर बल दिया। उन्होंने सम्प्रेषण गृहों में अपचारित बच्चो कों कम से कम रखने एवं उन्हें समय पर न्याय दिलाने के निर्देश किशोर न्याय बोर्ड को दिए। उन्होंने कहा कि उनकी सेवा कभी भी निष्फल नहीं जा सकती इसलिए समन्वित प्रयासांे के जरिए अच्छे कार्य कर मानवीय संवेदना के सहभागी बनें। उन्होंने बालिकाओं के बलात्कार के मामलों में पुलिस की ओर से त्वरित कार्यवाही संवेदन शीलता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्हांेने बालिका शिक्षा को और अधिक बढावा देकर आत्मनिर्भर एवं मजबूत बनाने के लिए प्रयास करने की बात कहीं। उन्होंने बालिकाओं के उत्थान के लिए राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से उनको लाभान्वित कराने के निर्देश दिए। श्रीमती चतुर्वेदी ने विद्यालयों में नियमित रूप से नैतिक शिक्षा से अवगत कराने के साथ बाल सभाओं का आयोजन कराने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बाल संरक्षण एवं उनके अधिकारों के लिए टीम भावना से कार्य करें। इस दौरान उन्होंने बाल श्रम की चर्चा करते हुए पुलिस, बाल कल्याण समिति, चाइल्ड लाईन से इस संबंध में अब तक की गतिविधियों का फीडबैक लिया। श्रीमती चतुर्वेदी ने बाल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं की समस्याओं का फीडबैक लिया एवं उनसे लिखित में भी जानकारी ली। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने समस्त अधिकारियांे को बाल संरक्षण के क्षेत्र मंे समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्हांेने बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष की ओर से दिए गए निर्देशांे की पालना करवाने का भरोसा दिलाया। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हेमंत खटीक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती नवनीत पंचैरी, सदस्य राजाराम सर्राफ, चाइल्ड लाइन के सोनाराम चैधरी, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य एवं बाल संरक्षण क्षेत्र में कार्य करने वाली विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्यान अधिनियम, किशोरगृह, बाल कल्याण समिति ,पुलिस ,शिक्षा, चाइल्ड हेल्प लाईन, चिकित्सा, सामाजिक न्याय की बाल संरक्षण की गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा की गई।

जैसलमेर,राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष श्री मनन चतुर्वेदी ने भारत पाक सीमा पर किषनगढ में की सांध्य चैपाल



जैसलमेर,राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष श्री मनन चतुर्वेदी ने भारत पाक सीमा पर किषनगढ में की सांध्य चैपाल, 

ग्रामीण एवं बच्चों के बीच जाकर दिखाई आत्मीयता, सुनी समस्याएं

जैसलमेर, 27 सितम्बर । राजस्थान राज्य बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने तनोट माता के दर्शन किये तथा राज्य के सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।मंदिर प्रशासन मे लगे बीएसएफ के अधिकारीयो व जवानों से मिलकर भारत- पाकिस्तान सीमा के समीपवर्ती क्षेत्र मे बच्चों की स्थिति व शिक्षा के बारे मे जानकारी ली। उन्होंनें महिला जवानों से मिलकर ऊनके हाल जाने व राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करते हुए सीमा पर कठिन परिस्थितियों मे डटकर जवानों के बराबर ड्यूटी करने वाली महिलाओं के जज्बे को सलाम किया। इस दौरान सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया भी साथ में थें।

आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी सांय भारत-पाक सीमा से सटे किषनगढ-कुरीया बेरी पहुंची एवं वहां सांध्य चैपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनी वहीं बच्चों के षिक्षा एवं अन्य मिल रहीं सुविधाओं की जानकारी ली। आदत खान ने आयोग अध्यक्ष को बताया कि हमारे गांव मे एक ही अध्यापक है तथा बच्चे 22 है इस कारण बच्चों के षिक्षा पर विषेष तरीके से ध्यान नहीं दे पाता है इसलिए यहां 1 अध्यापक लगाने की बात की। साथ ही बताया कि गांव मे रोजगार नही होने के कारण ज्यादातर बच्चे बचपन से ही अपने मां-बाप के साथ पशुपालन व भेड बकरियां चराने के लिए पढाई छोड देते है । उन्हांेने ग्रामीणो से आहवान् किया कि वे अपने बालक-बालिकाओं को षिक्षा अनिवार्य रूप से प्रदान करावें ताकि उन्हें समय पर रोजगार का अवसर प्राप्त हों।

आयोग अध्यक्ष किशनगढ मे जाकर बच्चों से व उनके परिवार वालो से संध्या चैपाल लगाकर सभी लोगों को एक साथ बैठाकर वहां के हालात जाने तो ग्रामवासी रमजान खान, सुमार खान ,रोजे खान भाई खान व गांव की औरते बख्ती ,सपूरी,सुमरी नूरी से आत्मीयता से मिली । ग्रामीणों के मध्य आयोग अध्यक्षा को पाकर प्रफुल्लित हुई एवं खुले मन से अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने वहां पर बच्चें भागा, लक्ष्मी, फेरमोहम्मद अक्षर अली व अन्य बच्चे के साथ बैठकर उन्हें अपने मोबाइल पर गाने चलाकर नचाने लगे। मनन बच्चों को कहानियां सुनाई व खेल खिलाये तथा उनकी झोपडियो व रहन सहन का जायजा लिया वहां से रवाना होते समय ग्रामीण ओरतों ने मनन जी को खूद के द्वारा बनायी गयी कम्बल व छाछ बनाने की रयी भेंट की ।

----000----

समाज कल्याण सप्ताह एक अक्टूबर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा
जैसलमेर 27 सितंबर। जिले में 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सप्ताह के दौरान जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।

सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि 1 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस वृद्वाआश्रम भणियाणा में प्रातः 9 बजे से मनाया जाएगा, पात्र वृद्धजनों की पेंशन स्वीकृतियां जारी करना, पात्र व्यक्तियों की बन्द पेंशन को चालू कराना, वयोवद्ध व्यक्तियों का सम्मान, आदि कार्य सम्पादित किये जाएगें। इसके संयोजक जगमाल कल्याण संस्थान पन्नसार है।

उन्हांेने बताया कि 2 अक्टूबर को अनुसूचित जाति कल्याण दिवस के अवसर पर प्रातः 5 बजे प्रभात फेरी तथा हनुमान चैराहें पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर गांधी जी के प्रिय भजन तथा रामधुन की प्रस्तुति की जाएगी।

उन्होने बताया कि 3 अक्टूबर का दिन अपराधी सुधार दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा। इस दिन प्रातः 11ः15 बजे जिला कारागृह में बन्दियों की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा तथा बंदियों की पारिवारिक भूमि एवं विवादों की जानकारी प्राप्त करना एवं उनके निपटाने में सहायता प्रदान की जाएगी।

4 अक्टूबर को बाल दिवस के रूप किषोर गृह जैसलमेर में सांय 5 बजें मनाया जाएगा इस दिन यहां प्रवेषित बच्चों की चिकित्सा जांच एवं रोक निरोधक टीकाकरण किया जाएगा।

5 अक्टूबर को महिला कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाएगा इस दिन बाल विकास परियोजना अधिकारी जैसलमेंर के कार्यालय में प्रातः 11 बजे महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्टी का आयोजन किया जाएगा

6 अक्टूबर को जन चेतना दिवस के रूप में मनाया जाएगा इस दिन समस्त राजकी छात्रावासों में 5.30 बजे सामाजिक कुरीतियां दहेज, बाल विवाह, पर्दाप्रथा, मृत्युभोज आदि विषयों पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

उन्होने बताया कि विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह के समापन समारोह के दौरान 7 अक्टूबर को सायं 4 बजे विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग उपकरण प्रदान करने तथा विशेष योग्नजनों के लिए प्रशिक्षण आयोजन, स्वरोजगार हेतु ऋण आवेदन पत्र एवं पेंशन आवेदन पत्र तैयार कराए जाएगे।

----000----

सीमा गृह रक्षा दल में गृह रक्षा स्वयं सेवकों के लिए शारीरिक दक्षता के लिए प्रवेष पत्र 3 अक्टूबर को प्राप्त करें, शारीरिक दक्षता के लिए 6 अक्टूबर कों उपस्थित होंवें
जैसलमेर 27 सितंबर। सीमा गृह रक्षा दल जैसलमेर के अधीन नाचना, मोहनगढ, म्याजलार, गिराब एवं जयसिंधर कम्पनी मुख्यालय में स्वयंसेवकों के रिक्त पदो ंके विरूद्व गृह रक्षा स्वंयसेवकों के नामांकन के लिए जिन अभ्यर्थियों ने कम्पनी मुख्यालय संबंधित पर आवेदन प्राप्त कर जमा करा दिए है उन अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता के लिए 3 अक्टूबर को प्रातः 9ः30 से सांय 6 बजे तक संबंधित कम्पनी मुख्यालय पर प्रवेष पत्र वितरण किए जाएगें

गण समादेष्टा संग्रामसिंह ने बताया कि प्रवेष पत्र प्राप्त करने वालें समस्त कम्पनी मुख्यालयों के अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता के प्रवेष पत्र एवं समस्त दस्तावेज की मूल प्रति (षेैक्षणिक,जाति, मूल निवास, विषेष योग्यता आदि) के साथ सीमा गृह रक्षा दल सम रोड जैसलमेर कार्यालय परिसर में 6 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे उपस्थित होंगें। प्रवेष पत्र के अभाव में एवं प्रात 8 बजे बाद आने वालें अभ्यार्थियों को शारीरिक दक्षता परिक्षण में शामिल नहीं किया जाएगा। चयन प्रक्रिया 7 व 8 अक्टूबर तक चलेगी।

----000----

विषेष स्वच्छ नगर अभियान के सफल आयोजन के संबध में बैठक बुधवार को
जैसलमेर 27 सितंबर। स्वायत्त शासन विभाग के निर्देषों के अनुसार विषेष स्वच्छ नगर अभियान का आयोजन 2 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस विषेष स्वच्छ नगर अभियान के सफल आयोजन के संबंध में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक 28 सितंबर, बुधवार को प्रातः 10ः30 बजें कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।

----000----

मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2016 के संबंध में बी.एल.ओं एवं सुपर वाईजर का प्रषिक्षण 30 सितंबर को
जैसलमेर 27 सितंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषों की पालना में अहर्ता दिनांक 1 जनवरी 2017 मतदाता सूचियों के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम 1 अक्टूबर 2016 से प्रारम्भ होने जा रहा है। इस संबध में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (तहसीलदार) पुखराज भार्गव ने बताया कि तहसील क्षेत्र के भाग संख्या 1 से 231 तक के बूथ लेवल अधिकारियों (बी.एल.ओं) तथा सुपरवाईजर्स का प्रषिक्षण 30 सितंबर को प्रातः 11ः30 बजे तहसील कार्यालय जैसलमेर में रखा गया है। इस प्रषिक्षण में समस्त बूथ लेवल अधिकारी एवं पर्यवेक्षक अनिवार्य रूप से उपस्थित होंवें। अनुपस्थित रहने वालें कार्मिकों के विरूद्व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।

बाड़मेर सिवाना की ऐतिहासिक धरोहरों के सरंक्षण की मांग-प्रधान ने राज्य की मुख्यमंत्री को लिखा खत




बाड़मेर सिवाना की ऐतिहासिक धरोहरों के सरंक्षण की मांग-प्रधान ने राज्य की मुख्यमंत्री को लिखा खत


सुनील दवे 
सैकड़ो सालों के इतिहास और पराक्रम के प्रतीकों की धरा रही सिवाना आज अपने ऐतिहासिक स्थलों की दुर्दशा होते हुए देख रही है।सिवाना के आस-पास के ऐतिहासिक स्थल आज सरंक्षण की बाट देख रहे है। सिवाना प्रधान ने राज्य सरकार से सिवाना के आस पास की ऐतिहासिक धरोहरों को सहेजने की मांग की है। सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पत्र लिख कर कहा है कि राज्य सरकार ने प्रदेश को विश्व पर्यटन का एक प्रमुख हब बनाने की दिशा में राजस्थान पर्यटन की सफल ब्रान्डिंग, पर्यटन को बढावा देने की नीति, पुरास्मारकों के संरक्षण सहित पर्यटक सुविधाओं के विस्तार के लिये कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे है। इसी का परिणाम है कि राजस्थान आज विश्व मानचित्र पर और अधिक तेजी से उभर रहा है।लेकिन सिवाना के ऐतिहासिक सिवाना फोर्ट,वीर दुर्गादास प्रोल की हालत काफी खराब है।हालाँकि सरकार द्वारा बीते 5 साल में सिवाना दुर्ग पर 1 करोड़ 31 लाख खर्च करने की बात कही गई है लेकिन आज भी इस जगह को राहत के लिए काफी काम की जरूरत है। वीर दुर्गादास प्रोल को बीते मानसून की बारिस से काफी नुकसान पहुँचा है उन्होंने लिखा है कि प्रोल की मुख्य दिवार बीते माह कई जगहों से टूट गई है जिसके जीर्णोद्वार की जरूरत है। अपने पत्र में प्रधान ने जिक्र किया कि केंद्र सरकार की तरफ से राजस्थान के पर्यटन के लिए 500 करोड़ की योजनाओं पर सहमति की मुहर लगी है ।इस सहमति में बाड़मेर को मिनी डेजर्ट सर्किट में शामिल किया गया है। जानकारी के मुताबित बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जालोर और सिरोही ट्राइबल सर्किट में, जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर मिनी डेजर्ट सर्किट में शामिल किए जाएंगे ।ऐसे में सिवाना का दुर्ग,विरदुर्गादास प्रोल और ऐतिहासिक हल्देश्वर को मिनी डेजर्ट सर्किट में शामिल किया जा सकता है जिससे यहाँ की धरोहरों को संबल मिलने के साथ साथ पर्यटक भी इससे जुड़ पाएंगे। प्रधान राजपुरोहित ने सरकार के साथ साथ जिलेवासियों का आह्वान किया है कि वे सिवाना और बाड़मेर को देश भर के पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बिन्दू बनाने की दिशा में होने वाले प्रयासों में सहभागी बने। उन्होंने कहा कि अपनी विविधतापूर्ण संस्कृति, गौरवशाली इतिहास को समेटे किलों, हवेलियों, रेतीले धोरों, कला, लोक संगीत, तीज-त्यौहार एवं मेलों की अनूठी विरासत के कारण राज्य की तरह बाड़मेर पर्यटकों के दिलों में विशिष्ट स्थान बना सकता है,बस सकारात्मक कदमो को उठाने की जरूरत है।

बाड़मेर ग्राम नोखड़ा पुलिस थाना रागेष्वरी में रात्रि लूट का एक और अभियुक्त गिरफ्तार



अवैध व बिना परमिट की शराब बरामद
पुलिस थाना सिवाना:- श्री भंवरसिंह स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सिवाना में मुलजिम गोरधनसिंह पुत्र लुंभाराम जाति नाई निवासी थापन के कब्जा से बिना परमिट व अवैध 47 पव्वे सादा देषी मदीरा बरामद कर प्रकरण संख्या 154 दिनांक 26.9.16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।



बाड़मेर ग्राम नोखड़ा पुलिस थाना रागेष्वरी में रात्रि लूट का एक और अभियुक्त गिरफ्तार
बाड़मेर करीब डेढ़ माह पुर्व ग्राम नोखड़ा में हुई लूट की वारदात में वांछित आरोपी विषनाराम पुत्र चेतनराम जाति जाट निवासी खडीन पुलिस थाना रामसर को आज प्रकरण संख्या 72 दिनांक 11.8.16 धारा 143, 394, 120 बी भादस पुलिस थाना रागेष्वरी में दिनांक 27.09.16 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेष कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। गौरतलब है कि नोखडा में दिनंाक 10.08.16 की रात्रि को हुई लूट के मामले में सभी सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है। लूटी गई बोलेरो कैम्पर तथा वारदात मे प्रयुक्त अन्य दो वाहनो को पुर्व मंें जब्त किया जा चुका है।

जोधपुर रेंज स्तरीय कम्प्युटर अवेयरनेस प्रतियोगिता वर्श 2016 का जिला बाड़मेर पुलिस द्वारा आयोजन

जोधपुर रेंज स्तरीय कम्प्युटर अवेयरनेस प्रतियोगिता वर्श 2016 का जिला बाड़मेर पुलिस द्वारा दिनांक 26.9.16 से 27.09.16 तक आयोजन किया गया, जिसमें जोधपुर रेंज के जिलो के पुलिस कर्मियो ने भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान श्री त्रिलोक सिंह कानि.जिला जालोर, द्वितिय स्थान श्री नरपत कुमार कानि. जिला बाड़मेर एवं तृतीय स्थान श्री राजेष कुमार कानि. पुलिस आयुक्तालय जोधपुर प्राप्त किया। उक्त प्रतिभागीयों का रेंज स्तर पर स्थान प्राप्त करने पर राज्य स्तरीय पुलिस कम्प्युटर अवेयरनेस प्रतियोगिता में जोधपुर रेंज का प्रतिनिधित्व करेगें। इस मौके पर प्रथम, द्वितिय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कर्मियो को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्री रामेष्वर मेघवाल द्वारा ईनाम एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया एवं षुभकामनाएं दी।

बाड़मेर,सीमावर्ती गाँवो के पशुओ को मिलेगी चिकित्सा सुविधा शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह की मांÛ पर राज्य सरकार ने जारी की स्वीकृत



बाड़मेर,सीमावर्ती गाँवो के पशुओ को मिलेगी चिकित्सा सुविधा

शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह की मांÛ पर राज्य सरकार ने जारी की स्वीकृत

बाड़मेर, 27 सितंबर।

सीमावर्ती क्षेत्र में बड़ी तादाद में बिना चिकित्सा सुविधा के दम तोड़ने वाले पशुओं को अब उचित चिकित्सा सुविधा मिल सकेÛी। शिव विधायक की मांÛ ,वं प्रयासों से राज्य सरकार ने ”िाव विधानसभा के पांच स्थानों पर प”ाु चिकित्सा उप केन्द्र खोलने की स्वीकृति जारी की हैं।

यह जानकारी देते हु, विधायक कर्नल मानवेन्द्रसिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि शिव विधानसभा {ो= के सीमावर्ती {ो= राजड़ाल में देवका, झ.ाकली, तामलियार, ता.ाू मानजी ,वं फोÛेरा में पशु ओं के लि, चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कार.ा प”ाुपालको को परेशा नियों का सामना करना पड़ता था। चिकित्सा सुविधा के अभाव में कई जानवरो को अकाल मौत का सामना भी होना पड़ता था। पशु पालको इस समस्या के समाधान के लि, विधायक से मांÛ की। इस पर विधायक मानवेन्द्रसिंह ने देवका, झ.ाकली, तामलियार, ता.ाू मानजी ,वं फोÛेरा में पशु चिकित्सा केन्द्र खोलने की मांÛ राज्य सरकार से प= लिखकर की। इस पर राज्य सरकार ने कार्यवाही करते हु, 26 सितम्बर 2016 को देवका, झ.ाकली, तामलियार, ता.ाू मानजी ,वं फोÛेरा मंे नवीन पशु चिकित्सा उप केन्द्र खोलने की स्वीकृति जारी की हैं। इस स्वीकृति से उपरोक्त पांच Ûांवों के अलावा आस-पास के दर्जनों Ûांवों को भी फायदा मिलेÛा। इस पर विधायक मानवेन्द्र सिंह ने मुख्यमं=ी ,वं पशु पालन मंत्री का आभार जताया।