रविवार, 25 सितंबर 2016

झालावाड़ प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत आमुखीकरण कार्यशाला आज



झालावाड़ प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत आमुखीकरण कार्यशाला आज
झालावाड़ 25 सितम्बर। जिले में शिक्षा विभाग एवं मोईनी फाउण्डेशन द्वारा संचालित प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत 132 आईसीटी विद्यालयों की सत्र 2016-17 की आमुखीकरण कार्यशाला जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 26 सितम्बर को प्रातः 11 बजे मिनी सचिवालय के ऑडिटोरियम में आयोजित की जायेगी।

प्रोजेक्ट उत्कर्ष के प्रभारी जिला समन्वयक प्रहलाद नागर ने बताया कि आमुखीकरण कार्यशाला में स्वयं सस्था प्रधान एवं कम्प्यूटर में दक्ष न्यूनतम एक शिक्षक की उपस्थिति अनिवार्य है।

---00---

विष्व पर्यटन दिवस पर आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम
झालावाड़ 25 सितम्बर। पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर 27 सितम्बर को विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस वर्ष विश्व पर्यटन संगठन द्वारा ट्यूरिज्म फोर ऑल - प्रोमोटिंग यूनिवर्सल एक्सेसीबिलिटी थीम के साथ मानने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को प्रातः 9.30 बजे विश्व धरोहर गागरोन किले का भ्रमण करवाया जायेगा। इतिहासकार ललित शर्मा एवं पर्यटन विभाग के प्रशिक्षित गाईडों द्वार किले के ऐतिहासिक महत्व पर जानकारी दी जायेगी तथा लोक कलाकारों द्वारा बिन्दौरा एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की जायेगी। भ्रमण कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों में अध्ययनरत बच्चे निर्धारित समय पर गागरोन किले पर पहुंच कर भाग ले सकते हैं।

---00---

जैसलमेर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की मंच ने मनाई जयंती

जैसलमेर  पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की मंच ने मनाई जयंती 

पडित दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती के वर्ष के उपलक्ष्य में प. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच जैसलमेर के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजन किया गया। आयेाजन के दौरान जैसलमेर के राजकीय जवाहिर चिकित्सालय में मरीजों को फलों के वितरण के साथ साथ उनकी कुशलक्षेम पूछी गई। मंच के जिलाध्यक्ष जयसिंह जोधा ने बताया कि इस अवसर पर मंच के प्रदेश संगठन मंत्री कंवराजसिंह चौहान, जिलाध्यक्ष जयसिंह जोधा के साथ जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने मरीजों को फलों का वितरण किया। आयोजन के दौरान भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह हमीरा, पार्षद मोहन परिहार, प्रेमसिंह सिपला, संजयसिंह हाबुर, देवेन्द्रसिंह चेलक, हाथीसिंह मूलाना,मोन्टू व्यास महेंद्र सिंह, गोपाल सिंह सुल्ताना,प्रेमसिंह सुल्ताना, हाथी सिंह मुलाना,मनीष विश्नोई,सवाई सिंह गोगली, पोपट खा, भूरसिंह सोलंकी संजय सिंह हाबुर मनीष रामदेव सगन बेलदार सुमेरसिंह सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने दीनदयाल उपाध्याय स्मृति पर अपने विचार व्यक्त किए। 

बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने लिया सेना भर्ती रैली की व्यवस्थाओं का जायजा



बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने लिया सेना भर्ती रैली की व्यवस्थाओं का जायजा
बाड़मेर, 25 सितंबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने रविवार सायं आदर्श स्टेडियम पहुंच 29 सितंबर से आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने भर्ती स्थल पर तैयार किये जा रहे ट्रेक, बेरिकेटिग, बैठक इत्यादि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने टेªक को रोलर से समतल कर प्रतिदिन पानी का छिडकाव करने के नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए ताकि अभ्यर्थीयों की दौड के दौरान धुल नहीं उठ सकें। इसी प्रकार उन्होने भर्ती स्थल पर अस्थाई व मोबाइल यूरिनल एवं शौचालय बनवाने एवं उनकी सफाई आदि की व्यवस्था हेतु सफाई कर्मचारी लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड एवं राजकीय महाविद्यालय में अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड पर टेण्ट लगाने तथा पेयजल की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

उन्होने डिस्कॉम के अधिकारियों को सेना भर्ती स्थल पर विद्युत की निर्बाद्ध व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने भर्ती स्थल पर जनरेटर की व्यवस्था रखने तथा लाईन मैन तैनात रखने को कहा। इसी प्रकार जलदाय विभाग के अधिकारियों को भर्ती स्थल पर पुख्ता पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन इत्यादि स्थानों पर रोड साईनेज लगाने के निर्देश दिए ताकि अभ्यर्थी भर्ती स्थल पर आसानी से पहुच सकें। उन्होने आदर्श स्टेडियम में प्रवेश एवं निकासी द्वार, रामुबाई विद्यालय, रेल्वे एवं बस स्टेण्ड पर अभ्यर्थियों के लिए हैल्प डेस्क लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने भर्ती स्थल पर फोटो स्टेट मशीन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सेना भर्ती कार्यालय के पूर्णसिंह ने अब तक की गई व्यवस्थाओं की विस्तार के साथ जानकारी कराई।

इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार बिश्नोई, अधिशाषी अभियन्ता ओ.पी. ढीढवाल, जलदाय विभाग के अधिशाशी अभियन्ता भारतसिंह, डिस्कॉम के सहायक अभियन्ता पुखराज सेठिया, तहसीलदार बाडमेर, कोतवाल बुघाराम बिश्नोई, यातायात प्रभारी आनन्द कुमार सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

-0-

सागर।तांत्रिक ने गर्भवती महिला को जड़े थप्पड़ और बाल भी नोंचे, किसी ने टोका तक नहीं



सागर।तांत्रिक ने गर्भवती महिला को जड़े थप्पड़ और बाल भी नोंचे, किसी ने टोका तक नहीं
तांत्रिक ने गर्भवती महिला को जड़े थप्पड़ और बाल भी नोंचे, किसी ने टोका तक नहीं

मध्यप्रदेश के सागर जिले में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) भी तंत्र-मंत्र की गिरफ्त में आने लगा है। शनिवार को मेडिसन विभाग के सामने एक गर्भवती के साथ दो घंटे तक झाड़-फूंक की जाती रही, लेकिन कोई जिम्मेदार इसे रोकने नहीं आया।




भूत का साया होने की बात कहकर तांत्रिक अंधविश्वास परिजनों के सामने गर्भवती महिला को पीटता रहा। वह कभी गाल पर थप्पड़ मारता तो कभी बाल खींचकर घसीट देता। 8 माह के गर्भ को पेट के लिए महिला बिलखती रही, पर किसी ने रोकटोक कर उसे नहीं बचाया। सुरक्षा गार्डों की तैनाती के बावजूद दिनदहाड़े मेटरनिटी विंग के गलियारे में अंधविश्वास को ढोंग चलता रहा और सब देखते रहे।




पेट में था आठ माह का गर्भ, तांत्रिक घसीटता रहा

दरअसल, बंडा थानांतर्गत रावसी गांव निवासी भानू चढार पत्नी अर्चना (26) का उपचार कराने के लिए सागर आया था। आठ माह से गर्भवती अर्चना की तबीयत शुक्रवार रात को बिगड़ी तो परिजन घबरा गए। भानु चढार का कहना था कि दो बार गर्भपात होने से सब डरे हुए थे। उन्हें अर्चना पर ऊपरी फेर या भूत-प्रेत के साए की आशंका थी। इसलिए वो झाड़-फूंक कराने निमोन पड़वार से तांत्रिक ले आया था। शनिवार दोपहर करीब 1 बजे भानु पत्नी को मेटरनिटी वार्ड से बाहर लाया औश्र गैलरी में ही अपने परिवार के अन्य लोगों के बीच झाडफ़ूंक शुरू कर दी।




तांत्रिक करीब दो घंटे तक मंत्र पढ़कर अर्चना के चक्कर काटता रहा। उसके गाल पर कई थप्पड़ जड़े और बीच-बीच में उसके बाच पकड़कर भी प्रताडि़त करता रहा। मेटरनिटी वार्ड का गलियारा अर्चना की चीखें से गूंजता रहा, लेकिन कोई भी बाहर झांकने नहीं आया। झाडफ़ूंक के दौरान मारपीट और घसीटने से आठ माह की गर्भवती अर्चना की जान को खतरा हो सकता था। पेट में चोट लगने पर गर्भपात की शंका भी बढ़ सकती थी। इसके बावजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने झाड़-फूंक नहीं रोकी।




डीन बोले कार्रवाई करेंगे

यह मामला सामने आने पर अधिकारी सन्न रह गए। डीन जेएन सोनी ने पहले तो घटना की जानकारी होने से इनकार किया फिर कहा कि उन्हें बाद में इसका पता चला है। वे वार्ड के सीसीटीवी की रिकार्डिंग की जांच करेंगे और जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

पीलीभीत।कोर्ट का आदेश, 10 रुपए का सिक्का लेने से मना करने पर चलेगा 'राजद्रोह' का केस



पीलीभीत।कोर्ट का आदेश, 10 रुपए का सिक्का लेने से मना करने पर चलेगा 'राजद्रोह' का केस

कोर्ट का आदेश, 10 रुपए का सिक्का लेने से मना करने पर चलेगा 'राजद्रोह' का केस
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिला जज ने एक आदेश पारित किया है कि यदि कोई भी शख्स मुद्रा विनिमय में 10 रुपए का सिक्का लेने से इनकार करता है तो उस पर देशद्रोह केस चल सकता है।




जिला जज ने फैसला सुनाते हुए कहा कि 10 रुपए का सिक्का एक राष्ट्रीय मुद्रा है और इसे लेन से इनकार करने का अधिकार किसी नागरिक के पास नहीं हैं। भारतीय सरकार सिक्के की कीमत अदा करने का वचन देती है।




जज ने कहा कि इस लिहाज से किसी के भी द्वारा इसको लिए जाने से इनकार करना भारत सरकार के नियमों की अवमानना मानी जाएगी। अगर कोई इस तरह का कार्य करता है या सिक्का लेने से इनकार करता है तो वह राजद्रोह का पात्र माना जाएगा।




गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के मुताबिक यदि भारत में निवास करने वाला कोई भी नागरिक राष्ट्रीय करेंसी को लेने से मना करता है तो वह भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए (देशद्रोह) के तहत सजा का हकदार है।




पिछले कुछ सकम से यूपी समेत देश के कई हिस्सों में इन अफवाहों के चलते लोगों ने सिक्के लेने बंद कर दिया हैं, जबकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के तरफ से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया हैं।




बैंक ने साफ शब्दों में कहा था कि 10 रुपए के सिक्के न ही बंद हो रहे हैं और न ही नकली हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यह भी कहा था कि अगर कोई 10 का सिक्का लेने से इनकार करता है तो वह सजा का हकदार है।

शनिवार, 24 सितंबर 2016

बोहरा बॉल बेडमिंटन संघ में प्रदेश संयुक्त सचिव नियुक्त

बोहरा बॉल बेडमिंटन संघ में प्रदेश संयुक्त सचिव नियुक्त
बाड़मेर एडवोकेट अमित बोहरा को राजस्थान बॉल बेडमिंटन असोसिएशन में प्रदेश संयुक्त सचिव पद पर मनोनीत किया गया हैं ,अमित बोहरा लंबे समय से खेल संघो से जुड़े हैं ,अमित बोहरा ने बताया की असोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी में बाड़मेर को संयुक्त सचिव पद मिला हैं ,उन्होंने बताया की बाड़मेर जिले में खेलो के विकास पर काफी काम किया जाना बाकी हैं ,जल्द बाड़मेर में बॉल बेडमिंटन के राज्य टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा ,राज्य स्तरीय टूर्नामेंट की तारीखे जल्द तय की जायेगी

भवानीमण्डी में ग्रामीण उत्सव का शुभारम्भ आज



भवानीमण्डी में ग्रामीण उत्सव का शुभारम्भ आज
झालावाड़ 24 सितम्बर। पंचायत समिति भवानीमण्डी के मेला ग्राउण्ड में रविवार 25 सितम्बर को प्रातः 10 बजे डग विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल तीन दिवसीय ग्रामीण उत्सव का शुभारम्भ करेंगे।

यह ग्रामीण उत्सव 25 सितम्बर से 27 सितम्बर तक आयोजित किया जायेगा। इस उत्सव में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने एवं उनका निराकरण करने के उद्ेश्य से जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा तथा विकास प्रदर्शनी के माध्यम से जनता को जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं में हुई प्रगति, जिले में चल रहे विभिन्न कार्यक्रम, मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणाओं की क्रियान्विति एवं बड़ी परियोजनाओं की जानकारी दी जायेगी एवं आरएसएलडीसी, रोजगार कार्यालय, श्रम विभाग, राजीविका तथा जिला उद्योग केन्द्र आदि एजेन्सियों के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को रोजगार सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी जायेगी।

---00---

बाड़मेर सरहद पर स्वास्थ्य सेवाओ की खुली पोल।चिकित्सा अधिकारी के निरीक्षण में।

बाड़मेर सरहद पर स्वास्थ्य सेवाओ की खुली पोल।चिकित्सा अधिकारी के निरीक्षण में।

बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने आज सरहदी क्षेत्रो के स्वास्थ्य केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण किया तो स्वास्थ्य सेवाओ की पोल उनके सामने खुल गयी।।केलनोर स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल ऑफिसर सहित दो मेल नर्स लेब टेक्नीशियन पिछले तीन दिन से अनुपस्थित मिले।तो परिचारिका गीत विश्नोई भी गायब मिली।बिंजरद केंद्र पर चिकित्सक के ट्रेनिंग में जाने के आलावा सभी स्टाफ उपस्थित मिला।घोनीय में ऍफ़ टी राधेश्याम दो दिन से बिना अनुमति अवकाश पे मिला।तो तारातरा स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक डॉ सुरेश बिना अनुमति अवकाश पर मिले।सब सेंटर सांवला बन्द मिला।परिचारिका दुर्गेश मिश्रा अनुपस्थित मिली।बिष्ट ने बताया अनुपस्थित मिले सभी कार्मिको का वेतन अनुपस्थित अवधि का काटने के निर्देश दिए।।BNT@##@

सरहदी जिले की पुलिस मुस्तैद, ले रही हथियारों का विशेष प्रशिक्षण

सरहदी जिले की पुलिस मुस्तैद, ले रही हथियारों का विशेष प्रशिक्षण

उरी आतंकी हमले के बाद पश्चिमी सीमा से सटे बाड़मेर जिले की पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों को इन दिनों हथियारों का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहां चांदमारी रेंज में प्रत्येक थाने के कांस्टेबल से लेकर थानाधिकारी तक को अत्याधुनिक हथियारों से निशाना लगाने के साथ इनके संचालन व रखरखाव में पारंगत किया जा रहा है।









बीएसएफ, सेना और एयरफोर्स के साथ समन्वय व संवाद स्थापित करते हुए पुलिस हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस थानों के अधिकारियों की गश्त भी बढ़ा दी गई है। चांदमारी रेंज में शुरू किए गए प्रशिक्षण में हर थाना क्षेत्र से पांच कांस्टेबल, एएसआई और एसआई को बुलाना शुरू कर दिया है। इनको राइफल, 303 बोर राइफल, एसएलआर, इन्सांस, पिस्टल व कारबाइन से फायरिंग की प्रेक्टिस करवाई जा रही है।सीमावर्ती रामसर, शिव, गडरारोड़, चौहटन के थानों में पुलिस का नेटवर्क संदिग्धों पर नजर रखने के लिए बहुत ही उपयोगी है। सादा वस्त्र में भी पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी से गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं।