गुरुवार, 30 जून 2016

इंडियाना में एक महिला ने एक साथ 11 बच्चियों को दिया जन्म !

इंडियाना में एक महिला ने एक साथ 11 बच्चियों को दिया जन्म !
इंडियाना में एक महिला ने एक साथ 11 बच्चियों को दिया जन्म !

इंडियाना में 42 साल की एक महिला ने एक साथ 11 बच्चों को जन्म दिया है। 42 साल की उम्र में 11 बच्चों को एक साथ जन्म देने की इस घटना को एक बड़े आश्चर्य और विश्व रिकॉर्ड की तरह देखा जा रहा है। महिला का नाम मारिया हर्नानडेस है।

जब मारिया हर्नानडेस को डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल लाया गया तो सभी लोग इनको देख कर हैरान थे। सभी की हैरानी उस समय और बढ़ गई जब इस महज ने 17 मिनट में 11 बच्चियों जन्म दिया। डॉक़्टर इस बात को लेकर भी चकित हैं कि सभी पैदा हुई बच्चियां बिल्कुल सही हैं और तन्दुरुस्त भी।

सभी लोग इस घटना को चमत्कार मान रहे हैं। डिलीवरी टीम के डॉक्टर्स का कहना है कि वो देखते रह गए कि एक के बाद एक लड़की जन्म ले रही है और महज 17 मिनट में इन 11 बच्चियों ने जन्म लिया। हम इसे चमत्कार ही कह सकते हैं।

दूसरी ओर मारिया के पति का कहना है कि गोदभराई के समय उन्हें काफी दिक्कतें आई थी, लेकिन अब सभी बच्चियां बिल्कुल ठीक हैं और अब रीले चिल्ड्रन अस्पताल में हैं। एकसाथ इतने बच्चों का माता-पिता बनने पर पूरी दुनिया इस जोड़े को बधाई दे रही है।

जयपुर दर्द पर भारी शौक, रेप पीड़िता संग राजस्थान महिला आयोग की सदस्य ने खींची सेल्फी



जयपुर दर्द पर भारी शौक, रेप पीड़िता संग राजस्थान महिला आयोग की सदस्य ने खींची सेल्फी
दर्द पर भारी शौक, रेप पीड़िता संग राजस्थान महिला आयोग की सदस्य ने खींची सेल्फी

यूं तो महिला आयोग का काम पीडि़त महिलाओं के दुख-दर्द को जानकर उन पर मरहम लगाना है, लेकिन राजस्थान महिला आयोग की एक सदस्य पर सेल्फी का शौक इस कदर चढ़ा कि उन्होंने जख्मों पर मरहखम करने की जगह पीडि़ता की पहचान जगजाहिर कर दी।


ये तस्वीर जरा गौर से देखिए, इसमें आपको भाजपा नेता और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा नजर आ रही हैं। उन्हीं के साथ सेल्फी लेते हुए दिख रही हैं उनकी सहयोगी महिला आयोग सदस्य सौम्या गुर्जर। सुमन और सौम्या जिस महिला के साथ सेल्फी ले रही हैं वो महिला अमानवीय व्यवहार की शिकार हुई है। महिला अभी अपनों के दिए जख्मों को भूल भी नहीं पाई थी कि महिला आयोग उसका दुख दर्द जानने के लिए पहुंचा। ये घटना 28 जून की है, जब आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा और सदस्य सौम्या गुर्जर पीडि़ता से मिलने पहुंची।

तब उन्होंने पीडि़ता के हालचाल जानने के साथ ही सेल्फी खींचना शुरू कर दिया। आपको बता दें कि जयपुर के आमेर में एक महिला के घरवालों ने उसके माथे पर 'मेरा बाप चोर है' लिख दिया था। यह मामला सामने आने के बाद महिला आयोग की सदस्य उससे मिलने के लिए पहुंची थीं। उसी दौरान महिला आयोग सदस्यों ने पीडि़ता दर्द जानने की बजाय उसके साथ सेल्फी खींचकर प्रचार पाने की जुगत लगा ली।













सेल्फी लेते समय महिला आयोग के जिम्मेदार पदाधिकारी ये भूल गई कि पीडि़ता की पहचान उजागर नहीं की जाती है। जिन नियम कायदों की पालना महिला आयोग को करनी होती है, उन्हीं की धज्जियां खुद अध्यक्ष और आयोग सदस्य ने उडा दी। अब देखना ये है कि क्या राज्य सरकार या राष्ट्रीय महिला आयोग इस पर कोई संज्ञान लेगा?







खौफनाक! दहेजलोभियों की रौंगटे खड़ी कर देने वाली करतूत, सिंदूर की जगह ललाट पर लिखा 'मेरा बाप चोर'







पीडि़तों का हंसना मुस्कुराना क्या अपराध है

मामले पर सौम्या गुर्जर ने फेसबुक पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा कि हम वहां मामले की जांच कर रहे थे और जांच मे पूछताछ के दौरान और सबूत के कुछ कागजों के हमने कुछ फोटों खींची उसी बीच पीडि़ता जिज्ञासावस फोटो देखने की इच्छुक हुई और उसको समझाने के लिए मैंने उसको दिखने के लिए उसके साथ सेल्फी खींची । ये सब मैंने उसकी मानसिक हालात को ध्यान मैं रखते हुए किया। क्या पीडि़त को दर्द से उभरने के लिए उसका हंसना मुस्कुराना गलत है। कोई कैसे इसको अमानवीय बता सकता है, जबकि पीडि़ता हमारे साथ जांच के दौरान दिलासा देने के बाद हमारे व्यवहार से खुश हुई थी।

अजमेर,रोजगार के अवसरों की है भरमार-श्री गोयल



अजमेर,रोजगार के अवसरों की है भरमार-श्री गोयल
अजमेर, 30 जून। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने गुरूवार को पुरोहित कलासेज में आयोजित कैरियर गाइडेंस सैमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में रोजगार के अवसरों की भरमार है। नब्बे के दशक से पहले सरकारी सेवा ही सर्वाधिक सुरक्षित रोजगार समझा जाता था। इसके पश्चात् लिबरेलाईजेशन प्राईवेटाईजेशन ग्लोबलाईजेशन (एलपीजी) का दौर शुरू हुआ। इससे काॅरपोरेट तथा उद्यम क्षेत्रा में भी बड़ी संख्या में रोजगार सृजित हुए। सैमिनार का आयोजन राजस्थान पत्रिका की पब्लिक कनेक्टिंग कार्यक्रम के तहत किया गया; उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के युग में मेहनत और अध्ययन ही सफलता प्रदाता है। प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वालों को सकारात्मक सोच के साथ अपनी योग्यता का अधिकतम उपयोग करना चाहिए। प्रतिभागी को वृहद दृष्टिकोण के साथ तैयारी करने के साथ ही सफलता प्राप्त करने के दबाव को अपने उपर हावी नही होने देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि एक प्रतियोगिता में असफल हो जाने से जीवन का अवसान अथवा समापन नही हो सकता। अपना बेहतरीन प्रदर्शन के उपरान्त भी अगर अपेक्षित सफलता नही मिलती है तो सफलता के लिए दूसरी योजना भी प्लान बी भी जेहन में रखना चाहिए। यह प्लान सरकारी क्षेत्रा के अलावा अन्य क्षेत्रा में अपनी योग्यता का लोहा मनवाकर हासिल किया जाना चाहिए। प्रत्येक प्रतिभागी को अपने व्यक्तिगत गुणों कमियों के आधार पर अपने कैरियर की वह दिशा निर्धारित करनी चाहिए जिसमें उसकों खुशी प्राप्त हो सके। उन्होंने जापान की कार्य संस्कृति का उदाहरण देते हुए कहा कि मेहनत, विनम्रता, धरातल से जुड़ाव तथा समभाव सफलता के लिए नए मार्ग प्रशस्त करता है। कोई काम छोटा अथवा बड़ा नही होता है हमे संर्कींण विचारधारा से उपर उठकर देश और समाज के लिए योगदान समझकर कार्य करना चाहिए।

श्री गोयल ने कहा कि उद्यमशीलता के क्षेत्रा में नया व्यवसाय आरम्भ करने वाले परम्परागत व्यवसायियों से आगे निकल रहे है। अनगिनत क्षेत्रा अच्छे कार्य करने वालों की कमी से जुझ रहे है।

पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितीन दीप बल्लग्गन ने प्रतिभागियों से कहा कि नियमित अध्ययन से ही सफलता प्राप्त हो सकती है। समर्पण के साथ वर्षभर 10 घण्टे का अध्ययन प्रतियोगी परीक्षा में सफलता की दर बढ़ा देते है। परीक्षा के विभिन्न चरणांे के अनुसार योजना बनाकर तैयारी करनी चाहिए। अध्ययन के दौरान सामने आने वाली चुनौतियों को पहचान कर योजनाबद्ध तरीके से उनका सामना करें। उन्होंने विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग की आवश्यकता बतायी।

पुरोहित कलासेज के श्री बी.आर.पुरोहित ने कहा कि सरकारी सेवाओं में चयन के लिए उत्तरोत्तर प्रतिसपर्धा बढ़ रही है। उचित मार्गदर्शन से परीक्षा में सफलता शीघ्र प्राप्त हो जाती है।

इस अवसर पर राजस्थान पत्रिका के शाखा प्रबंधक श्री चन्द्रपाल सिंह ने आभार जताया, कार्यक्रम का संचालन श्री दिलीप शर्मा ने किया।

जयपुर।नाबालिग पत्नी ने ख़त्म की रोज़-रोज़ की 'किच-किच', पत्थर से सिर कुचलकर कर डाला पति का मर्डर



जयपुर।नाबालिग पत्नी ने ख़त्म की रोज़-रोज़ की 'किच-किच', पत्थर से सिर कुचलकर कर डाला पति का मर्डर
नाबालिग पत्नी ने ख़त्म की रोज़-रोज़ की 'किच-किच', पत्थर से सिर कुचलकर कर डाला पति का मर्डर

पत्नी के चरित्र पर शक व उसके साथ लगातार इसी बात को लेकर झगडऩा युवक की जान पर भारी पड़ गया। गुस्साई नाबालिक पत्नी ने बुधवार सुबह कमरे में मारपीट करने के दौरान पति का पत्थर से सिर फोड़कर उसे मौत के घाट उतार दिया। कानोता थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है।




पुलिस के अनुसार बूरथल निवासी 20 वर्षीय हरफूल की सालभर पहले ही शादी हुई थी। हरफूल को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। इसके चलते उनमें आए दिन झगड़े होते रहते थे। आपसी कलह और मारपीट से उसकी नाबालिग पत्नी परेशान थी।




बुधवार सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, इस पर महिला ने उसके सिर पर पत्थर से जोरदार हमला बोल दिया। हमले में हरफूल गंभीर रूप से घायल हो गया। महिला ने इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसकी दोपहर में मौत हो गई।




सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हरफूल सीतापुरा में एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था। उसकी शादी जमवारामगढ़ के टोडाबीलोत गांव में हुई थी।

केकड़ी.बंद कमरे में नहीं था कोई उसकी चीख सुनने वाला, दरिंदो ने पार की हैवानियत की हद



केकड़ी.बंद कमरे में नहीं था कोई उसकी चीख सुनने वाला, दरिंदो ने पार की हैवानियत की हद
बंद कमरे में नहीं था कोई उसकी चीख सुनने वाला, दरिंदो ने पार की हैवानियत की हद


विवाहिता को बंधक बना दुराचार का मामला सामने आया है। केकड़ी पुलिस ने मामले में दो आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार रामपुरा निवासी पीडि़ता ने रिपोर्ट दी कि वह अपने पति के साथ चौसला में खेतों की रखवाली का कार्य करती है।




गत 20 जून को वह अपने पीहर छाबडिय़ा जाने के लिए रवाना हुई। केकड़ी बस स्टैण्ड पर उसे बीजवाड़ निवासी रामनिवास पुत्र शम्भू मिल गया। छाबडिय़ा छोडऩे की बात कहते हुए वह उसे बाइक पर बैठा कर बाजटा स्थित रामकिशन पुत्र नन्दा के घर ले गया और एक कमरे में बंद कर दिया।




जहां रामकिशन ने छह दिन तक दुराचार किया। वह रामकिशन के कब्जे से बमुश्किल छूट कर अपने घर पहुंची व पति को घटना से अवगत करवाया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पीडि़ता का मेडिकल मुआयना करवा कर जांच शुरू कर दी है।