सोमवार, 27 जून 2016

जैसलमेर.गोली मरने वाला सिपाही निलम्बित ,हत्या का मामला दर्ज



जैसलमेर.गोली मरने वाला सिपाही निलम्बित ,हत्या का मामला दर्ज
जैसलमेर-रामगढ़ मार्ग पर मोकला फांटा के पास शनिवार देर रात पुलिस की गोली से युवक चतुरसिंह (22) पुत्र नरपतसिंह सोढ़ा की मौत से हालात तनावपूर्ण हो गए। पुलिस के अनुसार बाड़मेर जिले के गिराबथानान्तर्गत गांव बच्चिया हाल दरियानाथ की बावड़ी जैसलमेर निवासी चतुरसिंह हिस्ट्रीशीटर था और जैसलमेर सदर समेत रामगढ़, मोहनगढ़, सांगड़ व जोधपुर थानों में चोरी, आम्र्स एक्ट व मारपीट के कई मामलों में आरोपित था। वह अपने साथियों के साथ शनिवार रात जिला मुख्यालय पर मारपीट कर वाहन में भाग रहा था।

पुलिस के पीछा करने के दौरान उन्होंने एक सिपाही के अपहरण का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने उनके वाहन पर गोली चलाई जो आरोपित को लगी। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से समाज विशेष के लोग रविवार सुबह जवाहर चिकित्सालय की मोर्चरी के बाहर जमा हो गए।



उन्होंने गोली चलाने वाले रामगढ़ पुलिस थाना के पुलिसकर्मी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार करने और उसके साथ मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पूरी होने तक शव उठाने से इनकार कर दिया। मृतक के परिजन का कहना था कि जब युवकों के पास कोई हथियार नहीं था तो पुलिस को गोली चलाने की कोई जरूरत नहीं थी। ग्रामीणों के अनुसार युवक पानी की बोतल लेने रुके, तब पुलिस ने उन्हें निशाना बनाया।

जानकारी मिलने पर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी समेत कई जनप्रतिनिधि मोर्चरी स्थल पर पहुंचे। बाद में पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर के निर्देश पर गोली चलाने के आरोपित पुलिसकर्मी राजेंद्र कुमार के विरुद्ध घटना में घायल गणपतसिंह की ओर से मृतक के पिता नरपतसिंह की रिपोर्ट पर सदर पुलिस थाना में भादसं. की धारा 302 व 307 के अंतर्गत मामला दर्ज किए जाने के पश्चात शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। मामले की जांच पुलिस उपअधीक्षक वृत बाड़मेर ओमप्रकाश उज्जवल को सौंपी गई है।


यह था मामला

पुलिस के अनुसार जैसलमेर के गफूरभ_ा में शनिवार रात मारपीट की घटना के बाद आरोपितों के वाहन में भागने की सूचना मिली। इस पर आरोपितों को दो तरफ से घेरने की रणनीति के अंतर्गत पुलिस के दो दलों ने जैसलमेर से उनका पीछा शुरू किया और रामगढ़ थाना पुलिस का दल सामने से आया।


आरोपों के मुताबिक मोकला फांटा के पास आरोपितों ने रामगढ़ थाना के एक पुलिस कांस्टेबल के अपहरण का प्रयास किया इस पर कांस्टेबल राजेंद्र कुमार ने गोली चला दी, जिससे चतुरसिंह सोढ़ा की मौत हो गई। उसके साथी बाड़मेर जिले के सांखली गिराब निवासी गणपतसिंह और हरसाणी निवासी बैणसिंह घायल हो गए।




उनका उपचार जवाहर चिकित्सालय में किया जा रहा है। एक्स-रे में उनके शरीर में गोली के छर्रे पाए जाने की बात सामने आई है। उनके आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में पुलिस से कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

रविवार, 26 जून 2016

बेंगलुरु।कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को महिला ने सरेआम किया KISS

बेंगलुरु।कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को महिला ने सरेआम किया KISS
कोरबा समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ रविवार को अजीब वाक्या हुआ। पुरस्कार वितरण के दौरान एक महिला इतनी उत्साहित हो गई कि उन्होंने सिद्धारमैया के गाल पर चुंबन दे दिया और वहां से गायब हो गई। सिद्धारमैया अचानक हुए इस वाक्ये से घबरा गए। हालांकि महिला ने बाद में साफ किया कि सिद्धारमैया उनके पिता तुल्य हैं।


कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को महिला ने सरेआम किया KISS


घटना दोपहर को बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में हुई। यहां मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कोरबा समाज के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गए थे। इसी दौरान पुरस्कार लेने आई तालुक पंचायत सदस्य गिरिजा श्रीनिवास नाम की महिला पुरस्कार लेने के बाद इतनी उत्साहित हो गई कि उन्होंने सिद्धारमैया के चुंबन ले लिया। गिरिजा का संबंध मुख्यमंत्री के चुनाव क्षेत्र वरुणा से है जो कि मैसूर का हिस्सा है।

सिद्धारमैया पिता समान

इस घटना के बाद गिरिजा ने बताया कि वह भी कोरबा समाज से है जिससे मुख्यमंत्री आते हैं। सिद्धारमैया को इतने नजदीक से देखकर वह इतनी उत्साहित हो गई कि उसने उनका चुम्बन ले लिया। महिला ने सफाई भी दी की यह चुंबन उसने अपने पिता सामान मुख्यमंत्री का किया और इसके दूसरे मायने नहीं निकाले जाने चाहिए।

सरहद से शहर तक जवानों ने नशे के विरद्ध सायकिल रेल्ली से जागरूकता का अभियान छेड़ा

सरहद से शहर तक जवानों ने नशे के विरद्ध सायकिल रेल्ली से जागरूकता का अभियान छेड़ा


बाड़मेर पश्चिमी राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर की पाकिस्तान से सटी सीमाओं से लेकर बाड़मेर शहर तक आज विश्व नशा विरोध दिवस पर सीमा सुरक्षा बल ने सायकिल रैलियां निकाल आम जन को नशे के विरुद्ध चेताया ,देश की सुरक्षा में सरहद पर बन्दुके ताने खड़े बल के जवानों ने सामजिक सरोकार बखूबी निभाया ,रविवार प्रातः बाड़मेर के महावीर टाउन हाल के आगे से सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने बल के जवानों की सायकिल जागरूकता रेल्ली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ,सीमा सुरक्षा बल के जवान सायकिल के आगे नशा विरोधी नारे लगी पटियों जन को सरहद पर शराब दुखान्तिका की याद दिला रहे थे की नशा जहर होता हैं जो जान भी लेता हैं ,उल्लेखनीय हे विगत माह बाड़मेर में जहरीली शराब पीने से सीमा सुरक्षा बल के जवानों की मौत हो गयी थी ,बल के जवानों ने भारत पाक सरहद स्थित गडरा फॉरवर्ड सीमा चौकी से भी सायकिल रैली निकाली ,इस रैली ने सरहदी गाँवो सज्जन का पार ,चांदी का पार ,तिमाही ,तामलोर सहित दर्जनों गाँवो में नशे के विरुद्ध आम लोगो में समझाईस की ,जवानों की सामाजिक सरोकार की इस अनूठी पहल को आम जन ने सराहा ,सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने बताया की युवा पीढ़ी को नशे से बचना हमारा दायित्व हैं ,हमारे जवानों के माध्यम से आज समाज में सन्देश दिया की नशा कोई भी हो खराब हैं ,उन्होंने कहा की देश की सुरक्षा के साथ साथ सामाजिक सरोकार भी हम निभाने का प्रयास करते हैं ,218 किलोमीटर लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सरहद पर जवानों ने सायकिल रैली के माध्यम से नशे के विरुद्ध जनजागरण का सतत प्रयास किया ,रैली में कमांडिंग अफसर रविंद्र ठाकुर ,डी सी जी मनोज मीणा ,निरीक्षक रमेश कुमार ,सहित सीमा सुरक्षा बल के कई अधिकारी और जवां मौजूद थे ,वही गडरा में अतिरिक्त कमन्दिन अफसर भूपेंद्र सिंह भाटी की अगुवाई में जवानों ने जन जागरण का शंखनाद किया

जालोर जिला कलक्टर ने विभिन्न चिकित्सालयों का किया औचक निरीक्षण



जालोर जिला कलक्टर ने विभिन्न चिकित्सालयों का किया औचक निरीक्षण



जालोर 26 जून - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने जसवन्तपुरा, केशवणा एवं मांडवला राजकीय चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण किया तथा चिकित्सालय द्वारा मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सेवाओं एवं चिकित्सा परिसर की स्वच्छता को जांचा तथा मरीजों से रूबरू होते हुए उनकी पीडाओं को भी सुना।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता रविवार को प्रातः लगभग 11.00 बजे अचानक जसवन्तपुरा में स्थित सामुदायिक चिकित्सालय केन्द्र पहुचें तथा चिकित्सालय में जनरल वार्ड, मेल वार्ड एवं फिमेल वार्ड को देखा तत्पश्चात ओपीडी में मरीजों की लम्बी कतार को देखते हुए मरीजों से भी रूबरू हुए एवं उन्हें उपलब्ध करवाई जा रही दवाईयों आदि के सम्बन्ध में भी पूछताछ की। उन्होनें प्रभारी चिकित्सक डा. समुरेसिंह भाटी से ओपीडी में मरीजों की संख्या एवं प्रसूति महिलाओं के लिए उपलब्ध सेवाओं आदि के सम्बन्ध में संधारित रजिस्ट्ररों को भी देखा तथा उपलब्ध करवाई जा रही व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया। उन्होनें चिकित्सालय में सोनोग्राफी कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा पीसीपीएनडी के तहत संचालित कार्य को भी जांचा। उन्होनें चिकित्सालय परिसर में स्थित शौचालयों आदि का भी बारीकी से निरीक्षण किया तथा डाॅ.भाटी को इनकी व्यवस्थित रूप से नियमित सफाई करवाने के सख्त निर्देश देते हुए इनकी प्रभावी माॅनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने इसी प्रकार शनिवार को केशवणा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा मांडवला में स्थित सी.एस.सी का भी औचक निरीक्षण किया। केशवणा में निरीक्षण के वक्त चिकित्सक अनुपस्थित पायें गये वही मांडवला में चिकित्सक डे-आॅफ पर थें। उन्होनें केशवणा व मांडवला में चिकित्सको एवं अन्य कर्मचारियों के उपस्थिति रजिस्ट्रर को जंाचा तथा चिकित्सालय में उपलब्ध दवाईयों को देखा वही उपस्थित चिकित्सा कर्मियों को परिसर में यथेष्ट साफ सफाई रखने के भी सख्त निर्देश दिए।

----000----

जिला कलक्टर ने जसवन्तपुरा तहसील का भी किया निरीक्षण




जालोर 26 जून- जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने रविवार को जसवन्तपुरा तहसील कार्यालय का भी अकस्मात् निरीक्षण किया जहां पर तहसीलदार अर्जुनदान देथा ने संचालित कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी दी। जिला कलक्टर ने तहसील परिसर में स्वच्छता अभियान के साथ ही वर्षाकाल में वृक्षारोपण किये जाने के भी निर्देश दिए।

----000---

बाडमेर समाज को नई दिशा देने मंे पत्रकारांे की भूमिका महत्वपूर्णःमंडल



बाडमेर समाज को नई दिशा देने मंे पत्रकारांे की भूमिका महत्वपूर्णःमंडल

बाडमेर, 26 जून। समाज को नई दिशा देने मंे पत्रकारांे की भूमिका महत्वपूर्ण है। निसंदेह समय के साथ पत्रकारिता मंे बदलाव आया है। लेकिन आज भी समाज का बड़ा तबका पत्रकारांे से विशेष अपेक्षा रखता है। सीनियर जर्नलिस्ट एवं भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार से सम्मानित दिलीप मंडल ने रविवार को स्थानीय सूचना केन्द्र मंे बाड़मेर के पत्रकारांे की ओर से आयोजित स्वागत समारोह के दौरान कही।

इस दौरान वरिष्ठ जर्नलिस्ट दिलीप मंडल ने कहा कि पत्रकारिता मंे होते हुए भी सभी पत्रकार समाज का हिस्सा है। हमने बचपन मंे सब कुछ समाज से सीखा है, इसके बाद भले ही हमने पत्रकारिता को अपना लिया है। उन्हांेने कहा कि समय के साथ पत्रकारिता मंे कुछ हद तक गिरावट भी आई है। लेकिन स्वतंत्र, निर्भिक एवं निष्पक्ष पत्रकारिता की बदौलत आज भी पत्रकारांे की अच्छी छवि है। समय-समय पर पत्रकारांे ने कई महत्वपूर्ण मामलांे मंे निष्पक्ष एवं निर्भिकता के साथ पत्रकारिता करते हुए अनूठे उदाहरण पेश किए है। सूचना केन्द्र मंे आयोजित सम्मान समारोह के दौरान सीनियर जर्नलिस्ट दिलीप मंडल, इतिहासकार एवं संशोधक ताराराम गौतम का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रदीप चैधरी, वरिष्ठ पत्रकार चंदनसिंह भाटी, धारा संस्थान के महेश पनपालिया, सहायक जनसंपर्क अधिकारी मदन बारूपाल, सुरेश जाटव, विजय कुमार, प्रेम परिहार, प्रवीण बोथरा, अक्षयदान बारहठ, ठाकराराम मेघवाल, प्रहलाद प्रजापत, मगाराम माली, भेराराम चैधरी, अश्विनी रामावत समेत कई पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान दिलीप मंडल ने अपने पत्रकारिता के अनुभव भी साझा किए। उल्लेखनीय है कि दिलीप मंडल इंडिया टूडे, ईटी हिंदी.कॉम, सीएनबीसी दृ आवाज और स्टार न्यूज जैसे बड़े संस्थानों के साथ भी काम कर चुके है। वे स्वतंत्र लेखन के अलावा आईआईएमसी में अध्यापन कार्य भी किया। वर्ष 2009 में उन्हें कारपोरेट लोकतंत्र एवं पेड न्यूज किताब लिखने के लिए भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार भी मिल चुका है।