गुरुवार, 28 अप्रैल 2016

पति ड्रग तस्कर, ममता कुलकर्णी को तलाश रही पुलिस

पति ड्रग तस्कर, ममता कुलकर्णी को तलाश रही पुलिस


मायानगरी मुंबई से सटे ठाणे पुलिस बॉलीवुड की अभिनेत्री ममता कुलकर्णी की तलाश में है और उनसे पूछताछ करना चाहती है। ममता के पति का नाम दो हजार करोड़ की ड्रग्स तस्करी में सामने आया है। इसके बाद ठाणे क्राइम ब्रांच ड्रग्स तस्करों से उनके रिश्तों के बारे में पूछताछ करना चाहती है।




पुलिस को उम्मीद है कि ममता से पूछताछ के बाद उनके पति विक्की गोस्वामी के हजारों करोडों की ड्रग तस्करी और ड्रग के कारोबार का खुलासा हो सकता है। विदित हो कि मुंबई से सटे ठाणे में हजारों करोड़ की ड्रग्स तस्करी में ममता के पति विक्की का नाम सामने आया है।

जैसलमेर कौषल रोजगार उद्यमिता षिविर सम्पन्न 24 युवाओं का सुरक्षागार्ड के लिए हुआ चयन



जैसलमेर  कौषल रोजगार उद्यमिता षिविर सम्पन्न  24 युवाओं का सुरक्षागार्ड के लिए हुआ चयन
जैसलमेर ,28 अप्रेल। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में गुरुवार को औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान जैसलमेर परिसर गांधी काॅलौनी जेैसलमेर में एक दिवसीय कौषल रोजगार एवं उद्यमिता षिविर का आयोजन रखा गया।

जिला रोजगार अधिकारी एवपं श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने इस संबंध में यह जानकारी देते हुए बताया कि इस षिविर के दौरान आई.एस.एस.डी.बी. सिक्युरिटी सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड अहमदाबाद द्वारा 24 बैरोजगार युवा आषार्थियों का सुरक्षागार्ड के पद पर प्रारंभिक चयन किया गया तथा राजस्थान कौषल आजीविका विकास निगम के माध्यम से 42 आषार्थियों का कम्प्यूटर टेली, फ्रंट आॅफिस , सौलर ,टूरिज्म आदि ट्रेड में प्रषिक्षण के लिए पंजीयन किया गया।

रोजगार अधिकारी चारण ने बताया कि मजदूरी करने वाले निर्माण श्रमिकों का भी 30 पंजीयन किया गया व भवन निर्माण एवं अन्य सनिर्माण कल्याण मण्डल श्रम कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।

इस अवसर पर औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान जैसलमेर के अधीक्षक श्री आई.आर गैंवा सिक्यूरिटी कंपनी के सुरक्षा अधिकारी ईष्वर माली ,आर.एस.एल.डी.सी के सुश्री जया सोनी, श्रम विभाग के प्रबंधक राहुल टाक,डी.डी.यू.जी.के.वाई.के जितेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थेै।

--000--

जिले में कार्यरत समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, संविदा कार्मिकों का

निकटतम ई-मित्र केन्द्र से पूरे परिवार का भामाषाह स्मार्टकार्ड बनावे

जैसलमेर ,28 अप्रेल। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्देषित किया हैं कि वे अपने अधीन कार्यरत समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही संविदा कार्मिकों इत्यादि को निकटतम ई-मित्र केन्द्र के माध्यम से अपने संपूर्ण परिवार का भामाषाह नामांकन समय रहते करवाने के लिए प्रेरित करें।

जिला कलक्टर शर्मा ने आहरण एवं वितरण अधिकारियों को इस योजना में संतोषप्रद प्रगति लाने के लिए कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देष प्रदान किए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा भामाषाह स्मार्ट कार्ड को आई.डी.प्रुफ के रुप में मान्यता प्रदान की जा चुकी है एवं वर्तमानमें भामाषाह नामांकन ई-मित्र केन्द्रों पर निःषुल्क किया जा रहा हैं।

---000--

लिपिक ग्रेड द्वितीय संयुक्त प्रतियोगी पुनः परीक्षा 2013 अब सितम्बर में होगी

लिपिक ग्रेड द्वितीय संयुक्त प्रतियोगी पुनः परीक्षा 2013 अब सितम्बर में होगी 
अजमेर लोक सेवा आयोग द्वारा लिपिक ग्रेड द्वितीय संयुक्त प्रतियोगी पुनः परीक्षा 2013, ग्रीष्मावकाश के दौरान परीक्षा केन्द्रों की समुचित व्यवस्था एवं वीक्षकों की अनुपलब्धता को मद्देनजर रखते हुए दिनांक 25.05.2016 के स्थान पर अब माह सितम्बर 2016 में आयोजित किया जाना निश्चित किया गया है।

उक्त परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम यथासमय जारी कर दिया जायेगा।

पोस मशीनों से राशन वितरण का कार्य झालावाड़ जिले मंे सबसे अच्छा - खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्राी



पोस मशीनों से राशन वितरण का कार्य झालावाड़ जिले मंे सबसे अच्छा - खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्राी
झालावाड़ 28 अप्रेल। राज्य के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्राी श्री हेमसिंह भडाना ने कहा है कि पोस मशीनों से राशन वितरण का कार्य झालावाड़ जिले मंे सबसे अच्छा हो रहा है।

श्री भडाना आज सर्किट हाउस मंे रसद विभाग के अधिकारियों, उपखण्ड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों सहित अन्य सम्बद्ध विभाग के अधिकारियों की कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि पोस मशीनें जहां स्थापित की गई हैं उनमंे उसी सेवा प्रदाता की सिम लगाई गई है जिसका कि वहां नेटवर्क एवं टॉवर उपलब्ध है। इससे मशीनें तेज गति से काम करती हैं। उन्होंने कहा कि जब पीओएस मशीन से एनएफएसए के किसी उपभोक्ता का राशन रिलीज नहीं हो पाता है वहां रजिस्टर मंे प्रविष्टि करके राशन जारी करने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिये कि वे भामाशाह प्लेटफार्म से राशन कार्डों की सीडिंग का प्रतिशत बढ़ायें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एनएफएसए के लाभार्थी को 5 किलो गेंहू प्रति यूनिट तथा अन्त्योदय लाभार्थी को 35 किलो गेंहू, 650 ग्राम चीनी एवं 4 लीटर केरोसीन प्रति राशन कार्ड प्रति माह देने की व्यवस्था की है। इस मात्रा मंे किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दालों के स्टॉक की तय सीमा की तिथि 30 सितम्बर 2017 तक बढ़ा दी है। यदि कोई व्यापारी अथवा खुदरा विक्रेता आदि निर्धारित स्टॉक से ज्यादा दाल रखेगा तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

बैठक मंे जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि जिले मंे 4 लाख 69 हजार 347 राशन कार्ड हैं जो कि जिले मंे निवास करने वाले परिवारों की वास्तविक संख्या से अधिक हैं। अतः इनकी पहचान करके डुप्लीकेट तथा फर्जी राशन कार्ड निरस्त किये जा रहे हैं। अब तक जिले मंे 25 हजार राशन कार्ड निरस्त किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पोस मशीन की कार्यप्रणाली पर जिला प्रशासन निगाह रख रहा है ताकि इससे किसी तरह का फर्जीवाड़ न हो सके। उन्होंने कहा कि खराब पोस मशीन की मरम्मत के लिये जयपुर की एक फर्म को अधिकृत किया गया है। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले मंे ग्राम सेवा सहकारी समितियों को इस तरह विकसित किया जा रहा है कि वे ग्रामीण उपभोक्ताओं को विविध प्रकार की सेवाएं प्रदान कर सकें।

बैठक मंे जिला रसद अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बताया कि जिले मंे पोस मशीनों से ट्रान्जिकशन की संख्या लगातार बढ़ रही है तथा विगत तीन माह का औसत 3.5 लाख ट्रान्जिकशन्स का है। उन्होंने बताया कि जिले मंे 6 अन्नपूर्णा भण्डार ऑपरेटिव हैं तथा एक मई से 40 नये अन्नपूर्णा भण्डार कमीशन करने की योजना है जिसके लिए 26 ग्राम सेवा सहकारी समितियों तथा 14 उचित मूल्य की दुकानों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि राशन वितरण मंे गड़बड़ी की शिकायत पाये जाने पर राशन डीलरों के विरूद्ध कार्यवाही नियमित रूप से की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले मंे 26 राशन डीलरों के चयन की प्रक्रिया चल रही है।

मनोहरथाना विधायक श्री कंवरलाल मीणा ने कहा कि चूंकि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना मंे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को सम्मिलित किया गया है अतः राशन वितरकों तथा अस्पतालों के पास एनएफएसए की एक जैसी सूची उपलब्ध होनी चाहिए। यह तभी सम्भव है जब फर्जी राशन कार्ड शीघ्र ही डिलिट कर दिये जायें। आज की बैठक मंे जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार स्वर्णकार, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ रामचरण शर्मा, उपखण्ड अधिकारी भवानीमण्डी कमल सिंह यादव, समस्त आठों पंचायत समितियों के विकास अधिकारी, संजय जैन ताउ तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

-------

जालोर उच्च शिक्षा मंत्राी शुक्रवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर जालोर आयेगें



जालोर उच्च शिक्षा मंत्राी शुक्रवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर जालोर आयेगें
जालोर 28 अप्रेल - राज्य के संस्कृत, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्राी कालीचरण सर्राफ शुक्रवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर जालोर आयेगें तथा जालोर, भीनमाल, आहोर व बाकरा ग्राम में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगें।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के संस्कृत, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, सैनिक कल्याण तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मंत्राी कालीचरण सर्राफ 29 अप्रेल शुक्रवार को प्रातः 8.00 बजे जयपुर से रवाना होकर दोपहर 1.30 बजे जालोर पहुचेंगे तथा स्थानीय राजकीय महाविधालय में कक्षा कक्ष का उद्घाटन करेगें तत्पश्चात 3.00 बजे सुन्धामाता के लिए प्रस्थान करेगे तथा रात्रि विश्राम सम्राट होटल भीनमाल में करेगें।

उन्होनें बताया कि उच्च शिक्षा मंत्राी 30 अप्रेल, शनिवार को प्रातः 8.00 बजे भीनमाल में बहत्तर जिन्नालय जैन मंदिर में दर्शन करने के उपरान्त 9.15 बजे भीनमाल से रवाना होकर आहोर पहुचेंगे तथा 11.00 बजे आहोर में विवेकानन्दजी की मूर्ति का अनावरण करने के बाद 1.00 बजे नन्दगांव (सिरोही) पहुचेगे जहां पर दर्शन एवं भोजन तथा विश्राम के पश्चात् नन्दगांव से सांयकाल 5.00 बजे रवाना होकर जालोर पहुचेगे तथा रात्रि विश्राम गीटको होटल में करेगें। उन्होनें बताया कि संस्कृत शिक्षा मंत्राी 1 मई रविवार को जालोर से प्रातः 8.00 बजे बाकरा रोड के लिए रवाना होगे जहंा पर 11.00 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में भामाशाह भवन का लोकार्पण करेगे तथा दोपहर 1.00 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेगें।

----000----

मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण के लिए रविवार को विशेष शिविरों का आयोजन

जालोर 28 अप्रेल - जिले में मतदाता सूचियों के लिए चल रहे शुद्विकरण अभियान के तहत 1 मई रविवार को जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जायेगा वही आगामी 15 मई तक बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाता सूचियों की प्रविष्टियों को सत्यापित करेगें।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल गुप्ता ने जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण के राष्ट्रीय अभियान-2016 के तहत 20 अप्रेल से घर-घर जाकर मतदाता सूचियों के सत्यापन का कार्य प्रारभ्भ हुआ है जोकि आगामी 15 मई तक निरन्तर चलेगा वही 15 मई तक विकास अधिकारियों के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सभा व वार्ड सभाओं की बैठके आयोजित की जाकर बीएलओं द्वारा मतदाता सूचियों का पठन किये जाने के लिए उन्हे पाबन्द किया जायें।

उन्होनें बताया कि अभियान के तहत 1 मई रविवार को जिले के सभी मतदान केन्द्रो पर बीएलओं अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर मतदाता सूचियों से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण करने के साथ ही निर्धारित प्रारूपों में नाम जोडने, हटाने एवं शुद्धिकरण आदि के लिए आवेदन पत्रा प्राप्त करेगें।

उन्होनें सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अभियान की प्रभावी माॅनिटरिंग करने के साथ शिविरों का प्रभावी पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण करें वही 29 अप्रेल को सांयकाल तक बीएलओं द्वारा घर-घर जाकर किये जा रहे सत्यापन कार्य तथा वार्ड सभा व ग्राम सभा की निर्धारित तिथियों की जानकानी भी अनिवार्य रूप से भिजवायें। उन्होनें यह भी निर्देश दिए कि सम्बन्धित सुपरवाईजरों व एईआरओं को भी पाबन्द करें तथा अनुपस्थित रहने वाले बीएलओं के विरूद्व की गई कार्यवाही की जानकारी भिजवायें।

-----000---

नर्मदा नहर आधारित पेयजल परियोजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न
जालोर 28 अप्रेल - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को सांयकाल कलेक्ट्रेट सभागार में नर्मदा नहर आधारित पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें नर्मदा नहर परियोजनाओं के कार्य एवं प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।

नर्मदा नहर परियोजना के अधिशाषी अभियन्ता डी.सी. डांगी ने बताया कि जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बैठक में एफ.आर.ट्रांसमिशन परियोजना को पूर्ण करने के कार्य में देरी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आरवीआरसीएल कम्पनी के जनरल मैनेजर को राॅ-वाटर पम्पिंग स्टेशन को माह अगस्त 2016 तक तथा सभी कार्य माह दिसम्बर 2016 तक पूर्ण करने के लिए सख्त हिदायत देते हुए कम्पनी के वाइस प्रेसिडेन्ट से हस्ताक्षरयुक्त एफिडेविड सहित एक्शन प्लान बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के मुख्य अभियन्ता ने पेयजल परियोजनाओं यथा एफ.आर. ट्रांसमिशन परियोजना, डी.आर.ट्रांसमिशन परियोजना, एफ.आर. कलस्टर परियोजना, डी.आर.कलस्टर परियोजना, ई.आर.ट्रांसमिशन परियोजना एवं पुनर्गठन परियोजना जालोर की अब तक की प्रगति व इस वित्तीय वर्ष के लक्ष्य की जानकारी दी वही सभी परियोजनाओं के उपस्थित प्रबन्धकों ने आगामी एक्शन प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हएु विवरण प्रस्तुत किया।

बैठक में डी.आर.ट्रांसमिशन परियोजना मंे देरी से कार्य होने पर प्रगति बढाने के निर्देश दिये गये । इस परियोजना की एनसीसी लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा सभी कार्य की प्रगति बढाकर माह सितम्बर 2016 से टेस्टिंग प्रारम्भ करने की बात कही। एफ.आर. कलस्टर एवं डी.आर.कलक्टर परियोजना के लिए कार्य की प्रगति 2 वर्ष बाद भी 10-12 प्रतिशत ही होने पर आईवीआरसीएल कम्पनी के जनरल मैनेजर द्वारा बजट की कमी के बारे मंे बताया इस पर मुख्य अभियन्ता ने जिला कलक्टर अनिल गुप्ता को इन परियोजनाओं के लिए नाबार्ड से ऋण प्राप्त करने की कार्यवाही करने की बात कही तथा उन्होंने उपलब्ध बजट के अनुसार कार्य करवाये जाने के निर्देश दिये ताकि जो कार्य किये जाये उससे जनता को तुरन्त लाभ प्राप्त हो सकें।

बैठक में ई.आर.ट्रांसमिशन परियोजना का कार्य अब तक 30 प्रतिशत के लगभग पूर्ण होने की बात बताते हुए इसके कार्य में बजट की समस्या बताई गई। जिस पर जिला कलक्टर व मुख्य अभियन्ता ने हैडवक्र्स के कार्य सबसे पहले पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक के अन्त में मुख्य अभियन्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि जालोर पुनर्गठन परियोजना के 2 पैकेज पहले ही पूर्ण हो चुके हैं तथा वितरण लाईनों मंे सुधार के लिए तीसरा पैकेज जून 2016 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। इस योजना से जालोर शहर एवं 14 गांवों को फरवरी 2016 से पेयजल उपलब्ध करवा दिया गया हैं।

---000---