गुरुवार, 31 मार्च 2016

विधानसभा में पारित हुआ राजस्थान का बजट, मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं, एमएलए फंड का पैसा 2 करोड़ से बढ़ाकर 2.25 करोड़ किया

विधानसभा में पारित हुआ राजस्थान का बजट, मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं, एमएलए फंड का पैसा 2 करोड़ से बढ़ाकर 2.25 करोड़ किया





— पारिवारिक संपत्ति के ट्रांसफर पर अब अधिकतम 5 हजार तक की ही स्टांप ड्यूटी लगेगी, 1.5 फीसदी स्टांप ड्यूटी का प्रावधान हटाया
— चार नए सरकारी कॉलेज खुलेंगे
— शहरी विकास के लिए 670 करोड़ रुपए के विकास के कामों की घोषणा
— डॉक्टरों की रिटायरेमेंट की उम्र 62 साल करने का प्रावधान इसी महीने से लागू



जयपुर। विधानसभा मेंं बहस के बाद राज्य का बजट पारित कर दिया गया, वित्त विधेयक पर बहस के जवाब मेें मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कई घोषणाएं की। सीएम ने विधायक फंड का पैसा 2 करोड़ से बढाकर 2.25 करने की घोषणा की। पारिवारिक संपत्ति के ट्रांसफर, हक त्याग पर बजट में लगाई गई 1.5 फीसदी की स्टांप ड्यूटी को कम करके अब अधिकतम पांच हजार रुपए तक कर दिया है। 5 लाख तक की संपत्ति पर एक हजार रुपए, 5 से 10 लाख की संपत्ति पर 2 हजार और इससे उपर की संपत्ति पर अब अधिकतम पांच हजार की ही स्टापं ड्यूटी देनी होगी। सीएम ने चार नए सरकारी कॉलेज खोलने, शहरी विकास के लिए 670 करोड़ रुपए के विकास के कामों की घोषणा की। डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र 60 से बढ़ाकर 62 साल करने का प्रावधान इसी महीने से लागू माना जाएगा।


mla-fund-has-been-raised-by-2-point-25-crore-rs-budget-passed-in-assembly-85542
हमने छह लाख नौकरियां तो दे दी हैं, यह दस्तावेजों में है : राजे
इससे पहले बहस का जवाब देते हुए सीएम ने कहा प्रदेश को विकसित बनाने का सपना तभी पूरा होगा, जब हम सभी खुद को जनता के धन का ट्रस्टी मानें। सीएम ने विपक्ष की आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा कि सीएजी की रिपोर्ट में खर्च की गुणवत्ता की तारीफ की गई है, सामाजिक और विकास के क्षेत्र में राजस्थान का खर्च राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है, इतनी खराब आर्थिक हालत विरासत में मिली, फिर भी हमने प्राथमिकताओं को सही रखा। 3.21 लाख करोड़ के एमओयू रिसर्जेंट राजस्थान में हुए, तीन माह बाद 11 हजार करोड़ के 51 एमओयू फिर से हुए। अगर ईज आॅफ डूइंग बिजनस नहीं होता तो तीन माह में इतने एमओयू फिर से नहीं होते। सीएम ने कहा हमने छह लाख नौकरियां तो दे दी हैं, यह दस्तावेजों में है। दो साल में छह लाख नौकरियां बुरी नहीं है। माहौल बनाने के लिए सबको कोशिश करनी होगी। माहौल होगा तो निवेश आएगा ।


मुख्यमंत्री ने कहा,अगले साल में हमें और भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा :
सीएम ने कहा कि मौजूदा साल मेेंं हमारे वित्तीय प्रबंधन की बहुत चुनौतियां रही, अगले साल में हमें और भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, यह स्थिति हर जगह है, दिल्ली में भी है, 80 हजार करोड़ का बिजली कंपनियों का कर्ज है, इसे हम बहुत मुश्किल से झेलेंगे, अंतरर्राष्ट्रीय बाजाार में तेल की कीमतें गिरने से हमारा राजस्व् कम हुआ है,सब चुनौतियों के बावजूद विकास के कामों में हमने बजट की कटौती नहीं की है। सीएम वसुंधरा राजे ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 60 साल गरीबी हटाओ के नारे में ही निकाल दिए, लेकिन गरीबी नहीं हटी, इसका फायदा भी उठाया लेकिन अब हम सब मिलकर गरीबी हटाने के काम में जुटेंगे।



मुख्यमंत्री की घोषणाएं :
— महवा, दौसा में नई नगरपालिका की घोषणा
— मांगरोल, बारां में पानी की निकासी के लिए 18 करोड़ के विकास कामों की घोषणा — — कोटा में पांच विकास के बड़े कामों की घोषणा — रंगपुर रोड़ पर आरओबी बनेगा, नयापुरा में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का विकास होगा, दशहरा मैदान के विकास काम, कोटा कलेक्ट्रेट और जिला कोर्ट अंडरग्राउंड मार्ग से जुड़ेगा, दोनों में अंडरग्राउंड पार्किंग बनेगी
— 670 करोड़ की लागत से शहरी विकास के कामों की घोषणा
— माउंटआबू में 100 करोड़ की लागत से पेजल व सीवरेज के काम होंगे
— झालावाड़ और झालरापाटन शहरों में 100 करोड़ की लागत से सीवरेज के काम होंगे
— आयड़ नदी के सौंदर्यकरण और उसमें आने वाले दूषित पानी को रोकने के लिए 120 करोड़ की लागत से विकास के काम
- सवाईमाधोपुर शहर की सीवरेज समस्या के समाधान के लिए 100 करोड़ की लागत से विकास काम
- कोटा शहर की सीवरेज—पेयजल व्यवस्था की समस्या के समाधान के लिए पहले फेज में 250 करोड़ के विकास के काम।

— 80 करोड रूपए की लागत से 32 आरयूबी बनेंगे
— बीकानेर में 135 करोड़ और उदयपुर में 136 करोड़ की लागत से एलीवेटेड सड़क बनेगी
— गढ़ी व घाटोल के बीच चाप नदी पर 6 करोड़ लागत से पुल बनेगा।
— माही अनास नदी पर संगमेश्वर चिखली पुल का निर्माण 100 करोड़ की लागत से करवाया जायेगा।
— मांगनियार बहुल 37 गांव ढाणियों को सड़क से जोड़ा जाएगा
— अटल सेवा केंद्रों पर आईपीफोन

— परबतसर के मंगलाना, झालावाड़ के चैमहला, उदयपुर के गोगूंदा, और बारां के मांगरोल में सरकारी कॉलेज खुलेंगे

— बारां जिले में 15 करोड़ रुपये की लागत से अटरू - खेड़लीगंज पेयजल योजना शुरू की जाएगी
— डॉक्टरोें की रिटायरमेंट की उम्र 62 साल करने का प्रावधान इसी महीने से लागू माना जाएगा
— सीकर में केंद्र के सहयोग से नया मेडिकल कॉलेज खुलेगा।
— विधायक फंड—एमएलए लैड— का पैसा 2 करोड़ सालाना से बढ़ाकर 2.25 करोड़ करने की घोषणा
— नागौर में बने 80 रुपए बिक्री तक के प्लास, कटर, पिंसर, हथौड़ा कर मुक्त
— फैमिली प्रोपर्टी की रिलीज डीड, सैटलमेंट, पार्टिशन डीड पर 1.5 फीसदी स्टांप ड्यूटी नहीं लगेगी, इसमें संशोधन करते हुए अब इसे घटाकर पांच लाख तक की संपत्ति परएक हजार, पांच से 10 लाख की संपत्ति पर दो हजार और 10 लाख से अधिक की संपत्ति पर पांच हजार रुपए की स्टांप ड्यूटी लगेगी।
— कपड़ा उत्पादन में काम आने वाले यार्न को प्रोसेसिंग यूनिट तक लाने ले जाने पर एंट्री टैक्स से मुक्ति
— अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए अब 5 लाख का मेडिकलेम
— अधिस्वीकृत पत्रकारों को वोल्वो में फ्री यात्रा की सुविधा की घोषणा

प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल के एक्स-रे विभाग के कर्मचारी ही रहते हैं गायब,मरीज़ों की सुनने वाला कोई नहीं

प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल के एक्स-रे विभाग के कर्मचारी ही रहते हैं गायब,मरीज़ों की सुनने वाला कोई नहीं



जयपुर। राजधानी के सवाईमान सिंह अस्पताल में एक्स रे विभाग के हालात बद्तर हो गए है। हालात यह है कि एक्सरे विभाग से कर्मचारी गायब है और एक्सरे के लिए मरीज इधर-उधर भटक रहे है लेकिन इसके लिए जिम्मेदार लोग आंख-कान बंद कर के बैठे है।



एसएमएस अस्पताल में आउटडोर का समय ,एक्सरे के लिए मरीजों की लंबी लाइन लेकिन एक्सरे कक्ष एकदम खाली पड़ा है। वहां न तो एक्सरे टेक्निशियन है और न ही कोई जवाब देने वाला। वहीं अन्य दूसरी एक्सरे विंग में मरीजों की लंबी कतार लगी है। मरीज दो से तीन घंटे लाइन में लगे है और अपनी बारी का इंतजार कर रहे है। ऐसे बद्तर हालात होने के बाद भी अस्पताल प्रशासन मौन है और जो जिम्मेदार लोग है वह आंख—कान बंद कर के बैठे है और अस्पताल प्रशाासन की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है मरीजों को।

radiographers-not-attending-patients-in-sms-hospital-jaipur-16657

जब मरीजों से उनकी परेशानी पूछी गई तो उनका कहना था कि अगर एक्सरे के लिए नंबर आ भी जाता है तो कई घंटो तक एक्सरे जांच की रिपोर्ट के लिए बैठना पड़ता है और जब किसी स्टाफ वाले से पूछो तो वह धमकाकर जाने के लिए बोल देता है। ऐसे में यह भी नहीं पता की अपनी परेशानी अस्पताल में किस को सुनाएं। इतना ही नहीं अस्पताल में कुछ अन्य और भी विभाग है जहां मरीजों को इलाज के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में बेहतर इलाज का दावा करने वाले इस अस्पताल में इलाज नहीं सिर्फ इंतजार है।

राजस्थान दिवस पर बिखरे पारंपरिक व राजस्थानी शानोशौकत के रंग

राजस्थान दिवस पर बिखरे पारंपरिक व राजस्थानी शानोशौकत के रंग


जयपुर। अपनी शानोशौक​त और ऐतिहासिक विरासतों को लेकर देशभर में विशेष स्थान रखने वाले राजस्थान में इन दिनों जश्न का माहौल है। राजस्थान दिवस के अवसर पर गुलाबी नगरी जयपुर में पर्यटन विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रदेश की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

scattered-colors-of-traditional-and-splendor-of-rajasthan-on-rajasthan-divas-64871

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से कहा, राजस्थान दिवस पर राजस्थान के अद्भुत और मेहनती लोग को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि वह कामना करते हैं कि आने वाले दिनों में राजस्थान प्रगति की नई ऊचाईयों को छुए।



राजधानी जयपुर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल को शानदार रोशनी से सजाया गया है। यहां चल रहे समारोह में इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर बीबी रशेल का खादी हैरिटेज कलेक्शन और बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर सलीम सुलेमान की रॉकिंग परफोर्मेंस ने समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर की नई इबारत लिख दी।



इस कार्यक्रम की शुरुआत लोक गायिका भंवरी ने अपने लो​कगीतों से की, जिससे कार्यक्रम में मौजूद लोग राजस्थानी शानोशौकत एवं पारंपरिक रंगों से सराबोर हो उठे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, पर्यटन मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा, सांसद दुष्यंतसिंह समेत कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे।

चितौड़ में आंनदपाल की सूचना पर पुलिस की परेड,सीकर में दिखा हमशक्ल

चितौड़ में आंनदपाल की सूचना पर पुलिस की परेड,सीकर में दिखा हमशक्ल



चितौड़गढ़/सीकर। सीकर के खंडेला में आज अचानक उस समय पुलिस हरकत में आ गई जब किसी ने सूचना दी कि आनंदपाल एक काले रंग की कार में जा रहा है और उस कार पर लालबत्ती लगी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने रलावात टोल नाके से गाड़ी का पीछा शुरू किया। गाड़ी को खंडेला में रोक लिया गया। लेकिन इससे पहले गाड़ी उतर ली गई थी।



पुलिस ने रोककर गाड़ी में देखा तो उसमें हुबहू आनंदपाल के हुलिया का शख्स बैठा हुआ था। एक बारगी तो पुलिस सकते में आ गई लेकिन गाड़ी में बैठा व्‍यक्ति उतरा। इतनी देर में खंडेला में मजमा लग गया। पूछताछ में गाड़ी में बैठा हुआ व्‍यक्ति झुंझुनू के बुहाना इलाके के मनाना का राकेश कुमार निकला। पूरी तस्दीक के बाद युवक को पुलिस ने जाने दिया। एसपी अखिलेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर युवक को रोका गया था और पूरी तस्दीक करने के बाद छोड़ दिया गया क्योंकि वह शख्स आनंदपाल नहीं था जिसके बारे में सूचना दी गई थी।



कुछ इसी तरह ही आनंदपाल के चित्तौड़गढ़ जिले में होने की सूचना पर पुलिस महकमा अलर्ट मोड़ में आ गया जिल पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा से तुरंत जिले भर के पुलिस अधिकारियों को अलर्ट कर जिले से होकर गुजरने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्गो पर 'ए' श्रेणी की नाकाबंदी करवा दी। जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गो पर पुलिस के सशस्त्र जवानों को तैनात कर दिया गया। प्रत्येक वाहन की गहनता से तलाशी ली गई किसी भी व्यक्ति के संदिग्ध लगने पर उससे गहनता से पूछताछ की गई।



गौरतलब है की जिले से होकर गुजरने वाले कई ग्रामीण क्षेत्रो के मार्ग ऐसे है जिनसे सीधे ही मध्यप्रदेश और गुजरात की सीमा में प्रवेश किया जा सकता है। ऐसे में थोड़ी सी चुक हो जाने पर सीधे राज्य से बाहर निकल जाने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत खुद नाकाबंदी की मोनिटरिंग में जुटे रहे जिला मुख्यालय सहित कपासन बेगू निम्बाहेडा गंगरार वृत्तो के वृत्ताधिकारी और थानाधिकारी वाहनों की तालाशी में जुटे रहे आनंदपाल का हालाँकि कोई सुराग नहीं लग पाया लेकिन जिले में आनंदपाल के होने की सूचना से पुलिस महकमा गंभीर नजर आया।



duplicate-of-anandpal-seen-in-sikar-36658

(इस फोटो में आप देख सकते हैं कि यह व्यक्ति पूरी तरह से आनंदपाल के जैसा ही लग रहा है और इसी चेहरे की सूचना पर पुलिस की परेड हो गई )

टोंक। दुःखी किसान ने दी आत्महत्या की धमकी, मंत्री बोले 'जा कर ले'

टोंक। दुःखी किसान ने दी आत्महत्या की धमकी, मंत्री बोले 'जा कर ले'


टोंक। जिले में मालपुरा के समीप स्थित अविकानगर संस्थान मे आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री संजीव बालियान का बुरा बर्ताव देखने को मिला। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के एक कार्यक्रम में संजीव बालियान मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान मंच पर कई किसान अपनी समस्याओं को लेकर मंत्रीजी से मदद की गुहार लगाने पहुंच गए।

miserable-farmer-threats-for-suicide-minister-said-go-and-get-64984

यहां पहुंचने पर उन्हें किसानों से लेकर खाद-बीज के व्यापारियों और किसानों ने खूब खरी-खोटी सुनाई। वहीं नए कानूनों पर विरोध जताते हुए कानून को वापस लेने की मांग की। साथ ही एक किसान ने तो आत्महत्या तक की चेतावनी दे डाली, जिस पर मंत्रीजी ने भी पलटकर यहां तक कह दिया कि जा कर ले आत्महत्या। कृषिमंत्री से लेकर सांसद, विधायक तक ने उसकी बात तक सुनना गंवारा ना समझा, आखिर किसान के मुंह से निकला कि मर जायेंगे क्या करेंगे।



दरअसल, बिजली विभाग से परेशान गिरीराज जाट नाम के ये किसान इस बात से दु:खी है कि बिजली का टूटा तार उसके पौधों का बर्बाद कर रहा है, जिसके चलते उसके सामने रोजी-रोटी का संकट है। 15 दिनों से उसके गांव अरनिया काकड़ में बिजली सप्लाई नहीं हो रही है और पानी के अभाव के चलते उसके खेतों में करीब 200 फलदार पेड़ों की एक खेप जल चुकी है।



कार्यक्रम के दौरान गिरिराज ने ये बात कई दफा दोहरा दी, जिसके बाद मंत्री संजीव बालियान बिफर उठे और किसान को कहा दिया कि 'जा कर ले' यहां कोई नहीं सुनता। इस पूरे मामले के बाद तुरंत ही मंच पर मौजूद अविकानगर के अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों ने किसान को मंच से हटाकर नीचे ले गए और फिर उसे पांडाल से बाहर कर दिया गया।