रविवार, 28 फ़रवरी 2016

मुरथल ‘गैंगरेप’: पहला केस दर्ज, पीड़िता के रिश्तेदार ने 7 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केस

मुरथल ‘गैंगरेप’: पहला केस दर्ज, पीड़िता के रिश्तेदार ने 7 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केस
मुरथल ‘गैंगरेप’: पहला केस दर्ज, पीड़िता के रिश्तेदार ने 7 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केस
चंडीगढ़: मुरथल के कथित गैंगरेप मामले में एक पीड़िता के रिश्तेदार ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. ये केस मुरथल थाना में दर्ज कराया गया है.


सोनीपत के एसपी अभिषेक गर्ग ने एबीपी न्यूज़ को बाताया कि एक पीड़िता के रिश्तेदार ने 7 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया गया है.


बीजेपी नेता जवाहर यादव ने केस दर्ज कराए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि मुरथल थाने में एक केस दर्ज हुआ है. जवाहर यादव के मुताबिक़ महिला का कहना है कि जब वो हरिद्वार से लौट रही थी, तब उसके साथ मुरथल में गैंगरेप हुआ. महिला ने आरोप लगाया कि रेप करने वालों में तीन उनके रिश्तेदार हैं. महिला के आरोप के मुताबिक रिश्ते के उनके एक बेटे और एक जेठ ने उनके साथ रेप किया.

नागौर. नागौर का एक ऐसा गांव जहां शराब तो दूर गुटखा तक नहीं मिलता



नागौर. नागौर का एक ऐसा गांव जहां शराब तो दूर गुटखा तक नहीं मिलता
-एक दशक से अधिक समय से शराब का ठेका नहीं

-पांच साल से गुटखा भी प्रतिबंधित

साभार हनुमान राम इणानिया

मूण्डवा (नागौर)। नागौर जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग 89 पर आबाद ईनाणा गांव। गांव भले ही छोटा है, लेकिन मिसाल में सबसे अलग। करीब छह हजार की आबादी वाले इस गांव में शराब बिकना तो बहुत दूर की बात यहां तो गुटखे का पाउच तक दुकानों पर नजर नहीं आता। वर्ष 2011 में राजस्थान दिवस को इस गांव ने स्मरणीय बनाया। गांव की चौपाल में तीन फैसले किए। पहला शादी समारोह में डीजे या बग्गी का पूर्ण बहिष्कार, दूसरा शादी समारोह में आतिशबाजी नहीं करने तथा तीसरा गांव में गुटखे बिक्री व खाने पर पूर्ण प्रतिबंध। शराब बंदी तो यहां कई वर्षों से जारी है। पूर्व सरपंच भंवरसिंह ईनाणियां कहते हैं, वर्ष 1995 में ज्ञान तालाब पर शराब बंदी पर चर्चा की। इसके बाद ईनाणा गांव में ग्रामीणों की सहमति से शराब के ठेके पर प्रतिबंध लगा दिया।

डीजे व बग्गी को शादी के अलावा भी अन्य समारोह में भी पूर्णत: वर्जित किया गया। महिलाओं व युवाओं में गुटखा सेवन की बढ़ती लत के चलते सबसे खतरनाक मानते हुए गांव की चौपाल में दुकानों पर गुटखे बेचने पर पाबंदी लगाई। अब गांव में कोई भी दुकानदार गुटखा नहीं बेचता है।

अब तो ठेके भी नहीं होता

गांव में शराब का ठेका प्रतिबंधित कर देने के कारण पिछले कई सालों से आबकारी विभाग भी ईनाणा गांव के लिए शराब ठेके की निलामी नहीं करता। वहीं गुटखे बिक्री पर रोक लगाने से यहां के युवाओं में नशे की लत भी नहीं है। यदि कोई चोरी-छिपे गुटखा खाते हुए नजर भी आ जाता है तो उसे हेय दृष्टि से देखा जाता है।

इनका कहना है

हाथों हाथ उतार दिए थे पाउच

करीब पांच साल पहले चौपाल पर गांव वालों ने गुटखा नहीं बेचने पर सहमति जताई थी। मैंने तो उसी दिन पाउच उतार लिए। गांव की बात पर आज भी गुटखा नहीं बेचता।

हरिराम, दुकानदार ईनाणा

आज तक नहीं बेचा गुटखा

जब से दुकान की है, कभी गुुटखा दुकान पर नहीं बेचा। गांव का निर्णय सर्वोपरी है। इससे युवकों तथा बच्चों में कुलत नहीं पड़ेगी।

हीराराम प्रजापत, दुकानदार, ईनाणा

कई मामलों में आदर्श हैं गांव

मेरे कार्यकाल में ग्रामीणों ने एतिहासिक फैसला किया। जिस पर आज भी हम सभी ग्रामीणों को गर्व है। हमारा गांव कई मामलों में आदर्श है। यदि सभी गांव ऐसा करे तो अधिकांश झगड़े बंद हो जाएं।

ओमप्रकाश ईनाणियां, पूर्व सरपंच ईनाणा

नई दिल्ली।IndiaVsPak: पाकिस्तान की हार से बौखलाई एक्ट्रेस, कहा- पागल है आफरीदी, कुछ नहीं हो सकता



नई दिल्ली।IndiaVsPak: पाकिस्तान की हार से बौखलाई एक्ट्रेस, कहा- पागल है आफरीदी, कुछ नहीं हो सकता 


बांग्लादेश में शनिवार को खेले गए एशिया कप टी-20 में भारत के हाथों पाकिस्तान की हार से टीवी एक्ट्रेस कंदील बलोच बेहद खफा है। उन्होंने पाकिस्तान की हार के लिए कैप्टन शाहिद आफरीदी को जिम्मेदार ठहराते हुए पागल करार दिया है।

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपने ट्वीट में कंदील बलोच ने लिखा- मैंने आपसे क्या कहा था, जब तक यह पागल आफरीदी कप्तान रहेगा तब तक टीम का कुछ नहीं होने वाला। जल्द ही वर्ल्ड कप होने वाले और हमारी टीम के ये हालात है। शर्म की बात है। इन सबके लिए आफरीदी ही जिम्मेदार है।


पीएम मोदी का उड़ाया था मजाक

एक्ट्रेस ने अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो अपलोड किया है। वीडियो जांघो पर थाप मारने से शुरू होता है। वीडियो में कंदीला ने कहा, मोदी जी आपका चाय का बिजनेस कैसा चल रहा है, आपका जो चाय का ढाबा है रेलवे स्टेशन के साथ। मुझे उम्मीद है कि वो बहुत अच्छा चल रहा होगा। माफ कीजिए मैं नरेंद्र मोदी की बात कर रही हूं, भारत के प्रधानमंत्री।


कौन है कंदील बलोच?

धमकी देने वाली कंदील बलोच एक मॉडल और टीवी एक्ट्रेस है। उसे सोशल मीडिया की ड्रामा क्वीन कहा जाता है। सबसे पहली बार वह 2013 में पाकिस्तान आयडल के ऑडिशन में देखी गई थी। उस दौरान जजों ने उसके बेसुरे गाने सुनकर उसे भगा दिया था। रिजेक्ट होने पर उसने कैमरे के सामने जमकर ड्रामा किया था और जजों को भला-बुरा कहा था। - कैपिटल टीवी के मॉर्निंग शो में उसकी हरकतों और फिजूल की बातों पर पूरे पाकिस्तान में मजाक बनता है। उसके डायलॉग डबस्मैश पर काफी पॉपुलर हैं।

इस्लामाबाद।पठानकोट हमला: हिरासत में लिए गए अटैकर्स की मदद करने वाले 3 संदिग्ध आतंकी



इस्लामाबाद।पठानकोट हमला: हिरासत में लिए गए अटैकर्स की मदद करने वाले 3 संदिग्ध आतंकी
पाकिस्तान में पंजाब प्रान्त के गुजरांवाला की आतंकवाद विरोधी अदालत के जज ने शनिवार को भारत के पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले के तीन संदिग्ध आरोपियों को आतंकवाद विरोधी विभाग के पास 6 दिन की रिमांड पर भेज दिया। तीन संदिग्धों को आतंकवाद विरोधी विभाग ने गुजरांवाला के चांद दा किला के पास के एक किराये के मकान से गिरफ्तार किया था।

तीनों के बारे में संदेह है कि उन्होंने पठानकोट वायुसैनिक हमले को अंजाम देने वालों की सुविधाएं प्रदान की थी। तीनों संदिग्ध आतंकवादियों के नाम खालिद महमूद इरशाद हक तथा मुहम्मद शोयब है। तीनों ने अपने विरूद्ध लगाए गए आरोपों का प्रतिवाद किया है।

जांच टीम आएगी भारत

पंजाब के पठानकोट एयरबेस में 2 जनवरी को हुए आतंकवादी हमले में जैश-ए-मोहम्मद की भूमिका के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए पाकिस्तानी जांच दल मार्च में भारत आएगा। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग ने हमले के संबंध में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसके बाद छह सदस्यीय जांच दल का भारत आने का रास्ता साफ हो गया है। पंजाब प्रांत के आतंकवाद निरोधक विभाग के अतिरिक्त महानिरीक्षक राय ताहिर की अगुवाई वाला दल भारत के उन आरोपों की जांच करेगा जिसमें उसने कहा था कि आतंकवादी हमले में जैश-ए-मोहम्मद का हाथ था।

प्रोटेक्टिव कस्टडी में मास्टमाइंड मसूद अजहर

हाल ही में एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सचिव सरताज अजीज ने कहा था कि हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर हिरासत में है। पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर मसूद अजहर को हिरासत में लेने की बात स्वीकारी है। अजीज ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद का चीफ मसूद अजहर को 14 जनवरी से पुलिस की एतियातन कस्टडी (प्रोटेक्टिव कस्टडी) में रखा गया है। साथ ही जैश के दफ्तरों को भी सील किया गया है।

जोधपुर चांदी की दस सिल्लियों सहित दो गिरफ्तार



जोधपुर चांदी की दस सिल्लियों सहित दो गिरफ्तार


नागौरी गेट थाना पुलिस ने शनिवार को शिप हाउस बालाजी मंदिर के पास एक ऑटो में चांदी की दस सिल्लियों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपी जयपुर से बिना बिल व दस्तावेज के यह चांदी लेकर आए थे।

पुलिस के अनुसार मंदिर के पास गश्त कर रहे हैड कांस्टेबल हनुमानराम व रामप्रकाश ने संदिग्ध नजर आ रही ऑटो को रोका। तलाशी लेने पर उसमें चांदी के दस सिल्लियां बरामद हुई। जिनका वजन करीब 18-20 किलो था।

उसमें सवार मूलत: देचू थानान्तर्गत कानोडिया पुरोहितान हाल सूरसागर के सुखरा नगर निवासी जेठमल जैन व मूलत: पीपाड़ शहर हाल सुखरा नगर निवासी राकेश माली चांदी के संबंध में कोई बिल पेश नहीं कर पाए। जिस पर पुलिस ने चांदी जब्त कर दोनों को गिरफ्तार किया। आरोपी यह चांदी जयपुर से लेकर आए थे।