शनिवार, 27 फ़रवरी 2016

खाकी फिर दागदार..पुलिसकर्मी ने की शिक्षिका से मारपीट, बोले अपशब्द

खाकी फिर दागदार..पुलिसकर्मी ने की शिक्षिका से मारपीट, बोले अपशब्द
अजमेर। अजयनगर इलाके में निजी स्कूल संचालिका के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने रामगंज थाने के दीवान पर शिकायत करने पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है।



पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपित दीवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अजयनगर निवासी चारू वर्मा ने बताया कि वह प्ले स्कूल चलाती है। स्कूल के सामने कचरा डालने को लेकर उसका पड़ोसी गोविन्द तंवर से कहासुनी हो गई।

उसने समझाइश का प्रयास किया तो आरोपित ने उसके थप्पड़ जड़ दिया। उसने पति मुकेश वर्मा के साथ पुलिस चौकी में शिकायत दी तो मौजूद सिपाही घटनास्थल देखने आया। वह मामले की शिकायत देने की बात कहकर रामगंज थाने ले गया। जहां दीवान राजाराम ने अभद्र व्यवहार करते हुए मुकदमा दर्ज करने से इनकार कर दिया, जबकि उसके पति को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। पीडि़ता ने मामले में आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

श्रीगंगानगर राजकीय अस्पताल में अचानक हुई थी महिला की मौत, होगी जांच

श्रीगंगानगर राजकीय अस्पताल में अचानक हुई थी महिला की मौत, होगी जांच


श्रीगंगानगर के राजकीय अस्पताल में सांस रोग की एक महिला को कथित तौर पर स्ट्रेक्चर ना मिलने के अभाव में मौत हो जाने पर पीएमओ ने एक जांच कमेटी बनाई है.

कमेटी इस मामले में चिकित्सालय प्रशासन की लापरवाही की जांच करेगी. गौरतलब है कि गुरुवार रात गणेशगढ़ की एक महिला मरीज को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.अस्पताल के चिकित्सक द्वारा कुछ जांचें करवाने की कहने के बाद जब वो जांच करवाने गई तो रास्ते में उसकी मौत हो गई. मरीज के परिजनों का आरोप है कि वार्ड से एक्सरे रूम तक जाने के लिए स्ट्रेक्चर उपलब्ध नहीं करवाया गया, इस कारण उसकी मोत हो गई.
श्रीगंगानगर राजकीय अस्पताल में अचानक हुई थी महिला की मौत, होगी जांच

इस मामले में मरीज अस्पताल की पीएमओ डाक्टर सुनीता सरदाना का कहना है कि मरीज की मौत अचानक सांस रूकने से हुई है और स्ट्रेक्चर उपलब्ध करवाने की बात निराधार है, मगर लारपवाही का स्तर जांचने के लिए चार चिकित्कों की एक टीम बनाई गई है जो जांच करेगी.इधर, मृतका सरोज के परिजन उसके शव को अपने गांव ले गए हैं.





बाड़मेर में कुपोषण से 2 महीने में 11 बच्चों की मौत, 16 की हालत नाजुक

बाड़मेर में कुपोषण से 2 महीने में 11 बच्चों की मौत, 16 की हालत नाजुक



बाड़मेर जिले में कुपोषण से पीड़ित 11 बच्चों ने पिछले दो माह में दम तोड़ दिया. इसके अलावा 16 बच्चों की हालत नाजुक है.खास बात यह है कि ये सभी बच्चे सरकार के सीएमएएम कार्यक्रम (समुदाय आधारित अति कुपोषित बच्चों के प्रबंधन) के तहत चिह्नित हैं. इस कार्यक्रम के तहत कुपोषण से ग्रस्त बच्चों का उपचार होता है.उधर, जिला प्रशासन प्रारंभिक स्तर पर इन मौतों का कारण कुपोषण मान रहा है, लेकिन अपनी जिम्मेदारी से बच रहा है. जिम्मेदार चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी सच छिपाने में जुटे हैं और बच्चों की मौत को लेकर अलग-अलग बीमारियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

पीड़ित बच्चे चौहटन, सिवाना बालोतरा ब्लॉक के हैं. जिले के तीन ब्लॉक के 158 गांवों के 38588 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई थी. इसमें 1344 बच्चे कुपोषित होने की पुष्टि हुई है।, जिसमें जिले के चौहटन, सिवाना बालोतरा ब्लॉक में पिछले दो माह में 11 बच्चों की मौतें हुई.

बाड़मेर में कुपोषण से 2 महीने में 11 बच्चों की मौत, 16 की हालत नाजुक

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पीएचसी सारला के सूजो का निवाण निवासी उगम पुत्री रमेश कुमार, कौशल्या पुत्री नखतसिंह गुमाने का तला, कविता पुत्री तुलछाराम बीजराड़, सुगणा पुत्री वीरमाराम धनाऊ, ऊषा पुत्री भीमाराम धनाऊ, पूजा कंवर पुत्री भंवरसिंह, मेहबूब पुत्र हनीफ खां बड़नाव जागीर, पवनी पुत्री चैनराम दूधवा, मुस्कान पुत्री अचलाराम निवासी रानीदेशीपुरा और जमना निवासी रामपुरा जसोल की मौत हो गई.

वहीं इस पुरे मामले में सीएमएचओ बाड़मेर का कहना है की 2 मौतें सीएमएएम कार्यक्रम शुरू होने से पहले हुई थीं लेकिन जो ९ बच्चों की मौत हुई है उसमें अन्य कारण भी शामिल हैं. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और उच्च अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट भेज दी गई है. जिले में अन्य बच्चों की जांच की जा रही है. कोई गंभीर बच्चा हुआ तो उसको बाड़मेर रैफर करवाकर बेहतर इलाज करवाया जाएगा, ताकि किसी बच्चे कुपोषण के कारण जान नहीं जाए.

बायतू। विद्यार्थी हमेशा अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े - चौधरी

बायतू। विद्यार्थी हमेशा अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े -चौधरी


बायतू। विधार्थी हमेशा अपना लक्ष्य को निर्धारित कर आगे की मंजिल को हासिल किया जा सकता है तथा देशभक्ति की भावना को बनाए रखने के लिए विद्यर्थियों से देश सेवा में आने का आग्रह किया।कैलाश चौधरी ने बच्चों को देश के हालतो की जानकारी देते हुए देश की वर्तमान स्थिति,संस्कृति व देश के वीर सपूतो के बारे में जानकारी देते हुए देश की सेवा करने के लिए विधार्थियो को प्रेरित किया ।



शिक्षा जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। प्रतियोगिता जगत में केवल पास होना ही नही है लेकिन मेरिट में आना जरूरी है।बिना लक्ष्य के कुछ प्राप्त नही हित है। बेटी शिक्षा पर जोर देते हुए कैलाश चौधरी ने बताया कि घर की कुंजी हमारी सन्तान है। बेटी जब पढ़ेगी तो सात पीढ़ी सुधार करेगी। हमारे अंदर ज्ञान की कोई कमी नही है,इस ज्ञान को जानना जरूरी है।इस दौरान चौधरी ने अखबार को विधार्थियो का अभिन्न अंग है, इसलिए देश -विदेश की जानकारी व महापुरुषो की कहानियो को अपने जीवन में उतारकर देश का भविष्य सवारने की बात राजकीय माध्यमिक विधालय लापला,सणपा व रोजिया नाडा के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप सम्बोधित करने हुए बोल रहे थे।

इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष चेनाराम कड़वासरा ने भी विधार्थियो को कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ने की बात कही।वार्षिक उत्सव कार्यक्रमो में भाजया युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष जोगाराम मूढ़,समाजसेवी लाखाराम लेघा,बांकाराम धतरवाल,पूर्व प्रधान सिमरथाराम चौधरी,सोहनलाल यति ,भेराराम शर्मा,सणपा प्रधानाध्यापक चैनाराम हुड्डा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। 


सोहनलाल यति ने बताया कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति कर रही है। शिक्षा से बच्चों का उज्ज्वल भविष्य होगा तब नींव मज़बूत होगी। जीवन में बच्चों को संस्कारवान होना जरूरी है। इस दौरान राजकीय माध्यमिक विधालय लापला की बालिकाओ ने राज्य व देश का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रतिभाओ को कैलाश चौधरी ने स्मृति चिह्न देकर सम्मान दिया वही वरिष्ठ अध्यापक केशराराम घाट की मेहनत को भी अतिथियों ने आभार प्रकट किया और सम्मान दिया गया। 

केसराराम ने बताया कि हर किसी का लगाव गाँव से होता है।जितना पाँव पढ़ाई में है उतना खेल का बहुत ही महत्व है। लापला सरपंच ने बताया कि विद्यालय चारदीवारी के लिए सीमांकन हो चूका है जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जायेगा।

बाड़मेर। मनचलों लड़को के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की माँग, एस पी को सौपा ज्ञापन

बाड़मेर। मनचलों लड़को के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की माँग, एस पी को सौपा ज्ञापन 


बाड़मेर। मदर टेरेसा स्कूल की घटना को लेकर निजी शिक्षण संस्थान संघ बाड़मेर के नेतृत्व में शहर के निजी स्कूल संचालको  ने जिला पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख से मिलकर अपनी पीड़ा बताई तथा मनचलों की गैंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की। संघ के नगरमंत्री चेतनराम फड़ौदा व नगर महामंत्री लखदान चारण ने बताया कि पिछले लम्बे समय से शहर में एक मनचलों की गैंग सक्रिय हैं जो आये दिन शहर की विभिन्न स्कूलों, काॅलेजो व छात्रावासों की गलियों में छात्राओं का पीछा करते हैं तथा फोटो खींचते हैं और अश्लील हरकते करते हैं इससे छात्राओं में दहशत फैली हुई हैं। मदर टेरेसा स्कूल के संचालक द्वारा कुछ दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक को लिखित में शिकायत भेजने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर कल स्कूल में वार्षिकोत्सव के दौरान इस गैंग के सदस्यों ने जबरदस्ती स्कूल में घुसकर मना करने के बावजूद भी छात्राओं के फोटो खींचने के प्रयास किए तथा मना करने पर स्कूल संचालक से झगड़ा किया, बसों के पत्थर मारे तथा छात्राओं के सामने अश्लील हरकते कर गाली गलोच की।


संघ की ओर से नामजद शिकायत की गईसंघ द्वारा पुरूषोतम डऊकिया पुत्र हरीराम डऊकिया(हैड काॅस्टेबल), हेमराज जाणी पुत्र खेताराम जांणी, नारणाराम जाणी पुत्र तुलछाराम जांणी, रघुवीर डऊकिया पुत्र हनुमान डऊकिया, डूंगर बाना पुत्र गोमाराम बाना, पवन गोदारा पुत्र हनुमानराम गोदारा, जगदीश पूनिया पुत्र किशनलाल पूनिया, जगदीश गोदारा चूली, राजू खोथ, रूपकिशोर सारण पुत्र रायचंदराम सारण, नरपत थोरी पुत्र महेन्द्र सिंह थोरी, सुरेश डऊकिया पुत्र नरसिंगाराम डऊकिया सहित 10-15 अन्य के खिलाफ नामजद शिकायत की गई। मदर टेरेसा स्कूल के संचालक ने बताया कि इनमें से अधिकतर लोग कल की घटना में शामिल थें।


बेटियों की सुरक्षा हम सब की जिम्मेदारी - भादू
ज्ञापन देने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए संघ के जिला महामंत्री प्रेमाराम भादू ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि हमारी बहिन बेटियों की सुरक्षा करना हम सब की जिम्मेदारी हैं और इसके लिए हम किसी भी हद तक संघर्ष करने को तैयार हैं।


निजी स्कूलें एकजूट हैं- राठौड़
संघ के जिलाध्यक्ष बालसिंह राठौड़ ने कहा कि सभी निजी स्कूलें एकजूट हैं और बेटियों की सुरक्षा के लिए हम सभी मिलकर संघर्ष करेंगे।इस दौरान मयूर नोबल्स के निदेशक रेंवतसिंह चैहान, न्यू हनुवंत के प्रेमाराम सियाग, सिद्धार्थ गुरूकुल के लखदान चारण, सिद्धार्थ विद्या मंदिर के नरेन्द्रसिंह राठौड़, नवजीवन स्कूल के रमेश जाखड़, गणेश विद्या मंदिर के आनन्द थोरी, किशन बाल निकेतन के किशनाराम चैधरी, दिव्यज्योति स्कूल के हनुमान प्रजापत, मदर टेरेसा के ठाकराराम सारण, वीर तेजाजी स्कूल के मूलाराम, गौरव विद्या मंदिर के हरीश मूढ़, संस्कार स्कूल के भंवरलाल विश्नोई, तरूण स्कूल के तिलाराम मेगवाल, महावीर स्कूल के जीवराज शर्मा, तकदीर नोबल्स के जगदीश चैधरी सहित बड़ी संख्या में विद्यालय संचालक व अभिभावक उपस्थित थें।