रविवार, 31 जनवरी 2016

रविवार को जैसलमेर में होगा मेगा सुवेरस्पेसलिटी मेडिकल केम्प।।जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने किया पोस्टर विमोचन।।



रविवार को जैसलमेर में होगा मेगा सुवेरस्पेसलिटी मेडिकल केम्प।।जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने किया पोस्टर विमोचन।।



जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर जैसलमेर स्वर्गीय चौखाराम धनदे समाज सेवा संसथान जैसलमेर के सहयोस् द्वारा रविवार सात फरवरी को प्रताप मैदान में निशुल्क मेगा सुपव्रस्पेसलिटी मेडिकल केम्प का आयोजन किया जा रहा हे जिसके पोस्टर बेनर का विमोचन आज नगर परिषद् के सभा कक्ष में जिला प्रमुख अंजना मेघवाल डॉ अशोक तंवर मदनलाल लायचा ने किया।।समारोह को संबोधित करते हुए अंजना मेघवाल ने कहा की जैसलमेर में स्वास्थ्य सुविधाओ की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन महत्वपूर्ण हैं।उन्होंने कहा की ग्रुप फॉर पीपुल्स की युवा टीम जिस तरह बाड़मेर में कार्य कर रही हे उसकी चर्चा यहां तक होती हैं।युवा शक्ति की सोच को सकारात्मक रूप से बदलना महती हे।उन्होंने कहा की शिविर में जो सुविधाए आम जन को निशुल्क उपलब्ध काराई जा रही हैं उससे आम आदमी को फायदा लंबे समय तक मिलेगा।उन्होंने कहा की ग्रुप फॉर पीपुल्स की टीम के साथ हमारा परिवार खड़ा हैं हर तरह का सहयोग उपलब्ध हैं।अंजना ने कहा की एक साथ नौ विशेषज्ञ चिकित्सको का जांच सुविधाओ के साथ आना जैसलमेर की जनता के लिए तोहफे से कम नही।इस शिविर का प्रचार प्रसार गाँव गांव तक किया जाएगा ताकि आम आदमी कोशिविर का फायदा मिल सके।।इस अवसर पर डॉ अशोक तंवर ने कहा की ग्रुप ने जैसलमेर की जनता के लिए मेडिकल सुविधा उपलब्ध करने का जो बीड़ा उठाया वो सराहनीय हैं।उन्होंने कहा की शिविर में अनेक विशेषज्ञ चिकित्सको का पूरा दल आ रहा हैं जो अपने आप में अनूठा हैं।उन्होंने कहा जैसलमेर के युवाओ को इस स्वास्थ्य शिविर से जुड़ कर सेवा करनी चाहिए।।डॉ तंवर ने शिविर को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।।ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य इन्दर प्रकाश पुरोहित ने कहा की ग्रुप बाड़मेर में चरणबद्ध तरीके से बेहतर कार्य कर रहा हैं यकीनन ग्रुप शिविर के माध्यम से जैसलमेर की जनता को फायदा पहुंचाएगा।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की ग्रुप द्वारा आयोजित होने वाले इस शिविर में फिजिसियन ,नेत्र रोग,नाक कान गला ,हार्ट विशेषज्ञ,यूरोलोजिस्ट,स्त्री रोग विषषज्ञ ,अस्थि रोग विशेषज्ञ सहित नो चिकित्सको की सेवाए उपलब्ध होगी।उन्होंने कहा की शिविर ने निशुल्क जांच की सुविधाये उपलब्ध होगी।उन्होंने आम जनताऔर युवाओ से आग्रह किया कीIशिविर आयोजन में सहयोग करे।जैसलमेर की जनता को इसका पूरा लाभ उठाना चाहिए।उन्होंने बताया की शिविर में सामान्य बीमारियो के लिए सीनियर सिटीजन के लिए निशुल्क दवाईयो की व्यवस्था की गयी हैं।।विमोचन समारोह में दलवीर सिंह भाटी ,हरीश धनदे, मूल शंकर व्यास मामा ,अनिल शर्मा,दीन मोहम्मद,राजेन्द्र सिंह चौहान,उम्मेद सिंह जंगा,बाड़मेर से आये बाबू भाई शेख,रमेश कड़वासरा ,स्वरुप सिंह भाटी ,अविनाश बिस्सा,अमित व्यास,परषद आनंद व्यास सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।।शिविर के पोस्टर बेनर गाँव गांव तक भेजे जाएंगे।।




आयोजको ने शिविर स्थल का अवलोकन कर शिविर का नजरिया खाक तैयार किया।महाराणा प्रताप नेदं में सात फरवरी को शिविर का आयोजन किया जाना हैं।।।

ऐसा होगा फरवरी में जयपुर का आसमान, खुली आंखों से देख सकेंगे पांच ग्रह

ऐसा होगा फरवरी में जयपुर का आसमान, खुली आंखों से देख सकेंगे पांच ग्रह

जयपुर। तारों से जान-पहचान बढ़ाने के लिए फरवरी सबसे अच्छा महीना है. बात जयपुर की हो तो इस महीने न ज्यादा सर्दी न गर्मी और आसमान से चमकते-दमकते अनगिनत तारें.तारों से सजी महफिल के बीच ग्रहों की अपनी एक अलग ही आभा है. कोरी आंखों से हम सिर्फ पांच ग्रहों को ठीक-ठीक देख पाते हैं. फरवरी में पांचों प्रमुख ग्रह रात्रि आसमान को आलोकित करने वाले हैं. बृहस्पति को छोड़ बाकी चार ग्रहों का जोर भोर में ही है, लेकिन बृहस्पति संध्याकाश से भोर तक बना रहेगा.

इस प्रकार सुबह सवेरे पांचों ग्रहों को एक साथ देखने का एक सुनहरा अवसर आपके पास है. सूर्योदय से एक घण्टे पहले बिस्तर से निकलिए और ग्रहों को पहचानने का प्रयास कीजिए. बीएम बिड़ला प्लेनेटोरियम के सहायक निर्देशक संदीप भट्टाचार्य के अनुसार इनका सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है-




पूरे महीने पूर्वी क्षितिज पर रहेगा चंचल बुध:
धनु से मकर तक गतिमान चंचल बुध सीधी चाल में पूरे माह पूर्वी क्षितिज पर लगभग 10-15 डिग्री ऊपर बचा रहेगा. सुबह -सवेरे चमकदार शुक्र से तीन-चार डिग्री नीचे ज़रा उत्तर में इसे पहचानने का प्रयास सफलता दिलवा सकता है. प्रयास कीजिए. बुध की चमक एक तारे जैसी है.


सूर्योदय से पहले जगमाएगा 'दैत्यगुरु':सबसे चमकदार ग्रह शुक्र जिसे हिंदू धर्म में ’दैत्यगुरू’ की उपमा दी गई है, पूर्वी क्षितिज पर अपना जलवा बिखेर रहा है. यह भी बुध के पीछे-पीछे ही धनु से मकर तक गतिमान है और क्षितिज पर दिनोंदिन नीचे उतर रहा है. सूर्यादय से पहले क्षितिज पर बस नजर उठाने की देर है - जगमगाता शुक्र आपको दिख जाएगा.


40 डिग्री पर आधी रात के बाद से महारथी मंगल:महारथी मंगल तुला में है और आधी रात के आसपास और बाद में उससे भी पहले पूर्वी क्षितिज पर उदय होंगे. भोर में गुलाबी रंगत में कन्या के चमकदार नक्षत्र चित्रा से पूर्व दिशा में आप इसे पहचान लेंगें. चित्रा सफेद रंगत मे और लाल ग्रह से चमक में भी जरा कम लग रहा है. पूरे माह दक्षिण क्षितिज से 40 डिग्री ऊपर मंगल बना रहेगा.


अंधेरा घिरते ही पूर्वी क्षितिज पर चमकेंगे ग्रहराज बृहस्पति:संध्याकाश मे शासन चल रहा है, ग्रहराज बृहस्पति का. सिंह पर सवार बृहस्पति वक्री चाल मे हैं. यह दिनोदिन पूर्वी क्षितिज पर जल्दी और जल्दी उदय हो रहा है, साथ ही साथ इसकी चमक भी बढ़ रही है. अंधेरा घिरते ही पूर्वी क्षितिज पर सफेद उज्जवल आभा में इसे पहचाना जा सकता है. एक दूरबीन से देखने पर इसके चार चन्द्रमा भी नजर आ जाते है. यह पूरे माह, पूरी रात नजर आएगा.


उत्तर में सर्पमाल तारामंडल में मौजूद है वलयधारी शनि:
वलयधारी शनि वृश्चिक राशि में है. सच पूछिए तो यह वृश्चिक राशि के ऊपर यानी उत्तर में सर्पमाल (Ophiucus) तारामण्डल में मौजूद है. भोर में वृश्चिक राशि के चमकदार लाल नक्षत्र ज्येष्ठा से उत्तर में इसे पकड़ा जा सकता है. दूरबीन से शनि के सुन्दर वलय भी दिख जाते हैं.

वसुंधरा के अभियान में आगे आए पुलिस अफसर, नागौर में एक-एक गांव लेंगे गोद

वसुंधरा के अभियान में आगे आए पुलिस अफसर, नागौर में एक-एक गांव लेंगे गोद

नागौर जिला पुलिस ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जल संरक्षण का बीड़ा उठाया है.इसके तहत नागौर एसपी गौरव श्रीवास्तव ने पुलिस अधिकारियों द्वारा गांव गोद लेने की घोषणा की है. अब जिले में एसपी, एएसपी, डीएसपी एवं सभी 32 थानों के थानाधिकारी गांवों को गोद लेंगे और जल संरक्षण में अपनी भूमिका निभाएंगे.

वसुंधरा के अभियान में आगे आए पुलिस अफसर, नागौर में एक-एक गांव लेंगे गोद

उल्लेखनीय है कि नागौर एसपी द्वारा गांवों को गोद लेने की इस पहल से पुलिस की नकरात्मक छवि में सुधार तो होगा ही साथ ही मुख्यमंत्री के इस महत्वाकांशी अभियान में पुलिस की भागीदारी भी सामने आएगी. साथ ही खुद पुलिस भी दुरदराज के थानों में पानी की इस समस्या से जुझती रहती है. ऐेसे में गांव गोद लेने और जल संरक्षण की यह पहल बड़ा सकारात्मक सामाजिक बदलाव माना जा रहा है.

दूसरी तरफ जिला कलेक्टर राजन विशाल भी मुख्यमंत्री के इस अभियान को लेकर बेहद संजीदा है. कलेक्टर के प्रयासों से अब तक 5 करोड़ 5 लाख का आर्थिक एवं जन सहयोग नागौर जिले में इस अभियान को मिला है. इस अभियान के लिए कलेक्टर-एसपी द्वारा कदम से कदम मिलाने की इस पहल से निशिचत तौर पर नागौर की जनता को फायदा मिलेगा और जल स्त्रोतों का संरक्षण हो पाएगा. प्रभारी मंत्री अजय किलक एवं सांसद सीआर चौधरी भी जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना कर चुके हैं.

वसुंधरा सरकार ने RPSC में की 3 नए सदस्यों की नियुक्ति

वसुंधरा सरकार ने RPSC में की 3 नए सदस्यों की नियुक्ति

राजस्थान सरकार ने राजस्थान लोक सेवा आयोग में तीन नए सदस्यों की नियुक्ति की है.नियुक्ति में सरकार ने सोशल इंजीनियरिंग का खास ख्याल रखा है. नियुक्ति किए गए तीनों सदस्यों में से दो सदस्यों एच के खिचर और श्यामसुन्दर शर्मा ने शपथ ली.

दोनों सदस्यों को डिप्टी सेक्रेटरी भगवत सिंह ने शपथ दिलाई. नव नियुक्त दोनों ही सदस्यों ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का आभार जताते हुए कहा कि उनकी कोशिश रहेगी वे नई मिली जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाएंगे और राज्य सरकार की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.

वहीं तीसरे नव नियुक्त सदस्य शिव सिंह राठौड़ भी शपथ लेंगे. तीन सदस्यों की नियुक्ति के बाद भी आयोग में एक सदस्य का पद अभी भी रिक्त रहेगा.

श्यामसुन्दर शर्मा ने शपथ लेने के बाद सर्किट हाऊस में अजमेर के प्रभारी मंत्री वासुदेव देवनानी से मुलाकत की, जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने शर्मा का स्वागत किया. वहीं मंत्री वासुदेव देवनानी ने शर्मा को नई मिली जिम्मेदारी के लिए बधाई दी.

नागौर। यहां निकाह की अनोखी शर्त, न खाना न दहेज सिर्फ दो कप चाय

नागौर। यहां निकाह की अनोखी शर्त, न खाना न दहेज सिर्फ दो कप चाय

नागौर। नागौर जिले में बासनी बेलीमा एक ऐसा गांव है जो पूरे देश के अल्पसंख्यकों के लिए प्रेरणादायक है.यहां न कोई दहेज लेता है और न देता. बड़ा भोज और दावत भी नहीं, सिर्फ दो कप चाय पिला कर निकाह की खुशियां मनाई जाती है.इस गांव की बैतूल माल सोसायटी द्वारा की गई इस पहल की आसपास के गांवों में प्रशंसा तो हो ही रही है साथ ही क्षेत्र के लोग भी इसे एक बड़ी पहल मान रहे हैं.गांव के मोहम्मद अनवर बताते हैं कि हमारे गांव में दहेज का लेना देना पूरी तरह बैन है. उनकी पोती सुमैया का निकाह भी कुछ समय पहले ही किया है. उन्होंने पौती को एक लोटा और कुरान शरीफ देकर विदा किया. साथ ही 200 बारातियों को दो-दो कप चाय 
पिलाई.

40 हजार आबादी का है गांव


40 हजार की शत प्रतिशत अल्पसंख्यक आबादी के इस पूरे गांव में यही परम्परा लागू होती है. गांव में चाहे सामूहिक विवाह सम्मेलन में निकाह हो या फिर परिवार अपने स्तर पर निकाह करा रहा हो. सब पर यह नियम लागू है कि वे दहेज का लेनदेन नहीं करेंगे.

मृत्युभोज पर भी है बैन
कुरीतियों को दूर करने की इस पहल में एक प्रयास और भी है. गांव में किसी की मौत पर मृत्युभोज भी नहीं किया जाता है. इतना ही नहीं गांव में गरीब और विधवा महिलाओं को भी गांव में विशेष महत्व देकर उनकी आजीविका का प्रबंध किया जाता है. विधवा महिलाओं को सोसायटी की तरफ से हर माह पेंशन दी जाती है. यहां तक की गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं के लिए घर भी बनाकर दिए हैं.

गांव में डीजे भी बैन
गांव के सरपंच मोहम्मद सरदार बताते हैं कि हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि कुरीतियों को दूर किया जा सके. हम इसमें सफलता भी रहे है. यहां दहेज लेना-देना तो दूर गांव में डीजे भी नहीं बजाया जाता है. यह सब नियम लागू करने के पीछे उनका मकसद फिजूल खर्ची से बचाना है. गांव के 10 प्रतिशत लोगों को भले की इसमें परेशानी नहीं हो लेकिन जो लोग गरीब हैं, उनके लिए शादी विवाद, मृत्युभोज का खर्च वहन करना असंभव है.

महिलाओं पर नहीं है पाबंदी
इस गांव में महिलाओं पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है. गांव में अगर कोई अनजान जाए तो उसे महिलाएं बुर्के में नजर आएंगी तो अदांजा यही लगेगा कि यहां कुरीतियों की भरमार है, लेकिन सच यह है कि महिलाओं को यहां पूरे अधिकार हैं और उन पर कोई पाबंदी नहीं है. नई पीढ़ी की युवतियों के पास यहां एड्रॉइड मोबाइल देखे जाते हैं. शत प्रतशित अल्पसंख्यक आबादी वाला यह गांव पूरे देश के अल्पसंख्यक वर्ग के लिए प्रेरणादायक है.

अजमेर। अजमेर को राजस्थान देने जा रही है बड़ा तोहफा

अजमेर। अजमेर को राजस्थान देने जा रही है बड़ा तोहफा 


अजमेर। राजस्थान की हृदय नगरी अजमेर को राज्य सरकार एक और तोहफा देने जा रही है. अजमेर में एक सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पीटल बनेगा, जिस पर करीब डेढ़ सौ करोड़ रूपए की लागत आएगी.जिले के प्रभारी मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि सरकार ने इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया है. उन्होंने भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से इस बारे में बात की, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि अजमेर को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल की सौगात जरूर मिलेगी. अजमेर को इस तरह के हॉस्पीटल की मांग लंबे समय से की जा रही थीं.



इसके अलावा ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के मित्र नगर में लाखों रूपए के विकास कार्यों की नींव रखी. इस मौके पर मंत्री देवनानी ने बताया कि उनके क्षेत्र में पिछले दो सालों में 48 करोड़ रूपए के विकास कार्य हो चुके हैं.उन्होंने अजमेर के स्मार्ट सिटी की प्रथम सूची में नाम नहीं आने के मामले में कांग्रेस पर भी पलटवार किया. कांग्रेस ने इसे अजमेर के मंत्रियों की नाकामी बताया था.इस पर पलटवार करते हुए मंत्री देवनानी ने कहा कि कांग्रेस ओछी राजनीति करने के बजाए यह बताएं कि उनके राज में अजमेर को क्या मिला.

झुंझुनूं। फिर रिश्ते हुए तार-तार: बुआ के लड़के ने ममेरी बहन का किया रेप

झुंझुनूं। फिर रिश्ते हुए तार-तार: बुआ के लड़के ने ममेरी बहन का किया रेप



झुंझुनूं। हवस ने एक बार फिर रिश्तों को ना केवल ताक पर रखा बल्कि शर्मशार कर दिया है। एक लड़की के बुआ के लड़के ने ही अपनी ममेरी बहन को हवस का ना केवल शिकार बना लिया। बल्कि दो साल तक उसके साथ रेप भी करता रहा। मामला झुंझुनूं कोतवाली का है लेकिन उदयपुरवाटी और गुढ़ा थाना इलाके से जुड़ा हुआ हैं।

cousin-brother-raped-his-cousin-sister-in-jhunjhunu-30145

उदयपुरवाटी के धोलाखेड़ा निवासी एक 19 वर्षीया युवती झुंझुनूं के एक निजी कॉलेज में पढ़ती है। दो साल पहले उसे होस्टल में भर्ती कराने के लिए उसकी बुआ का लड़का धमोरा निवासी सुभाष उसे झुंझुनूं लेकर आया। उसी दिन उसने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर पहले ब्लात्कार किया और फिर अश्लील क्लिपिंग बना ली। इसके बाद अश्लील क्लिपिंग को वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ दो साल से देह शोषण करता रहा। अब जब लड़की के रिश्ते की बात होने लगी तो बात सामने आई।



पीड़िता के पिता विदेश में रहते है ऐसे में घर की सार संभाल का जिम्मा भी एक बेटे की तरह आरोपी के पास ही था। जिम्मे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि होस्टल में संरक्षक के रूप में आरोपी युवक का ही नाम लिखा है। लेकिन परिवार वालों जब आरोपी युवक की हकीकत पता लगी तो होश उड़ गए। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं पीड़िता का भी मेडिकल करा दिया गया हैं।

दौसा। जब परिवहन मंत्री यूनुस खान ने बीच हाईवे पर रूकवाई रोडवेज़ की बस!

दौसा। जब परिवहन मंत्री यूनुस खान ने बीच हाईवे पर रूकवाई रोडवेज़ की बस!



दौसा। परिवहन मंत्री यूनुस खान ने आज दौसा मे हाईवे पर रोडवेज की जांच कर परिचालक को खरी खोटी सुनाई। जयपुर-आगरा मार्ग पर दौसा से गुजरने वाली ज्यादातर रोडवेज बस बिना दौसा बस डिपो मे जाए बाईपास होकर निकल जाती है। बस के बाहर से निकल जाने के चलते दौसा के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। परिवहन मंत्री यूनुस खान आज जयपुर से मण्डावर एक कार्यक्रम मे शामिल होने जा रहे थे तभी दौसा मे बीजेपी कार्यकर्ताओ की शिकायत पर रोडवेज की जांच की।

transport-minister-of-rajasthan-quick-action-on-roadways-buses-30616

दौसा कलक्ट्रेट चौराहे पर मण्डावर जा रहे यूनुस खान का बीजेपी कार्यकर्ता स्वागत कर रहे थे। पत्रकारो ने जब रोडवेज बसों के बाईपास से गुज़र जाने की शिकायत की तो उसी समय गुजर रही भरतपुर डिपो की बस को मंत्री महोदय ने रूकवा लिया। मंत्री ने बाईपास गुजर रहे परिचालक को डपटते हुए उसे नियमो के तहत दौसा डिपो होकर गुजरने के निर्देश दिए। बस के चालक मंत्री के निर्देश पर बस को घुमाकर शहर के अन्दर बस डिपो ले गए।

जयपुर। फरार गैंगस्टर आनंदपाल के तीन गुर्गे गिरफ्तार,हो सकते है बड़े खुलासे

जयपुर। फरार गैंगस्टर आनंदपाल के तीन गुर्गे गिरफ्तार,हो सकते है बड़े खुलासे



जयपुर। राजधानी की मुरलीपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के तीन गुर्गो को गिरफ्तार करने में कामियाबी हासिल की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों से भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी आनंदपाल सिंह के बेहद करीबी है और उसके व्यवसायों में पार्टनर है।

3-henchmen-from-anandpal-gang-arrested-by-jaipur-police-30516

गिरफ्तार आरोपियों में आनंदपाल सिंह का व्यवसायिक पार्टनर अनुराग चौधरी, सोनू पावटा और उनका सहयोगी जितेंद्र मंडल शामिल है। पुलिस ने आरोपियों से तीन हाई क्वालिटी की रायफल, एक देशी कट्टा और करीब 150 जिंदा कारतूस बरामद किए है। अनुराग चौधरी फरार अपराधी आनंदपाल सिंह का बेहद करीबी बताया जा रहा है। वह आनंदपाल की सभी व्यवसायिक और आपराधिक गतिविधियों में शामिल है।



मुरलीपुरा पुलिस ने कुछ दिनों पहले शेखावत कॉलोनी में दबिश दे सोनू पावटा का सामान बरामद किया था। सोनू पावटा को नागौर से गिरफ्तार किया गया जिससे पूछताछ में अनुराग चौधरी का नाम सामने आया। अनुराग चौधरी प्रॉपर्टी का व्यवसाय करता था और जयपुर में रह आनंदपाल का प्रॉपर्टी व्यवसाय संभालता था। ज़मीनो की खरीद फरोख्त से लेकर कब्ज़ा खाली कराने का काम किया करता था। अनुराग मूलतः उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो कई सालो से आनंदपाल गिरोह के लिए काम करता था। पुलिस ने तीनो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहा से सोनू पावटा को दो दिन का रिमांड मिला है और अनुराग को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर दिया गया है और जीतेन्द्र मॉडल को जेल भेज दिया गया है। माना जा रहा है की आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते है।