रविवार, 31 जनवरी 2016

वसुंधरा सरकार ने RPSC में की 3 नए सदस्यों की नियुक्ति

वसुंधरा सरकार ने RPSC में की 3 नए सदस्यों की नियुक्ति

राजस्थान सरकार ने राजस्थान लोक सेवा आयोग में तीन नए सदस्यों की नियुक्ति की है.नियुक्ति में सरकार ने सोशल इंजीनियरिंग का खास ख्याल रखा है. नियुक्ति किए गए तीनों सदस्यों में से दो सदस्यों एच के खिचर और श्यामसुन्दर शर्मा ने शपथ ली.

दोनों सदस्यों को डिप्टी सेक्रेटरी भगवत सिंह ने शपथ दिलाई. नव नियुक्त दोनों ही सदस्यों ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का आभार जताते हुए कहा कि उनकी कोशिश रहेगी वे नई मिली जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाएंगे और राज्य सरकार की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.

वहीं तीसरे नव नियुक्त सदस्य शिव सिंह राठौड़ भी शपथ लेंगे. तीन सदस्यों की नियुक्ति के बाद भी आयोग में एक सदस्य का पद अभी भी रिक्त रहेगा.

श्यामसुन्दर शर्मा ने शपथ लेने के बाद सर्किट हाऊस में अजमेर के प्रभारी मंत्री वासुदेव देवनानी से मुलाकत की, जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने शर्मा का स्वागत किया. वहीं मंत्री वासुदेव देवनानी ने शर्मा को नई मिली जिम्मेदारी के लिए बधाई दी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें