बुधवार, 27 जनवरी 2016

जैसलमेर।क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन की टीम रही विजेता


जैसलमेर।क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन की टीम रही विजेता



जैसलमेर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंण्डोर स्टेडियम के खेल मैदान पर खेले गए मैत्री क्रिकेट मैच में जिला प्रषासन की टीम ने पत्रकार एकादेष को 6 विकेट से हराकर जीत दर्ज की।



जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ने बताया कि विजेता रहीं प्रषासन की टीम ने निर्धारित 12 ओवर के मैच में पत्रकार एकादेष को 49 रन पर रोक दिया। जवाब में जिला प्रषासन की टीम ने सातवें ओवर में यह मैच जीत लिया। नगर परिषद की सभापति श्रीमती कविता खत्री ने विजेता टीम के कप्तान जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा और टीम मैनेजर एडीएम भागीरथ शर्मा सहित सभी खिलाडियों को पुरुस्कार प्रदान किए। खत्री ने उपविजेता रही पत्रकार एकादेष की टीम को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर अम्पायर भंवर सिंह व विजय वैष्णव स्कोरर षिव दान राम व कमेन्टेटर विजय बल्लाणी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह बास्केट बाॅल मैच का आयोजन राजस्थान बास्केट बाॅल अकादमी और शेष राजस्थान के बीच बाॅलीबाॅल मैच खेला गया। अकादमी की टीम ने शेष राजस्थान को हराया। मैच के दौरान निर्णायक की भूमिका देवकी नन्दन शर्मा और मनीष तंवर ने निभाई। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने खिलाडियो को अच्छे प्रदर्षन के लिए शुभकामनाएं दी। एडीएम भागीरथ शर्मा ने विजेता टीम के खिलाडियो को पुरुस्कृत करते हुए बास्केट बाॅल मे गेंद को अपने पास रखने के बजाय पास करने की प्रवृति अपनाने और धेर्य रखकर खेलने की सीख दी। उपसभापति जीनगर ने उपविजेता टीम को पुरुस्कृत किया। विदेषी कोच जार्को मार्को विच ने जैसलमेर प्रवास को यादगार बताते हुए पुनः लौटने की इच्छा जाहिर की। कार्यक्रम का सफल संचालन रंगंकर्मी विजय बल्लाणी ने किया।

जैसलमेर। गणतंत्र दिवस पर झाँकियों के लिए पुरस्कार वितरण

जैसलमेर। गणतंत्र दिवस पर झाँकियों के लिए पुरस्कार वितरण



जैसलमेर।  गणतंत्र दिवस की सायं शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित साँस्कृतिक संध्या के अवसर पर जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा एवं नगर परिषद् की सभापति श्रीमती कविता खत्री, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, एडीएम भागीरथ शर्मा ने विजेता रही झांकियों को पुरूस्कार प्रदान किये।

इस अवसर पर गणतंत्र दिवस समारोह के प्रातःकालीन समारोह के अवसर पर विभिन्न विभागों एवं शिक्षण संस्थानों द्वारा प्रस्तुत की गई साँस्कृतिक एवं विकासात्मक गतिविधियों से सम्बन्धित झाँकियों में प्रथम स्थान पर विजेता रही सेन्टपाॅल विधालय की झांकी ‘‘स्वच्छ सषक्त एवं उन्नत भारत‘‘, द्वितीय विजेता उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी ‘‘आदर्ष आंगनवाडी‘‘ तथा तृतीय परियोजना मैनेजर आरएसएलडीसी जैसलमेर की झांकी ‘‘रोजगार पाओं भारत निर्माण में भागीदारी निभाआंे ‘‘ विजेता का पुरूस्कार प्रदान किये गये। गणतंत्र दिवस झांकी के प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण के निर्देषन मंे कुल 17 झांकियों का प्रदर्षन किया गया। झांकी प्रदर्षन में जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डिण्डोर ने सहयोग दिया।

जैसलमेर। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सम्पन्न हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में


जैसलमेर। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सम्पन्न हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में


जैसलमेर।जिला प्रशासन एवं नगरपरिषद जैसलमेर के तत्वावधान में शिक्षा विभाग के सौजन्य से राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को स्थानीय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित साँस्कृतिक संध्या के अवसर पर विद्यालयी बाल कलाकारों ने संगीत की स्वर लहरियाँ बिखेर कर दर्शकों को भाव विभोर सा कर दिया। बाल कलाकारों ने देष भक्ति से परिपूर्ण गीतों को प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध सा कर दिया।



जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती अजंना मेघवाल ने की। इस अवसर पर नगर परिष्द की सभापति कविता खत्री, पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, उपवन संरक्षक श्रीमती सुदीप कौर, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, विषिष्ट आतिथ्य के रूप में उपस्थित थे। तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डेण्डोर, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारंभिक प्रताप सिंह कसवा के साथ ही अच्छी संख्या में नगरवासी मौजूद थे। 
03.jpg दिखाया जा रहा है

जिला कलक्टर के निर्देषानुसार इस बार सभी कार्यक्रम एक ही गीत पर आधारित थे। विद्यालयी कलाकारों ने जहाँ देशभक्ति से परिपूर्ण गीतों की धूनों पर बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ रंगारंग कार्यक्रम पेश किए वहीं उन्होंने राजस्थानी लोक गीतों की धूनों पर परम्परागत संगीत की मिठास बिखेरी। ंसांस्कृतिक संध्या में नन्हें-मुन्हें बाल कलाकारों ने अपनी रंग-बिरंगी पोषाकों में देषभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर पूरे माहौल को राष्ट्र प्रेमी बना दिया। इन बाल कलाकारों की प्रस्तुती से पूरा स्टेडियम मैदान तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती विद्या मंदिर की बालिकाओं ने विद्यादायनी माॅं सरस्वती की वंदना ‘‘हिवडा में आखर ज्ञान दे ’’ द्वारा की गई।

सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर माॅंन्टेंसरी बाल निकेतन की छात्राओं द्वारा जय गणेषा गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। सेंट पाॅल विद्यालय की प्रस्तुति माॅं तुझे सलाम द्वारा देष भक्ति की महक बिखेरी गई। चाणक्य विद्यापीठ की प्रस्तुति प्रे फाॅर इण्डिया जिसमें उजळो जैसाणों स्वच्छ गंगा आदि संदेष समाहित थें को सराहा गया।

इस अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय पुलिस लाईन के विधार्थियों द्वारा प्रस्तुत ‘‘एक बार तू इण्डिया आकर देखले‘‘ द्वारा अतूल्य भारत के दिग दर्षन की अपील की गई। मिषन स्कूल द्वारा प्रस्तुत वंन्दे मातरम पर पेष किये गये नृत्य से देष भक्ति की भावना का संचार हुआ। रा.उ.प्रा.वि नं. 4 की प्रस्तुति ‘‘नगाडा संग ढोल बाजे’’ भी सराही गई। गांधी बाल मंदिर द्वारा प्रस्तुत ‘‘अब की बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे ’’ नृत्य ने देषभक्ति की छटा बिखेरी और भारत माता के गुणगान और आंतकवादियों के सफायें के दृष्य विषेष रुप से सराहये गये। लिटील हार्ट माध्यमिक विधालय द्वारा प्रस्तुत ‘‘हमंे ईष्क है सरजमी से’’ द्वारा राष्ट्र प्रेम का संदेष दिया गया।

मालन बाल मंदिर की प्रस्तुति ‘‘सून मितवा’’ एवं सरस्वती विद्या मंदिर की ‘‘चक दे इण्डिया’’ प्रस्तुतियां सफल रही। रा.मा.वि सूथार पाडा द्वारा आंतकवाद के खिलाफ आम आदमी की जागरुकता पर आधारित नाटक की प्रस्तुति विषेष रुप से सराही गई। राजीव गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वारा प्रस्तुत नृत्य ‘‘जय हो’’ कार्यक्रम की सर्वाधिक लोकप्रिय प्रस्तुति रही।

सांस्कृतिक संध्या में बीईओं उम्मेदसिंह व विभिन्न विधालय के गुरूजनों ने अपनी अहम भूमिका निभाई वही षिक्षक जेठूसिंह माली की भूमिका भी सराहनीय रही। कार्यक्रम का संचालन मनोहर महेचा, रंगकर्मी विजय बल्लाणी एवं वरिष्ठ षिक्षिका आरती मिश्रा ने किया। समारोह में श्रीमती अंजना मेघवाल, सुदीप कौर, हरिप्रकाष डिण्डोर, निर्णायक के रूप में उपस्थित थे। उनके द्वारा निर्णय के अनुसार राजीव गांधी उच्च प्राथमिक विधालय प्रथम स्थान पर रहा वही गांधी बाल मंदिर द्वितीय व चाणक्य विद्यापीठ विद्यालय तृतीय स्थान पर रही।

जिला कलक्टर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद् की सभापति श्रीमती कविता खत्री, उपवन संरक्षक सुदीप कौर, एडीएम भागीरथ शर्मा ने विजेता रही विधालयों को पुरूस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर प्रतिभागी समस्त विद्यालयों के बालक - बालिकओं और प्रभारियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गये। इस सांस्कृतिक संध्या में पूनम स्टेडियम का पूरा पवेलियन दर्षको से खचाखच भर गया एवं उन्होंने पूरे आनन्द के साथ बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए देष भक्ति एवं राजस्थानी गीतो को सुना एवं उनका तालियों से हौसला अफजाई भी किया।

बाड़मेर। हैफा हिरो मेजर दलपतसिंह की जयंति मनाई


बाड़मेर। हैफा हिरो मेजर दलपतसिंह की जयंति मनाई


बाड़मेर। स्थानीय रावणा राजपूत छात्रावास में गणतंत्र दिवस व हैफा हिरो विक्ट्रोरिया क्रोस अमर शहीद मेजर दलपतसिंह देवली की 123 वी  जयंति का कार्यक्रम समाज के जिलाध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़ के मुख्य अतिथि, अमोलखसिंह दईया नगर अध्यक्ष, राष्ट्रीय कवि डाॅ. गोरधनसिंह जहरीला, नगर महामंत्री हरिसिंह राठौड़, युवा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह दईया, मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार, व्यवस्थापक शंकरसिंह सौलंकी के विषिष्ठ आतिथ्य एवं छात्रावास अध्यक्ष मुकनसिंह परमार की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया।



मेजर दलपत शक्ति संगठन के नगर अध्यक्ष गोविन्दसिंह सोढा ने बताया कि छात्रावास कार्यक्रम के बाद मेजर दलपतसिंह देवली की जयंति को लेकर जितेन्द्रसिंह मेड़तीया निरक्षक एसीबी व समाज के जिलाध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़ नगर अध्यक्ष अमोलखसिंह दईया, वरिष्ठ समाजसेवी नाथुसिंह राठौड़, पार्षद बादलंिसह दईया के सानिध्य एवं संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार के नेतृत्व में राजकीय चिकित्सालय में फल वितरण किये गये एवं उसके बाद सत्य साई अंध एवं मुक बधिर विद्यालय में फल व बिस्किट वितरण किये गये तथा संगठन कि तरफ से मेजर दलपतसिंह देवली की जयंति पर संगोष्ठी का आयेाजन किया गया, जिसमें गोरधनसिंह राठौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि दलपतसिंह हमारे समाज के ही नहीं पुरे देष के गर्व थे। उन्होनें हैफा नगर पर विजय फताका लेहरा के पुरे देष का नाम रोषन किया है। हमें आज गौरव है, कि ऐसे वीर सपूत ने हमारे समाज में जन्म लिया। हमें उनकी जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। राष्ट्रीय कवि गोरधनसिंह जहरीला ने मेजर साहब की जीवनी पर प्रकाष डाला एवं युवाओं को संगठित रहने की बात कही। मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार ने कहा कि मेजर दलपत सिंह ने राष्ट्र हित के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया था, हमे उनसे प्रेरणा लेकर संगठन को मजबूत करना है व कुरितियों एवं बुराईयों को समाज से दूर करना है युवाओं को षिक्षा पर जोर देकर समाज को नई उचाईयों प्रदान करनी है। कानसिंह कोटड़ा ने कहा कि महिला षिक्षा को बढावा देना होगा।

कार्यक्रम में बाबूसिंह चैहान, नरपतसिंह भाटी, दुर्जनसिंह गुडीसर, लिखमसिंह गोयल, कमलसिंह देवड़ा, जितेन्द्रसिंह राठौड़, जववंतसिंह आगौर, आसुसिंह परमार, सवाईसिंह सोढा, रमेसिंह पडिहार, शंभूसिंह सोलंकी, मांगसिंह, भवानीसिंह राठौड़, पार्षद दिलीपसिंह गोगादे, सांगसिंह, ओमसिंह दईया, हाथीसिंह, ललितसिंह, छोटूंिसह पंवार, भाखरसिंह सोनड़ी, आदि कई समाज के गणमान्य लोग व संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बाडमेर।जल स्वावलम्बन के लिए सबकी सहभागिता जरूरी - चौधरी


बाडमेर।जल स्वावलम्बन के लिए सबकी सहभागिता जरूरी - चौधरी 
बाडमेर। राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी ने कहा है कि जल स्वावलम्न के लिए सभी की सहभागिता बेहद जरूरी है। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान प्रदेश में जल संरक्षण की दिशा में क्रान्तिकारी कदम साबित होगा।

बुडीवाडा एवं जागसा में बुधवार को मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान का शुभारम्भ करते हुए राजस्व राज्यमंत्री 
चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री किसानों के साथ समस्त वर्गो के सर्वागीण विकास के लिए प्रयासरत है। गांवों को जल के लिहाज से आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान प्रारम्भ किया गया है, ताकि पानी की प्रत्येक बूद का सदुपयोग किया जा सकें। इस अभियान के तहत पूूरे प्रदेश में आज से जल संरक्षण कार्यो की आधारशिला रखी जा रही है। उन्होने इस अभियान के लिए ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सहभागिता से यह अभियान गांवों के विकास में कारगर साबित होगा।

उन्होने कहा कि सभी नदियों को जोडने की योजना के तहत लूनी नदी को भी शामिल कराने के प्रयास किए जा रहे है। राजस्व राज्यमंत्री ने किसानों से आहवान किया कि वे पानी की प्रत्येक बून्द का सही इस्तेमाल करें, इसको व्यर्थ नहीं बहाए। उन्होने इस अवसर पर बुडीवाडा एवं जागसा में हुए विकास कार्यो पर प्रकाश डालते हुए आगामी समय में भी विकास कार्य कराने का भरोसा दिलाया।


इस अवसर पर सांसद कर्नल सोनाराम 
चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने जल संरक्षण के लिए बहुत बडा अभियान हाथ में लिया है। सबको मिलकर इस अभियान को सफल बनाना है। जल संरक्षण के लिए राज्य सरकार बेहद गम्भीर है, पानी की कमी को पूरा करने के उदृेश्य से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को इस अभियान से जोडा जा रहा है। उन्होने कहा कि बाडमेर जिले का यह पहला गांव है जिसमें सभी ग्रामीणों ने इस अभियान में अपनी भागीदारी निभाने का भरोसा दिलाया है। उन्होने गुणवता पूर्ण कार्य कराने के निर्देश भी दिए।

प्रभारी सचिव कुजींलाल मीणा ने कहा कि प्रदेश में आज सबसे बडा दिन है जब 33 जिलों में एक साथ जल संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की शुरूआत हुई है। उन्होने कहा कि बाडमेर जिले में बुडीवाडा ग्राम पंचायत में सबसे पहले अभियान प्रारम्भ हुआ है। उन्होने बताया कि बाडमेर जिले की 17 पंचायत समितियों की 53 ग्राम पंचायतों के 142 गांवों में 7105 विकास कार्य कराये जाएगें। इन कार्यो पर 175 करोड रूपये व्यय होंगे। यह कार्य 30 जून तक पूरे कराये जाएगें। उन्होने कहा कि समस्त कार्यो में गुणवता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसमें किसी प्रकार की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने कहा कि इन विकास कार्यो की बदौलत वृहद स्तर पर पानी रूकेगा और इसका फायदा किसानों को मिलेगा।

इस अवसर पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 3000 गांवों में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जल संरक्षण कार्य कराये जा रहे है। उन्होने आम जन से सहयोग की अपील करते हुए बुडीवाडा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का इस अभियान में सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होने कहा कि जल है तो कल है इस भावना के साथ शुरू हुआ यह अभियान जल संरक्षण के साथ प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


समाजसेवी किशनसिंह जसोल ने कहा कि यह अभियान दूरदर्शी सोच के साथ प्रारम्भ किया गया है। उन्होने जन सहभागिता के साथ पुराने जल स्त्रोतों के जीर्णोद्धार एवं चारे पानी के प्रबन्धन की जरूरत जताई। उन्होने राजस्व राज्यमंत्री से लूनी नदी के प्रदूषण के संबंध में समाधान कराने का अनुरोध भी किया।

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के शुभारम्भ समारोहों में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा, उपखण्ड अधिकारी उदयभानु चारण, बालोतरा प्रधान ओमाराम भील, उप प्रधान श्रीमती रूपल कंवर, पीपलीया मठ के मंहत सताईनाथ, बुडीवाडा सरपंच संतोष देवी, जागसा सरपंच मंजू 
चौधरी, महन्त हरिदास महाराज, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, अधीक्षण अभियन्ता हीरालाल अहीर, विकास अधिकारी गोपीकिशन पालीवाल एवं गोरधनसिंह समेत जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कानसिंह ने किया।

कार्यक्रम के दौरान बुडीवाडा में राजस्व राज्यमंत्री अमराराम 
चौधरी ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत 30 लाख की लागत के बुडीवाडा तालाब के पुनरोत्थान कार्य का पट्टिका अनावरण कर शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होने टेक्टरो  को श्रमदान के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होने बुडीवाडा में जल संरक्षण के लिए एनीकट कार्य का भी शिलान्यास किया। इसी तरह उन्होने जागसा में 50 लाख की लागत के सोडिया तालाब कार्य के लिए भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। साथ ही कार्यस्थल पट्टिका का अनावरण कर श्रमदान के लिए टेक्टरो को हरी झण्डी दिखाई।