रविवार, 2 अगस्त 2015

पर्यटक थाना पुलिस की लपकों पर कार्रवाई , 57 गिरप्तार

पर्यटक थाना पुलिस की लपकों पर कार्रवाई , 57 गिरप्तार


जयपुर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के पर्यटक थाना पुलिस ने मनचलो पर कार्यवाई करते हुए करीब 57 लपकों को गिरफ्तार किया है । कमिश्नरेट ने लपकों की धरपकड अभियान के तहत जयपुर के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर कार्रवाई के दौरान इन लपको को गिरप्तार किया है । इन लपकों मे ज्यादातर युवकों ने पहली बार किसी पर्यटक के साथ फ्रोड किया है जिनको पुछताछ कर कोर्ट में पेश कर दिया ।

पुलिस के अनुसार इन लपकों का जयपुर के कई शोरुम और हेंडीक्राफ्ट शॉप्स से कमिशन बंधा हुआ है जिसकी बेस पर ये आने वाले पर्यटको को अपना निशाना बनाते है ।

मामले मे एसापी मानकचौक आलोक शर्मा ने थानाधिकारी सत्यपाल सिंह के निर्देशन में शहर के पर्यटक इलाकों से लपको को पकडने के लिए टीम बनाई हुई है । पर्यटक थानाधिकारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि शहर के कई पर्यटक स्थलों पर कार्यवाई के दौरान इन लपकों को गिरफ्तार किया है । इनमें से अधिकतर लपके पहली बार गिरफ्तार किये गए है ।

थानाधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बेसिकली लपके किसी भी पर्यटक स्थल पर गाईड के रुप में पर्यटक को अपने झांसे में लेते है फिर उन्हे जयपुर शहर के हैरिटेज की विजिट करवाने के नाम पर अपने कमिशन बेस शोरूम और हेंडीक्राफ्ट शॉप पर ले जाते है जंहा से ये लपके पर्यटकों को खरीददारी करवाते है और अपना मोटा पैसा वसूलते है ।

सत्यपाल सिंह ने बताया कि शहर की विजिट करवाने के नाम पर पर्यटकों को अपनी पहचान उजागर होने के भय से हैरिटेज की विजिट नही करवाते और आधे रास्ते में छोडकर भाग जाते है ।

सत्यपाल सिंह ने बताया कि लपकों की गिरफ्तारी के बाद इनको संबंधित कोर्ट में पेश किया जाता है जंहा लपकों के लिए अलग अलग प्रावधान है । पहली बार गिरफ्तार होने वाले लपके के लिए पुलिस कस्टडी और तीन हजार रुपए तक का जुर्माना है ।

इसके बाद दुसरी बार गिरफ्तार होने पर तीन साल तक की जैल और तीस हजार रुपए तक का जुर्माना है । तीसरी बार जो लपके पुलिस गिरफ्तार करती है उनके लिए सात साल का कारावास और एक लाख रुपए तक का जुर्माने का प्रावधान है ।

सीएम को करारा झटका, झालावाड़ भाजपा नगर परिषद सभापति ने थामा कांग्रेस का दामन

सीएम को करारा झटका, झालावाड़ भाजपा नगर परिषद सभापति ने थामा कांग्रेस का दामन

प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले सियासी हलचलों का दौर तेज़ हो गया है। सालों से एक राजनितिक दाल के साथ जुड़े रहने वाले नेता कार्यकर्ता नाराज़ होकर दूसरी पार्टी का दामन थाम रहे हैं।



ख़ास तौर से प्रदेश कांग्रेस में दूसरे दलों से आने वाले नेताओं-कार्यकर्ताओं के शामिल होने की खबरें मिल रही हैं। हाल ही में बसपा के कई नेता-कार्यकर्ता कांग्रेस के कुनबे में शामिल हुए थे।



अब झालावाड़ भाजपा नगर परिषद की सभापति उषा यादव ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। पीसीसी में रविवार को हुए एक कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने उषा यादव को पार्टी की सदस्यता दिलाकर उनका स्वागत किया।







एक ही दिन में कांग्रेस के साथ जुड़ने वालों की फहरिस्त में कोटा संभाग में यादव समाज के अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव उर्फ कालू भी शामिल रहे।



इनके अलावा वीरेन्द्र सिंह झाला का पूर्व में किया गया निलम्बन रद्द करते हुए उन्हें भी पुन: पार्टी में शामिल कर लिया गया।



सीएम राजे को करारा झटका

झालावाड़ भाजपा नगर परिषद की सभापति उषा यादव का कांग्रेस में शामिल होना भाजपा के साथ-साथ सीएम वसुंधरा राजे के लिए भी करारे झटके के तौर पर देखा जा रहा है।



दरअसल, झालावाड़ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का निर्वाचन क्षेत्र है। वहीँ, झालावाड़ ही उनके सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह का संसदीय क्षेत्र भी है। ऐसे में उषा यादव के पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस गद-गद महसूस कर रही है।

थार एक्सप्रेस में सोना लेकर आई दो महिलाओं से 240 ग्राम सोना बरामद

थार एक्सप्रेस में सोना लेकर आई दो महिलाओं से 240 ग्राम सोना बरामद



पाकिस्तान से यात्रियों को लेकर लौटी थार एक्सप्रेस में दो पाकिस्तानी महिलाओं से कस्टम विभाग ने 240 ग्राम अवैध सोना पकड़ा। यह सोना चूडि़यां व कड़े बनाकर लाया गया था।
इस बारे में महिलाओं से पूछताछ जारी है। कस्टम विभाग के सहायक आयुक्त बहादूर सिंह ने बताया कि शनिवार को थार एक्सप्रेस मुनावाब रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां यात्रियों की तलाशी ली गई। इस दौरान पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आई दो महिलाओं से 240 ग्राम सोने की चूडि़यां बरामद की, यह सोना अवैध था। महिलाओं के अन्य सामान की भी तलाशी ली गई। कस्टम विभाग का कहना है कि थार एक्सप्रेस पर विशेष नजर रखी जा रही है।
पन्द्रह दिन में दूसरी कार्रवाई
कस्टम की ओर से पिछले पन्द्रह दिन में थार एक्सप्रेस से पाकिस्तानी यात्री से सोना पकडऩे की यह दूसरी कार्रवाई है। गत 18 जुलाई को भी कस्टम ने पाकिस्तान से आई एक महिला से 120 ग्राम सोना पकड़ा था।

पाकिस्तान ने रिहा किए 163 भारतीय मछुआरे



पाकिस्तान ने रिहा किए 163 भारतीय मछुआरे

पाकिस्तान ने रविवार को 163 भारतीय मछुआरों को रिहा किया है. एक अधिकारी के मुताबिक, जिन लोगों को रिहा किया गया है, उनमें 11 साल का एक बच्चा और 162 लोग शामिल हैं.रूस में हाल ही में पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ और नरेंद्र मोदी की मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच पहली अच्छी पहल हुई है. रिहा किए गए लोगों को वाघा-अटारी बार्डर पर ले जाया जा रहा है और फिर उन्हें भारतीय अधिकारियों को सौंपा जाएगा.

'रूस में मुलाकात का है नतीजा'

अधिकारी ने बताया कि रूस के उफा में पिछले महीने दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच मुलाकात के बाद सद्भावना के दौरान इन लोगों को रिहा किया गया है, दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी हिरासत में बंद एक दूसरे देश के मछुआरों को 15 दिनों में रिहा करने का निर्णय लिया था. यह दोनों देशों के बीच एक बड़ा मानवीय मुद्दा है.




पाक जेलों में 355 भारतीय मछुआरे बंद

दोनों देशों द्वारा एक दूसरे को सौंपी गई सूची के मुताबिक, पाकिस्तानी जेलों में 355 भारतीय मछुआरे बंद हैं जबकि भारतीय जेलों में 27 पाकिस्तानी मछुआरे हैं.








कोणार्क कोर ने बाढ़ग्रस्त रेलवे ट्रेक किये दुरुस्त

कोणार्क कोर ने बाढ़ग्रस्त रेलवे ट्रेक  किये दुरुस्त 





भारी बारिष के दौरान मिट्टी के कटाव के कारण धानेरा एवं रामसन स्टेषनों के बीच की रेलवे लाइन छतिग्रस्त हो गयी थी जिस कारण से जोधपुर - भुज रेलवे स्टेषनों के बीच में 12 पैसेन्जर ट्रªेनें और 45 मालगाडियाॅं फंसी हुई थी।Based on request from Railways and civil administration after an emergency meeting with Railway officials,  सतर्क एवं जनसहयोगी कोणार्क कोर ने अपने इंजीनियर टास्क फोर्स, जोधपुर और उदयपुर से राहत कार्य के लिए धानेरा व रामसन के पास लगाया। इस टीम में तकरीबन 35 सदस्य और दो डोजर एवं भारी इंजीनियरिंग का सामग्री राहत कार्य में रेलवे के साथ जुड़ी हुई है। दुरस्थ गावों की जीवन रेखा कहलाने वाली रेल सेवा को कोणार्कं कोर कम से कम समय में इस विषाल राहत कार्य के द्वारा रेल यातायात को पुनः प्रारम्भ करने के लिए प्रतिबन्ध है।

मोदी सरकार ने पोर्न वेबसाइट्स पर लगाया बैन? #पोर्न_बैन पर यूजर्स का फूटा गुस्सा

मोदी सरकार ने पोर्न वेबसाइट्स पर लगाया बैन? #पोर्न_बैन पर यूजर्स का फूटा गुस्सा 
नई दिल्ली।
सोशल मीडिया पर चर्चा जोरों पर है कि क्या मोदी सरकार ने चुपचाप देश में पोर्न वेबसाइटों पर बैन लगाना शुरू कर दिया है दरअसल शनिवार से कुछ पोर्न वेबसाइट्स को खोलने पर एक लाइन दिखाई दे रही है, जिसमें लिखा है, 'इस साइट को सक्षम प्राधिकारी के निर्देश के मुताबिक ब्लॉक कर दिया गया है।' इसके बाद ट्विटर पर लोगों का गुस्सा सामने आया। हालांकि कुछ इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स पर पोर्न साइट्स बैन नहीं है।







#पोर्न_बैन और #PornBan टॉप ट्रेंडिंग में

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से बैन से इनकरा के बावजूद पोर्न वेबसाइट्स पर बैन लगाना शुरू कर दिया है। यूजर्स के इस मुद्दे पर अपना विरोध कुछ ऐसे जाहिर किया कि #पोर्न_बैन और #PornBan ट्विटर पर टॉप ट्रेंडिंग में शामिल हो गया है।





इन नेटवर्क्स पर नहीं हो रहा एक्सेस

रिपोर्ट्स के मुताबिक यूजर्स का कहना है कि बीएसएनल, एमटीएनएल और ऐसे दूसरे इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स ने 13 पोर्न वेबसाइट्स में से 11 पर बैन लगा दिया है। वेबसाइट्स को एक्सेस करने पर The site has been blocked as per the instructions of Competent Authority लिखकर आ रहा है। हालांकि एयरटेल, रिलायंस, वोडाफो जैसे इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों पर इस तरह का कोई बैन नहीं लगाया गया है।







सुप्रीम कोर्ट का बैन लगाने से इनकार

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने पोर्न वेबसाइट्स पर बैन लगाने से इनकार कर दिया था। अपने फैसले में कोर्ट ने कहा था कि आप किसी को कमरे के भीतर पोर्न देखने से कैसे रोक सकते हैं? यह संविधान के आर्टिकल 21 (व्यक्तिगत स्वतंत्रता) का उल्लंघन है।



ये साइट्स बैन



- पॉर्नहब

- बेजर्स

- रेडट्यूब

- बैंग ब्रदर्स



इनके अलावा और भी कई साइट्स है, जिन पर बैन लगाया है।



चप्पलों से की थी पति की पिटाई, अब दर्ज कराया एसपी MLA ने केस







संभल।चप्पलों से की थी पति की पिटाई, अब दर्ज कराया एसपी MLA ने केस

उत्तर प्रदेश में चंदौसी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक लक्ष्मी गौतम ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए अपने पति दिलीप वैष्णव के खिलाफ स्थानीय अदालत में मामला दर्ज कराया है।



विधायक ने अदालत में गुहार लगायी है कि मामले की सुनवाई दौरान उसे पति द्वारा हर महीने 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद मुहैया करायी जाए जबकि उसके शारीरिक और मानसिक उत्पीडऩ के एवज में पांच लाख रुपए बतौर मुआवजा दिलाया जाए।



पति पर लगाया दूसरी शादी का आरोप

गौतम ने आरोप लगाया कि उसके पति बुलंदशहर की एक महिला के साथ पहले ही विवाह कर चुके हैं मगर यह सच्चाई उन्होने उससे छिपायी। वैष्णव की पहली पत्नी से 17 साल का बेटा भी है। विधायक ने कहा कि पति उनका एक मकान हड़पना चाहते हैं, जो उन्होंने बैंक से कर्ज लेकर खरीदा है। सपा विधायक ने अपने पति के खिलाफ हिन्दू विवाह अधिनियम की धारा 13 के तहत तलाक की अर्जी भी अदालत में दाखिल कर रखी है।



2005 में की थी लव मैरिज

विधायक के वकील जफर अली ने कहा कि जब दिलीप को तलाक की अर्जी के बारे में पता चला तो उसने सपा कार्यकर्ता मुकुल अग्रवाल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करा दिया। विधायक गौतम और वैष्णव बदायूं के एक प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक थे और दोनों ने 2005 में प्रेम विवाह किया था। दोनों की दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र सात साल और तीन साल है।



प्रेमी से शादी करने की है चर्चा

एसपी विधायक लक्ष्मी गौतम अक्सर विवादों में रहती है। बीते दिनों कहा जा रहा था कि सपा विधायक अपने पति से तलाक लेने के बाद अपने प्रेमी मुकुल अग्रवाल से शादी करेंगी। लंबे समय से विधायक और उनके पति के रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं।



पति को सरेआम चप्पल से पीटा

प्राइमरी टीचर से विधायक बनी लक्ष्मी गौतम ने नवंबर 2013 में अपने पति दिलीप वैष्णव की सरेआम चप्पलों से पिटाई की थी। पति से अलग रह रहीं विधायक और उनके पति में टकराव की ताजा वजह एक प्रॉपर्टी बनी थी। लक्ष्मी समर्थकों के साथ चंदौसी में पति के आवास पर पहुंचीं और घर के एक हिस्से में ताला जड़ दिया। इसके बाद दोनों में संघर्ष हुआ। इस दौरान लक्ष्मी ने अपने पति की सरेआम चप्पलों से पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने मामले को शांत कराया।

इंजन के आगे कूदी महिला निकली रेलवे के पथ निरीक्षक की पत्नी

इंजन के आगे कूदी महिला निकली रेलवे के पथ निरीक्षक की पत्नी

बारां. छबड़ा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को बीना-कोटा यात्री ट्रेन के आगे कूद कर जान देने वाली महिला की रविवार को शिनाख्त हो गई। मृतका छबड़ा क्षेत्र के मोतीपुरा रेलवे स्टेशन पर तैनात पथ निरीक्षक राजीव निराला की पत्नी थी।

यह परिवार बिहार के जहानाबाद का निवासी है। कई वर्ष पहले दोनों की शादी हुई थी। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया एवं मामले की जांच शुरू की है। शनिवार शाम को प्लेटफार्म पर वह इंजन के आगे कूद गई थी, जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया था।

अजमेर।मां-बेटा करते थे ऐसा शर्मनाक काम..

अजमेर।मां-बेटा करते थे ऐसा शर्मनाक काम..


दरगाह में भीड़ का फायदा उठाकर जायरीन के मोबाइल फोन और पर्स चोरी करने वाले मां-बेटे को दरगाह थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने चुराए गए 22 मोबाइल बरामद कर लिए।

थानाप्रभारी भूपेन्द्र सिंह के अनुसार रतलाम निवासी मोहम्मद शाकिर ने दरगाह थाने में शिकायत दी कि वह जियारत करने आया था।

इस दौरान उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया। शाकिर ने एक महिला और उसके बेटे पर शक जताया। शाकिर की ओर बताए गए हुलिये के आधार पर महिला की तलाश शुरू की। पुलिस ने पश्चिम बंगाल निवासी मरजीना तथा उसके बेटे मोहम्मद मुश्ताक को गिरफ्तार कर लिया।

मरजीना ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ पिछले 15 दिन से लाखन कोटड़ी क्षेत्र में रह रही है। पुलिस ने उसके कमरे की तलाशी ली तो 22 मोबाइल तथा 3-4 खाली पर्स मिले। मरजीना ने कबूल किया कि उसने मुश्ताक की मदद से मोबाइल फोन चुराए।