शनिवार, 4 जुलाई 2015

सिवाना। अलग अलग हादसों में दो की मृत्यु, दो घायल

सिवाना। अलग अलग हादसों में दो की मृत्यु, दो घायल

रिपोर्ट :- जीत जाँगिड़ / सिवाणा 
सिवाना! शहर में शनिवार का दिन काल का पैगाम लेकर आया! पहले मिली लाश और बाद में एक के बाद एक हादसे में एक और मौत और दो घायल हो गये! सुर्योदय के साथ ही खबर मिली कि ऐतिहासिक दुर्ग के जलाशय में एक शव तैर रहा हैं! शहर के लोग अभी जगे ही थे कि ये सुबह की पहली अपशकुनी खबर उन्हें मिली! कुछ ही देर में पुलिस और बड़ी संख्या में शहरवासी दुर्ग पर पहुँचे! लोगों की सहायता से पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया! प्रथम दृष्टया शव पुराना प्रतित हो रहा हैं! पुलिस द्वारा शव को मोर्चरी में रखवाया गया हालांकि शव की शिनाख्त अभी तक नही हो पाई हैं! 


दूसरा हादसा बस स्टैण्ट पर हुआ जहाँ पर सुबह स्कुल जाने के लिये घर से निकले एक छात्र को रोडवेज बस ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई! छात्र प्रविण कुमार पुत्र माणकचंद जीनगर सुबह स्कुल के लिये तैयार होकर घर से निकला था किंतु तहसिल के आगे एक रोडवेज बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया! आसपास के लोग तत्काल उसे राजकीय अस्पताल ले गये! जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई! 

इस प्रकार एक के बाद एक बुरी खबर मिलने से शहर के लोग हतप्रभ थे! तभी बालोतरा रोड़ पर आमने सामने आ रहे दो दुपहिया वाहन आपस में टकरा गये! आसपास के लोग किसी अनिष्ट की आशंका को मन में लियें हुए भागे और उन्हें संभाला! गनीमत यह रही कि दोनो मोटरसाईकिल चालकों को मामूली चोटे ही आई!

छत्तीसगढ़: '36 हजार करोड का धान घोटाला, CM समेत पत्नी और साली शामिल'



नई दिल्ली। कांग्रेस ने छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह पर 36 हजार करोड़ रुपए के धान घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे और मामले की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच कराने की मांग की।

CM समेत पत्नी और साली शामिल

कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने कहा कि घोटाले में सिर्फ डा़ॅ सिंह ही शामिल नहीं हैं बल्कि उनकी पत्नी, उनकी साली और उनके रसोइया का नाम भी शामिल है। इस घोटाले के पुख्ता सबूत हैं और इसमें शामिल लोगों के नाम डायरी, पेन ड्राइव तथा अन्य दस्तावेजों में मौजूद हैं।

फसल की तैयारी से लेकर ब्रिक्री तक में घोटाला

माकन ने कहा कि धान की फसल की तैयारी से लेकर उसकी ब्रिक्री तक में घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को मिली एक डायरी में स्पष्ट खुलासा हुआ है कि घोटाले में मुख्यमंत्री और उनके परिवार के लोग के नाम शामिल है। ब्यूरो पहले ही स्वीकार कर चुका है कि उसकी अपनी सीमाएं हैं और वह दायरे में रहकर ही कार्रवाई करने की स्थिति में है।

मुख्य आरोपी से 113 पेजों का दस्तावेज बरामद

कांग्रेस नेता ने कहा कि घोटाले के मुख्य आरोपी से 113 पेजों का दस्तावेज हासिल हुए हैं लेकिन इनमें से सिर्फ छह पेज ही चालान के रूप में पेश किए गए। उनका कहना था कि जो आरोपी हैं उनके नाम गवाह के रूप में पेश किए गए हैं इसलिए चालान में किसी का नाम नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो जांच

माकन ने कहा कि इस घोटाले में खुद मुख्यमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों के नाम हैं इसलिए इसकी निष्पक्ष जांच उच्चतम न्यायालय की निगरानी में एक विशेष जांच दल द्वारा की जानी चाहिए।

आरएसएस तक पहुंचा घोटाले का पैसा

उनका यह भी आरोप है कि इस घोटाले का पैसा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुख्यालय नागपुर, भाजपा मुख्यालय नयी दिल्ली और लखनऊ तक पहुंचा है। उन्होंने कहा कि अब तक भाजपा शासित राज्य महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान में घोटाले हुए हैं लेकिन छत्तीसगढ का यह घोटाला इन सबसे बड़ा है और कांग्रेस इसकी निष्पक्ष जांच की मांग करती है।

नई दिल्ली।सिविल सर्विसेज का रिजल्ट घोषित, टॉप 5 में चार लड़कियां



नई दिल्ली।सिविल सर्विसेज का रिजल्ट घोषित, टॉप 5 में चार लड़कियां


संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने शनिवार दोपहर सिविल सर्विसेज एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया। परीक्षा अगस्त 2014 में आयोजित हुई थी। टॉप 5 लिस्ट में चार लड़कियां हैं, टॉपर इरा सिंघल, रेणु राज, निधि गुप्ता, वंदना राव औऱ सुहर्ष भगत हैं। परीक्षा में कुल 1364 उम्मीदवार पास हुए हैं।



इस बार आय़ोग ने ये रिजल्ट इंटरव्‍यू होने के महज चार दिन के अंदर जारी किया है। देश भर के 59 केंद्रों में 2,137 स्थानों पर पिछले साल 24 अगस्त को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी।

करीब 9.45 लाख उम्‍मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया था और करीब 4.51 लाख उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 16,933 उम्‍मीदवार मेन एग्‍जाम के लिए सफल हो सके।

आपको बता दें कि UPSC सिविल सर्विस एग्‍जाम तीन चरणों प्रारंभिक, मुख्य एवं साक्षात्कार में आयोजित होता है।

आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), समूह ए और बी के लिए केंद्रीय सेवाओं के लिए गत वर्ष दिसम्बर में हुई परीक्षा और इस वर्ष अप्रैल-मई में हुए साक्षात्कार में सफल हुए 1236 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।



इन सफल उम्मीदवारों में 590 सामान्य वर्ग के, 354 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अनुसूचित जाति (एससी) के 194 और 98 अनुसूचित जनजाति (एसटी) से हैं। प्रतीक्षा सूची में 127 सामान्य, 105 ओबीसी, 19 एससी और तीन एसटी के उम्मीदवार हैं।

जोधपुर अवैध शराब के गढ़ में पुलिस का छापा, तीन महिलाओं सहित सात गिरफ्तार



जोधपुर  अवैध शराब के गढ़ में पुलिस का छापा, तीन महिलाओं सहित सात गिरफ्तार
police
अवैध शराब निर्माण का गढ़ माने जाने वाले मसूरिया स्थित नट बस्ती में पुलिस ने शनिवार सुबह कार्रवाई करते हुए सैकड़ों लीटर अवैध शराब बरामद कर सात लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाले वॉश और वहां बनी भट्टियों को भी नष्ट किया। करीब 2 घंटे चली कार्रवाई के दौरान 100 घरों की तलाशी ली गई। गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ चल रही है।

एसीपी दुर्गसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी चन्द्रप्रकाश पारीक, प्रताप नगर थानाधिकारी अमित सिहाग, सूरसागर थानाधिकारी नीतिन दवे और उपनिरीक्षक सोमकरण सहित 100 पुलिसकर्मियों ने सुबह करीब पांच बजे नटबस्ती में दबिश दी। पुलिस टीम ने बस्ती में बने कुल 100 के आसपास घरों में जांच की। यहां टीम ने शराब बनाने में प्रयुक्त की जाने वाली लगभग एक हजार लीटर वॉश बरामद की, जिसे वहीं नष्ट कर दिया गया।सके अलावा शराब बनाने के लिए बनी हुई सभी भट्टियों को भी नष्ट किया। मौके से पुलिस ने 80 बीयर की बोतलें, 60 लीटर अंग्रेजी शराब, 15 लीटर हथकड़ी शराब भी जब्त की है। कार्रवाई के दौरान नट बस्ती से तीन महिलाओं सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

नट बस्ती में कार्रवाई के बाद पुलिस ने अवैध शराब के निर्माण और वारंटियों की मौजूदगी की सूचना पर पास की गवारिया बस्ती में भी छापा मारा। यहां से एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को प्रताप नगर थाने लाया गया, जहां आगे की कार्रवाई चल रही है।

शुक्रवार, 3 जुलाई 2015

हेमामालिनी व घायलों से मिली सीएम राजे,घायल परिवार नहीं लेगा सरकार से मुआवज़ा

हेमामालिनी व घायलों से मिली सीएम राजे,घायल परिवार नहीं लेगा सरकार से मुआवज़ा


जयपुर। कल रात दौसा के समीप सांसद और अभिनेत्री हेमामालिनी के हुए एक्सिडेंट के बाद आज प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ट्रोमा अस्पताल में इस एक्सिडेंट में घायल हुए अन्य लोगों से मिलने पहुंची, कल रात दौसा के पास हेमामालिनी की मर्सिडीज और एक ऑल्टो के बीच टक्कर हो गई थी जिसके बाद ऑल्टो में सवार एक बच्ची की मौत हो गई थी और चार अन्य लोग घायल हो गए.. घायलों को एसएमएस अस्पताल स्थित ट्रोम सेंटर में भर्ती करवाया गया है।

cm-raje-mets-with-accident-victims-and-hema-malini-02074

आज मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ट्रोमा अस्पताल में घायलों के हालचाल जानने पहुंची। घायलों का नाम हनुमान,शिखा,सीमा और सोमिल है। डॉक्टर्स का कहना है कि फिलहाल सभी लोग खतरे से बाहर है और अगले 24 घंटे तक इन सभी को डॉक्टर्स के ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा, वहीं सवाई मानसिंह अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद सीएम राजे फोर्टिस अस्पताल में सासंद हेमा मालिनी से मिलने पहुंची, जहां उन्होने हेमा मालिनी के स्वास्थ्य की जानकारी डॉक्टरों से ली और उनकी कुशलक्षेम पूछी।



यह एक दुर्घटना थी जिसमें हमनें बच्ची को खो दिया:घायल परिवार
सांसद और अभिनेत्री हेमामालिनी की कार के साथ हुए एक्सिडेंट में घायल मरीज़ों के परिजनों ने सरकार से किसी भी तरह के मुआवजे की मांग को खारिज कर दिया है। परिजनों का कहना है कि यह एक दुर्घटना थी और हमने एक बच्ची को खो दिया है, लेकिन हम किसी भी तरह के मुआवजे की मांग नहीं कर रहे है। हम सरकार से ​सिर्फ यही मांग कर रहे है कि हमारे घायल लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिले। हालांकि चिकित्सा विभाग ने इन सभी मरीजों के निशुल्क उपचार के आदेश दे दिए है।

15 बच्चों के झुलस जाने के बाद प्रशासन की खुली नींद,बसेड़ी हादसे पर जांच कमेटी गठित

15 बच्चों के झुलस जाने के बाद प्रशासन की खुली नींद,बसेड़ी हादसे पर जांच कमेटी गठित


— घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन
— जेईएन और लाइनमैन निंलबित, एईएन को चार्जशीट
— उर्जा राज्यमंत्री और डिस्कॉम सीएमडी घटनास्थल पर
— झूलते तारों से लगातार हो रहे हादसे
— लगातार हो रहे हादसों के बावजूद झूलते तारों को ठीक करने का नहीं चलाया अभियान
— और कितने हादसों के इंतजार में है डिस्कॉम प्रशासन
—झूलते तारों पर डिस्कॉम प्रशासन का रवैया सवालों के घेरे में




जयपुर/धौलपुर। राजस्थान में झूलते तारों से लगातार हो रहे हादसों के बावजूद जयपुर डिस्कॉम प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। बसेडी में बस के झूलते तारों की चपेट में आकर करंट की चपेट में आने की घटना के बाद मंत्री और सीएमडी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। जयपुर डिस्कॉम सीएमडी ने बसेडी के जूनियर इंजीनियर हरिओम शर्मा और लाइनमैन नरेश को तत्काल निंलबित ​कर दिया है।

15-children-scorched-after-electric-current-ran-in-bus-03075

तत्कालीन एईएन केएल बोरदिया को चार्जशीट देने का फेसला किया है। जयुपर डिस्कॉम सीएमडी ने घटना की जांच के लिए जयुपर जोन के चीफ इंजीनियर नवीन अरोडा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है, जांच कमेटी में विजिलेंस के एडीशनल एसपी सरिता बडगुजर और भरतपुर के एसई पीके मित्तल को शामिल किया है।



जांच कमेटी पूरे मामले की ​जांच कर ​सीएमडी को रिपोर्ट सौंपेगी। बसेडी की घटना के बाद डिस्कॉम् प्रशासन ने छोटे स्तर के कर्मचारियों पर कर्रवाई कर दी है लेकिन बिजली के झूलते तारों को ठीक करने की दिशा में अभी तक कुछ नहीं किया है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि लगातार हो रहे हादसों के बावजूद डिस्कॉम झूलते तारों को ठीक करने के लिए अभियान क्यों नहीं चला रहा।

क्या था पूरा मामला

पूरा प्रदेश अभी टोंक जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते हुए हादसे को भूला नहीं था वही आज धौलपुर जिले के बसेड़ी कस्बे में भी एक बार हादसे की पुनरावृत्ति हो गई।
दरअसल बसेड़ी कस्बे के जारगा गाँव में संचालित सनब्राइट पब्लिक स्कूल की सुबह बच्चो को स्कूल के लिए लेने गयी थी तभी भगवान सिंह का पूरा के पास झूलती हाईटेंशन लाइन से छू गई जिससे बस में करंट आ गया।



अचानक आए करंट से बस में सवार 13 बच्चे झुलस गए वहीं एक बच्चे को छोड़ने आयी एक गर्भवती महिला भी उसकी चपेट में आ गयी घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलो को उपचार के लिए बसेड़ी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां से 4 बच्चो को गंभीर हालत के चलते रैफर कर दिया है।



वैसे तो सरकार की ओर से बच्चों को स्कूल से लाने ले जाने के लिए बाल वाहिनियों का प्रयोग किया जाता है, लेकिन जारगा के इस निजी स्कूल की बात करे तो संचालक के द्वारा यात्री बस से छात्रों को लाने ले जाने में काम में ली जा रही है इस हादसे में जहां विद्युत विभाग की लापरवाही तो साफ़ उजागर है लेकिन स्कूल संचालक की लापरवाही से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, रेगिस्तानी इलाके से हथियार पहुंचाने की कोशिश

हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, रेगिस्तानी इलाके से हथियार पहुंचाने की कोशिश


पाकिस्तान अपने हरकतों से बाहर आ नही रहा है| राजस्थान के रेगिस्तान इलाके से हथियारों की तस्करी करने की कोशिश की जा रही है| बाड़मेर पुलिस को बड़ी कामयाबी उस वक्त मिली जब एक हार्ड कोर अपराधी के कब्जे पाकिस्तान से लाये गए हथियार बरामद किए गए|

pakistani-criminal-possession-of-4-foreign-pistol-and-65-cartridges-21447

इनके पास से 4 विदेशी पिस्टल, 65 कारतूस बरामद किए गए हैं| अब राजस्थान ATS और बाड़मेर पुलिस इस मामले में हार्ड कोर आरोपी से पूछताछ में जुटी है|गौरतलब है कि पिछले कई साल से रेगिस्तान इलाको के बॉर्डर से तस्करी बंद सी हो गई थी| पिछले कुछ समय से नकली नोट भेजे जाने की भी शिकायतें मिली थी|

बाडमेर । बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए सोमवार को जत्था होगा रवाना

बाडमेर । बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए सोमवार को जत्था होगा रवाना

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 


बाडमेर । अमरनाथ यात्री ग्रुप के तत्वावधान में अमरनाथ यात्रा को करीब 50 शिवभक्तों का जत्था बसों से 6 जुलाई को रवाना होगा। सुभाष चैक से रवाना होने वाली अमरनाथ यात्रा को हमीरपुरा मंठ के संत श्री नारायणपूरी जी महाराज हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। धुडाराम सोनी ने बताया की हमारा ग्रुप बाडमेर से पिछले 12 वर्षो से अमरनाथ की यात्रा कर रहा है। पिछले वर्षो जाने वाले शिवभक्तों की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है। कमलकिशोर गौड ने बताया की यह यात्रा देशनोक, वैष्णोदेवी,अमृतसर, ऋषिकेश,मथुरा,हरिद्वार, पुष्कर सहित कई धार्मिक स्थानो की यात्रा कर 18 जुलाई को बाडमेर लौटेगे।

बालोतरा। प्रतिभावान विद्यार्थियों को दिए प्रोत्साहन राषि के चेक

बालोतरा। प्रतिभावान विद्यार्थियों को दिए प्रोत्साहन राषि के चेक


रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 


बालोतरा। निकटवर्ती आसोतरा गांव में स्थित महाराजेष्वर विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विकास विभाग की ओर से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को इंस्पायर्ड अवार्ड के चेक का वितरण किया गया विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्यामसुंदर पंवार ने बताया कि समारोह में नोडल अधिकारी जयप्रकाष शर्मा सहित मौजिज ग्रामीणों द्वारा छात्रा गायत्री व छात्र भावेषकुमार को पांच-पांच हजार राषि के चेक दिए गए। इस दौरान सरपंच लूंगोदेवी चौधरी, समाजसेवी खेताराम चौधरी, भगाराम चौधरी, रामरतन सोनी,बाबुलाल दर्जी, ओमसिंह राजपुरोहित, हीरालाल माली व विद्यालय के अध्यापक इषाराम गहलोत, डूंगरराम, जसराज गर्ग, कुमारी सपना आदि उपस्थित थे।

foto 02_asotra.jpg दिखाया जा रहा है

बालोतरा। रैली निकाल बच्चो को स्कुल भेजने का दिया सन्देश ,इंस्पायर्ड अवार्ड के चेक हुए वितरण

बालोतरा। रैली निकाल बच्चो को स्कुल भेजने का दिया सन्देश ,इंस्पायर्ड अवार्ड के चेक हुए वितरण 



रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा

बालोतरा। निकटवर्ती ढाणी सांखला ग्राम के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में क्षेत्र में स्थित समस्त विद्यालयों की सहभागिता से प्रवेषोत्सव रेली का आयोजन किया गया।रेली को शुक्रवार सवेरे साढ़े सात बजे सरपंच पोकरराम पटेल, नोडल प्रभारी कानाराम बंजारा, संस्थाप्रधान अजय यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रेली के दौरान शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने गली-मौहल्लों में शिक्षा की अलख जगाते हुए अभिभावकों से अपने लड़के-लड़कियों को अधिकाधिक स्कूल भेजने का संदेश दिया। 

foto 01_dhani sankhala.jpg दिखाया जा रहा है

रेली गांव के मुख्य मार्गों का भ्रमण कर वापस विद्यालय परिसर पहुंची। प्रधानाध्यापक यादव ने बताया कि रेली के दौरान राज्य सरकार की ओर निर्धारित प्रवेषोत्सव का लक्ष्य हासिल कर अधिकाधिक विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने का संकल्प लिया गया। साथ ही इंस्पायर्ड अवार्ड के चेक भी वितरित किए गए। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक रतनलाल पालीवाल, चेनाराम सोनी, लक्ष्मीनारायण, हीरालाल, वक्तवरसिंह, विषनसिंह, इंद्राराम गर्ग, श्रीमती ललिता छीपा, सुनिता माठ सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थितथे।

गुरुवार, 2 जुलाई 2015

सिवाना! भाजपा महासंपर्क अभियान कार्यशाला कल.

सिवाना! भाजपा महासंपर्क अभियान कार्यशाला कल.

रिपोर्ट : जीत जांगिड़ /सिवाना 

सिवाना! भारतीय जनता पार्टी के देशव्यापी महासंपर्क अभियान की मंडल स्तरीय कार्यशाला शुक्रवार को दोपहर बारह होगी! कार्यकर्ता जीत जाँगिड़ सिवाणा ने बताया कि भाजपा मंडल सिवाना व समदड़ी की संयुक्त रूप से कार्यशाला कस्बे के पादरू की वास स्थित हुण्डिया कृषि फॉर्म पर रखी गई हैं जिसमें क्षेत्रभर से पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी भाग लेंगे!

जैसलमेर। सम प्रधान राठौर ने किया विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण

जैसलमेर। सम प्रधान राठौर ने किया विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण


जैसलमेर। सम पंचायत समिति प्रधान श्रीमती उषा सुरेन्द्रसिंह राठौर ने ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत देवडा, चेलक एवं नरसिंगों की ढाणी के विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने सभी विद्यालयों के संस्था प्रधानों को वर्तमान में चल रहे प्रवेषोत्सव कार्यक्रम में अधिक से अधिक बच्चों, विषेषकर बालिकाओं को नामांकित करने एवं विद्यालय को स्वच्छ रखने के निर्देष दिए। श्रीमती राठौर ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से पृथक-पृथक विषय का अध्यापन कार्य भी करवाया एवं मिड-डे-मील की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विद्यालय से वंचित बच्चों को भी विद्यालय से जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में षिक्षा की महत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी दी और ग्रामीण महिलाओं से बालिका षिक्षा के प्रति रूझान लाने एवं अपने बच्चों केा विद्यालय में अध्ययन के प्रयोजनार्थ प्रवेष दिलाने की विषेष अपील भी की।

जैसलमेर । डाॅक्टर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

जैसलमेर ।  डाॅक्टर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन 


जैसलमेर । डाॅक्टर डे के अवसर लायन्सः क्लब ईंटरनेशनल जैसलमेर द्वारा गांधी काॅलोनी स्थित जैसल क्लब में एक भंव्य डाॅक्टर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल और नगरपरिषद अध्यक्षा श्रीमती कविता खत्र्री थी। जिला प्रमुख ने कहा कि डाॅक्टर स्वस्थ व्यक्ति के जीवन के निर्माण में सशक्त भूमिका निभाते है। उन्होंने कहा कि मेरा यह जीवन भी जो आपके सामने खड़ी हूं यह सब डाॅक्टरों कि देन है और डाॅक्टर मेरेे लिए भगवान का प्रत्यक्ष रूप है। इस अवसर अंजना मेघवाल ने डां विहानी, डां बी.डी. जेठा, एवं डां. एस. के. दुबे खींची को प्रशास्ति पत्र व स्मृति चिन्ह तथा शाल भेट कर सम्मान से नवाजा।




इस अवसर पर नगर परिषद चैयरमेन कविता खत्र्री ने कहा कि जैसलमेर जैसे पिछड़े जिले में उन दिनों में अपने घर बार छोड़ कर यहां की जनता के बीच पारिवारीक सम्बन्ध बनाकर चिकित्सा के क्षेत्र में जो सेवा की सराहानीय है और लायन्स क्लब ने जो डाॅक्टर्स का समान किया है इस सोच पर क्लब को धन्यवाद दिया। अध्यक्षा खत्र्री ने डाॅ. डी. डी. खींची और डाॅ. परमार को प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह तथा शाल भेंट कर सम्मान किया।

लायन्स क्लब के अध्यक्ष लायन अर्जुनदास चाण्डक ने इस अवसर पर कहा कि लायन्स क्लब द्वारा जनहित में किए गए कार्यों में डाॅक्टरों की भूमिका अग्रणिय रही। क्लब द्वारा शहर और गांवों मेें लगाए गए चिकित्सा कैम्पों में सहयोग रहा है।

लायन्स क्लब सचिव लायन अशोक नाथ ने वित वर्ष क्लब द्वारा की गई गतिविधियों से अवगत करवाया।

लायन दिलीप सिंह भाटी राजावत एवं लायन ब्रजमोहन रामदेव द्वारा डाॅक्टरों के जीवन पर प्रकाश ड़ाला।

आयोजन समारोह में लायन्स क्लब द्वारा जिला प्रमुख अंजना मेघवाल और नगरपरिषद अध्यक्षा कविता खत्र्री का स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्रीपती चाण्डक श्रीमती गीता पुरोहित और श्रीमती दाधीच द्वारा अतिथियों का मालापर्ण कर स्वागत किया गया। और लायन दिलीप सिंह भाटी राजावत और जमनारायण भाटिया द्वारा स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम से पूर्व ध्वज एवं वाचन कर विश्व शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और कार्यक्रम के अंत में राष्ट्र गीत से हुआ। कार्यक्रम का संचालन लायन एम एन टावरी ने किया।

इस अवसर लायन गजेन्द्र शर्मा, डाॅ. खींची गर्ग, ओमप्रकास मोहता, चन्द्रशेखर पुरोहित दामोदर चैहान, डी. पी. दाधीच, अशोक तंवर ऋषि तेजवानी, दिलीप मोटवानी, बजरंग सिंह भाटी संहित लायन्स क्लब के सदस्य गण उपस्थित थे।

जैसलमेर। रात्रि चैपाल कल रूपसी गाँव में

जैसलमेर। रात्रि चैपाल कल रूपसी गाँव में 

जैसलमेर। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा शुक्रवार को जिले के रूपसी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे। एडीएम भागीरथ शर्मा ने बताया कि विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों को चैपाल में उपस्थित रहने के लिए पाबंद किया गया है।

बाड़मेर। रोड़वेज की अव्यवस्था से यात्री परेशान , आम जनता में भारी रोष

बाड़मेर। रोड़वेज की अव्यवस्था से यात्री परेशान , आम जनता में भारी रोष

रिपोर्ट :- इंद्र बारुपाल / बाड़मेर 

बाड़मेर। जिला मुख्यालय बाड़मेर पर आमजनता की यातायात सुविधा हेतु बाड़मेर में सिणधरी चैराहा पर स्थित रोड़वेज नये बस स्टेण्ड के साथ ही शहर के बीचों बीच मध्य में स्थित तिलक बस स्टेण्ड पर भी यात्री सुविधा हेतु टिकट खिड़की व्यवस्था स्थापित थी। परन्तु रोड़वेज द्वारा यात्री सुविधा को बिलकुल ही अनदेखा कर उक्त टिकट खिड़की व्यवस्था को बिलकुल ही हटा दिया गया है। जिस कारण आम जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।



वर्तमान में तिलक बस स्टेण्ड मौके पर बिलकुल ही अनुपयोगी रुप में खाली पड़ा है। उक्त स्थान पर नगर परिषद बाड़मेर द्वारा प्रस्तावित निर्माण कार्य कब किया जायेगा, यह भी एक संचय की स्थिति है। तिलक बस स्टेण्ड पर गरीब वर्ग के बेरोजगार लोगों की लगभग 114 दूकानें बनी हुई है। यह निर्धन लोग उक्त स्थान पर रोड़वेज की टिकट खिड़की व्यवस्था पर आने वाले यात्रियो पर ही निर्भर होकर अपना जीवन निर्वाह कर रहे थे, परन्तु वर्तमान में उक्त स्थान पर टिकट खिड़की व्यवस्था बिलकुल ही हटाने से इनके सामने गुजारे हेतु रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। आम जनता की यातायात सुविधा के साथ इन गरीब लोगों के परिवार का भी भरण पोषण होकर उन्हें राहत मिल रही थी। नगर परिषद द्वारा उक्त स्थान पर काम्पलेक्स का निर्माण किया जाकर, उक्त काम्पलेक्स की दुकाने इन गरीब लोगों को मिलने की भी कोई गारटी नही है।

रोड़वेज प्रबंधन का कथन है कि तिलक बस स्टेण्ड से टिकट खिड़की व्यवस्था हटाने के पश्चात शहर के अन्दर यात्रियों की सुविधा हेतु अन्य स्थान पर टिकट खिड़की व्यवस्था की गई है।

परन्तु चैहटन मार्ग के यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे स्टेशन पर सब्जी मण्ड़ी के पास लगाई गई टिकट खिड़की पर टिकट देने वाला रोड़वेज का कोई कर्मचारी ही मौजुद नहीं होना पाया गया। यात्री उक्त टिकट खिड़की के चारों और खड़े होकर रोड़वेज बसों का इन्तजार करते रहते है। यात्रीगण रोड़वेज की अव्यवस्था से भंयकर परेशान हो रहे है। रोड़वेज की बसें यात्रियों को मुख्य शहर के अन्दर छोड़ने की बजाय शहर के बाहर स्थित नये बस स्टेण्ड पर छोड़ रही है जिस कारण यात्रियों को टेक्सी आदि से किराया देकर शहर के अन्दर आना पड़ रहा है। जिस कारण इस मंहगाई में यात्रियों पर किराये की दोहरी मार पड़ रही है।

उक्त व्यवस्था से लोग बहुत ही परेशान हो रहे थे। तथा रोड़वेज के नये बस स्टेण्ड तक पहंुचने के लिए अपनी यात्रा हेतु जितना किराया जानें वाले स्थान का लगता है, उससे भी अधिक दुगुना-चैगुना किराया टैक्सी आदि वाहन को देकर रोड़वेज के इतने दूर नये बस स्टेण्ट तक पहंुचकर अथवा मुख्य शहर के बहार स्थित चैराहों पर जाकर यात्रियों को बस में बैठना पड़ रहा है। रोड़वेज की उक्त अव्यवस्था से यात्रियों को मजबूरन अवैध वाहनों से यात्रा करनी पड़ रही है।