गुरुवार, 28 मई 2015

कविता शेयर करने पर बिग बी के खिलाफ केस, की गई 1 करोड़ की मांग



मुंबई बॉलीवुड के कलाकार समय समय पर किवातओं को पेश करते रहते हैं।ऐसे में अकसर अपने फैन्स के साथ अपनी कविताएं और लेख शेयर करने वाले बिग बी एक कविता शेयर कर कानूनी मामले में फंस गए हैं। सूत्रों से मुली जानकारी के मुताबिक फेसबुक और ट्विटर अपने फैन्स को अपनेपन का अहसास कराना उन्हें भारी पड़ गया है। ट्विटर पर फेसबुक पर एक पोस्ट रीशेयर करने के चक्कर में बिग बी पर एक करोड़ रुपये का मुकदमा ठोंक दिया गया है।
महानायक अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट पर किसी विकास दूबे नाम के शख्स ने 'कोर्ट का कुत्ता' नाम की एक कविता पोस्ट की और बिग बी ने इस कविता को विकास दुबे के नाम से ट्विटर और फेसबुक पर शेयर कर दिया और लिखा, 'मेरे एक फॉलोवर विकास दुबे की एक और शानदार कथा।
असल में यह कविता विकास दुबे नहीं बल्कि हरियाणा के रोहतक महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) के यूथ वेलफेयर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जगबीर राठी की थी। जगबीर राठी ने जब अपनी कविता को किसी और के नाम से शेयर किए हुए पाया तो उन्होंने अमिताभ को इसकी सही जानकारी ई-मेल करके और ट्विटर, फेसबुक पर दी. लेकिन किसी के इस बारे में जवाब ना मिलने पर जगबीर राठी ने कानून का सहारा लिया। जगबीर राठी ने अमिताभ बच्चन को लीगल नोटिस भेजकर 15 दिन में जवाब और 1 करोड़ रुपये की मांग की है।
बिग बी के किए ट्वीट पर राठी की नजर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत ई-मेल, फेसबुक व ट्विटर पर इसकी जानकारी बिग बी और विकास को दी, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। इसके बाद, राठी ने कानूनी रास्ता अपनाया।

जयपुर। नौकरी के लिए 23 साल तक लड़ी लड़ाई, मौत के बाद आया फैसला



जयपुर।
नौकरी के लिए 23 साल तक लड़ी लड़ाई, मौत के बाद आया फैसला


बैंक में 1991 में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद पर नौकरी तो लग गई, लेकिन शिवप्रसाद से साढ़े छह माह में यह छिन भी गई। इसके बाद बहाली से लेकर बकाया भुगतान और नियमित होने के लिए कोर्ट का सहारा लेता रहा।
नियमित होने के लिए पिछले साल आखिरी याचिका की, उसकी सुनवाई जीते जी हो गई लेकिन फैसला मरने के बाद आया।
यूं तो शिवप्रसाद जैसे इस तरह के मामलों में कानूनी संघर्ष कर रहे अनेक लोग हैं और शिवप्रसाद अपने आखिरी मामले में हार भी गया, लेकिन कोर्ट ने इस मामले में व्यवस्था दी है कि सुनवाई के बाद रिजर्व प्रकरणों में व्यक्ति की मौत होने पर भी फैसला सुनाया जा सकता है। इस मामले में कोर्ट ने शिवप्रसाद के वारिशों को अपील करने की छूट भी दी है।
इस तरह चला संघर्ष
मार्च 1991 में यूको बैंक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नियुक्त, अक्टूबर 1991 में नौकरी छिन गई। याचिका करने पर हाईकोर्ट ने 1994 में बहाली का आदेश दिया। उसी साल छंटनी में फिर निकाल दिया, तो दिसम्बर 1999 में औद्योगिक विवाद न्यायाधिकरण ने बहाली का आदेश दिया। बैंक ने इसे चुनौती दी, लेकिन हाईकोर्ट की खण्डपीठ तक से बैंक हार गया।
वर्ष 2011 में शिवप्रसाद ने नियमित करने के लिए हाईकोर्ट से गुहार की। कोर्ट ने मई 2012 में बैंक से विचार करने को कहा। बैंक राजी नहीं हुआ शिवप्रसाद ने फिर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
इस पर हाईकोर्ट ने दिसम्बर 2013 में बैंक को ज्ञापन देने को कहा। बैंक ने फिर भी नियमित नहीं किया तो 10 साल की सेवा के आधार पर नियमित करने के लिए फिर याचिका की।
इसी पर गत पांच मई को हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी की और फैसला 14 मई को सुनाया गया। इसी बीच शिवप्रसाद पहले जिंदगी से हारा और मरने के बाद मुकदमा भी हार गया।

मुंबई।हिट एंड रन केस: आरटीआई से खुलासा, सलमान से जुड़ी फाइलें जलीं



मुंबई।हिट एंड रन केस: आरटीआई से खुलासा, सलमान से जुड़ी फाइलें जलीं


महाराष्ट्र सरकार के गृह और कानून एवं न्याय विभागों के पास 28 सितंबर 2002 के हिट एंड रन केस में सलमान खान से जुड़ी कोई सूचना नहीं है।

यह जानकारी एक आरटीआई कार्यकर्ता मंसूर दारवेश ने दी है। उन्होंने बताया कि उनकी आरटीआई के जवाब में पता चला है कि 21 जून, 2012 को दक्षिण मुंबई में राज्य सरकार के मुख्यालय में लगी भीषण आग में फाइलें जल गईं।

दारवेश ने बताया कि उन्होंने एक आरटीआई के तहत सरकार से पूछा था कि हिट एंड रन केस को लडऩे के लिए कितने परामर्शदाता, वकील, सरकारी वकील, कानूनी सलाहकार आदी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने इस केस में अब तक हुए सरकारी खर्चे के बारे में भी जानकारी मांगी थी।

इसके जवाब में सरकार ने कहा कि केस से जुड़े दस्तावेज आग में जल गए हैं इसलिए इससे जुड़ी सूचना उपलब्ध नहीं कराई जा सकती है।

दारवेश ने कहा कि रोचक बात यह है कि सरकारी अधिकारियों ने उन फाइलों को दोबारा से तैयार करने का वादा किया था लेकिन अब तक वे ऐसा नहीं कर पाए हैं।

भरतपुर।गुर्जर आंदोलन: सरकार से वार्ता के लिए बैंसला जयपुर रवाना



भरतपुर।गुर्जर आंदोलन: सरकार से वार्ता के लिए बैंसला जयपुर रवाना


गुर्जर आरक्षण आंदोलन के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला गुरुवार को सवेरे सरकार से वार्ता के लिए बयाना से जयपुर के लिए रवाना हो गए। बैंसला करीब 11 बजे जयपुर पहुंचेंगे। गुर्जरों की सरकार के साथ ये चौथे दौर की वार्ता होगी। इससे पहले तीन दौर की हुई वार्ता बेनतीजा रही।

जयपुर रवाना होने से पहले बैंसला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार सरकार के साथ सकारात्मक माहौल में बातचीत होगी।

वहीं दूसरी ओर राजस्थान हाईकोर्ट के सख्त आदेश के बाद भी गुर्जर आंदोलनकारी रेल की पटरियों और हाइवे से नहीं हट रहे हैं।

हाईकोर्ट ने बुधवार को प्रदेश सरकार को आदेश दिया था कि वह आरक्षण की मांग पर अड़े आंदोलनकारियों को पटरियों औ हाइवे से हटाए।

इससे पहले आंदोलनकारी नेताओं और सरकार की बाचीत 26 मई को शुरु हुई थी लेकिन लगातार बैठकोंं के बाद भी वार्ता बेनतीजा रहीं।

गुर्जर नेताओं की मांग और राजस्थान सरकार की संवैधानिक मजबूरी केे बीच बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकल सका।

गुर्जर नेता इस बात पर अड़े कि उन्हें पचास फीसदी में से ही गुर्जरों के लिए पांच फीसदी आरक्षण दिया जाए वहीं सरकार संविधान की दुहाई देते हुए इससे इंकार कर रही है। ती रही।

कुल्हाड़ी से कर दिया बीवी का कत्ल

कुल्हाड़ी से कर दिया बीवी का कत्ल


उदयपुर. जिले के जांबुडा घाटा क्षेत्र में मामूली बात पर एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से वार कर बीवी का कत्ल करने के बाद मां को भी घायल कर दिया।

पुलिस ने आरोपित देवा मीणा को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया कि देवा मीणा ने कहासुनी के बाद अपनी पत्नी खेनी (40) व मां मोगी (65 ) पर कुल्हाडी से वार कर दिया।

हमले में खेनी के सिर व मां के ललाट पर चोट आई। सेमारी में प्राथमिक उपचार के बाद खेनी को उदयपुर रैफर किया गया।

जहां उसकी मौत हो गई। आरोपित के बड़े भाई मेघा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। वह पूर्व में भी मारपीट कर पत्नी का हाथ तोड़ चुका था। आए दिन नशे में मारपीट करता था।

बेटी ने पिता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

बेटी ने पिता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

कोटा. महावीर नगर थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी ने बुधवार को अपने ही पिता पर करीब एक साल से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने पिता के खिलाफ दुष्कर्म व पोस्को एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाने के उप निरीक्षक कजोड़मल ने बताया कि रंगबाड़ी निवासी 16 वर्षीय किशोरी ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि वह मां, भाई और पिता के साथ रहती है। 45 वर्षीय उसके पिता करीब एक साल से उससे दुष्कर्म कर रहे हैं।

वह जब भी घर पर अकेली होती तो पिता दुष्कर्म करते और किसी को भी इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी देते। 25 मई को भी उसके पिता ने दुष्कर्म किया। इस बारे में कई बार उसने मां व भाई को बताया तो वो भी उसे चुप रहने के लिए दबाव बनाते।

मामला जब अधिक बढ़ गया तो वह कुछ लोगों के साथ थाने पहुंची है। पुलिस ने बताया कि किशोरी का पिता मैजिक चालक है। मामले की जांच आर.के.पुरम् सीआई आलोक गौतम कर रहे हैं।

आरएएस भर्ती फिर अधर में



अजमेर

राजस्थान प्रशासनिक सेवा भर्ती परीक्षा 2012 में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित आरएएस के पदों को लेकर राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में दायर याचिका से भर्ती फिर अधर में अटक गई है।

उच्च न्यायालय ने उच्च न्यायालय ने याचिका पर राजस्थान लोक सेवा आयोग, कार्मिक विभाग राजस्थान को नोटिस जारी कर आदेश दिए हैं कि आरएएस भर्ती का परिणाम याचिका के आदेश के अध्याधीन रहेगा।

अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी अशोक कुमार सहित अन्य ने दायर याचिका में आरएएस में एससी के पद निर्धारित से कम रखने का आरोप लगाया गया है। आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा 2012 में कुल एक हजार 211 पदों पर भर्ती की जा रही है।

इनमें आरएएस के 75 पदों में 16 प्रतिशत आरक्षण के हिसाब से 12 पद एससी के लिए आरक्षित होने चाहिए जबकि आयोग ने एससी के लिए केवल 6 पद आरक्षित रखे हैं। याचिका में आरएएस, आरपीएस, राजस्थान लेखा सेवा, आरटीएस, राज्य बीमा सेवा सहित अन्य सेवाओं में एससी के 16 प्रतिशत पद आरक्षित रखते हुए आरक्षित पदों की गणना कराने और उसी आरक्षण के हिसाब से परिणाम जारी करने की गुहार की है।

नए सिरे से जारी करना होगा परिणाम!

यदि अभ्यर्थियों के पक्ष में निर्णय होता है तो आयोग को मुख्य परीक्षा का परिणाम नए सिरे से जारी करना होगा, उसके बाद दोबारा साक्षात्कार आयोजित करने होंगे।

'193 पद एससी के आरक्षितÓ

इधर, आयोग का तर्क है कि आरएएस भर्ती 2012 में आरएएस सहित अधीनस्थ सेवा के 1 हजार 211 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसमें अनुसूचित जाति के लिए 193 पद आरक्षित रखे गए हैं जो कि 16 प्रतिशत हैं।

बाड़मेर। शहीद धर्माराम का शव पहुँचा तारातरा ,राजकीय सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार

बाड़मेर। शहीद धर्माराम का शव पहुँचा तारातरा ,राजकीय सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार 


बाड़मेर। शहीद धर्माराम का शव जब शाम 6.30 बजे जालीपा स्थित केंट पहुंचा तो वहां पहले से खड़ा भाई बिंजाराम बॉडी के बॉक्स के लिपट कर बिलख पड़ा। इस बीच सैन्य अधिकारियों ने ढांढस बंधाया। इस दौरान परिवार के अन्य लोग भी मौजूद रहे।


धर्माराम और बिंजाराम दोनों सगे भाई है। बिंजाराम आर्मी में रहते हुए रिटायर्ड हो गए और अब पोस्ट ऑफिस में नौकरी कर रहे है, जबकि धर्माराम वर्ष 2006 से आर्मी में थे। उनके ढाई साल की एक बेटी और पांच माह का बेटा है। पिता गंगाराम को फरवरी 2015 में स्वर्गवास हो गया था, तब धर्माराम अंतिम बार घर आया था।


नई दिल्ली में सुबह 8.30 बजे शहीद धर्माराम के पार्थिक शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान सैन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद 11.30 बजे दिल्ली से वायुयान द्वारा शहीद का शव रवाना होकर 12.30 बजे जोधपुर पहुंचा। जहां सैन्य जवानों सहित अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजिल दी।

इसके बाद दोपहर 2 बजे सिविल गाड़ी से शहीद के शव को बाड़मेर लाया गया। शाम 6.30 बजे धर्माराम का पार्थिव शरीर बाड़मेर के जालीपा केंट पहुंचा। जहां सैन्य अधिकारियों परिजनों की मौजूदगी में शव को फ्रिजर में रखवाया गया।गुरुवार तड़के 3 बजे जालीपा केंट से शव को तारातरा के लिए रवाना किया, 4 बजे तारातरा पहुंचा। इसके बाद सुबह 9 बजे राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार होगा।


साथ पहुंचे एक सैन्य अफसर, दो जवान:
जम्मू कश्मीर में शहीद हुए धर्माराम के शव को गांव तक पहुंचाने के लिए एक सैन्य अफर और दो जवान जम्मू से बाड़मेर पहुंचे। यहां जालीपा केंट में शव को रखवाया गया। देर रात परिजनों की मौजूदगी में शव के साथ पैतृक गांव पहुंचे।

साहसपूर्वक पराक्रम को सलाम:
बाड़मेर के सपूत मातृ भूमि की रक्षा के लिए आतंकवादियों से लोहा लेते जम्मू में शहीद हो गया। ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के ऊपर से हमले के बावजूद भी धर्माराम ने साहसपूर्वक पराक्रम दिखाते हुए खुंखार आतंकी के छीने में 30 गोलियां दागकर उसे मार गिराया। मातृ भूमि के ऐसे सपूत को देश शत शत नमन करता है।

बाड़मेर। बीजेपी सांसद बोले- विदेश से एक लाख करोड़ रुपए का काला धन ले आए हैं मोदी

बाड़मेर। बीजेपी सांसद बोले- विदेश से एक लाख करोड़ रुपए का काला धन ले आए हैं मोदी


बाड़मेर। काला धन को लेकर विवाद के बीच बीजेपी सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने दावा किया है कि मोदी सरकार एक लाख करोड़ रुपए का काला धन वापस ला चुकी है। मंगलवार को मोदी सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर उपलब्धियों को गिनाते हुए सोनाराम ने दावा किया, ''सरकार एक लाख करोड़ रुपए का काला धन वापस ला चुकी है, लेकिन हम अभी बता नहीं रहे हैं। मेरे पास आंकड़े हैं, धीरे-धीरे लोगों को पता चलेगा।'' बता दें कि सोनाराम बीजेपी से बाड़मेर के सांसद हैं। इससे पहले वह कांग्रेस में थे और चुनाव के ठीक पहले उन्हें वसुंधरा राजे के कहने पर बीजेपी में शामिल किया गया था।

BJP सांसद बोले- विदेश से एक लाख करोड़ रुपए का काला धन ले आए हैं मोदी

लड़की गिर गई, मर गई, क्या कर सकते हैं

बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में अपनी उपलब्धियां बता रहे बीजेपी सांसद ने एक असंवेदनशील बयान दिया। जब उनसे कहा गया कि करीब एक महीने पहले सीमावर्ती क्षेत्र के सोलंकिया गांव में पेयजल को लेकर हुई भगदड़ में एक बच्ची की टंकी ढहने से मौत हो गई और 15 से ज्यादा महिलाएं-बच्चियां जख्मी हो गईं। यह सुनते ही कर्नल सोनाराम उत्तेजित हो गए और उन्होंने कहा, ''इस घटना से क्या हो गया? आप बताओ क्या कर सकते हैं, अगर लड़की की टंकी गिरने से मौत हो गई। ऐसी मौतें तो प्रतिदिन होती रहती हैं, लेकिन मैंने लोकसभा क्षेत्र में पानी को लेकर अच्छा काम किया है।''