शनिवार, 28 मार्च 2015

राहुल 'छुट्टी' से जल्द ही लौटेंगे : सोनिया



अमेठी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने पुत्र व पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की एक महीने से ज्यादा की 'रहस्यमय' छुट्टी पर शनिवार को चुप्पी तोड़ी। राहुल के अता-पता के बारे में पूछे गए सवाल पर सोनिया ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि 'राहुल और प्रियंका बहुत जल्द आपके बीच होंगे।' हालांकि उन्होंने कोई समय नहीं बताया।

राहुल 22 फरवरी से 'चिंतन अवकाश' पर हैं। पार्टी सूत्रों ने भी कहा था कि वह अप्रैल में लौट आएंगे। इसके बाद पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज हो गई। पार्टी नेता यह कहते रहे हैं कि राहुल 'निकट भविष्य' में लौटेंगे। हालांकि उन्होंने भी कोई निश्चित समय नहीं बताया।

बछरावां रेल दुर्घटना में मारे गए किसान नेता मोहम्मद अयूब के परिजनों से पुरे देवबाढ़ी गांव में मुलाकात के बाद सोनिया ने कहा कि 'रायबरेली और अमेठी हमारी जिम्मेदारी है.. यह हमारा परिवार है, हमारा घर है।'

राहुल की 'गुमशुदगी' के लगे थे पोस्टर

इस सप्ताह की शुरुआत में अमेठी में स्थानीय सांसद राहुल को 'गुमशुदा' बताते हुए बाजार, रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर पोस्टर लगा दिए गए थे। 'गुमशुदा अमेठी सांसद' शीर्षक वाले उन पोस्टरों में लोगों से गुमशुदा सांसद की तलाश करने की अपील की गई थी।

भूमि बिल पर बातचीत जारी

भूमि अधिग्रहण बिल के बारे में पूछे जाने पर सोनिया ने कहा कि सरकार के साथ बातचीत चल रही है और वह जारी रहेगी। कांग्रेस ने संप्रग सरकार द्वारा 2013 में पारित भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन का कड़ा विरोध किया है।

-

मिजोरम के राज्यपाल अजीज कुरैशी पद से हटाए गए, केएन त्रिपाठी को जिम्मा



केन्द्र सरकार के साथ तल्ख रिश्तों के चलते पद से हटाए जाने की अटकलों के बीच सुप्रीम कोर्ट का रुख करने वाले मिजोरम के राज्यपाल अजीज कुरैशी को उनके पद से हटा दिया गया है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 'कुरैशी के मिजोरम के राज्यपाल का पद संभालने पर रोक लगाई जाती है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी को नियमित व्यवस्था होने तक अपनी जिम्मेदारियों के साथ ही मिजोरम के राज्यपाल का कामकाज भी संभालने को कहा गया है.'


कुरैशी का कार्यकाल मई 2017 तक था. कमला बेनीवाल के बाद कुरैशी दूसरे राज्यपाल हैं, जिन्हें नरेन्द्र मोदी सरकार के सत्ता संभालने के बाद उनके पद से हटाया गया है. उन्हें कुछ ही महीने पहले मिजोरम का राज्यपाल बनाया गया था.


कुरैशी, उन राज्यपालों में शामिल थे, जिन्हें पिछली यूपीए सरकार ने नियुक्त किया था. तत्कालीन गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने उनसे सरकार बदलने के बाद पद छोड़ने को कहा तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. उस समय वह उत्तराखंड के राज्यपाल थे.

अपनी याचिका में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुरैशी ने दावा किया था कि एनडीए सरकार के सत्ता में आने के बाद गोस्वामी ने 30 जुलाई को उन्हें फोन किया और इस्तीफा देने को कहा और यह भी कहा कि अगर वह पद नहीं छोड़ेंगे तो उन्हें हटा दिया जाएगा. कुरैशी ने आरोप लगाया था कि गोस्वामी ने 8 अगस्त को उन्हें दोबारा फोन किया और उनसे इस्तीफा देने को कहा.

इससे पहले नई सरकार के सत्ता संभालने के बाद पिछली सरकार द्वारा नियुक्त कई राज्यपालों को हटाया गया. इनमे 87 साल की कमला बेनीवाल शामिल हैं, जो पहले गुजरात की राज्यपाल रही थी. नरेन्द्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर रहते दोनों के रिश्ते अच्छे नहीं थे.वहीं, पूर्व कांग्रेस नेता वीरेन्द्र कटारिया को पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटा दिया गया था.


एम के नारायणन (पश्चिम बंगाल), अश्विनी कुमार (नगालैंड), बी एल जोशी (उत्तर प्रदेश), शेखर दत्त (छत्तीसगढ़) और बी वी वांछू (गोवा) ने केन्द्रीय गृह सचिव का फोन आने के बाद अपना इस्तीफा दिया.










 

भारत की बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने रचा इतिहास, वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर पहुंचीं



भारत की स्टार बैडमिंटन ख‍िलाड़ी सायना नेहवाल वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर जगह बनाने में कामयाब हो गई हैं. इस तरह बैडमिंटन की दुनिया में नंबर वन तक पहुंचने वाली वे देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं.

सायना नेहवाल ने इंडिया ओपन सुपरसीरीज के सेमीफाइनल में जापान की युई हाशिमोतो को मात देकर फाइनल में जगह बना ली है. इस तरह भारत की उम्मीदें और बढ़ गई हैं.



दरअसल, सायना नेहवाल भले ही सेमीफाइनल में जीत गईं, पर उन्हें नंबर वन तक पहुंचने के लिए कोई मैच नहीं जीतना पड़ा. इंडियन ओपन के ही सेमीफाइनल में पहुंची वर्ल्ड चैंपियन कैरोलिना मारिन की हार से सायना को पहले ही नंबर एक रैंकिंग मिल गई.






शनिवार को मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन स्पेन की कैरोलीना मारिन की हार के साथ ही सायना नेहवाल का अगले सप्ताह विश्व वरीयता में शीर्ष पर पहुंचना पूरी तरह तय हो गया है. हालांकि ताजा रैंकिंग जारी होने से पहले सायना इस समय दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं और उनके 74381 रेटिंग अंक हैं.




गौरतलब है कि मौजूदा शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की ली ज्यूरेई इंडिया ओपन में हिस्सा नहीं ले रही हैं, जिसके कारण अगले सप्ताह उनके रेटिंग अंक 79214 से गिरकर 71414 हो जाएंगे.










ऐसे में दो अप्रैल को जारी होने वाले विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) की रैंकिंग में सायना नेहवाल तभी टॉप वरीयता हासिल नहीं कर पातीं, अगर वे सेमीफाइनल में हार जातीं और मारिन इंडिया ओपन जीतने में सफल रहतीं. हालांकि मारिन के सेमीफाइनल में हारने के साथ ही सायना का टॉप वरीयता हासिल करना तय हो गया है.

हर्षोल्लास से मनाया रामनवमी का पर्व



मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्मोत्सव शनिवार को छोटी काशी के मंदिरों में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रामभक्त सुबह से ही अपने आराध्य के दर्शनार्थ राम दरबार में पहुंच गए।
ram navami festival celebrated


जैसे ही दोपहर के 12 बजे तोपों की गर्जना के साथ घंटे-घड़ियाल की ध्वनि के बीच राम जन्म की घोषणा होते ही मंदिरों में भए प्रगट कृपाला, दीनदयाला ... के स्वर गूंजे और भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई।




भक्तों ने श्रीराम की जय-जयकार कर माहौल राममय बना दिया। मंदिरों में पंचामृत अभिषेक के साथ राम जन्मोत्सव की झांकियां सजाई गईं। मुख्य आयोजन चांदपोल स्थित प्राचीन रामचंद्रजी के मंदिर में हुआ।




रामचंद्रजी मंदिर में सुबह नगाड़ों के नाद और बैंडबाजों की स्वर लहरियों के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की आरती की गई। इस बीच मंदिर परिसर श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा।




दोपहर को मंदिर के महंत राधेश्याम तिवाड़ी के सान्निध्य में पंचामृत अभिषेक के बाद जन्म आरती की गई।

बाड़मेर। मूक पक्षियों परिंडे अभियान 2015 का शुभारंभ कल अनूठी पहल सोशल ग्रुप निभाएंगे भागीदारी

बाड़मेर। मूक पक्षियों परिंडे अभियान 2015  का शुभारंभ कल 

अनूठी पहल सोशल ग्रुप निभाएंगे भागीदारी 

बाड़मेर। बाड़मेर में मनरेगा,बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ,मेरी मर्ज़ी सोसियल ग्रुप के तत्वावधान में रविवार को कलेक्टर परिसर में  मूक पक्षियों परिंडे अभियान 2015 का शुभारंभ किया जायेगा। कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच बताया की इस गर्मी के मौसम में मूक पक्षियों के लिए दाने पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। इसलिए मनरेगा,बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ,मेरी मर्ज़ी सोसियल ग्रुप के तत्वावधान में कल सुबह 10 बजे कलेक्टर परिसर में मूक पक्षियों परिंडे अभियान का शुभारंभ किया जायेगा। मूक पक्षियों परिंडे अभियान तहत शहर में मूक पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की जाएगी। दाधीच कहा की  ऐसे सेवा कार्य के लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए।अभियान के तहत एक हज़ार परिण्डे बाड़मेर जैसलमेर जिले में लगाये जायेंगे ,

शादी में कपड़ों की जगह दूल्हा-दुल्हन के शरीर पर बने डिजाइन


chinese couples get married in naked condition with body paint
जयपुर

चीन के हांग्‍जो शहर में अर्धनग्न अवस्था में शादी की परंपरा रही है। पिछले दिनों यहां इसी परंपरा को और खास बनाते हुए शादी का आयोजन किया गया। इस खास शादी में 10 जोड़ों ने अपने शरीर पर कपड़ों की जगह रंगों की कलाकृतियां बनवाईं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वारयल हुईं।




शहर के एक सार्वजनिक मनोरंजन पार्क में हुई इस शादी में काफी ज्यादा सख्या में लोगों की मौजूदगी थी। इस बीच जब सभी जोड़े एक-दूसरे का हाथ थामे निकले तो कई कैमरे चमक उठे। शादी में हिस्‍सा लेने वाले सभी जोड़े अर्धनग्न अवस्‍था में ही थे और उनके शरीर पर तरह-तरह के रंगों से कलाकृतियां बनी हुई थी।




अर्धनग्न शादीे की इस परंपरा में एक खास बात ये भी होती है कि इसमें न तो किसी की संपत्ति देखकर शादी तय की जाती है और न ही शादी के आयोजन में दिखावे के तौर पर ज्यादा धन खर्च किया जाता है। इस आयोजन में जोड़े सिर्फ एक दूसरे से बेइंतहा प्यार होने की वजह से ही शादी करते हैं।

केसरिया बालम आवोनी पधारो म्हारे देस....



जोधपुर केसरिया बालम आवोनी पधारो म्हारे देस रे...। मद्रास के अय्यर परिवार से ताल्लुक रखने वाले गायक से राजस्थान की प्रसिद्ध मांड़ प्रस्तुत करने का कथन करते हुए पाश्र्व गायक ए हरिहरन ने राजस्थान की मिट्टी की सुगन्ध घोलते हुए सूर्यनगरी के श्रोताओं का दिल जीता।
kesariya balam aawo nee padharo mhare des....


राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के तत्वावधान में शुक्रवार को जनाना पार्क में आयोजित गजल गायन कार्यक्रम की शुरुआत हरिहरन ने काश एेसा कोई मंजर होता, मेरे कांधे पे तेरा सर होता की प्रस्तुति दी।




इसके बाद उन्होंने अपने एलबम हाजिर-2 की बेख्याली में चलन उसका बताया, उसको वो मिला तो मैं पहचान नहीं पाया से अपनी मखमली आवाज का सिलसिला शुरु किया। जिसमें उन्होंने उस चेहरे पे आफताब कहां है इस इलाके में घर जनाब का है, अमीर खुसरो का रूठ गई मोरे बांके सांवरिया, मरीजे ईश्क का क्या है जीया जीया ना जीया, गालिब की रंजिश ही सही दिल दुखाने के लिए सहित विभिन्न गजलें प्रस्तुत कर श्रोताओं का दिल जीता।




इसी कड़ी में मोहे अपने रंग में रंग दे को शास्त्रीय संगीत की विभिन्न अलापों व तालों के साथ प्रस्तुत किया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में अकादमी सचिव छगनलाल श्रीमाली व अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अरुणकुमार हसीजा ने हरिहरन को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। हरिहरन के साथ हारमोनियम पर अखलाब हुसैन पारसी, तबले पर शादाब रोशन भारतीय, गिटार पर संजय दास तथा सारंगी पर दिलशान खान ने संगत की। कार्यक्रम संचालन प्रमोद सिंघल ने किया।




फिल्मी नगमों के साथ समाप्ति

श्रोताओं की फरमाइश पर हरिहरन शामें-गजल की समाप्ति फिल्मी गीतों रोजा जानेमन, तु ही रे तथा यादें फिल्म के गीत शिकवे हैं नगमे हैं यादे हैं से की।




बीच में रुके

कार्यक्रम प्रस्तुति के दौरान जनाना पार्क के पास की मजिस्द से अजान की आवाज आने पर हरिहरन गाते हुए बीच में रुके और अजान की समाप्ति पर गायन शुरु किया।

पेट्रो उत्पाद तस्करी के तार भी गुजरात से जुड़े



पाली / रोहट. शराब के बाद अब पेट्रो उत्पाद तस्करी से भी गुजरात के तार जुड़ गए हैं। पाली से गुजरने वाले राजमार्ग अब तक शराब और अफीम तस्करो के ही निशाने पर थे, लेकिन अब डीजल, केरोसिन और पेट्रोल पदार्थ की तस्करी के लिए भी पाली जिले के राजमार्ग गोल्डन रूट बनकर उभरे हैं।
The wire connected to smuggling Gujarat Energy Products


पाली जिले से सटे जोधपुर के सालावास में ऑयल का बड़ा डिपो है। यहां से पहले भी डीजल और अन्य पेट्रो उत्पाद की चोरी और तस्करी के मामले सामने आए थे। अब इस तस्करी के तार गुजरात से जुड़ गए हैं। बीते दिनों पुलिस ने डीजल का एक टैंकर पकड़ा था, जो कि इसी का प्रमाण है। तस्करों ने जोधपुर जिले के कांकाणी को मुख्य केन्द्र बनाया था।




पूर्व में भी हुई थी कार्रवाई




रोहट पुलिस ने 2011 में गेलावास के निकट से एक अवैध नीला केरोसिन का टैंकर पकड़कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से 12 हजार लीटर के टैंकर में अवैध नीला केरोसिन जब्त किया था।




गुजरात से एक आरोपित गिरफ्तार




रोहट. कांकाणी से केमिकल की आड़ में अवैध रूप से गुजरात सप्लाई के लिए ले जा रहे डीजल टैंकर पकडऩे के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गुजरात से गिरफ्तार किया है।




थाना प्रभारी देवेन्द्रसिंह कविया ने बताया कि 17 मार्च को कांकाणी से केमिकल की आड़ में अवैध डीजल का टैंकर सप्लाई के लिए वापी गुजरात ले जा रहे दो आरोपितो को गिरफ्तार किया था। कविया मय टीम के आरोपित सुरोली गोसाईगंज सुल्तानपुर निवासी मोहम्मद समीद खान को साथ लेकर गुजरात में सप्लाई करने वाली जगह वापी पहुंचे।




पुलिस मोहम्मद समीद के फुफेरे भाई गोसाईगंज हाल पटेल नगर अंकलेश्वर निवासी अकमील पुत्र मोहम्मद ईशात पठान को गिरफ्तार करने पहुंची, लेकिन आरोपित वहां से फरार हो गया। बाद में वलसाड में उसे दबोचा।




यह रहता है मुनाफा




अवैध टैंकर गुजरात सप्लाई के लिए ले जाने में एक टैंकर के पीछे प्रति लीटर पांच से आठ रुपए का मुनाफा रहता है। एक टैंकर में बीस हजार लीटर डीजल अवैध जाता है तो एक लाख रुपए तक की कमाई ये तस्कर करते हैं।

जैसलमेर से गयी हेरोइन एटा में बरामद ,एक गिरफ्तार



जैसलमेर से गयी हेरोइन एटा में बरामद ,एक गिरफ्तार



एटा : फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज में शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने 425 ग्राम हेरोइन अलीगंज के तस्कर से बरामद कर ली। बरामद हेरोइन की कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है।

एटा जिले के अलीगंज कस्बे के मुहल्ला काजी निवासी 30 वर्षीय शौकीन पुत्र खटीब खां 425 ग्राम हेरोइन लेकर जा रहा था। एक सूचना पर शौकीन को कायमगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हेरोइन के दो पैकेट मिले। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। यह भी बताया जा रहा है कि हेरोइन राजस्थान के जैसलमेर से लाई गई थी। शौकीन इसे फर्रुखाबाद में किसी को देने जा रहा था। बरामद हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय मूल्यों के मुताबिक कम से कम 35 लाख रुपये है। तस्करी में कुछ और नामों का खुलासा होने की उम्मीद है। सीओ अलीगंज शमशेर सिंह का कहना है कि मामले की छानबीन कायमगंज पुलिस कर रही है।