गुरुवार, 29 जनवरी 2015

बाड़मेर एनडीपीएस घटक युक्त औषधियों का दुरूपयोग नशे के रूप में

बाड़मेर एनडीपीएस घटक युक्त औषधियों का दुरूपयोग नशे के रूप में 

किये जाने के दुष्परिणामों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश

बाडमेर, 29 जनवरी। नारकोटिक्स ड्रग्स एवं साइकोट्रोपिक सब्सटेन्स एक्ट (एनडीपीएस) घटक युक्त तथा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 की अनुसूची एच-1 में उल्लेखित औषधियों का दुरूपयोग नशे के रूप में किए जाने कीे दुष्प्रवृति की रोकथाम के उद्धेंश्य से दोहरी कार्यवाही करने हेतु जिला स्तरीय कमेटी की बैठक गुरूवार प्रातः जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर शर्मा ने अनुसूची एच-1 में उल्लेखित औषधियों का नशे के रूप में दुरूपयोग से उत्पन्न दुष्परिणामों का व्यापक प्रचार करने के निर्देश दिए। साथ ही युवाओं को उक्त प्रकार की औषधियों के नशे के रूप में दुरूपयोग से उत्पन्न दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि ऐसी दवाईयों का नशे के रूप में दुरूपयोग पर गम्भीरता पूर्वक प्रभावी कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। 
जिला कलक्टर ने अभियान के दौरान प्रत्येक औषधि नियन्त्रण अधिकारी द्वारा औषधियों के खुदरा एवं थोक विक्रेताओं की दुकानों का विशेष निरीक्षण जिसमें 20 निरीक्षण एवं 6 सेम्पल लिये जाने के निर्देश दिए। उन्होने राजकीय महिला काॅलेज बाडमेर में 2 फरवरी को कार्यशाला आयोजित कर अनुसूची एच-1 में उल्लेखित दवाईयों का नशे के रूप में दुरूपयोग से उत्पन्न दुष्परिणामों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने इसके लिए दक्ष प्रशिक्षक तैयार कर उक्त औषधियों के दुष्परिणामों का व्यापाक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होने केमिस्ट एसोसियेशन बाडमेर को अपने स्तर से एनडीपीएस घटन औषधियों के क्रय विकय की जानकारी एवं आवश्यकतानुसार क्रय की मात्रा की सूची जिसका दुरूपयोग न हो विभाग को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही औषधियों के दुष्परिणामों की जानकारी संबंधी बैनर प्रचार प्रसार हेतु उचित मात्रा में खुदरा/थोक औषधि विक्रेताओं एवं शिक्षण संस्थाओं को उपलब्ध कराने को कहा। 
बैठक में अपर जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई, सहायक निदेशक अभियोजन सुशील शर्मा, लाईसेन्सिंग प्रधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक संजय सिंघल, औषधि नियंत्रण अधिकारी हरिओम मेहता, आशीष दत्त गज्जा, केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष आसूलाल खत्री, सचिव बद्री शारदा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

बाड़मेर अन्तिम चरण के मतदान दलों की रवानगी

राज संस्थाओं के आम चुनाव

बाड़मेर अन्तिम चरण के मतदान दलों की रवानगी

निष्पक्ष तथा तटस्थापूर्ण चुनाव को अंजाम देने के निर्देश

बाडमेर, 29 जनवरी। जिले में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2015 के तहत तृतीय एवं अन्तिम चरण में धनाउ, सेडवा, बायतु, चोहटन एवं रामसर पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद सदस्य तथा पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान होगा। गुरूवार को चैहटन तथा बायतु पंचायत समिति के मतदान दलों अन्तिम प्रशिक्षण के पश्चात् मतपेटियां व मतदान सामग्री के वितरण के पश्चात् गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया। 
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरूवार को मतदान दलों के अन्तिम प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई ने चुनाव में लगे कार्मिकों को निष्पक्षता पूर्वक तथा तटस्थता से अपना कार्य अंजाम देने के निर्देश दिए। उन्होने मतदान दलों में नियुक्त कार्मिकों से चुनाव संबंधी समस्त शंकाओं का निराकरण करवाकर अपडेट होने के निर्देश दिए। 
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा सहित विभिन्न व्यवस्थाओं से जुडे प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण के दौरान दक्ष प्रशिक्षकों ने चुनाव संबंधी सम्पूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी कराई। इसके पश्चात् मतदान दलों को मतपेटियों तथा मतदान में प्रयुक्त होने वाली सामग्री के अलावा मूलभूत वस्तुओं का वितरण किया गया एवं उन्हें गन्तव्य स्थलों के लिए वाहनों का आवंटन किया गया। तत्पश्चात् सभी मतदान दलों के सदस्य तथा उनके साथ नियुक्त सुरक्षा कार्मिक अपने निर्धारित वाहनों से अपने गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना हुए।
दौ सौ मीटर में बूथ नही लगेगें
जिला निवार्चन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि मतदान दिवस पर प्रत्येक मतदान केन्द्र की 200 मीटर की परिधि का सीमांकन किया गया है। इसके बाहर ही उम्मीदवार अपने निर्वाचन बूथ लगा सकेंगे। यहां पर केवल एक टेबल तथा दो कुर्सिया लगाई जा सकेगी तथा इसके अलावा कनात का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस पर मतदान भवन के मुख्य द्वार पर पटवारी, ग्रामसेवक, पदाभिहित, एएनएम आदि तथा पुलिसकर्मी मौजूद रहेगे वही से मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित की जा सकेगी। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जायेगा भवन परिसर तथा 200 मीटर की परिधि के भीतर लोग एकत्रित नही रहे।
-0-

10 पादरी किशोर के यौन शोषण के दोषी करार



मेड्रिड। स्पेन की एक अदालत ने एक किशोर का यौन शोषण करने के मामले में दस कैथोलिक पादरियों को दोषी करार दिया है।
spain charges 10 priests accused of keeping sex slave in villa



अदालत के दस्तावेजों से यह बात सामने आई है। दक्षिणी शहर ग्रेनाडा में न्यायाधीश एंटोनियो मोरेनो ने 2004 से 2007 तक एक किशोर के खिलाफ यौन शोषण या अपराध में सहभागिता के आरोप में दस पादरियों को दोषी आरोपित किया है। किशोर ने पोप फ्रांसिस को पत्र लिखकर इस मामले की जानकारी दी थी।

 

हजारों स्टूडेंट को मिलेंगे लैपटॉप



जयपुर। राज्य सरकार सत्र 2013-2014 की परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण 27 हजार 900 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान करेगी।
Rajasthan government to award laptops to meritorious board students


शिक्षा राज्ययमंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी ने बताया कि राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को लैपटॉप का वितरण राज्य स्तर की योग्यता सूची और जिला स्तर की योग्यता सूची के आधार पर किया जाएगा।




मेरिट के आधार पर लैपटॉप प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जिला मेरिट के आधार पर लैपटॉप वितरण के लिए चयनित नहीं किया जाएगा। लैपटॉप चयन का आधार राज्य स्तर की मेरिट लिस्ट होगी।

 

सोजत में खड़े ट्रोले में घुसी मतदान दल की बस, एक मरा -

राजस्थान में पाली जिले के सोजत थाना क्षेत्र में बागावास गांव के पास पंचायतीराज संस्थाओं के लिए शुक्रवार को होने वाले मतदान के लिए जा रहे मतदान दल की बस पलटने से एक मतदान कर्मी की मौत हो गई तथा करीब 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए।polling party team bus turn in Sojat, one killed

पुलिस सूत्रों के अनुसार इसमें दो दर्जन कर्मियों के चोटें आई है। 8 घायलों का सोजत के अस्पताल में उपचार चल रहा था है तथा 17 को पाली के राजकीय चिकित्सालय भेजा गया है। घायलों में 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।


चुनाव कर्मियों को लेकर जा रही यह बस पाली से रवाना हुई थी। बस जैतारण के निमाज जा रही थी। दोपहर करीब 12.30 बजे सोजत थाना क्षेत्र में तेज गति से बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रोले में जा घुसी। हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए। बस में रखी चुनाव सामग्री व चुनावकर्मियों का सामान भी सड़क पर बिखर गया।।


सूचना पाक मौके पर पहुंची सोजत थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा चुनाव सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया। हादसे में मृतक कर्मचारी का नाम देवनारायण प्रजापति बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि बस का ड्राइवर नशे की हालत में था।