मंगलवार, 27 जनवरी 2015

बाड़मेर कालबेलिया नृत्य के साथ शानदार गीतों की दी प्रस्तुति

बाड़मेर कालबेलिया नृत्य के साथ शानदार गीतों की दी प्रस्तुति



बाड़मेर - गणतंत्र दिवस 2015 रा.उ.प्रा.वि. मेगवालों की बस्ती, बाड़मेर आगोर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नारायणसिंह व विशिष्ट अतिथि रंगकर्मी एडवोकेट सुखराम प्रजापत थे । कार्यक्रम में डांस डायरेक्टर मीना कोडेचा के निर्देशन में कालबेलिया नृत्य ‘‘काल्यो कूद पड़यो मेला में’’ के साथ देशभक्ति के गीतों ने दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया । वहंी प्रधानाध्यापक गोपीकिशन शर्मा के निर्देशन में नाटक ‘‘क्यों करें मतदान’’ व ‘‘अधूरी आजादी’’ का भी मंचन किया गया । कार्यक्रम में बाड़मेर आगोर के नवनिर्वाचित संरपच शम्भूसिंह, उप सरपंच नरपतसिंह महेचा, पूर्व उप सरपंच बालमसिंह, गुमानसिंह, छोटूसिंह, चुतराराम, टीकमाराम, आतमराम, सागराराम, बादराराम, हुकमाराम सुथार, हरूराम बंजारा सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन रमेश मंसुरिया द्वारा किया गया । कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के उम्मेदसिंह डउकिया, लक्ष्मी चैधरी, मीरा चैधरी, उषा चैधरी, सुशिला चारण, निर्मला गढवीर ने सहयोग किया । 

बाड़मेर अमर शहीद हेमू कालानी नाटक का हुआ भव्य मंचन

बाड़मेर अमर शहीद हेमू कालानी नाटक का हुआ भव्य मंचन



बाड़मेर - गणतंत्र दिवस पर रा.उ.प्रा.वि. मेगवालों की बस्ती, बाड़मेर आगोर में अमर शहीद हेमू कालानी नाटक का भव्य रूप से मंचन किया गया । नाटक के निर्देशक गोपी किशन शर्मा ने बताया कि यह नाटक भारतीय सिंधु सभा नगर ईकाई बाड़मेर के द्वारा मंचित किया गया । भारतीय सिंधु सभा नगर इकाई के अध्यक्ष हरीश जीवनानी ने हेमू कालानी के किरदार को अरविंद मंसुरिया ने अपने सधे हुए अभिनय से जीवंत कर दिया । वहीं क्रूर पुलिस इंसपेक्टर के रूप में विक्रम मंसुरिया ने अपने अभिनय का लोहा मनवा लिया । अन्य पात्रों में गोविन्द भील, हेमन्त मंसुरिया, गजेन्द्र भील, मिश्रसिंह, स्वरूपसिंह, पारस मंसुरिया, पकंज मंसुरिया, नितेश सिंह, मोहन कुमार बंजारा, धर्माराम भील ने अभिनय किया । 

बाल बाल बचा बाड़मेर शहर मिग गिरा ,एक राहगीर घायल ,पायलट बचा

बाल बाल बचा बाड़मेर शहर मिग गिरा ,एक राहगीर घायल ,पायलट बचा 





 बाड़मेर शहर में उस समय एक बहुत बड़ा हादसा टल गया जब मंगलवार दिन में करीब 3.30 बजे भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू मिग 27 विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर सैंट स्कूल के पास मुख्य सड़क पर गिरकर चक्रनाचूर हो गया। विमान में जबरदस्त आग लग गई तथा उसके टुकड़े सड़क के साथ-साथ आस पास क्षेत्र में बिखर गए। एक जलता हुआ टुकड़ा वहां से गुजर रहे एक मोटरसाईकिल वाहक लूण सिंह जो की अपनी शादी के कार्ड वितरित कर रहा था पर भी गिरा जिससे वह काफी झुलूस गया तथा मोटरसाईकिल पूरी तरह जल के राख हो गई। इस घटना में लड़ाकू विमान का पायलट सुरक्षित एजेक्ट करने में कामयाब हुआ। पायलट ने हिम्म्त व सूझबूझ दिखाते हुवें विमान की दिषा मौड़ दी जिससे एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया।


मौके पर पहुंचे संवाददाता ने जुटाई गई जानकारी में पाया भारतीय वायु सेना का मिग 27 लड़ाकू विमान ने अपने अपने नियमित अभ्यास के लिए जोधपुर के लिए उड़ान भरी थी। अपने अभ्यास के दौरान जब विमान बाड़मेर के उपर गुजर रहा था तब उसमें तकनीकी खराबी आ गई तथा उसमें आग लग गई। तकनीकी खराबी आने के बाद वाहन में आग लग गई, इसपर विमान चालक विमान को सुरक्षित स्थान पर ले जाने में कामयाब तो जरुर हो गया लेकिन विमान बाड़मेर जिला मुख्यालय से मात्र 2 किलोमीटर दूर महाबार मार्ग पर सैंटपाॅल स्कूल के एक किलोमीटर दूर राजवेस्ट की जे.डब्लू.एस काॅलोनी से 300-400 मीटर दूर टुकड़े-टुकड़े होकर नीचे गिर गया। दुर्घटना स्थल से मेघवालो की ढाणी और जे.डब्लू.एस काॅलोनी से 300-400 मीटर की दूरी पर ही स्थित थी। राजवेस्ट की जे.डब्लू.एस काॅलोनी में 500 फ्लेट स्थित हैं। घटना की जानकारी मिलने पर आस-पास भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस अधीक्षक पेरिस देषमुख अनिल व जिला कलेक्टर मधुसुदन शर्मा भी मौके पर पहुंचे। इसके वायुसेना व सिविल एडमिनेषन के दमखले भी मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाया। वायु सेना के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं तथा वायुसेना ने कोर्ट आॅफ इंक्वायरी के ओर्डर दिए हैं। इस दुर्घटना में सुरक्षित एजेक्ट करके के बचे विमान के पायलट को हेलिकोप्टर के जरिये जोधपुर सेना के हास्पिल्ट ले जाया गया हैं, उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई हैं। इसके अलावा और कोई जनहानि की सूचना नही हैं। दुर्घटना की जानकारी शहर में आग की तरह फैल गई तथा घटनास्थल पर सैकड़ो लोगो को मजमा जम गया जिसे वहां पर पहुंचे पुलिस ने चित्रबत्र किया तथा इसके अलावा पुलिस व वायुसेना ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी हैं। रक्षा प्रवक्ता मनीष ओझा ने इसकी पुष्टि करते हुवें बताया कि भारतीय लड़ाकू विमान मिग 27 जोधपुर वायु सेना स्थल से उतरलाई के लिए विमान भरी थी। करीब 3.10 पर विमान में तकनीकी खराबी के कारण आग लग गई तथा पायलट सुरक्षित एजेक्ट करने में कामयाब रहा। उन्होने बताया कि सर्च आॅपरेषन के लिए वायुसेना के हेलिकोप्टर भिजवाये गए हैं।



सोमवार, 26 जनवरी 2015

भीलवाड़ा के रायला में मिला अधजला शव बाड़मेर के युवक का

भीलवाड़ा के रायला में मिला अधजला शव बाड़मेर के युवक का 

रायला. क्षेत्र के बेरां चौराहा के निकट रास्ते में मिले अधजले शव की रविवार तीसरे दिन पहचान कर ली गई। शव टैंकर चालक का निकला। चालक केमिकल से भरा टैंकर लेकर मुम्बई से दिल्ली के लिए निकला था। वाहन में खलासी भी था। खलासी और वाहन गायब है। रायला थाना पुलिस कातिल तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। Half-burnt bodies identified, he was tanker driver


थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि बेरां चौराहे के निकट पालड़ी खेड़ा की ओर जा रहे मार्ग पर शुक्रवार तड़के युवक का अधजला शव मिला था। घटना से ग्रामीण सन्न रह गए और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मृृतक का सिर और धड़ जल चुका था, लेकिन पेट से लेकर पा ंव तक हिस्सा झुलसा था। पुलिस ने पहचान नहीं होने से शनिवार को पोस्टमार्टम करवा लिया, लेकिन अंतिम संस्कार नहीं किया था। शव की पहचान रविवार को कोसनू (बाड़मेर) निवासी कंवराराम जाट के रूप में की गई।




पुलिस के अनुसार गुजरात की किरण ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मैनेजर चुन्नीलाल एवं बाड़मेर से कुछ लोग रायला पहुंचे। उन्होंने कपड़े और शव देखकर पहचान की।




लूट भी हो सकता है मकसद

टैंकर के नहीं मिलने और खलासी के गायब होने से पुलिस को मामला लूट का भी लग रहा है। हत्या के खुलासे के लिए विशेष्ा टीम का गठन किया गया है।




जीपीएस सिस्टम से तलाशते पहुंचे

मैनेजर ने बताया कि टैंकर में केमिकल भरकर मुम्बई से दिल्ली रवाना किया गया था। टैंकर को कंवराराम चला रहा था और खलासी देवराम भी उसमें था। टैंकर में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ था। दो दिनों तक चालक-खलासी का मोबाइल बंद होने और जीपीएस सिस्टम के एक ही जगह बताने से उनहें शंका हुई। जीपीएस सिस्टम से पता करने पर टैंकर की लोकेशन कंवलियास के निकट मानसी नदी के पास आ रही थी।




पुलिस टीम को लेकर परिजन मानसी नदी के निकट पहुंचे। वहां टैंकर से निकला जीपीएस सिस्टम, खून से सने कपड़े, जूते, पानी की भरी बोतल, क म्बल व रजाई मिली। इसे पुलिस ने जब्त कर लिया। -



बाड़मेर स्वाइन फ्लू से महिला की मौत


woman died to swine flue

बाड़मेर स्वाइन फ्लू से महिला की मौत
बाड़मेर. सिणधरी की एक महिला की जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल मे शुक्रवार देर रात मौत हो गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके सिंह बिष्ट ने बताया कि कविता (28) पत्नी विनोद पिछले एक सप्ताह से घर पर ही इलाज करवा रही थी।शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र सिणधरी लाया गया। यहां चिकित्सक ने स्वाइन फ्लू की संदिग्ध रोगी मानते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया था।जोधपुर में स्वाइन फ्लू की मेडिकल जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद शुक्रवार रात उसकी मौत हो गई।चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार को उसके परिजन व आस-पास के लोगों को टेमीफ्लू का वितरण किया।

 

झंडारोहण को लेकर अजमेर में झगड़ा, 4 घायल


झंडारोहण को लेकर अजमेर में झगड़ा, 4 घायल
fight due to Flag hoisting, 4 injured
अजमेर। अजमेर जिले के गेगल थाना क्षेत्र के गगवाना गांव में झंडारोहण को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए। हालांकि इससे पहले झंडारोहण हो चुका था। झंडारोहण के दौरान झगड़े की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने हमला किया। इस हमले में पुलिस वाहन के कांच टूट गए और एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। विवाद में घायल हुये लोगों को पुलिस ने स्थानीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत सामान्य है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश जांगिड़ ने बताया कि गांव में स्थिति नियंत्रण में है तथा एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गगवाना राजकीय उच्च विद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण कार्यक्रम रखा गया था। इसकी मुख्य अतिथि सरपंच सलमा बानो थी। झंडारोहण का कार्यक्रम के दौरान उप सरंपच मशकुर अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गया और मंच पर ही कु र्सी लगाकर बैठ गया। इसका उपस्थित लोगों ने विरोध किया तो उसके समर्थकों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। इससे चार लोग घायल हो गए। घटना से क्षुब्ध ग्रामीणों और सरपंच समर्थकों ने दोष्ाी उप सरपंचऔर उसके साथियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर डेरा डाल रखा है और पुलिस प्रशासन ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे है। जांगिड़ ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

 

मेरठ में एक ही परिवार के छह लोगों की हत्या से मचा हड़कंप

 
मेरठ /गणतंत्र दिवस पर एक परिवार की हत्या ने मेरठ शहर में सनसनी फैला दी। लिसाड़ी गेट थानान्तर्गत समर गार्डन में सोमवार की सुबह चार शव मिले। इनमें तीन बच्चे हैं। इसके बाद, पास ही में जाहिदपुर के जंगल में एक महिला और एक पुरुष का शव मिला। छह लोगों की हत्या का अभी कारण नहीं पता चल सका है।बताया जाता है कि एक महिला ने कुछ दिन पहले ही मकान बदलकर समर गार्डन में लिया था। वहीं, सोमवार की सवेरे चार शव मिले। इनमें एक युवती है और बाकी तीन बच्चे हैं। बच्चों की उम्र आठ से दस साल के बीच बताई गई है। पुलिस अभी बच्चों के शवों की शिनाख्त का प्रयास कर ही रही थी कि थोड़ी देर में ही जाहिदपुर के जंगल में भी दो शव मिलने की सूचना ने पुलिस के होश उड़ा दिए। पुलिस के मुताबिक ये शव महिला और पुरुष के हैं।माना जा रहा है कि बच्चों को समरगार्डन में मारा, गया जबकि इनकी मां को जाहिदपुर के जंगल में। अभी किसी की शिनाख्त नहीं हो सकी है। यह भी पता चला है कि महिला का पति जेल में है।

भीलवाड़ा सड़क हादसे में गर्भवती महिला सहित दो की मौत


भीलवाड़ा सड़क हादसे में गर्भवती महिला सहित दो की मौत 

भीलवाड़ा/ जिले के  माडंल के समीप भगवान पुरा के पास मारुती पलटने से भेरू लाल सोनी ,दुर्गा देवी पत्नी विष्णु सोनी की मोत हो गई जबकि चार एनी घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया हे । बताया जाता है की मृतका गर्भवती थी और विष्णु सोनी अपनी पत्नी पिता बहन व दो छोटे भतीजो के साथ किसी धार्मिक स्थान फर जा रहे थे ।

धरने पर बैठी बलात्कार पीड़िता ने आत्मदाह का प्रयास किया

धरने पर बैठी बलात्कार पीड़िता ने आत्मदाह का प्रयास किया 



जालोर सांचोर में पिछले बीस दिनों से धरने पर व् सात दिनों से अनसन पर बैठी बलात्कार पीड़िता ने आज धरना स्थल पर आत्मदाह करने की कोशिश की।पुलिस दल उसका मेडिकल के लिए ले जाना आया था मगर पीड़िता को शक था उसका धरना ख़त्म कराया जा रहा हे।उसने धरना स्थल पर ही आत्मदाह का प्रयास किया।