बाड़मेर अमर शहीद हेमू कालानी नाटक का हुआ भव्य मंचन
बाड़मेर - गणतंत्र दिवस पर रा.उ.प्रा.वि. मेगवालों की बस्ती, बाड़मेर आगोर में अमर शहीद हेमू कालानी नाटक का भव्य रूप से मंचन किया गया । नाटक के निर्देशक गोपी किशन शर्मा ने बताया कि यह नाटक भारतीय सिंधु सभा नगर ईकाई बाड़मेर के द्वारा मंचित किया गया । भारतीय सिंधु सभा नगर इकाई के अध्यक्ष हरीश जीवनानी ने हेमू कालानी के किरदार को अरविंद मंसुरिया ने अपने सधे हुए अभिनय से जीवंत कर दिया । वहीं क्रूर पुलिस इंसपेक्टर के रूप में विक्रम मंसुरिया ने अपने अभिनय का लोहा मनवा लिया । अन्य पात्रों में गोविन्द भील, हेमन्त मंसुरिया, गजेन्द्र भील, मिश्रसिंह, स्वरूपसिंह, पारस मंसुरिया, पकंज मंसुरिया, नितेश सिंह, मोहन कुमार बंजारा, धर्माराम भील ने अभिनय किया ।
बाड़मेर - गणतंत्र दिवस पर रा.उ.प्रा.वि. मेगवालों की बस्ती, बाड़मेर आगोर में अमर शहीद हेमू कालानी नाटक का भव्य रूप से मंचन किया गया । नाटक के निर्देशक गोपी किशन शर्मा ने बताया कि यह नाटक भारतीय सिंधु सभा नगर ईकाई बाड़मेर के द्वारा मंचित किया गया । भारतीय सिंधु सभा नगर इकाई के अध्यक्ष हरीश जीवनानी ने हेमू कालानी के किरदार को अरविंद मंसुरिया ने अपने सधे हुए अभिनय से जीवंत कर दिया । वहीं क्रूर पुलिस इंसपेक्टर के रूप में विक्रम मंसुरिया ने अपने अभिनय का लोहा मनवा लिया । अन्य पात्रों में गोविन्द भील, हेमन्त मंसुरिया, गजेन्द्र भील, मिश्रसिंह, स्वरूपसिंह, पारस मंसुरिया, पकंज मंसुरिया, नितेश सिंह, मोहन कुमार बंजारा, धर्माराम भील ने अभिनय किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें