सोमवार, 26 जनवरी 2015

झंडारोहण को लेकर अजमेर में झगड़ा, 4 घायल


झंडारोहण को लेकर अजमेर में झगड़ा, 4 घायल
fight due to Flag hoisting, 4 injured
अजमेर। अजमेर जिले के गेगल थाना क्षेत्र के गगवाना गांव में झंडारोहण को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए। हालांकि इससे पहले झंडारोहण हो चुका था। झंडारोहण के दौरान झगड़े की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने हमला किया। इस हमले में पुलिस वाहन के कांच टूट गए और एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। विवाद में घायल हुये लोगों को पुलिस ने स्थानीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत सामान्य है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश जांगिड़ ने बताया कि गांव में स्थिति नियंत्रण में है तथा एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गगवाना राजकीय उच्च विद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण कार्यक्रम रखा गया था। इसकी मुख्य अतिथि सरपंच सलमा बानो थी। झंडारोहण का कार्यक्रम के दौरान उप सरंपच मशकुर अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गया और मंच पर ही कु र्सी लगाकर बैठ गया। इसका उपस्थित लोगों ने विरोध किया तो उसके समर्थकों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। इससे चार लोग घायल हो गए। घटना से क्षुब्ध ग्रामीणों और सरपंच समर्थकों ने दोष्ाी उप सरपंचऔर उसके साथियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर डेरा डाल रखा है और पुलिस प्रशासन ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे है। जांगिड़ ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें