शुक्रवार, 19 दिसंबर 2014

बालोतरा। कोटा के प्रहलाद गुंजल प्रकरण को लेकर चिकित्सको ने किया दो घण्टे कार्य बहिष्कार


Displaying 5.jpg

बालोतरा। कोटा के प्रहलाद गुंजल प्रकरण को लेकर चिकित्सको ने किया दो घण्टे कार्य बहिष्कार 


रिपोर्टर  :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। कोटा के प्रहलाद गुंजल प्रकरण को लेकर आज बालोतरा के राजकिय नाहटा अस्पताल के चिकित्सक भी दो घंटे के लिये पेन डाउन हड़ताल पर रहे। चिकित्सको की हडताल को शहर के निजी चिकित्सको ने भी समर्थन दियां। नाहटा अस्पताल के चिकित्सको के दो घंटो के लिये हड़ताल पर जाने से राजकिय नाहटा अस्पताल में व्यवस्थांए लड़खड़ा गई।अस्पातल में मरीज ओर उनके परिजन चिकित्सको की राह देखते रहै। नाहटा अस्पातल से चिकित्सक उपखंड अधिकारी के कार्यालय पहुचे ओर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में चिकित्सको ने प्रहलाद गुंजल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
Displaying 8.jpg





बालोतरा। रबड़ बेंड फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान राख


बालोतरा। रबड़ बेंड फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान राख

Displaying 3.jpg

रिपोर्टर :-ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा के आवासन मंडल इलाके में आबादी के बीच में संचालित रही रबड़ बेंड बनाने की फेक्ट्री में शुक्रवार की सुबह आग लग गई। आग से रबड़ बेंड फेक्ट्री के गोदाम में रखा लाखो रूपयो का तैयार माल जल गया। आग की जानकारी मिलने पर बालोतरा से 3 दमकले मोके पर पहुची ओर कड़ी मशक्क्त के बाद मे आग पर काबु पाया। फेक्ट्री में आग पर काबु पाने के लिये किसी प्रकार के उपकरण नही होने के कारण आग पर मुश्किल से काबु पाया गया। फेक्ट्री मालिक ने आरोप लगाया कि नगरपरिषद के दमकल को फोन करने के बाद भी गाड़ी देरी से आईं। वही मोके पर एक फायर गाड़ी खराब भी हो गई।


सानिया मिर्जा के साथ "मतभेद" पर सामने आए शोएब



कराची। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ वैवाहिक जीवन खतरे में पड़ने की खबरों पर पाकिस्तान के अनुभवी हरफनमौला क्रिकेटर शोएब मलिक ने कहा कि दोनों के बीच किसी तरह का मतभेद या समस्या नहीं है।
shoaib malik says i have a strong relationship with sania mirza



शोएब मलिक ने पाकिस्तान के एक अखबार से बातचीत में कहा कि सानिया और मैं दुबई में साथ है। एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं। लेकिन पेशेवर खिलाड़ी होने के कारण हमें अपनी व्यवस्तताओं का भी ध्यान रखना पड़ता है। इसके यह मायने नहीं है कि हमारी शादी खतरे में है।




पाक अभिनेत्री हुमैमा मलिक और उसके परिवार के साथ ज्यादा दिखाई पड़ने के सवाल पर शोएब ने कहा कि हुमैमा उनकी अच्छी दोस्त है ।




उन्होंने अखबार से बातचीत में कहा कि मेरा और सानिया का रिश्ता मजबूत है और हमें शादी से पहले से पता था कि यह आसान नहीं होगा । कई बार हमारी शादी को लेकर बेबुनियाद खबरें पढ़कर बहुत खराब लगता है ।




वर्ल्ड कप नहीं खेलने के बारे में उन्होंने कहा कि मैने यह कभी नहीं कहा। मैने सिर्फ इतना कहा कि चयनकर्ताओं को उन खिलाडियों को मौका देना चाहिये जो पिछले कुछ महीने से खेल रहे हैं। मैं हमेशा पाकिस्तान के लिये खेलने को उपलब्ध हूं।

 

दिल्ली तक गुंजल के करतूत की गूंज, हाईकमान ने किया निलंबित -



जयपुर। कोटा सीएमएचओ के साथ अभद्र व्यवहार करने पर बीजेपी विधायक प्रहलाद गुंजल को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
bjp suspends kota north mla prahlad gunjal


केंद्रीय संसदीय मंत्री वैंकया नायडू ने शुक्रवार को बताया कि प्रहलाद गुंजल को पार्टी से निलंबित कर दिया है। साथ ही उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया है।




गुंजल के अभद्र आचरण की शिकायत मिलने के बाद भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की। इसके साथ ही स्पष्ट संकेत दिया कि पार्टी ऎसे किसी भी नेता या विधायक के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेगी।




केंद्रीय नेतृत्व ने इस पूरे मामले पर प्रदेश भाजपा से जवाब मांगा है।




नोटिस के जवाब में जताया खेद

इस बीच विधायक गुंजल ने इस मामले में पार्टी की ओर से दिए गए नोटिस के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी को पत्र भेजकर स्वीकार किया कि भावावेश में कुछ ऎसी शब्दावली का प्रयोग हो गया जो नहीं होना चाहिए था।




उन्होंने कहा कि मेरे शब्दों से किसी को भी मानसिक अथवा अन्य प्रकार की पीड़ा हुई है तो मैं उसके लिए खेद व्यक्त करता हूं।




गुंजल ने इसी तरह का पत्र मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी भेजा और खेद व्यक्त किया। इससे पूर्व परनामी ने गुंजल को नोटिस भेज पांच दिन में जवाब मांगा था।




गौरतलब है कि गुंजल ने कोटा के सीएमएचओ आरएन यादव से गाली-गलौच की थी साथ ही धमकी भी दी थी। - 

अफगानिस्तान राजस्थान से सीखेगा गुड गवर्नेंस के गुर

अफगानिस्तान राजस्थान से सीखेगा गुड गवर्नेंस के गुर
जयपुर। अफगानिस्तान राजस्थान से गुड गवर्नेंस के गुर सीख रहा है। अफगानिस्तान के 11 सांसदों का दल गुड गवर्नेंस के तौर तरीकों का अध्ययन करने जयपुर दौरे पर आया हुआ है। अफगानिस्तान के सांसदों ने सचिवालय में प्रशासनिक सुधार विभाग के एसीएस राकेश वर्मा के साथ लंबी बैठक की।

afghanistan-delegates-in-jaipur

अफगान सांसदों ने प्रदेश में आरटीआई कानून, भ्रष्टाचार के खिलाफ कानूनों और जनता की शिकायतों के निपटारे के लिए सीएम वसुंधरा राजे दवारा शुरू किए गए सुगम पोर्टल सिस्टम के बारे में जानकारी ली। अफगान सांसद शिकायत निवारण के लिए शुरू किए गए सिस्टम से खासा प्रभावित दिखे और इसकी जमकर तारीफ की। अफगान सांसदों का दल वहां के डिपटी चीफ आॅफ पार्टी मोहम्मद युसूफ गजनवी की अगुवाई में राजसथान आया है।

प्रशासनिक सुधार विभाग के एसीएस राकेश वर्मा ने बताया कि अफगानिस्तान के सांसदों ने राजस्थान में आरटीआई कानून और शिकायत निवारण सिस्टम के बारे में जानकारी ली है। राजसथान आरटीआई को लागू करने वाला पहला राज्य है इसलिए सांसंद यहां के मॉडल को अध्ययन कर रहे हैं।
राजस्थान जैसा शिकायत निवारण सिस्टम यूरोपीय देशों में भी नहीं देखा : अफगान सांसद

अफगा​न सांसदों के दल की अगुवाई कर रहे अफगान संसद के सांसद और डिप्टी चीफ ऑफ़ पार्टी मोहम्मद युसूफ गजनवी ने बैठक के बाद कहा कि हमने राजस्थान में आरटीआई और शिकायत निवारण का जैसा सिस्टम देखा है ऐसा अब तक दुनिया में कहीं नहीं देखा। हर साल लाखों एप्लीकेशन का ऑनलाइन रिकॉर्ड और निपटारा करना साधारण बात नहीं है। हमने यूरोपीय देशों में भी ऐसा सिस्टम नहीं देखा।

अफगानिस्तान में भी आरटीआई की तर्ज पर बना है राइट टू एक्ससे टू इंफर्मेशन एक्ट :
अफगानिस्तान में भी हमारे यहां के सूचना का अधिकार-आरटीआई- कानून की तर्ज पर कानून बना हुआ है। इस कानून को अफगानिस्तान तमें एक्सेस टू इंफर्मेशन का नाम दिया गया है। अभी यह कानून पारित ही हुआ है, इसे लागू करना बाकी है। अफगान सांसद राजस्थान में आरटीआई लागू करने के मॉडल का अध्ययन कर अफगान संसद में अपनीद रिपोर्ट देंगे।

राजस्थान सरकार ने दिया आम आदमी को झटका, डीजल पेट्रोल पर बढाया वैट

राजस्थान सरकार ने दिया आम आदमी को झटका, डीजल पेट्रोल पर बढाया वैट
जयपुर। पंचायत चुनावों से ठीक पहले राजस्थान सरकार ने आम आदमी को झटका देते हुए पेट्रोल और डीजल पर वैट बढा दिया है। वैट बढने से राजस्थान में पेट्रोल पर 2 रुपए और डीजल पर 1.76 रुपए की बढोतरी लागू हो गई है।पेट्रोल पर वैट की दरें बढाने के वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। 

rajasthan-government-raise-vat-on-petrol-diesel-prize-rise

अब पेट्रोल 64.30 रुपए लीटर से 66.28 रुपए और डीजल 53.40 से बढकर 55.16 रुपए लीटर हो गया है।राजस्थान सरकार ने यह फैसला ऐसे समय लिया है जब अंतरराष्टीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार कम हो रही हैं, इस वजह से घरेलू तेल कंपनियां भी लगातार दाम घटा रही हैं।पिछले दिनों जब तेल कंपनियां ने 2 रुपए कीमतें घटाई थी अब राजस्थान सरकार ने वैट बढाकर फिर कीमतों को उसी स्तर पर ला दिया है। ​

तालिबान ने जारी की पेशावर के नरपिशाचों की तस्वीरें

तालिबान ने जारी की पेशावर के नरपिशाचों की तस्वीरें
दिल्ली। पेशावर हमले के जख्म अभी ताजा ही हैं कि आतंकी गुट तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने पाकिस्तानी फौज के खिलाफ ऐसे ही और हमले करने की धमकी दी है। उसका कहना है कि अगर अफगान सीमा पर पाकिस्तानी सेना ने अपना अभियान नहीं रोका तो वह उसे अपना निशाना बनाता रहेगा।

ttp-releases-picture-of-peshawar-school-attackers

इतने पर ही न रुकते हुए तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने उन पाशविक आतंकियों की तस्वीरें जारी की हैं जिन्होंने पेशावर के आर्मी स्कूल पर हमला किया। उल्लेखनीय है कि यह आतंकी हमला इस कदर घिनौना था कि आतंकी गुटों तक ने इसकी निंदा की है। अफगानिस्तान के तालिबानी गुट ने पेशावर पर हमले को निंदनीय बताया है।

800 आतंकियों को फांसी देने की तैयारी


पेशावर में 132 बच्चों की हत्या के बाद पाक सेना और सरकार ने कार्रवाई तेज कर दी है। सेना प्रमुख राहिल शरीफ बुधवार को काबुल पहुंचे। अफगान सरकार से तालिबानी नेता फजलुल्लाह को सौंपने को कहा। नहीं तो हमले की चेतावनी दी है। उधर, नवाज सरकार ने भी दो निर्णय किए हैं। फांसी देने का 6 साल पुराना फैसला पलट दिया। ऐसे आतंकियों के खिलाफ डेथ वारंट दो दिन में जारी होंगे। 800 आतंकियों को फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है। सरकार ने अच्छे-बुरे तालिबान का फर्क भी खत्म कर दिया है। तालिबान से बातचीत नहीं होगी, सिर्फ कार्रवाई होगी और तब तक जारी रहेगी जब तक एक भी आतंकी जिंदा रहेगा।

राजकोट की लेडी DON: क्रिमिनल पति का हर क्राइम में देती है साथ



राजकोट (गुजरात)। राजकोट में सरेआम फायरिंग का एक और मामला सामने आया है। बुधवार को रात 8 बजे ट्रैफिक से भरे सद्गुरु तीर्थधाम कॉम्प्लेक्स में स्थित एक मोबाइल शॉप में लेडी डॉन सोनू डांगर ने पिस्तौल से 5 राउंड फायर कर पूरे इलको में सनसनी मचा दी। बस, बात इतनी सी थी कि मोबाइल शॉप मालिक ने उसका पुराना मोबाइल खरीदने से मना कर दिया था। सोनू को यह बता इतनी नागवार गुजरी कि उसने दुकान के बाहर खड़े होकर धड़ाधड़ गोलिया बरसा दीं और फरार हो गई। हालांकि फायरिंग में दुकानदान की जान बच गई। घटनास्थल से पुलिस ने कारतूस के पांच खाली खोके बरामद किए हैं। फायरिंग करने वाली सोनू और उसके पांच शागिर्दो की तलाश की जा रही है।
फोटो: लेडी डॉन सोनू उर्फ उषा चंदूभाई डांगर

कौन है लेडी डॉन सोनू डांगर:
सोनू उर्फ उषा चंदूभाई डांगर ने बुटलेगर (शराब का अवैध व्यापार करने वाला) संजय राजपूत से शादी के बाद अपराध की दुनिया में कदम रखा। अपने देवर पर चाकू से जानलेवा हमला, गांधीग्राम में एक व्यापारी की हत्या, हफ्ता वसूली, मारपीट और दर्जनों लोगों पर छुरी से हमला करने जैसे अनेकों मामलों में सोनू आरोपी है। इतना ही नहीं, गत वर्ष सोनू जूनागढ़ से दो रिवॉल्वर व एक पिस्तौल के साथ पकड़ाई थी। फिलहाल वह जमानत पर बाहर है, लेकिन अब भी उस पर पुलिस का कोई डर नहीं। सोनू को शहर में लेडी डॉन के नाम से पहचाना जाने लगा है।
फोटो: घटनास्थल से बरामद हुए कारतूस

गुरुवार, 18 दिसंबर 2014

विवाहिता का अपहरण, दो के खिलाफ मामला दर्ज


विवाहिता का अपहरण, दो के खिलाफ मामला दर्ज
woman kidnapped
बाड़मेर। आकला गांव में छह माह पहले ब्याही गई एक विवाहिता का अपहरण कर ले जाने का मामला दो भाईयों के खिलाफ खींवसर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है।




पुलिस के अनुसार पीडिता के पिता ने न्यायालय के इस्तगासा दर्ज कर बताया कि उसकी पुत्री धन्नीदेवी का विवाह 6 माह पहले बुढी गांव के लुणाराम के साथ किया था। कु छ दिनों पहले आकला आई थी।




इस दौरान गत सात दिसम्बर किसी काम से खींवसर आया हुआ था। पीछे से आरोपी माण्डेलिया के चेलाराम व प्रेमाराम नायक ने धन्नीदेवी क ो अकेली देखकर मोबाइल पर फोन कर बुलाया और जबरन उठाकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर धन्नीदेवी की तलाश कर रही है।