गुरुवार, 27 नवंबर 2014

बाड़मेर करगिल के शहीद भीखराम की ढाणी में रोशनी का इंतजार पंद्रह सालो से

बाड़मेर शहीद की शहादत को 15 वर्षो से उड़ रहा मखौल
बाड़मेर करगिल के शहीद भीखराम की ढाणी में रोशनी का इंतजार पंद्रह सालो से ओम प्रकाश सोनी 

बालोतरा। कहां जाता है कि शहीदो की चिताओ पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन की राह पर मिटने वालो का यही आखिरी निशां होगा पर बालोतरा में देश के लिये शहीद होने वाले भारत माता के एक सपूूत की शहादत का सरकार के नुमाइंदे मखोल उड़ा रहे है। शहीदो के लिये भारत सरकार अनेक प्रकार सुविधाये मुहैया करवाने के दावे करती है पर सरकारी तंत्र में व्याप्त लालफीताशाही ओर भ्रष्टाचार शहीदो के परिजनो का मजाक उड़ा रहे है।

मामला बालोतरा उपखंड के पत्तासर गांव का है। पत्तासर के निवासी भीखराम 1999 में करगिल में हुये युद्ध में शहीद हो गये थे। बालोतरा के इस जांबांज के शहीद होने के बाद राज्य सरकार ने भीखराम की ढाणी में विद्युत कनेक्शन करने की भी घोषणा की थी पर आज 15 वर्ष गुजर जाने के बाद भी शहीद की ढाणी रोशनी से महरूम है। शहीद के परिजन विद्युत विभाग की चोखट पर ऐड़िया रगड़ कर थक चुके है पर विद्युत विभाग के अधिकारियो को शहीद ओर उसकी शहादत से कोई लेना देना नही है। बीते पन्द्रह वर्षो में शहीद के घर वाले ने तीन बार विद्युत कनेक्शन के लिये फाईले जमा करवाई है पर तीनो ही बार शहीद के परिजनो की फाईलो को विद्युत विभाग ने निरस्त कर दिया। शहीद की ढाणी के ग्रामीणो ने आज मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर शहीद भीखाराम की ढाणी पत्तासर ओर जांगुओ की ढाणी में 15 दिन के अंदर कनेक्शन करवाने की मांग की है। 15 दिनो में विद्युत कनेक्शन नही होने पर ग्रामीणो ने जन आंदोलन ओर भूख हड़ताल पर उतरने की चेतावनी दी है।

गर शहीद की शहादत को ऐसा सिला मिलता रहा तो आने वाले समय में शायद ही कोइ जांबाज वतन के लिये मिटने का जज्बा अपने दिल में रख सकेगा क्योकि शहीद को हर पल भारत माता के साथ खुद के परिजनो की भी चिंता रहती है पर वो ये सांेच कर चिंता मुक्त रहता हे कि सरकार उसके परिजनो का ख्याल रखेगी। पर जब सरकार शहीद के परिजनो को परिवार के लाडले की शहादत को ऐसा परिणाम देगी तो कोन वतन की राह पर मिटना चाहेगा।

बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने एक करोड़ चैसठ लाख अस्सी हजार के विकास कार्यो की अनुशंषा जारी की।





बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने एक करोड़ चैसठ लाख अस्सी हजार के विकास कार्यो की अनुशंषा जारी की।
बाड़मेरः-28नव

शिव विधानसभा क्षैत्र से विधायक मानवेन्द्रसिंह ने विधायक स्थानीय क्षैत्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2014-15 में विधानसभा क्षैत्र शिव के विकास कार्यो हेतु एक करोड़ चैसठ लाख अस्सी हजार रूपयें के विकास कार्य करवाने की अनुशंषा जारी कि है।

विधायक के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक मानवेन्द्र सिंह ने स्थानीय विधायक विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2014-15 में विधानसभा क्षैत्र शिव के विभिन्न ग्रंाम पंचायत में विकास कार्यो हेतु राशि जारी कि है। विधायक मानवेन्द्रसिंह ने विधानसभा क्षै़त्र में पेयजल की गम्भीर समस्या को देखते हुऐ अधिकाश राशि पानी के टांकों एंव माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा भारत स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक घरों के पास सार्वजनिक शौचायल निर्माण की आवश्यकता को देखते हुऐ विधायक ने स्थानीय विधायक क्षैत्र विकास कार्यक्रम के तहत राशि का आवंटन किया गया है।

विधायक मानवेन्द्र सिंह के अनुश्ंाषा कार्यो में से जिला कलक्टर बाड़मेर ने निम्न कार्यो की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कि है । विधायक के निजी सचिव ने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा ग्रंाम नोड़ियाला में टयूबवैल निर्माण हेतु दस लाख रू0, आर्दश विधा मन्दिर गूंगा के भवन निर्माण हेतु दस लाख रू0,भीलड़ी ओपनवेल से राप्रावि मन्दरूपोणियों की ढाणी तक 4किमी पाईप लाईन हेतु तीन लाख,धोनिया से तुलससिंह की ढाणी तक 2किमी पाईप लाईन हेतु एक लाख रू. बाढ बचाव कार्य विस्तार राणेजी की बस्ती की पक्की दिवारी हेतु दो लाख रू0,अगरसिंह बागसिंह के वास तालों का पार में पानी की पाईप लाईन हेतु एक लाख पंच्चास हजार रू0, इसी प्रकार पूरसिंह के वास में सार्वं टांका तक पाईप लाईन हेतु एक लाख रू के विकास कार्यो की स्वीकृति जारी हो गई है। शेष कार्यो की प्रशासनिक स्वीकृति अति शीध्र ही जिला कलक्टर द्वारा जारी कि जावेगी ।

बाड़मेर क्रॉस वोटिंग के बावजूद भाजपा फिर असफल ,उप सभापति भी कांग्रेस का



बाड़मेर क्रॉस वोटिंग के बावजूद भाजपा फिर असफल ,उप सभापति भी कांग्रेस का 
उप सभापति चुनावो में कांग्रेस के प्रीतम दास जीनगर ने भाजपा के बलवन्त सिंह भाटी को दो वोटो से हराया
रिपोर्ट। तरुण मुखी 
बाड़मेर ! भाजपा की तमाम जोड़ तोड़ के बावजूद भी एक बार फिर भाजपा को मुहँ की खानी पड़ी गुरुवार को सम्पन हुए उपसभापति के चुनावो में कांग्रेस के प्रीतम दास जीनगर ने भाजपा के बलवंत सिंह भाटी को 2 वोटो से हराकर उपसभापति निर्वाचित हुए है जीनगर को 40 में 21 वोट मिले जबकि बलवंत सिंह भाटी 40 में 19 मत मिले सुबह 10 बजे तक भाजपा के पत्ते नहीं खुलने से कांग्रेस के प्रीतम दास जीनगर के निर्विरोध निर्वाचन की संभावनाए व्यक्त की जा रही थी लेकिन 10 बजे के बाद भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता डॉ प्रियंका चौधरी ,दिलीप पालीवाल और बलवंत सिंह भाटी नगर परिषद स्थित मतदान केंद्र पहुंचे और बलवंत सिंह भाटी का नामांकन दाखिल करवाया दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से कड़े सुरक्षा इंतजामो के बीच मतदान शुरू हुआ सभापति के चुनाव में सभी 40 पार्षदो ने मत का प्रयोग किया शाम 3 बजे इस चुनाव का परिणाम घोषित किया जिसके अनुसार भाजपा के बलवंत सिंह भाटी को 19 और कांग्रेस के प्रीतमदास जीनगर को 21 वोट मिले भाजपा को कल के सभापति चुनावो के मुकाबले एक वोट ज्यादा मिला कल सभापति के चुनाव में दिलीप पालीवाल को 18 वोट मिले थे ऐसे में एक कोंग्रेसी पार्षद की क्रास वोटिंग की संभावना जताई जा रही है

भाजपा को जोड़तोड़ सफल नहीं

भारतीय जनता पार्टी ने कोंग्रेसी खेमे में सेंध मारी का पूरा प्रयास किया था ऐसे में आखिरी वक्त तक भाजपा की उम्मीद कायम थी जोड़ तोड़ में महारथी बलवंत सिंह भाटी को आगे करने के बाद भाजपा को भरोसा था की बलवंत सिंह भाटी के भरोसे भाजपा ने अपनी डूबती नैया को पार लगा लेंगे कोशिश की सूत्रों के हवाले से आई खबर के अनुसार भाजपा के दिग्गज नेताओ ने कांग्रेस में सेंधमारी करते हुए 3 कोंग्रेसी पार्षदो को क्रॉस वोटिंग के लिए मनाया था इसी कारण भाजपा नेता सभापति की सीट को लेकर आश्वश्त नजर आये इसी कारण डॉ डॉ प्रियंका चौधरी स्वयँ भाटी नामांकन दाखिल करवाने पहुँची और चुनाव परिणाम आने तक मतदान केंद्र के बाहर उत्सुकता से जीत का इन्तजार करने लगी लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद प्रियँका चौधरी के मुहँ की हवाइयाँ उड़ गयी और तीन पार्षदो के आश्वाशन के बाद भी एक कोंग्रेसी पार्षद ने ही भाजपा का साथ दिया और भाटी की 2 वोटो से हार हुई

बाड़मेर। जसवंत जिंदाबाद के गूंजे नारे

बाड़मेर। जसवंत जिंदाबाद के गूंजे नारे
बाड़मेर. नगरपरिषद सभापति चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत पर कांग्रेस के नहीं जसवंत जिंदाबाद के नारे गूंजे। जसवंत के अपमान का बदला लेकर रहेंगे बैनर लिखे युवा नगर परिषद पहुंच गए। नारेबाजी जोश के बाद भाजपा के खिलाफ आक्रोश जताया। सीधा निशाना वहां खड़े भाजपा जिलाध्यक्ष जालम सिंह पर था। गौरतलब है कि गत लोकसभा चुनाव में एक समाज विशेष का साथ देकर पार्टी के साथ रहे जालम सिंह के खिलाफ यह आक्रोश था। लोकसभा चुनाव में पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह को हराया था। इसके बाद जिलाध्यक्ष के खिलाफ समाज विशेष के लोगों का आक्रोश हैं और कई जगह विरोध भी हुआ हैं।

जसवंत जिंदाबाद के गूंजे नारे

आक्रोशके शिकार हुए जालम सिंह

जबसभापति पद के लिए चुनाव हो रहे थे, तभी भाजपा जिलाध्यक्ष जालम सिंह वहां पहुंचे तो वहां खड़े युवाओं ने आक्रोश जताया और नारेबाजी शुरू की। जसवंत सेना के सैकड़ों युवा हाथों में बैनर लिए जसवंत जिंदाबाद के नारे बोलने लगे। आक्रोश मामले को बढ़ते देख पुलिस को दखलंदाजी करनी पड़ी और युवाओं को शांत करवाया। जब नारेबाजी हो रही थी तब भाजपा जिलाध्यक्ष नगर परिषद के बाहर बनी दुकानों की बालकॉनी से नजारे को देख रहे थे।

भंवरी केस के आरोपित से जेल में मारपीट

जोधपुर। जोधपुर सेन्ट्रल जेल में बुधवार को कचरा फेंकने की बात को लेकर दो बंदियों ने परसराम विश्नोई के साथ मारपीट कर दी।

जेल में प्रहरियों ने बीच-बचाव कर उन्हें छुड़ाया। हालांकि जेल प्रशासन ने मारपीट से इनकार करते हुए कहासुनी की बात स्वीकारी है। साथ ही जेल प्रशासन का कहना है कि समझाइश के बाद मामला शांत हो गया। परसराम जोधपुर जेल में भंवरी कांड के प्रकरण में बंद है।
bhanwari case accused assaulted by prisoners

सूत्रों के अनुसार जेल के हॉस्पिटल में कचरा फेंकने की बात को लेकर दो बंदियों व परसराम के बीच कहासुनी हो गई। वे आपस में उलझ गए।

बंदियों ने परसराम से मारपीट कर दी। मौके पर मौजूद प्रहरियों व अन्य बंदियों से उन्हें छुड़ाया। सूचना मिलते ही प्रहरी व जेल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने दोनों पक्षों से करीब दो घंटे तक पूछताछ व समझाइश की। कहासुनी हुई थी

भंवरी की हत्या के मामले में जेल में बंद परसराम व दो अन्य बंदियों के बीच कचरा फेंकने की बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसको लेकर उलझ गए थे। मारपीट जैसी कोई बात नहीं है। दोनों पक्षों से समझाइश कर मामला शांत कर दिया गया है। जेल में शांति है।
राकेश मोहन शर्मा, अधीक्षक, सेन्ट्रल जेल, जोधपुर -