गुरुवार, 27 नवंबर 2014

जालोर। अब ऊंटगाड़ी का भी होगा पंजीकरण -

जालोर।  अब ऊंटगाड़ी का भी होगा पंजीकरण 

जालोर। राज्य पशु ऊंट को संरक्षण व संवर्द्धन देने के लिए सरकार ने अनूठी पहल की है।

इसके तहत अब पशुपालन विभाग की ओर से प्रदेशभर में ऊंट पालक सहकारी समितियों का गठन करने के साथ ही ऊंट गाडियों का पंजीकरण किया जाएगा।

इसके तहत प्रदेश में ऊंट एवं ऊंट पालकों के विकास के लिए ऊंट पालक सहकारी समितियों का गठन किया गया जाएगा। साथ ही, ऊंट गाडियों का पंजीकरण किया जाएगा। इसके लिए पशु पालन विभाग के निदेशक ने प्रदेशभर में इस कार्य को शीघ्र करने के निर्देश दिए हैं।
camel cart will be registration in rajasthan

पंजीयन से पहले सर्वे
प्रदेश के सभी जिलों में ऊंट गाडियों के पंजीयन से पहले सर्वे किया जाएगा। इसमें ऊंट मालिक का नाम, पता व मोबाइल नम्बर लिया जाएगा। वहीं नस्ल, उम्र एवं लिंग के अनुसार ऊंटों की संख्या, ऊंट गाडियों का सामान्य रहवास, चराई क्षेत्र तथा चराई के लिए ले जाने वाले स्थान के संबंध में पूर्ण जानकारी ली जाएगी।

जिला स्तर पर होगी बैठक
चूंकि ऊंट गाडियों के पंजीयन के लिए प्रदेश के सभी जिलों में सर्वे किया जाएगा। लिहाजा एक माह में सभी जिलों में ऊंट व उनके पालकों की सभी जानकारी की सर्वे रिपोर्ट एकत्रित करनी होगी। इसके बाद जिला स्तर पर बैठक आयोजित होगी।

इसमें सर्वेकर्ता संस्था के प्रभारी व जिले के विभिन्न अंचलों के प्रगतिशील ऊंट पालक भाग लेंगे। बैठक में प्राप्त सूचना की विवेचना करने के बाद सर्वे को अन्तिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद ऊंट पालकों व ऊंट टोलों की सूचना को कम्प्यूटीकृत किया जाएगा।

यह भी रहेगी सुविधा
ऊंट व ऊंट पालकों के सर्वे के दौरान ऊंटों की जानकारी जुड़वाने के इच्छुक ऊंट पालक अपने निकटतम पशु चिकित्सा में जाकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं।

मिलेगी विशेष पहचान
राज्य पशु ऊंट की घटती संख्या एवं उनके संरक्षण देने के लिए यह कवायद शुरू की गई है। सरकार की ओर से शुरू की गई इस कवायद से जहां ऊंट पालन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं ऊंट गाडियों की भी विशेष पहचान बनेगी। साथ ही सर्वे के बाद उनके विकास के लिए योजनाएं लागू की जाएगी।

सर्वे की कवायद शुरू
जिले में ऊंट व ऊट पालकों के सर्वे के लिए निर्देश मिले हंै। जिले की सभी पशु चिकिसा संस्थाओं को निर्देशित कर शीघ्र ही सर्वे शुरू करवाया जाएगा। ताकि ऊंट गाडियों का पंजीयन हो सके। इससे ऊंटों के संरक्षण व संवर्द्धन को बढ़ावा मिलेगा।
- मूलसिंह राठौड़ , संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग जालोर -

समदड़ी। बूंद-बूंद पानी को तरसे पारलू गाँव के बाशिदे

समदड़ी। बूंद-बूंद पानी को तरसे पारलू गाँव के बाशिदे

रिपोर्टर :- सुनिल दवे / समदड़ी

राजस्थान सरकार पानी की  योजनाओ को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही है मगर ये हकीकत से परे है। पारलू गाँव के बाशिदे पिछले एक साल से पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं।पारलू गाँव के बाशिदे को पीने के पानी की बात तो दूर घरेलू काम व स्नान के लिए भी पानी टेंकर से खरीदने को मजबूर हैं।



सरकार की अनदेखी का आलम यह के घरों पर पेयजल की किल्लत पिछले एक साल से बनी हुई है। कई बार शिकायतें हुईं, मौके पर पहुंचे अधिकारियों से लोगों ने समस्या निस्तारण की गुहार लगायी, किंतु हालात में सुधार नहीं हो पाये।








धोरीमन्ना। घर में लगी आग,आग में महिला जिन्दा जली

धोरीमन्ना। घर में लगी आग,आग में महिला जिन्दा जली 
प्रकाश चन्द बिशनोई / धोरीमन्ना 


बाड़मेर/धोरीमन्ना क्षेत्र के खरड गांव में एक घर में अचानक आग लगने से एक महिला की मोत हो गई तथा घर में रखा सामान जल कर राख हो गया। पुलिस सुत्रो के अनुसार फगलुराम पुत्र श्री धनाराम जाती मेघवाल निवासी खरड़ ने रिपोर्ट पेश करके बताया की मेरी पत्नी कमला घर पर सुबह साढ़े दस बजे खाना बना रही थी इस दौरान झोपे में अचानक आग लग गई जिस से मेरी पत्नी झोपे से बाहर नही आ पाई तब तक झोपे का उपरी भाग जलकर कमला के उपर गीर गया जिससे कमला की मौके पर ही मोत हो गई। ग्रामीणो के सहयोग से आग पर काबु पाया गया लेकिन तब तक अनहोनी को होने से कोई नही रोक पाया। सुचना मिलने पर धोरीमना थानाधिकरी देवीचन्द ढाका ,धोरीमन्ना एसडीएम गुडामालानी नाथूसिह राठोड, तहसीलदार धोरीमना देशलाराम, पटवारी धोरीमना हनुमानराम व धोरीमना सरपच सुखराम विश्रोई ने पहुच कर यथा स्थिति का जायजा लिया मोके पर पहुच कर घटना की जानकारी प्राप्त की तथा परिवार को सहायता राशी का आश्वासन दिया।


अग्निशमन की दरकार

क्षेत्र में पिछले दस दिनो मे यह दुसरी घटना है लेकिन इन घटनाओं पर काबु पाना ग्रामीणो के लिए टेढ़ी खीर है अगर आज पंचायत समिति मुख्यालय पर अग्निशमन की व्यवस्था होती तो आज यह घटना नही होती। ग्रामीणो ने प्रशासन से आज एक बार दुबारा इस समस्या के सम्बन्ध में अवगत करवाया है।

सांचौर। नहर में मिली अज्ञात युवक - युवती की लाश , मचा हड़कंप

राजस्थान जालोर जिले की सांचोर तहसील के डेडवा गाँव की सरहद में नर्मदा नहर में युवक युवती की लाश मिली है । पुलिस ने लाशो को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया है । अभी तक लड़के लड़की की शिनाख्त नहीं हो पाई ।


कमर से बंधी हुई दोनों लाश
युवक युवती दोनों की लाश को कमर पर से आपस में एक दुपट्टे की सहायता से आपस में बाँधा गया हैं जिस समय दोनों की लाश को नहर से बाहर निकाला गया तब भी दोनों आपस में बंधे हुए थे शव काफी पुराने हो चुके हैं लड़की का चेहरा
पूरी तरह से ख़राब हो चूका हैं जिससे पहचान पाना भी मुश्किल लग रहा हैं।


जल्द खुलेगी गुत्थी
पुलिस जुटी जाँच में ,पुलिस उपाधीक्षक सुनील पंवार ने बताया की मौत की गुथी को जल्दी ही सुलझा लिया जायेगा । इसके पीछे साजिश या हकीकत क्या कारण रहे है उनका पर्दा जरुर जल्द ही उठ जायेगा ।

बुधवार, 26 नवंबर 2014

बालोतरा जनता के फेसले पर खरा उतरने का करेंगे प्रयास-सभापती रतन खत्री।

बालोतरा जनता के फेसले पर खरा उतरने का करेंगे प्रयास-सभापती रतन खत्री।

रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा
बालोतरा। बालोतरा नगरपरिषद में आज सभापती के पद के लिये चुनाव का आयोजन हुआ। चुनाव में भाजपा से एक ओर कांग्रेस से दो प्रत्याशियो ने पर्चे दाखिल किये थे। चुनाव में कांग्रेस के रतन खत्री ने 18 पार्षदो के मत हासिल कर भाजपा के सभापती पद के प्रत्याशी मदन चोपड़ा को एक मत से हराया। रतन खत्री दो बार पार्षद व विगत बोर्ड में प्रतिपक्ष नेता रह चुके है। रतन खत्री के नगरपरिषद के सभापती बनने से कांग्रेस के खेमे में खुशी की लहर फेल गई। नवनिर्वाचित सभापती रतनखत्री ने बताया कि शहर की मूल भूत समस्याओ का निवारण प्राथमिकता से करवाना उनका उद्देश्य रहेगा। उन्होने बताया उनको नगरपरिष्द में काम करने का लंबा अनुभव है, उस अनुभव ओर साथी पार्षदो के साथ मिलकर वे बालोतरा की समस्याओ के हल निकालने में तत्पर रहेगंे। रतनखत्री ने बताया कि बालोतरा की जनता ने 20 वर्षो के लंबे अंतराल के बाद मे कांग्रेस पर विष्वाश जताया है वे जनता के उस विश्वाश पर खरा उतरने के प्रयास करेगंे। वही कांग्रेस की चुनावी बागडोर संभालने वाले पुर्व विधाये मदन प्रतापत ने बताया कि 20 वर्षो के बाद कांग्रेस की नगरपरिषद में जीत आम आवाम की जीत है।