बालोतरा जनता के फेसले पर खरा उतरने का करेंगे प्रयास-सभापती रतन खत्री।
रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा
बालोतरा। बालोतरा नगरपरिषद में आज सभापती के पद के लिये चुनाव का आयोजन हुआ। चुनाव में भाजपा से एक ओर कांग्रेस से दो प्रत्याशियो ने पर्चे दाखिल किये थे। चुनाव में कांग्रेस के रतन खत्री ने 18 पार्षदो के मत हासिल कर भाजपा के सभापती पद के प्रत्याशी मदन चोपड़ा को एक मत से हराया। रतन खत्री दो बार पार्षद व विगत बोर्ड में प्रतिपक्ष नेता रह चुके है। रतन खत्री के नगरपरिषद के सभापती बनने से कांग्रेस के खेमे में खुशी की लहर फेल गई। नवनिर्वाचित सभापती रतनखत्री ने बताया कि शहर की मूल भूत समस्याओ का निवारण प्राथमिकता से करवाना उनका उद्देश्य रहेगा। उन्होने बताया उनको नगरपरिष्द में काम करने का लंबा अनुभव है, उस अनुभव ओर साथी पार्षदो के साथ मिलकर वे बालोतरा की समस्याओ के हल निकालने में तत्पर रहेगंे। रतनखत्री ने बताया कि बालोतरा की जनता ने 20 वर्षो के लंबे अंतराल के बाद मे कांग्रेस पर विष्वाश जताया है वे जनता के उस विश्वाश पर खरा उतरने के प्रयास करेगंे। वही कांग्रेस की चुनावी बागडोर संभालने वाले पुर्व विधाये मदन प्रतापत ने बताया कि 20 वर्षो के बाद कांग्रेस की नगरपरिषद में जीत आम आवाम की जीत है।
रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा
बालोतरा। बालोतरा नगरपरिषद में आज सभापती के पद के लिये चुनाव का आयोजन हुआ। चुनाव में भाजपा से एक ओर कांग्रेस से दो प्रत्याशियो ने पर्चे दाखिल किये थे। चुनाव में कांग्रेस के रतन खत्री ने 18 पार्षदो के मत हासिल कर भाजपा के सभापती पद के प्रत्याशी मदन चोपड़ा को एक मत से हराया। रतन खत्री दो बार पार्षद व विगत बोर्ड में प्रतिपक्ष नेता रह चुके है। रतन खत्री के नगरपरिषद के सभापती बनने से कांग्रेस के खेमे में खुशी की लहर फेल गई। नवनिर्वाचित सभापती रतनखत्री ने बताया कि शहर की मूल भूत समस्याओ का निवारण प्राथमिकता से करवाना उनका उद्देश्य रहेगा। उन्होने बताया उनको नगरपरिष्द में काम करने का लंबा अनुभव है, उस अनुभव ओर साथी पार्षदो के साथ मिलकर वे बालोतरा की समस्याओ के हल निकालने में तत्पर रहेगंे। रतनखत्री ने बताया कि बालोतरा की जनता ने 20 वर्षो के लंबे अंतराल के बाद मे कांग्रेस पर विष्वाश जताया है वे जनता के उस विश्वाश पर खरा उतरने के प्रयास करेगंे। वही कांग्रेस की चुनावी बागडोर संभालने वाले पुर्व विधाये मदन प्रतापत ने बताया कि 20 वर्षो के बाद कांग्रेस की नगरपरिषद में जीत आम आवाम की जीत है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें