धोरीमन्ना। घर में लगी आग,आग में महिला जिन्दा जली
प्रकाश चन्द बिशनोई / धोरीमन्ना
प्रकाश चन्द बिशनोई / धोरीमन्ना
बाड़मेर/धोरीमन्ना क्षेत्र के खरड गांव में एक घर में अचानक आग लगने से एक महिला की मोत हो गई तथा घर में रखा सामान जल कर राख हो गया। पुलिस सुत्रो के अनुसार फगलुराम पुत्र श्री धनाराम जाती मेघवाल निवासी खरड़ ने रिपोर्ट पेश करके बताया की मेरी पत्नी कमला घर पर सुबह साढ़े दस बजे खाना बना रही थी इस दौरान झोपे में अचानक आग लग गई जिस से मेरी पत्नी झोपे से बाहर नही आ पाई तब तक झोपे का उपरी भाग जलकर कमला के उपर गीर गया जिससे कमला की मौके पर ही मोत हो गई। ग्रामीणो के सहयोग से आग पर काबु पाया गया लेकिन तब तक अनहोनी को होने से कोई नही रोक पाया। सुचना मिलने पर धोरीमना थानाधिकरी देवीचन्द ढाका ,धोरीमन्ना एसडीएम गुडामालानी नाथूसिह राठोड, तहसीलदार धोरीमना देशलाराम, पटवारी धोरीमना हनुमानराम व धोरीमना सरपच सुखराम विश्रोई ने पहुच कर यथा स्थिति का जायजा लिया मोके पर पहुच कर घटना की जानकारी प्राप्त की तथा परिवार को सहायता राशी का आश्वासन दिया।
अग्निशमन की दरकार
क्षेत्र में पिछले दस दिनो मे यह दुसरी घटना है लेकिन इन घटनाओं पर काबु पाना ग्रामीणो के लिए टेढ़ी खीर है अगर आज पंचायत समिति मुख्यालय पर अग्निशमन की व्यवस्था होती तो आज यह घटना नही होती। ग्रामीणो ने प्रशासन से आज एक बार दुबारा इस समस्या के सम्बन्ध में अवगत करवाया है।
अग्निशमन की दरकार
क्षेत्र में पिछले दस दिनो मे यह दुसरी घटना है लेकिन इन घटनाओं पर काबु पाना ग्रामीणो के लिए टेढ़ी खीर है अगर आज पंचायत समिति मुख्यालय पर अग्निशमन की व्यवस्था होती तो आज यह घटना नही होती। ग्रामीणो ने प्रशासन से आज एक बार दुबारा इस समस्या के सम्बन्ध में अवगत करवाया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें