रविवार, 26 अक्तूबर 2014

खट्टर ने ली हरियाणा के सीएम पद की शपथ, आडवाणी के साथ समारोह में पहुंचे मोदी

खट्टर ने ली हरियाणा के सीएम पद की शपथ, आडवाणी के साथ समारोह में पहुंचे मोदी

पंचकूला। हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद रविवार को मनोहर लाल खट्टर ने मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ले ली। पंचकूला के मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने उन्‍हें राज्‍य के 10वें सीएम पद की शपथ दिलाई। खट्टर के साथ कई और मंत्रियों ने शपथ ली जिनमें रामविलास शर्मा, कैप्टन अभिमन्यु, ओपी धनकड़, अनिल विज, कविता जैन और नरबीर सिंह आदि थे। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्‍ण आडवाणी और भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह सहित भाजपा शासित छह राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री शामिल थे। शपथ ग्रहण समारोह पहली बार पंचकूला में आयोजित किया गया और इसके ऊपर करीब एक करोड़ रुपए का खर्च आया।

बाड़मेर मुनाबाव में तीन पाकिस्तानी नागरिक हिरासत में

बाड़मेर मुनाबाव में तीन पाकिस्तानी नागरिक हिरासत में


बाड़मेर सरहदी प्रतिबंधित क्षेत्र मुनाबाव में बिना अनुमति के निजी वाहन से पहुंचे तीन पाकिस्तानी नागरिको को हिरासत में लिया गया हैं ,जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के सांगड की राजपूत कॉलोनी निवास एक महिला और दो पुरुष गत सप्ताह थार एक्सप्रेस में पकडे गए सोने का जुरमाना भरने के लिए जोधपुर से मुनाबाव पहुंचे ,चूँकि बाड़मेर जिले में पश्चिमी क्षेत्र में पाकिस्तान नागरिको का प्रवेश निषेध हे ,इन पाक नागरिको के पास किसी प्रकार की अनुमति नहीं थी ,इन लोगो को हिरासत में लिया गया हैं ,




   

बाड़मेर थार एक्सप्रेस से दो किलो आठ सौ ग्राम सोने के बिस्किट बरामद ,

बाड़मेर थार एक्सप्रेस से दो किलो आठ सौ ग्राम सोने के बिस्किट बरामद ,


बाड़मेर भारत पाकिस्तान के मध्य संचालित थार एक्सप्रेस में पिछले लम्बे समय से गोल्ड स्मगलिंग बढ़ी हैं। शनिवार को पाकिस्तान से थार एक्सप्रेस में भारत पहुंचे बारह पाकिस्तान नागरिको से कस्टम जांच के दौरान सोने के सौलह बिस्किट पैकेट बरामद किये ,जिनका वजन दो किलो आठ ग्राम पाया गया ,कस्टम में सभी बारह पाकिस्तानी नागरिको को पूछताछ के लिए रोके रखा हैं ,

गत फेरो से थार एक्सप्रेस में लगातार सोना तसकरी किया जा रहा हैं ,थार के माध्यम से नशीले और मादक पदार्थो के  सूचनाऍ हैं ,गत दिनों दिल्ली में थार एक्सप्रेस से आया नशीला पदार्थ बरामद  थार एक्सप्रेस यात्रियों की जांच में तेजी और कठोरता लाई गई ,

शनिवार, 25 अक्तूबर 2014

नहीं मानी ईरान सरकार, महिला को दी फांसी



तेहरान। ईरान में 26 वर्षीया एक महिला को एक पूर्व गुप्तचर अधिकारी की हत्या के आरोप में सजा सुनाए जाने के पांच साल बाद फांसी दे दी गई। महिला को फांसी नहीं देने के लिए अन्तरराष्ट्रीय अभियान भी चलाया गया किन्तु ईरान के अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं हो सका।
woman hanged in iran despite cell for retrial


रेहानेह जव्वारी को शनिवार तड़के फांसी दी गई। यह खबर ईरान की समाचार एजेंसी इरना ने अधिकारियों के हवाले से दी है।




अमनेस्टी इंटरनेशनल ने शुक्रवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा था कि इंटीरियर डिजाइनर जब्वारी को फांसी दी जाने वाली है। उसने 2007 में मुर्तजा अब्दोवाली सरबंदी की हत्या छुरा घोंपकर की थी।




संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार संगठन का कहना है कि मुर्तजा सरबंदी ने जब्वारी का यौन शोषण करने का प्रयास किया था और उसने उसकी हत्या आत्मरक्षा के चलते की थी। -  

बाड़मेर पति ने शराब के नशे में पत्नी की हत्या की


बाड़मेर पति ने शराब के नशे में पत्नी की हत्या की 



बाड़मेर बाड़मेर जिले के धोरीमना थाना क्षेत्र के राणासर कला गांव में एक पति ने शराब के  पत्नी की निर्ममता से हत्या कर दी। पुलिस सूत्रानुसार राणासर कला गांव के भीलो की बस्ती में पति ने शराब के नशे  के साथ मामूली कहासुनी के बाद चाकुओ से गोद कर निर्ममता  कर दी ,पुलिस को जानकारी  घटनास्थल पहुँच शव बरामद कर मौका मुआयना किया ,जांच शुरू की 

जम्मू-कश्मीर और झारखंड में विधानसभा चुनाव का एलान

नई दिल्ली। चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस मे शनिवार को जम्मू-कश्मीर और झारखंड में विधानसभा चुनाव का एलान कर दिया गया है। एक और बड़ा फैसला लेते हुए चुनाव आयोग ने एलान किया है कि दिल्ली विधानसभा की तीन सीटों पर भी उपचुनाव करवाए जाएंगे।assembly elections declared for jammu kashmir and jharkhand

इसके साथ ही झारखंड और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव संबंधित पहली अधिसूचना क्रमश: 29 अक्टूबर और 28 अक्टूबर को जारी की जाएगी।


दोनों राज्यों में 5 चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे जिसमें से पहला चरण 25 नवंबर को होगा जबकि आखिरी चरण 20 दिसंबर को कराया जाएगा।


चुनाव के पांच चरण
25 नवंबर पहला चरण
2 दिसंबर दूसरा चरण
9 दिसंबर तीसरा चरण
14 दिसंबर चौथा चरण
20 दिसंबर पांच चरण


दोनों राज्यों में चुनावी सारिणी इस प्रकार रहेगी।


झारखंड विधानसभा चुनाव समय सारिणी
29 अक्टूबर अधिसूचना
5 नवंबर नामांकन
25 नवंबर मतदान
23 दिसंबर मतगणना


जम्मू कश्मीर विस चुनाव समय सारिणी
28 अक्टूबर अधिसूचना
5 नवंबर नामांकन
25 नवंबर मतदान
23 दिसंबर मतगणना


दिल्ली की तीन सीटों पर उपचुनाव
दिल्ली विधानसभा को भंग किए जाने पर एक बड़ा फैसला लेते हुए चुनाव आयोग ने इसे भंग नहीं करना तय किया है। अब 25 नवंबर को तीन सीटों पर चुनाव करवाए जाएंगे जिसका नतीजा 23 दिसंबर को घोषित किया जाएगा।


महरौली, कृष्णानगर के अलावा एक और सीट पर उपचुनाव करवाए जाएंगे। इन तीन सीटों पर चुनाव जीतने वले प्रत्याशी लोकसभा चुनाव जीतकर अब सांसद बन चुके हैं। इनमें से एक प्रत्याशी डॉक्टर हर्षवर्धन केंद्रीय चिकित्सा मंत्री हैं।


मालुम रहे कि यह निर्णय इस मायने से भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि दिल्ली विधानसभा भंग करने की मियाद 24 नवंबर को समाप्त हो रही है।


तकनीकी तौर पर देखा जाए तो अगर दिल्ली विधानसभा भंग हुई तो दिल्ली में उपचुनाव नहीं होंगे। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई 28 अक्टूबर में होगी। -  

जैसलमेर आॅपरेशन वेलकम एवं स्पेशल टीम की सांझा कार्यवाही करते 11लपको और तीन जुआरियो को धरदबोचा


जैसलमेर आॅपरेशन वेलकम एवं स्पेशल टीम की सांझा कार्यवाही करते 11लपको और तीन जुआरियो   को धरदबोचा

जैसलमेर त्यौहारों को देखते हुए शहर में देशी सैलानियों की आवक को देखते हुए उनकी सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार गठित आॅपरेशन वेलकम टीम एवं स्पेशल टीम द्वारा दीपावली के दिन दिनंाक 23.10.2014 को 10 मोटर साईकिल लपकों को सैलानियों की गाडियों का पिछाकर परेशान करते हुए गिरफतार किया।

  विकास शर्मा ने बताया कि धनेतरस, दीपावली त्यौहारों के आस-पास अवकाश के दिनों में शहर जैसलमेर से देशी सैलानियों की आवक ज्यादा होती है। सैलानियों आवक को देखते हुए उनकी सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान आॅपरेशन वेलकम के तहत गठित टीम सउनि अर्जुनसिहं, कानि. प्रहलादसिंह, भीमसिंह, कमालखाॅ, पुखराज एवं शेरमोहम्मद एवं सैलानियों की सुरक्षा को देखते एवं पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा अलग से स्पेशल टीम गठित हैड कानि0 किशनाराम, कानि. दिनेश चारण, हुकमदान एवं मठार द्वारा लगातार शहर जैसलमेर, बाडमेर रोड, जोधपुर रोड पर लगातार रात-दिन गश्त करते हुए आॅपरेशन वेलकम टीम एवं स्पेशल टीम द्वारा सैलानियों की सुरक्षा हेतु लपकों के विरूद्ध सांझा कार्यवाही करते हुए दिनंाक 23.10.2014 को दीपावली वाले दिन 10 लपकों को उनकी मोटरसाईकिल सहित गिरफतार किया गया। जिसमें से इमानखाॅ पुत्र जम्मेखाॅ मुसलमान निवासी मुंदरडी को पर्यटकों को परेशान करने के जूर्म में पर्यटक अधिनियम के तहत गडीसर पार्किग के पास से गिरफतार किया गया तथा इसके अलावा 09 लपकों सर्व कलंदरखाॅ, हनीफखाॅ, मखनखाॅ, आलमखाॅ, मगनखाॅ, आलमखाॅ, अकबरखाॅ, मुल्तान उर्फ राजवीर एवं नूरखाॅ को सैलानियों को परेशान करते हुए 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया तथा उनके प्रयुक्त 07 मोटरसाईकिल को एमवी एक्ट के तहत जब्त किया गया।




सम सैण्ड ड्यून्स पर लपकागिरी करते 01 गिरफतार
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार जिले में सैलानियों की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान के आज दिनंाक 25.10.2014 को पुलिस थाना सम के हल्का में सम ड्यून्स पर हैड कानि0 तेजसिंह मय कानि0 सत्यवीर, ओमाराम एवं कानि. ड्रा. मनोहरसिंह द्वारा दौराने हल्का गश्त सैलानियांे को परेशान करते हुए 01 लपका यार मोहम्मद पुत्र बाखरखाॅ निवासी गांगा को पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया तथा उसके कब्जा से होटल के पोस्टर, ब्राउसर एवं कार्ड बरामद किये।


सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 03 जुआरी गिरफतार
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनंाक 23.10.2014 को हैड कानि. किशनाराम मय कानि. हुकमदान, दिनेश चारण एवं मठार खाॅ द्वारा महेन्द्र हरिजन, जगदीश एवं श्याम को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के जूर्म में बबर मगरा से गिरफतार किया गया जाकर उनके कब्जा से 1810 रूपये नकद बरामद किये गये।

 

जैसलमेर पोकरण में सड़क हादसे में दो जातरुओं की मौत

जैसलमेर पोकरण में सड़क हादसे में दो जातरुओं की मौत 

पोकरण - जोधपुर रोड पर रामदेवरा से गुजरात की ओर जा रही लग्जरी कार बेकाबू होकर रोड के पास बने पुल से टकराई जिसमें 2 की मौके पर मौत हो गई 3 गंभीर घायल हो गये । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा रामदेव के दर्शनकर श्रद्धालु अपनी कार में सवार होकर वापिस गुजरात जा रहे थे तभी कार बेकाबू होकर रोड के पास बने पुल से टकरा गई जिसमें 2 की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और 3 गंभीर घायल हो गये कार बुरी तरह से दुघटनाग्रस्त हो गई ।

बिना इंटरनेट फ्री में ऎसे डाउनलोड करें व्हाट्सएप या कोई भी एप -



अगर आपको कोई नया एप अपने स्मार्टफोन पर लेना है, तो आप कहेंगे कि इंटरनेट से डाउनलोड कर ले सकते हैं। लेकिन अगर आपको कोई कहे कि बिना इंटरनेट के और बिल्कुल फ्री में भी एप डाउनलोड किए जा सकते हैं, तो आपकी हंसी छूट जाएगी।
How to download mobile apps without internet connection


पर हम जो आपको बताने जा रहे हैं वह असल में बिना इंटरनेट के डाउनलोड वाली ही बात है। इसके लिए आपके पास एक विशेष एप का होना जरूरी है। यह एप है फ्लैश ट्रांसफर। इस एप के जरिए आप बिना इंटरनेट और अन्य किसी शुल्क के चुकाए एप अपने हैंडसेट में ले सकते हैं। साथ ही इस एप से एक स्मार्टफोन से दूसरे को छोटी से लेकर बड़ी फाइल्स को भी शेयर/ट्रांसफर की जा सकती हैं। इस तरह से यह फाइल शेयरिंग का भी सबसे तेज विकल्प है। जहां ब्ल्यूटूथ से फाइल्स लेने में आपको ज्यादा समय लगता है वहीं फ्लैश ट्रांसफर पलक झपकते ही आपकी ऑडियो, वीडियो और अन्य फाइल्स को एक बार में कई स्मार्टफोन्स को भेज सकता है।




फाइल्स के साथ ही एप भी अपने स्मार्टफोन में लेने के लिए आपके किसी मित्र या परिचित के पास वह एप होना चाहिए जो आप अपने फोन में चाहते हैं। आपको करना सिर्फ इतना है कि दोनों फोन्स में फ्लैश ट्रांसफर ऑन करना है और शेयर कर लेना है अपना पसंदीदा एप।




ऎसे करें एप डाउनलोड और करें फ्री में जुगाड़




1. गूगल प्लेस्टोर या अपने मित्रों से फ्लैश ट्रांसफर एप डाउनलोड करना है।




2. एप इंस्टाल होने के बाद आप चाहें तो अपना यूजर अकाउंट बना सकते हैं। ना भी बनाएं तो भी काम चल सकता है।




3. अब अपने मित्र के फोन में मौजूद एप या फाइल को लेने के लिए फ्लैश ट्रांसफर एप क्लिक करें। इसके बाद कनेक्ट विद फ्रेंड्स ऑप्शन को क्लिक करें। इसके बाद यहां दो ऑप्शन दिखाई देंगे, एक- "क्रिएट ए ग्रुप", दूसरा - "स्केन टू ज्वाइन"।




4. इसके बाद दोनो में से किसी भी मित्र को कोई एक ऑप्शन सलेक्ट करना है। जैसे एक क्लिक करे क्रिएट ए गु्रप और दूसरा करे स्केन टू ज्वाइन। इसके तुरंत बाद आपको आपके फोन में मौजूद फाइल्स और एप्स स्क्रीन पर दिखाई देने लगेंगे।




5. यहां जो भी फाइल या एप आपको लेना या देना है, उस पर क्लिक करें और फोन को जरा सा हिलाएं। वह सलेक्टेड एप या फाइल आपसे जुड़े फोन में पल भर में चली जाएगी।




6. जिस फोन पर फाइल या एप भेजा गया है उसके फ्लैश ट्रांसफर की हिस्ट्री में जाकर वह फाइल या एप इंस्टाल/डाउनलोड किया जा सकता है।




7. इस एप के लिए आपके फोन में वाई-फाई फीचर होना जरूरी है जिससे यह एक फोन से दूसरे फोन को कनेक्ट कर सके। साथ ही फ्री में आपको वही एप या फाइल मिल पाएगी जो आपके किसी मित्र या परिचित के पास है। -