शनिवार, 25 अक्तूबर 2014

जैसलमेर आॅपरेशन वेलकम एवं स्पेशल टीम की सांझा कार्यवाही करते 11लपको और तीन जुआरियो को धरदबोचा


जैसलमेर आॅपरेशन वेलकम एवं स्पेशल टीम की सांझा कार्यवाही करते 11लपको और तीन जुआरियो   को धरदबोचा

जैसलमेर त्यौहारों को देखते हुए शहर में देशी सैलानियों की आवक को देखते हुए उनकी सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार गठित आॅपरेशन वेलकम टीम एवं स्पेशल टीम द्वारा दीपावली के दिन दिनंाक 23.10.2014 को 10 मोटर साईकिल लपकों को सैलानियों की गाडियों का पिछाकर परेशान करते हुए गिरफतार किया।

  विकास शर्मा ने बताया कि धनेतरस, दीपावली त्यौहारों के आस-पास अवकाश के दिनों में शहर जैसलमेर से देशी सैलानियों की आवक ज्यादा होती है। सैलानियों आवक को देखते हुए उनकी सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान आॅपरेशन वेलकम के तहत गठित टीम सउनि अर्जुनसिहं, कानि. प्रहलादसिंह, भीमसिंह, कमालखाॅ, पुखराज एवं शेरमोहम्मद एवं सैलानियों की सुरक्षा को देखते एवं पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा अलग से स्पेशल टीम गठित हैड कानि0 किशनाराम, कानि. दिनेश चारण, हुकमदान एवं मठार द्वारा लगातार शहर जैसलमेर, बाडमेर रोड, जोधपुर रोड पर लगातार रात-दिन गश्त करते हुए आॅपरेशन वेलकम टीम एवं स्पेशल टीम द्वारा सैलानियों की सुरक्षा हेतु लपकों के विरूद्ध सांझा कार्यवाही करते हुए दिनंाक 23.10.2014 को दीपावली वाले दिन 10 लपकों को उनकी मोटरसाईकिल सहित गिरफतार किया गया। जिसमें से इमानखाॅ पुत्र जम्मेखाॅ मुसलमान निवासी मुंदरडी को पर्यटकों को परेशान करने के जूर्म में पर्यटक अधिनियम के तहत गडीसर पार्किग के पास से गिरफतार किया गया तथा इसके अलावा 09 लपकों सर्व कलंदरखाॅ, हनीफखाॅ, मखनखाॅ, आलमखाॅ, मगनखाॅ, आलमखाॅ, अकबरखाॅ, मुल्तान उर्फ राजवीर एवं नूरखाॅ को सैलानियों को परेशान करते हुए 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया तथा उनके प्रयुक्त 07 मोटरसाईकिल को एमवी एक्ट के तहत जब्त किया गया।




सम सैण्ड ड्यून्स पर लपकागिरी करते 01 गिरफतार
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार जिले में सैलानियों की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान के आज दिनंाक 25.10.2014 को पुलिस थाना सम के हल्का में सम ड्यून्स पर हैड कानि0 तेजसिंह मय कानि0 सत्यवीर, ओमाराम एवं कानि. ड्रा. मनोहरसिंह द्वारा दौराने हल्का गश्त सैलानियांे को परेशान करते हुए 01 लपका यार मोहम्मद पुत्र बाखरखाॅ निवासी गांगा को पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया तथा उसके कब्जा से होटल के पोस्टर, ब्राउसर एवं कार्ड बरामद किये।


सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 03 जुआरी गिरफतार
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनंाक 23.10.2014 को हैड कानि. किशनाराम मय कानि. हुकमदान, दिनेश चारण एवं मठार खाॅ द्वारा महेन्द्र हरिजन, जगदीश एवं श्याम को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के जूर्म में बबर मगरा से गिरफतार किया गया जाकर उनके कब्जा से 1810 रूपये नकद बरामद किये गये।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें