रविवार, 26 अक्टूबर 2014

खट्टर ने ली हरियाणा के सीएम पद की शपथ, आडवाणी के साथ समारोह में पहुंचे मोदी

खट्टर ने ली हरियाणा के सीएम पद की शपथ, आडवाणी के साथ समारोह में पहुंचे मोदी

पंचकूला। हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद रविवार को मनोहर लाल खट्टर ने मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ले ली। पंचकूला के मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने उन्‍हें राज्‍य के 10वें सीएम पद की शपथ दिलाई। खट्टर के साथ कई और मंत्रियों ने शपथ ली जिनमें रामविलास शर्मा, कैप्टन अभिमन्यु, ओपी धनकड़, अनिल विज, कविता जैन और नरबीर सिंह आदि थे। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्‍ण आडवाणी और भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह सहित भाजपा शासित छह राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री शामिल थे। शपथ ग्रहण समारोह पहली बार पंचकूला में आयोजित किया गया और इसके ऊपर करीब एक करोड़ रुपए का खर्च आया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें