रविवार, 26 अक्टूबर 2014

बाड़मेर थार एक्सप्रेस से दो किलो आठ सौ ग्राम सोने के बिस्किट बरामद ,

बाड़मेर थार एक्सप्रेस से दो किलो आठ सौ ग्राम सोने के बिस्किट बरामद ,


बाड़मेर भारत पाकिस्तान के मध्य संचालित थार एक्सप्रेस में पिछले लम्बे समय से गोल्ड स्मगलिंग बढ़ी हैं। शनिवार को पाकिस्तान से थार एक्सप्रेस में भारत पहुंचे बारह पाकिस्तान नागरिको से कस्टम जांच के दौरान सोने के सौलह बिस्किट पैकेट बरामद किये ,जिनका वजन दो किलो आठ ग्राम पाया गया ,कस्टम में सभी बारह पाकिस्तानी नागरिको को पूछताछ के लिए रोके रखा हैं ,

गत फेरो से थार एक्सप्रेस में लगातार सोना तसकरी किया जा रहा हैं ,थार के माध्यम से नशीले और मादक पदार्थो के  सूचनाऍ हैं ,गत दिनों दिल्ली में थार एक्सप्रेस से आया नशीला पदार्थ बरामद  थार एक्सप्रेस यात्रियों की जांच में तेजी और कठोरता लाई गई ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें