गुरुवार, 2 अक्तूबर 2014

फिरोजपुर 25 करोड़ की हैरोइन बरामद



फिरोजपुर : फिरोजपुर अंतर्राष्ट्रीय बार्डर पर बी.एस.एफ. ने तस्करों के इरादों को नाकाम करते हुए 5 किलो हैरोइन, एक मोबाइल फोन और 3 पाकिस्तानी मोबाइल फोन के सिम कार्ड बरामद किए हैं। यह जानकारी देते हुए डी.आई.जी. बी.एस.एफ. फिरोजपुर आर.के. थापा ने बताया कि बी.एस.एफ. को यह गुप्त सूचना मिली थी कि पाक तस्कर नशीले पदार्थों की खेप भारत में भेजने के लिए सीमा पर रेकी करते हैं।
25 करोड़ की हैरोइन बरामद
उन्होंने बताया कि गत मध्य रात्रि करीब 1 बजे सरहद पर तैनात एडहॉक-पा.पा.-2 बटालियन के जवानों को पाकिस्तान की ओर से 3 तस्कर भारतीय सीमा की ओर बढ़ते दिखाई दिए जबकि भारतीय सीमा में फैंसिंग के पास एक व्यक्ति नशीले पदार्थों की डिलीवरी लेने के लिए खड़ा था। बी.एस.एफ. द्वारा तस्करों को ललकारा गया तो उन्होंने बी.एस.एफ. जवानों पर गोली चलानी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग करने पर समान फैंक तस्कर भाग गए।

थापा ने बताया कि कमांङ्क्षडग ऑफिसर वी.पी. सिंह के नेतृत्व में जब बी.एस.एफ. जवानों ने इस एरिया का स्पैशल सर्च आप्रेशन किया तो बी.एस.एफ. को खड़े सरकंडे में से 1-1 किलो के 5 पैकेट हैरोइन, एक मोबाइल फोन और पाक मोबाइल के 3 सिम कार्ड मिले। श्री थापा ने बताया कि उक्त पकड़ी गई हैरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 करोड़ रुपए है।

पीएम मोदी ने झाडू लगाकर "स्वच्छ भारत" अभियान को किया शुरू -



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को दिल्ली की वाल्मीकि बस्ती में अपने हाथों में झाडू लगाकर "स्वच्छ भारत" अभियान की शुरूआत की। इस तरह मोदी ने देशभर में साफ-सफाई का संदेश दिया।
pm modi clean india campaign launch

वाल्मीकि बस्ती में मोदी ने स्कूल के बच्चों को ऑटोग्राफ भी दिया। वाल्मीकि बस्ती जाने के दौरान प्रधानमंत्री ने मंदिर मार्ग थाने का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने वहां पर साफ-सफाई का भी जायजा लिया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान वहां पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और शीला दीक्षित भी राजघाट पर मौजूद थे। इसके बाद पीएम मोदी विजयघाट पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

-  

बुधवार, 1 अक्तूबर 2014

रीवा।गर्भवती से क्रूरता करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार






रीवा।झाड़फूंक की आड़ में गर्भवती से दुराचार करने वाले कथित तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उधर, अस्पताल में भर्ती महिला की हालत में सुधार हो रहा है। गौरतलब है, बीते शुक्रवार को चोरहटा थाना अंतर्गत सकरवट निवासी 22 वर्षीय गर्भवती से जोकिहा निवासी कथित तांत्रिक दिलीप मिश्रा ने कू्ररता की थी।
The Tantrik arrested for cruelty to pregnant

झाड़फूंक के बहाने मिश्रा पीडिता को रात करीब 12 बजे मंदिर के भीतर ले गया और परिजनों को बाहर ही रोक दिया था। उस दौरान कथित तौर पर महिला की करंट लगाकर पिटाई की गई थी। उसके अचेत होने पर तांत्रिक ने बलात्कार किया था।


इसके बाद पीडिता को मंदिर में छोड़कर फरार हो गया था। पीडिता की हालत बिगड़ने पर रविवार को संजय अस्पताल रीवा लाया गया था, जहां से जीएमएच शिफ्ट कर दिया गया था। पुलिस ने महिला की शिकायत पर बलात्कार व मारपीट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तांत्रिक दिलीप मिश्रा को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।


मामला दर्ज



महिला की शिकायत पर आरोपी तांत्रिक को पकड़ लिया गया है। उसके खिलाफ बलात्कार, मारपीट और हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती महिला की हालत अब ठीक है। सरोज शर्मा, थाना प्रभारी, बैकुंठपुर

पति की हत्यारिन पत्नी और उसके प्रेमी को उम्रकैद

कैथल। हरियाणा में कैथल की अदालत ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी और उसके प्रेमी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अतिरिक्त जिला जज जयवीर सिंह ने बुधवार को यह फैसला सुनाया। प्रत्येक को 850 रूपए जुर्माना देना होगा।woman and lover get life sentence penalty for killing husband
पुलिस ने बताया कि यह घटना 27 जुलाई 2012 की है। राजबीर का शव 28 जुलाई को गांव के तालाब से बरामद किया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी और 11 अगस्त को मृतक के पड़ोसी सुरिंदर उर्फ काला को गिरफ्तार कर लिया था।

जांच के दौरान मृतक की पत्नी सीमा को भी गिरफ्तार कर लिया। बाद में पता चला कि महिला का पति दोनों के प्रेम के आड़े आ रहा था।

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू तथा अन्य वस्तुओं को बरामद कर लिया। तभी से मामला अदालत में था। अदालत ने सबूतों तथा गवाहों की बिनाह पर सीमा तथा उसके प्रेमी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

बरेली में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सेना के 3 अधिकारियों की मौत -

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के कैन्ट क्षेत्र में गुरूवार को सेना के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो पायलट समेत सेना के तीन अधिकारियों की मौत हो गई। बरेली क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार मीणा ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ। IAF helicopter crashes in UP, three killed
एविएशन सेन्टर से उड़ान भरने के बाद ही आग लगने से हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त होकर नकटिया इलाके में जाट रेजीमेन्टल सेन्टर (जेआरसी) के परिसर में गिर गया।

इस पांच सीटर हेलीकॉप्टर ने गुरूवार सुबह बरेली एयरबेस से नियमित उड़ान भरी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भरतौल इलाके के ऊपर चक्कर लगाने के बाद पहले हेलीकॉप्टर का पंख टूटकर गिरा। इसके बाद, हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर जेआरसी परिसर में गिर गया और उसमें आग लग गई।

इस हादसे में सेना के हेलीकॉप्टर पर सवार मुख्य पायलट मेजर अभिजीत सिंह थापा, इंजीनियर मेजर विकास विरयानी और सह पायलट कैप्टन अविनाश की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही सेना और जिला प्रशासन के अफसर मौके परपहुंच गए हैं। -