शुक्रवार, 26 सितंबर 2014

अमेरिका में मोदी की जनसभा को लेकर दीवानगी चरम पर



न्यूयॉर्क। भारतीय-अमेरिकी समुदाय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर दीवानगी चरम पर है। मैडिसन स्क्वायर गार्डेन [एमएसजी] पर रविवार को होनेवाली जनसभा में शामिल होने के लिए लोग किसी सीमा तक जाने को तैयार हैं। आलम ये है कि जिन लोगों को जनसभा का टिकट नहीं मिल सका है, वे लोग अब स्वयंसेवक बनने के लिए जुगाड़ भिड़ा रहे हैं। इस बाबत अटलांटा में रहने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर पलक जैन का कहना है, 'जब यहां स्वामी विवेकानंद आए थे, तो मैं नहीं थी। मैंने सरदार पटेल को भी नहीं देखा है। अब मैं अपने समय के भारत के महान नेताओं में शुमार नरेंद्र मोदी को देखने या उनका भाषण सुनने का मौका हाथ से गंवाना नहीं चाहती।'

इस कार्यक्रम के आयोजक भारतीय अमेरिकी समुदाय परिसंघ के मुताबिक, हफ्तों पहले सभी टिकट बिक जाने के बावजूद प्रतिदिन सैकड़ों पत्र, ईमेल और फोन कॉल आ रहे हैं। अमेरिका के अलावा कनाडा से भी लोग पूछताछ कर रहे हैं। मैरिलैंड निवासी डॉ. शंभु एन. बानिक 80 के दशक से इंदिरा गांधी, नरसिंह राव और अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान समारोहों से सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं। उनका कहना है कि मैंने भी अपनी जिंदगी में किसी दूसरे भारतीय नेता के प्रति ऐसी दीवानगी नहीं देखी है। मोदी की लोकप्रियता किसी रॉकस्टार जैसी हो गई है।

मोदी जब जनसभा को संबोधित करेंगे तो यह अमेरिकी इतिहास में पहला मौका होगा, जब किसी विदेशी शासनाध्यक्ष के सामने मैडिसन स्क्वायर गार्डेन खचाखच भरा हुआ रहेगा। आमतौर पर यहां किसी रॉकस्टार या खिलाड़ी का ही कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

जैसलमेर सभापति ने नक्कारे xen पंवार चलता किया

जैसलमेर सभापति ने नक्कारे xen  पंवार चलता किया 


जैसलमेर अधिशासी कार्यवाहक आयुक्त सभापति के बीच चल रही जंग के चलते अभियंता लक्ष्मण पंवार को जैसलमेर से सभापति निवेदन पर स्वायत शासन दिया , पांच रोज पूर्व xen प्रस्ताव स्वायत शासन विभाग को पंवार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भेजा था , जिसमे सभापति ने पंवार पर जनहित के विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगाया था साथ उनके जनविरोधी रवैये के कारन न्याय पालिका के आदेशो की पलना नहीं होने की दुहाई दी ,थी समस्त पार्षदो सहित सभापति के हस्ताक्षर युक्त इस अविश्वास प्रस्ताव पर विभाग ने कार्यवाही करते हुए लक्ष्मण पंवार तबादला कर दिया ,


सूत्रानुसार जैसलमेर को नया आयुक्त जल्द मिलाने वाला हैं ,नया आयुक्त आने तक उप खंड अधिकारी गजेन्द्र सिंह चारण कामकाज देखेंगे

पीएम मोदी पहुंचे न्यूयॉर्क, ऐतिहासिक स्वागत

न्यूयॉर्क/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भारतीय समयानुसार रात करीब साढ़े 10 बजे अपने विशेष विमान से न्यूयॉर्क पहुंचे। ऐतिहासिक यात्रा पर अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान अमेरिकी हस्तियों के साथ भारतीय अधिकारी मौजूद रहे। न्यूयॉर्क में मोदी के आगमन को लेकर लोगों का जोश देखते ही बन रहा था। इस दौरान अमेरिकी प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को फ्रेंकफर्ट से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए थे। न्यूयार्क पहुंचने से पहले उन्होंने अमेरिका को भारत के लिए 'नेचुरल ग्लोबल पार्टनर' बताया। साथ ही उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की भी बात कही।

मोदी ने कहा कि दोनों लोकतांत्रिक देशों की शक्ति का उपयोग लोगों के जीवन में बदलाव के लिए किया जा सकता है। पीएम ने वॉल स्ट्रीट जर्नल के वैचारिक पेज पर लिखा कि अमेरिका हमारा स्वाभाविक वैश्विक सहयोगी है। भारत और अमेरिका अपने साझा मूल्यों के स्थायी और सार्वभौमिक औचित्य को मूर्त रूप देते हैं।
उनके न्यूयार्क पहुंचने का सभी को बेसर्बी से इंतजार था। यहां होने वाली मोदी-ओबामा मुलाकात पर दुनिया भर की निगाहें लगी हैं। न्यूयार्क में प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा 69वें सत्र को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह यहां अमेरिकी कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे। उनकी इस यात्रा को भारत में निवेशकों के लिए एक अच्छा संकेत माना जा रहा है।

मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद नेपाल, जापान, भूटान की आधिकारिक यात्रा कर चुके हैं। उनकी इन यात्राओं को काफी सफल भी माना गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यूयार्क में काफी व्यस्त कार्यक्रम है। रविवार को वह यहां के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में एक रैली को भी संबोधित करेंगे। इसमें भारतीय मूल के करीब 20 हजार अमेरिकियों के पहुंचने की उम्मीद है।

भाजपा सांसद ने बहू के पुनर्विवाह के लिए 100 करोड़ की संपत्ति कन्यादान में दी -

राजकोट । गुजरात के पोरबंदर से भाजपा सांसद विट्ठल रहाडिया ने शुक्रवार को 100 करोड़ की संपत्ति अपनी बहू को पुनर्विवाह के लिए दे दी। रहाडिया के बेटे कल्पेश की सात महीने पहले ह्रदय गति रूकने से मौत हो गई थी। कल्पेश के दो बच्चे  भी हैं। 
BJP MP gifts property worth Rs 100cr for daughter-in-law`s remarriage
विट्ठल रहाडिया लेउवा पटेल और किसानों के नेता हैं। रहाडिया के करीबी चेतन रमानी ने बताया कि कल्पेश की मौत बाद से ही विट्ठल अपनी बहू मनीषा की फिर से शादी कराना चाहते थे ताकि उसके जीवन में फिर से खुशियां आ सकें। इसी के तहत मनीषा की विट्ठल के बेटे ललित के दोस्त हार्दिक चौवटिया से शुक्रवार रात को राजकोट के जामकांडोरना शहर में शादी होगी। 

चेतन रमानी ने बताया कि बहू को कन्यादान में 100 करोड़ रूपये की संपत्ति देकर विट्ठल ने समाज के सामने एक उदाहरण पेश किया है।हार्दिक रहाडिया के बेटे हार्दिक के साथ सूरत में काम करता है। रहाडिया के बेटा जयेश जैतपुर से भाजपा विधायक है और गुजरात सरकार में मंत्री भी है। रहाडिया पहले कांग्रेस में थे लेकिन वे बाद में भाजपा में शामिल हो गए। साल भर पहले वे गुजरात में एक टोल नाके पर फायरिंग के मामले में खबरों में आए थे।  

कुवारों की शादी कराने की ये कैसी चाल, उड़ा देगी होश

नैनवां। युवती दिखाते, षडयंत्र पूर्वक शादी कराते, राशि ऎंठते और कुछ दिन बाद युवती को वापस अपने पास बुला लेते फिर, दूसरी जगह इसी तरह का सौदा करते। शादी कराने के नाम पर कुंवारे व अधिक उम्र के लोगों से ठगी करने वाला गिरोह नैनवां थाना पुलिस के हाथ लगा है। 
fraud marriage group busted in bundi
गिरोह में शामिल एक प्रौढ़ महिला व दो युवतियों सहित पांच जनों को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिन्हें न्यायालय ने तीन दिन के रिमांड पर सौंपा है। 

नैनवां थानाधिकारी गोपीचंद मीणा ने बताया के क्षेत्र में शादी कराने के नाम पर ठगी के इसी तरह के तीन मामले सामने आने पर पुलिस ने विशेष टीम गठित कर थाना क्षेत्र के कोरमा गांव में एक खेत पर से गिरोह के पांचों सदस्यों को गुरूवार देर रात पकड़ लिया। 

इनके पास से वैन, मोटरसाइकिल व तीन मोबाइल फोन बरामद किए। कोरमा गांव निवासी सत्यनारायण वैष्णव के खेत सेे ही गिरोह वारदातों को अंजाम दे रहा था। गिरोह की सरगना मध्यप्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली गांव की प्रौढ़ महिला शांतिबाई नायक है। 

पुलिस ने शांति के साथ कोरमा निवासी सत्यनारायण, बेगूं निवासी वेन चालक हुसैन मोहम्मद, इन्दौर व भीलवाड़ा निवासी दो युवतियो को गिरफ्तार किया है। इन्दौर निवासी युवती 28 वर्ष की व शादी-शुदा है तथा उसके दो बच्चे हैं। वह मराठा जाति की है। जबकि भीलवाड़ा निवासी युवती बीस वर्ष की है, जो सुथार जाति की है। 

ऎसे आया मामला सामने
थानाधिकारी ने बताया कि शांतिबाई व सत्यनारायण वैष्णव ने कुछ माह पूर्व कोरमा गांव में टोंक जिले के नगरफोर्ट निवासी रामकिशन गुर्जर की शादी कराने के बदले दो लाख रूपए लिए। युवती 13 दिन तक रामकिशन के पास पत्नी के रूप में रही। उसके बाद शांतिबाई बहाना बनाकर युवती को वापस ले गई। 

कुछ दिन बाद रामकिशन ने युवती को भेजने या उससे ली गई राशि वापस लौटाने को भी कहा, लेकिन अनसुनी कर दी। रामकिशन ने कुछ दिनों पहले मामला पुलिस को बताया। पुलिस अधीक्षक तेजराज सिंह के निर्देश पर गिरोह की तलाश के लिए टीम गठित की। गुरूवार रात को गिरोह के कोरमा गांव में होने की सूचना मिलते ही दबिश दी तो पांचों हाथ लग गए। 

बंशीलाल के यहां 6 दिन रही
पुलिस ने बताया कि रामकिशन से पूर्व इसी युवती की बामनगांव निवासी बंशीलाल गुर्जर से ढाई लाख में शादी का सौदा किया। जिसमें से एक लाख रूपए लेकर उसे बंशीलाल के यहां पत्नी के रूप में रख दिया। 

दूसरे ही दिन युवती घर से निकल गई, जिसे गांव से थोड़ी दूर ही पकड़कर बंशीलाल वापस अपने घर ले गया, लेकिन 6 दिन बाद घर से निकलकर वह वापस अभियुक्तों के पास पहुंच गई। ठगी के शिकार हुए बंशीलाल को भी बामनगांव से बुलाकर उसके बयान दर्ज किए हैं। 

दूसरी युवती की कोरमा गांव मेें ही धन्नालाल गुर्जर से शादी कराने के बदले एक लाख 80 हजार रूपए लिए। धन्नालाल के भी बयान दर्ज किए हैं। - 

जोधपुर में भी सामने आया "लव जिहाद"!

जोधपुर। देश में इन दिनों "लव जिहाद" को लेकर माहौल गर्म है, वहीं जोधपुर में भी एक ऎसा मामला सामने आया है। जयपुर में टेलीकॉलिंग कम्पनी में नौकरी के दौरान एक युवक ने युवती से जान-पहचान बढ़ाई। बाद में युवक ने जोधपुर में युवती का धर्म परिवर्तन करवाया और फिर उससे निकाह कर लिया। पांच-छह माह बाद युवती गर्भवती हुई तो युवक उसे छोड़कर गायब हो गया। युवती ने नागौरी गेट थाने में झांसा देकर देह शोषण का मामला दर्ज करवाया है। 
Love Jihad case in Jodhpur, man left pregnant hindu wife after conversion
पहले जान-पहचान, फिर मित्रता
हनुमानगढ़ टाउन निवासी 23 वर्षीय इस युवती की पहले शादी और तलाक हो गया था। युवती की ननद की ननद से जोधपुर के नागौरी गेट थाना क्षेत्र निवासी एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जयपुर में टेलीकॉलिंग कार्य के दौरान उसकी जान-पहचान इस युवक से हुई। युवती के अनुसार युवक ने मित्रता के बहाने उसे अपनी बातों में फांस लिया।

गहने बेचे, अब रहने को छत भी नहीं
युवती के पास पहले से कुछ आभूषण थे, जिन्हें निकाह के बाद युवक ने बेच डाला। डेढ़ माह पहले वह पीडिता को छोड़कर गायब हो गया। तब युवती ने उसे बीकानेर से ढूंढ निकाला। कुछ दिन पूर्व युवक माता-पिता से मिलने के बहाने उसे जोधपुर लाया और उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़कर गायब हो गया। माता-पिता ने भी युवक के बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया। अब गर्भवती युवती इधर-उधर की ठोकरें खा रही है। उसके पास रहने तक का ठिकाना नहीं है। 

ऎसे लिया झांसे में
युवती का कहना है कि मित्रता कर युवक ने उसे कई बार जोधपुर अपने घर बुलाया। इस दौरान युवक ने उससे कहा कि उसके समाज में हिन्दू लड़की से शादी को अच्छा माना जाता है, इसलिए वह उससे शादी करना चाहता है। शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए, जिससे वह गर्भवती हुई तो आरोपी ने गर्भपात करा दिया।

पहले धर्म परिवर्तन, फिर निकाह
पांच-छह माह पहले युवक ने जोधपुर अदालत परिसर में एक अधिवक्ता की मदद से पीडिता का धर्म परिवर्तन कराया, साथ ही उसे नया नाम भी दे दिया गया। युवक ने अपने चाचा के घर पर उससे निकाह कर लिया। फिर दोनों कागा कॉलोनी में किराए पर रहने लगे।

क्या है लव जिहाद
भाजपा नेताओं और उसके अन्य संगठनों के नेताओं का आरोप है कि मुस्लिम युवक दूसरे धर्म की लड़की को प्रेम जाल में फांसकर उसका धर्म परिवर्तन करवा कर उसे पत्नी बना लेते हैं और फिर उन्हें छोड़ देते हैं।

मामले की जांच जारी है
"महिला हिन्दू है और उसने मुस्लिम धर्म स्वीकार कर प्रेम विवाह किया था। दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।"
महेन्द्रसिंह, सहायक पुलिस आयुक्त (जोधपुर)।
-  

युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में देख उड़े होश

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले के महामंदिर चौराहे के पास स्थित रेस्टोरेंट में पुलिस ने दबिश देकर कुछ युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। young girls and boys found catastrophic condition in Jodhpur
परिजनों को थाने बुलाकर समझाइश के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार ज्यूस व आइसक्रीम के एक रेस्टोरेंट में दोपहर में कुछ युवक-युवतियों के संदिग्ध हालात में बैठे होने की सूचना मिली। इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए वहां पर दबिश दी।


छापेमारी कार्रवाई में वहां मिले आधा दर्जन से अधिक युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत मिले।

इन युवक-युवतियों को थाने आया गया। इसके बाद उनके पजिनों को भी बुला लिया गया। उनके समझ समझाइश व हिदायत देकर बगैर कार्रवाई छोड़ दिया ग -  

महिला को कहा "डायन", न्यूड कर पीटा

नवादा। बिहार में नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के नेमदारगंज में शुक्रवार को एक महिला को डायन बताकर उसके साथ बहुत ही अमानवीय व्यवहार किया गया। इस मामले में मुखिया समेत सौ से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। beat up a woman suspected of indulging in witchcraft in bihar
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के राजापुर इंदौल गांव की एक महिला को मुखिया के घर के समीप जादू टोना करने और दो दिन पहले गांव के ही एक युवक श्रवण की मौत के आरोप में कुछ लोगों ने उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया।

महिला को जबरन काबू में कर उसके कपड़े उतार कर न्यूड कर दिया गया और उसके कपड़ो को आग लगा दी। जब महिला ने विरोध किया तो उसे सरेआम बुरी तरह पीटा गया।

महिला की शिकायत पर मुखिया बीमा देवी, उसके पुत्र उदय यादव, मुखिया पति सुरेश यादव, मुखिया की बहू और एक रिश्तेदार मुकेश यादव के अलावा करीब सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इस बीच महिला ने बताया कि एक मामले में समझौता नहीं करने की रंजिश में मुखिया पुत्र ने उसके साथ ऎसा व्यवहार कराया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। पुुलिस मामले की जांच कर रही है। -  

प्रेमी जोड़े ने "इश्कजादे" की कहानी को कर दिया सच

मथुरा। फिल्म "इश्कजादे" में घरवालों के विरोध के कारण हीरो और हीरोइन अपनी मोहब्बत को अंजाम तक नहीं पहुंचा पाते हैं। इस कारण वे खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर लेते हैं। couple suicide in mathura like ishaqzaade
ये तो मसाला फिल्म की कहानी है लेकिन मथुरा में एक प्रेमी युगल ने इस फिल्म की घटना को हकीकत में बदल दिया है।

ेकहते हैं कि अगर प्यार में साथ जी नहीं सकते तो साथ मर तो सकते हैं। ठीक ऎसे ही मथुरा के कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक प्रेमी युगल ने खुद को गोली मार ली।

पुलिस ने बताया कि कृ ष्णानगर इलाके में किराए के मकान में रह रहे सोनवीर नामक युवक और उसकी कथित प्रेमिका का रक्तरंजित शव उसके कमरे से बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया कि युगल ने कुछ रोज पहले कमरा किराए पर लिया था।

पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।