शुक्रवार, 26 सितंबर 2014

त्योहार पर घर जाने वालों को रेलवे ने दी सौगात

त्योहार पर घर जाने वालों को रेलवे ने दी सौगात


जयपुर। रेलवे प्रशासन ने लंबी प्रतीक्षा सूची एवं त्योहारों पर भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 6 ट्रेनों के डिब्बों में स्थाई बढ़ोतरी की हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार गाड़ी संख्या 12985 एवं 12986 जयपुर - दिल्ली सराय रोहिल्ला जयपुर एसी सुपरफास्ट डबल डेकर में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक एक्जीक्यूटिव वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई हैं। इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के अलवर, गुडगांव एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को वातानुकूलित एक्जीक्यूटिव श्रेणी की 72 सीटें अधिक उपलब्ध हो पाएगी।
indian railway declare extra coach in six trains for festival season
गाड़ी संख्या 12983 तथा 12984 अजमेर - चंडीगढ़ - अजमेर गरीबरथ त्रि साप्ताहिक एक्सप्रेस में अजमेर से तीन अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एवं चंडीगढ़ से चार अक्टूबर से एक नवम्बर तक एक थर्ड ऎसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्यत: जयपुर, अलवर, रेवाडी, रोहतक, अंबाला कैंट एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को थर्ड ऎसी श्रेणी की 78 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी।

गाड़ी संख्या 09721 एवं 09722 जयपुर - उदयपुर - जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक सैकण्ड मय थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्यत: अजमेर, भीलवाडा, चंदेरिया अन्य स्टेशनों के यात्रियों को वातानुकूलित श्रेणी में सैकण्ड एसी की 24 एवं थर्ड एसी की 32 अर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी।

गाड़ी संख्या 22478 और 22477 जयपुर - जोधपुर - जयपुर एक्सप्रेस में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्यत: फुलेरा, मकराना, मेडता, गोटन एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को थर्ड ऎसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी।

गाड़ी संख्या 12991 एवं 12992 जयपुर- उदयपुर - जयपुर एक्सप्रेस में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक एसी चेयरकार डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्यत: अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को एसी चेयर कार की 80 सीटें अधिक उपलब्ध हो पाएगी।

गाड़ी संख्या 19711 और 19712 जयपुर - इंदौर - भोपाल - जयपुर एक्सप्रेस में जयपुर से एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एवं इंदौर से दो अक्टूबर से एक नवम्बर तक दो साधारण द्वितीय श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्यत: अजमेर, चित्तौड़गढ़, रतलाम, उज्जैन एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को साधारण द्वितीय श्रेणी के दो डिब्बे अधिक उपलब्ध हो पाएंगे। -

बालोतरा। समदड़ी पुलिस ने खोला मंदिरो में चोरीयो की दर्जनेा वारदातो का राज,तीन लोगो को किया गिरफ्तार

समदड़ी पुलिस ने खोला मंदिरो में चोरीयो की दर्जनेा वारदातो का राज,तीन लोगो को किया गिरफ्तार


रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा
                                               बालोतरा। बालोतरा वृत में बढ रही मंदिरो में चोरी की वारदातो का आखिर पुलिस ने खुलाषा कर लिया है। पुलिस अधिक्षक के निर्देषो पर समदड़ी पुलिस थाने में गठित पुलिस के विषेष दल ने संदिग्धो की रेकी कर एक बाल अपचारी सहित तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। समदड़ी के थानाअधिकारी अमरसिंह ने बताया कि मेली बेरे पर तलाषी के दोरान ओमाराम पुत्र उकाराम जाति भील निवासी मांगला फार्म को दस्तयाब कर पुछताछ की गई तो उसने अपने सहयोगी मुकेष पुत्र हीरालाल भील निवासी मांगला फार्म व दिनेष पुत्र अचलाराम जाति भील निवासी मांगला फार्म के बारे में जानकारी देने पर दोनो को मांगला फार्म से गिरफ्तार किया गया। आरोपियो ने पिछले एक माह में मेली के हनुमान मंदिर ,लालाणा के महादेव मंदिर,मामाजी का थान,हिंगलाज मंदिर,सिलोर के गोगाजी चोहान मंदिर,हनुमान मंदिर,सुरपुरा के मामाजी के मंदिर,रामदेव मंदिर, मोकलसर ,मुंगड़ा,बिठुजा,घड़ोई ओर कुड़ी के मंदिरो में चोरी करने की वारदाते करना कबुल किया है। पुलिस ने बाल अपचारी को संरक्षण में लेकर चोरी के दानपात्र ओर रूपयो को भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियो से ओर भी चोरियो की वारदातो के राज खुल सकते है।

वडोदरा में सांप्रदायिक तनाव, दंगाईयों ने की तोड़फोड़ और आगजनी

वडोदरा। एक समुदाय विशेष के धार्मिक स्थान के फोटो के साथ छेड़छाड़ करके वाट्सएप्प पर फोटो वायरल करने के कारण शहर के फतेपुरा-हाथीखाना क्षेत्र में गुरूवार शाम को गुटीय संघर्ष हो गया। इस दौरान एक मकान, 3 दुकानों व 20 वाहनों में तोड़फोड़ व आगजनी करने वालों पर पुलिसकर्मियों ने आंसू गैस के 10 गोले दागकर तितर-बितर किया।Communal tension in Vadodara, police fire teargas
शहर में फतेपुरा क्षेत्र निवासी एक युवक ने समुदाय विशेष के धार्मिक स्थान केे फोटो से छेड़छाड़ करके वाट्सएप्प पर फोटो वायरल किया। इस कारण समुदाय विशेष के लोगों की भावनाएं आहत होने पर इन लोगों में रोष व्याप्त हो गया। इस संबंध में स्थानीय नागरिकों ने शहर पुलिस आयुक्त ई. राधाकृष्णन को ज्ञापन दिया। बाद में फतेपुरा-हाथीखाना क्षेत्र में माहौल बिगड़ने लगा और दोनों समुदायों के लोग एकत्रित होकर एक-दूसरे पर पथराव करने लगे।

इस क्षेत्र में करीब 20 दो पहिया, कुंभारवाड़ा क्षेत्र में तीन दुकानों व एक मकान में भी तोड़फोड़ व आगजनी के साथ ही इस क्षेत्र में 7 लारियों में तोड़फोड़ की गई। सूचना मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पथराव कर रहे दोनों समुदायों के लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिसकर्मियों ने आंसू गैस के 10 गोले दागे। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों ने स्थिति पर काबू पाया।

दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। नवरात्र के प्रथम दिन गुटीय संघर्ष के साथ ही शहर में तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगी। संघर्ष के बाद क्षेत्र के व्यापारियों ने अपनी दुकानों के शटर बंद कर दिए। शहर पुलिस आयुक्त ई. राधाकृष्णन के अनुसार धार्मिक स्थान के फोटो के साथ छेड़छाड़ करने वाले के विरूद्ध साइबर क्राइम का मामला दर्ज करके कड़ी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। - 

इस मंदिर में है हनुमानजी और उनकी पत्नी की मूर्ति, साथ होती है पूजा



उज्जैन। कलियुग में सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवताओं में से हनुमानजी को बाल ब्रह्मचारी माना जाता है, लेकिन भारत के कुछ क्षेत्र ऐसे हैं, जहां हनुमानजी और उनकी पत्नी की एक साथ पूजा की जाती है। यह बात चौंकाने वाली है, क्योंकि काफी क्षेत्रों में लोग हनुमानजी को बाल ब्रह्मचारी ही मानते हैं। कुछ क्षेत्रों में कई ऐसी तस्वीरें प्रचलित हैं, जिनमें हनुमानजी उनकी पत्नी के साथ दिखाई दे रहे हैं। इन क्षेत्रों में प्रचलित मान्यताओं के अनुसार हनुमानजी की पत्नी का नाम सुवर्चला है और वे सूर्य देव की पुत्री हैं। यहां जानिए किन क्षेत्रों में हनुमानजी और उनकी पत्नी की पूजा एक साथ की जाती है और बाल ब्रह्मचारी बजरंग बली का विवाह कैसे हुआ...

तेलंगाना के खम्मम जिले में है हनुमानजी और उनकी पत्नी का मंदिर

तेलंगाना के खम्मम जिले में छोटा, लेकिन एक प्राचीन मंदिर है, यहां हनुमानजी और उनकी पत्नी सुवर्चला की प्रतिमा विराजमान है। यहां की मान्यता है कि जो भी हनुमानजी और उनकी पत्नी के दर्शन करता है, उन भक्तों के वैवाहिक जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और पति-पत्नी के बीच प्रेम बना रहता है।

खम्मम जिला हैदराबाद से करीब 220 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अत: यहां पहुंचने के लिए हैदराबाद से आवागमन के उचित साधन मिल सकते हैं। हैदराबाद पहुंचने के लिए देश के सभी बड़े शहरों से बस, ट्रेन और हवाई जहाज की सुविधा आसानी से मिल जाती है।


लंगाना के खम्मम जिले में प्रचलित मान्यता का आधार पाराशर संहिता को माना गया है। पाराशर संहिता में उल्लेख मिलता है कि हनुमानजी अविवाहित नहीं, विवाहित हैं। उनका विवाह सूर्यदेव की पुत्री सुवर्चला से हुआ है। संहिता के अनुसार हनुमानजी ने सूर्य देव को अपना गुरु बनाया था। सूर्य देव के पास 9 दिव्य विद्याएं थीं। इन सभी विद्याओं का ज्ञान बजरंग बली प्राप्त करना चाहते थे। सूर्य देव ने इन 9 में से 5 विद्याओं का ज्ञान तो हनुमानजी को दे दिया, लेकिन शेष 4 विद्याओं के लिए सूर्य के समक्ष एक संकट खड़ा हो गया।

शेष 4 दिव्य विद्याओं का ज्ञान सिर्फ उन्हीं शिष्यों को दिया जा सकता था जो विवाहित हों। हनुमानजी बाल ब्रह्मचारी थे, इस कारण सूर्य देव उन्हें शेष चार विद्याओं का ज्ञान देने में असमर्थ हो गए। इस समस्या के निराकरण के लिए सूर्य देव ने हनुमानजी से विवाह करने की बात कही। पहले तो हनुमानजी विवाह के लिए राजी नहीं हुए, लेकिन उन्हें शेष 4 विद्याओं का ज्ञान पाना ही था। इस कारण अंतत: हनुमानजी ने विवाह के लिए हां कर दी।

जब हनुमानजी विवाह के लिए मान गए तब उनके योग्य कन्या की तलाश की गई और यह तलाश खत्म हुई सूर्य देव की पुत्री सुवर्चला पर। सूर्य देव ने हनुमानजी से कहा कि सुवर्चला परम तपस्वी और तेजस्वी है और इसका तेज तुम ही सहन कर सकते हो। सुवर्चला से विवाह के बाद तुम इस योग्य हो जाओगे कि शेष 4 दिव्य विद्याओं का ज्ञान प्राप्त कर सको। सूर्य देव ने यह भी बताया कि सुवर्चला से विवाह के बाद भी तुम सदैव बाल ब्रह्मचारी ही रहोगे, क्योंकि विवाह के बाद सुवर्चला पुन: तपस्या में लीन हो जाएगी।

यह सब बातें जानने के बाद हनुमानजी और सुवर्चला का विवाह सूर्य देव ने करवा दिया। विवाह के बाद सुवर्चला तपस्या में लीन हो गईं और हनुमानजी से अपने गुरु सूर्य देव से शेष 4 विद्याओं का ज्ञान भी प्राप्त कर लिया। इस प्रकार विवाह के बाद भी हनुमानजी ब्रह्मचारी बने हुए हैं।

इस प्रकार हनुमानजी के विवाहित होने का प्रमाण तेलंगाना के खम्मम जिले में प्रचलित मान्यताओं और यहां स्थित मंदिर में की प्रतिमा में मिलता है।

गुरुवार, 25 सितंबर 2014

बाड़मेर गौरक्षा कमांडो फॉर्स के राष्ट्रीय अध्यक्षएस.एस.टाईगर गिरफ्तार.....

बाड़मेर गौरक्षा कमांडो फॉर्स के राष्ट्रीय अध्यक्षएस.एस.टाईगर गिरफ्तार.....


बाड़मेर जिले के सिवाना पुलिस ने गौरक्षा कमांडो फॉर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस  एस टाईगर को गुरुवार शाम गिरफ्तार कर लिया बालोतरा  पुलिस ने !  !   सिवाना में आज भडकाऊ भाषण के मामले में हुए गिरफ्तार! आज सिवाना में गौरक्षा हुंकार रैली में पहुँचे थे टाईगर!भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किया 

गृहमंत्री राजनाथ आएंगे जैसलमेर सरहद पर ,सेना अधिकारियो ने तैयारियों का जायजा लिया

 गृहमंत्री राजनाथ आएंगे जैसलमेर सरहद पर ,सेना अधिकारियो ने तैयारियों का जायजा लिया 


जैसलमेर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की जैसलमेर में पाकिस्तान से लगती अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिये आगामी दिनों में होने वाले प्रस्तावित यात्रा की तैयारियांे के संबंध गुरूवार को राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक पी.सी.मीणा ने जैसलमेर के सीमाई इलाकों में कई सीमा चैकियों का दौरा कर अधिनस्थ अधिकारियों से मंत्रणा की, व पूरे कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया, इस दौरे में उनके साथ राजस्थान फ्रंटियर के डी.आई.जी रवि गांधी, डी.आई.जी आॅपरेषन एम.बी.खान, जैसलमेर सेक्टर साउथ के डी.आई.जी बी.एस.राजपुरोहित व सेक्टर नोर्थ के डी.आई.जी अमित लोढ़ा व अन्य अधिकारी थे। उन्होंने अपने विजिट के दौरान तनोट मातेष्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर सुख शांति की कामना की।

बाड़मेर आबकारी पुलिस की कार्रवाह़ी ,ट्रक से अवैध शराब की बरामद

बाड़मेर आबकारी पुलिस की कार्रवाह़ी ,ट्रक से अवैध शराब की बरामद

बाड़मेर जिले के आबकारी विभाग ने प्रभावी कार्यवाही कर पेंटालिश कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। 
जिला आबकारी अधिकारी मोहनलाल पूनिया ने दी जानकारी कि  विभाग की पुलिस ने 45 कार्टन हरियाणा चंढीगढ निर्मित शराब की बरामद
एक आरोपी को किया गिरफ्तार किया जबकि अन्य  फरार होने के कामयाब हो गया।
सूत्रानुसार यह ट्रक आरोपियो ने शहर मे कई जगह शराब की सप्लाईकरने के बाद शिवकर रोड पर माल उतरने जा रहा था जहा विभाग ने दबिश देकर 
शहर के शिवकर रोड़ से शराब व ट्रक किया बरामद  कर लिया 

बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग हेराफेरी। । मुख्यमंत्री निशुल्क जाँच योजना में कार्मिको की भर्ती में हुई थी धांधली


बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग हेराफेरी। । मुख्यमंत्री निशुल्क जाँच योजना में कार्मिको की भर्ती में हुई थी धांधली

बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में अंधेरगर्दी का आलम हे ,अधिकारियो पर कार्मिक हावी हे जो भरष्टाचार के जरिये विभाग को खोखला बनाने में जूता हैं। गत वर्ष राज्य सरकार द्वारा जारी की गयी महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के तहत एक संता के माध्यम से लगाये गए कार्मिको की भर्ती में जैम कर फर्जीवाड़ा किया गया था ,


मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना में तत्कालीन अशोक गहलोत सरकार ने तत्काल चिकितसलयो में लेब टेक्नीशियन ,रेडिओग्राफर ,जी इन एम ,ए इन एम सहित कई पदो पर भर्ती के आदेश दिए थे ,जिसके तहत जालोर की एक संस्था जो विभाग के एक कार्मिक के रिश्तेदार की थी को काम दिया गया ,उक्त संस्थाको कार्मिको की भर्ती अनुबंध आधार पर करनी थी ,

संस्था द्वारा विभागीय कार्मिको को ओब्लाइज करने के उद्देश्य से गैर योग्यताधारियों को नियुक्त कर दिया ,जिन लोगो ने आवेदन किया था उनके दस्तावेजो की जांच किसी स्तर पर करने की बजाय सीधे नियुक्ति आदेश थमा दिए ,इन कार्मिको से संस्था पन्द्र फीसदी सुविधा शुल्क भी वसूल कर रही थी ,जिसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को लिखित में देने के बाद भी संस्था के कार्यवाही नहीं हुई ,कार्मिको की बिना योग्यता फर्जी दस्तावेजो के आधार पर नियुक्ति की पोल तब खुली जब बाड़मेर के रानीगाँव में एक रेडिओग्राफर की नियुक्ति की गयी ,इस नियुक्त रेडियोग्राफर की ग्रामीणो द्वारा शिकायत की गयी की यह रिडिओग्राफर पद पर कार्य करने वाला वास्तव में दशवी कक्षा भी पास नहीं कर पाया कभी ,ग्रामीणो ने दशवी फेल के दस्तावेज तक प्रस्तुत कर दिए थे ,इसी तरह जिले में फर्जी दस्तावेज के आधार पर लेब टेक्नीशियनों रेडिओग्राफर ,जी इन एम और ए इन एम की भारतीय की गयी ,




इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ताओ में मुख्यमंत्री को पात्र भेज कर मुख्य मंत्री निशुल्क जांच योजना के दौरान अनुबंध पर लगे गए तकनिकी कार्मिको के दस्तावेजो की जांच की मांग की हैं।




सूत्रों ने बताया फर्जी दस्तावेज उपलब्ध करने के लिए बाड़मेर में एक गिरोह सक्रीय हे जिनकी विभागीय कार्मिको से मिलीभगत हैं ,मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना की भर्ती प्रक्रिया की पूर्ण जांच की जाए तो बहुत बड़ी साज़िश सामने आ सकती हैं

कंडोम में गोल्ड, प्राइवेट पार्ट में छिपा कर लाए

जयपुर। जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे पर गुरूवार को कस्टम विभाग ने दिल्ली के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 1300 ग्राम सोना बरामद किया। इन तीनों में से एक तस्कर ने तो गोल्ड लाने का नायाब तरीका अपनाया।smuggler had hid the gold in condoms, 3 held at jaipur airport
कस्टम विभाग के उपायुक्त होनहार सिंह ने बताया कि सोने की तस्करी के आरोप में दिल्ली के हमीद दानिश, एजाज तथा एक अन्य तस्कर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि हमीद के कब्जे से करीब 800 ग्राम तथा एजाज और उसके साथी के कब्जे से 525 ग्राम के सोने के बिस्किट बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि हमीद ने सोने की छड़ों को कण्डोम में रख कर मलद्वार में छिपा कर रखा था इसके बावजूद वह पकड़ा गया। तीनों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। -