गुरुवार, 25 सितंबर 2014

किन्नरों के साथ ऎसा सुलूक, जो उड़ा देगा आपके होश

कुआलालंपुर। मुस्लिम बहुल देश मलेशिया में किन्नरों के साथ बेहद बुरा सुलूक होने की बात सामने आई है।
extorting to attack in malaysia on eunuchs

ह्यूमेन राइट्स वॉच की गुरूवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मलेशिया में किन्नरों पर हमले उनसे जबरन वसूली करना तथा धार्मिक समुदायों और पुलिस द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करना बेहद आम है।

करीब 40 किन्नरों के साथ की गई बातचीत पर आधारित इस रिपोर्ट में सरकारी अधिकारियों, राजनीतिज्ञों और इस देश में रहने वाले मुस्लिम धार्मिक नेताओं पर किन्नरों के अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया है।

73 पृष्ठों की इस रिपोर्ट में कई ट्रांसजेंडर महिलाओं के अनुभवों को भी साझा किया गया है। एक किन्नर ने आपबीती बताते हुए कहा कि उसके साथ देश के धार्मिक विभाग के अधिकारियों ने शारीरिक शोषण किया।

ट्रांसजेंडर महिलाओं ने बताया कि उन्हें तीन सालों तक पुरूषों वाले बैरक में जेल मे रखा गया जहां अन्य कैदियों ने उनके साथ शारीरिक शोषण किया।

कई ट्रांसजेंडर महिलाओं ने इस्लामी कानून और शरिया को चुनौती देते हुए नेगेरी सेम्बिलन प्रांत की अदालत में मामला भी दर्ज कराया है। - .

 

मंगलयान ने भेजी मंगल की पहली तस्वीर और कहा,"यहां का नजारा बहुत खूबसूरत है" -

नई दिल्ली। मंगल ग्रह पर पहुंचे भारत के मंगलयान ने मंगल ग्रह की तस्वीरें भेजनी शुरू कर दी है। इसरो ने मंगलयान की भेजी पहली तस्वीर को सोश्यल नेटवर्किग साइट टि्वटर और फेसबुक पर आम जनता के साथ शेयर किया। इसरो के मुताबिक ये तस्वीरें लाल ग्रह के की परिक्रमा करते हुए खींची।Mangalyaan sends first picture of Mars, tweets `The view is nice up here`
इस फोटोग्राफ को शेयर करते हुए इसरो ने लिखा, "यहां का नजारा बहुत खूबसूरत दिखता है।"

उल्लेखनीय है कि बुधवार को मंगलयान की सफलता से भारत विश्व का चौथा और एशिया का पहला देश बन गया है जिसने न केवल सफलतापूर्वक अंतरग्रहीय मिशन पूरा किया बल्कि पहली ही बार में सफल भी हुआ। भारतीय उपग्रह मंगल की परिक्रमा करते हुए वहां पर जीवन के रहस्यों की खोज करेगा। - 

बाड़मेर सरहदी कसबे हरसाणी के लोगों ने शराब बंदी की ली सौगंध

बाड़मेर सरहदी कसबे हरसाणी के लोगों ने शराब बंदी की ली सौगंध 

हरसानी । सीमावर्ती कस्बे हरसानी के सभी ग्रामवासियों ने नवरात्री की
स्थापना के दिन पुरे गाँव को शराब से मुक्त करने का संकल्प लिया।
राजीव गाँधी सेवा केंद्र में हरसानी के छतीस कौमों के मोजिज लोगों की
उपस्थिति में युवाओं ने शराब को छोड़ने का संकल्प लिया।
ग्रामीणों ने हर पूर्णिमा के दिन गाँव के प्रतिष्ठान बंद रख कर सार्वजनिक
स्थानों, तालाब और उसके आगोर, मंदिर परिसरों की सफाई करने और उसी दिन
सामूहिक बैठक कर गाँव की समस्याओं और उसके निराकरण हेतु विचार विमर्श
करने का निर्णय लिया। आगामी दशहरा के दिन हरसानी नवयुवक मंडल और
मार्गदर्शक समिति के गठन का भी निर्णय लिया।
इस बैठक में स्वरूपसिंह, चेनसिंह, मेहताबसिंह, दौलतसिंह, सबलसिंह,
बाबूलाल जैन, संजय गोठी, खुशालचंद महेश्वरी, जीवनदान चारण, दुर्ग भारती
गोस्वामी, खेतमल खत्री, दीपाराम सोनी, नेमीचंद दर्जी, अर्जुनसिंह रावणा
राजपूत, सांगसिंह राजपुरोहित, प्रभुराम धन्दे, केवलाराम, उम्मेदाराम
गवारिया, किशनाखान मेरासी, रमधान कुम्हार, ओमाराम हरिजन सहित सैकड़ों
ग्रामवासी उपस्थित रहे।

रिश्ता तार-तार, दूध लेने गई भाभी को कहीं का नहीं छोड़ा

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के चौमूं थाना क्षेत्र में देवर और भाभी का रिश्ता कलंकित हो गया। यहां एक देवर ने अपनी ही भाभी की अस्मत लूट ली। पीडिता ने बुधवार को इस्तगासे के जरिए एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।
married woman raped by brother in law in chomu jaipur

पुलिस ने बताया कि चौमूं के वार्ड 10 बुनकरों का मोहल्ला निवासी एक विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया कि 31 अगस्त को वह दूध लेने घर से निकली थी।

तभी रिश्ते में देवर चाचा ससुर के लड़के नवीन कुमार खर्रा ने उसे उसकी मां के बस स्टैण्ड पर खड़ी होने की बात कही और मिलने को कहा।


इस पर वह विवाहिता को गाड़ी बैठाकर ले गया। रामपुरा टोल टैक्स के समीप एक मकान में ले जाकर नवीन ने उसके साथ मारपीट कर जबरन दुष्कर्म किया। -पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडिता का अभी मेडिकल मुआयना नहीं हुआ है। -

बाड़मेर स्वच्छ भारत अभियान का आगाज़

बाड़मेर स्वच्छ भारत अभियान का  आगाज़ 


बाड़मेर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश का हर कोना साफ-सुधरा स्वच्छ हो। इसके लिए 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम के तहत हर शहर-गांव में कार्य योजना के तहत सफाई करवाईगई । नगर परिषद बाड़मेर के आयुक्त जोधाराम विश्नोई ने बताया कि इस अभियान के तहत 25 सितंबर को सुभाष चौक से अहिंसा सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट तक मुख्य मार्ग की सफाई प्रभात फेरी में निकली गई।  इस दौरान पूरे कलेक्ट्रेट की भी सफाई की गई । इसके सहयोग के लिए जिला प्रशासन, स्वयं सेवी संस्था, जनप्रतिनिधि, विद्यालय बालक-बालिकाएं, कार्यालय स्टाफ आम नागरिक शामिल हुए । 26 को राजकीय चिकित्सालय परिसर, तिलक बस स्टैंड, वृद्धिचंद जैन बस स्टैंड, महावीर पार्क, हमीरपुरा, क्रियागरों का मोहल्ला, ढाणी बाजार, मोहनजी का क्रेशर, 27 को भगवान महावीर टाउन हॉल के पीछे टैक्सी स्टैंड से सर्किट हाउस तक, मल्लीनाथ सर्किल ग्रामीण बस स्टैंड, 28 को कारेली नाडी का सफाई कार्य, गांधी नगर, जटियों का नया वास ऑफिसर कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी लक्ष्मीनगर, 29 को तनसिंह सर्किल, अंबेडकर सर्किल, शहीद स्मारक, इंदिरा सर्किल श्मशान घाट, 30 को इंद्रा नगर, होमगार्ड कार्यालय के आसपास, संस्कृत विद्यालय, हिंगलाज मंदिर, सरदारपुरा महावीर नगर, 1 अक्टूबर को बेरियों का वास, रॉय कॉलोनी, सरदारपुरा, लक्ष्मीपुरा, अंबेडकर कॉलोनी, रेलवे कुआं नंबर 3 के पास, वार्ड 2 40, आदर्श स्टेडियम, 2 अक्टूबर को बापू कॉलोनी, समस्त उद्यान, समाज कल्याण छात्रावास, अहिंसा सर्किल, स्वामी विवेकानंद सर्किल क्षेत्रों में सफाई करवाई जाएगी। 

आजसुबह 8 बजे अभियान का आगाज 

स्वच्छभारत अभियान का आगाज गुरुवार को सुभाष से स्वच्छ भारत अभियान का आगाजकिया  इस दौरान स्कूली बच्चों की ओर से रैली भी निकाली  । जिला प्रशासन जनप्रतिनिधियों की ओर से अभियान का शुभारंभ किया  । इस कार्यक्रम में शहरवासियों शहर के गण मान्य नागरिको सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे 

पंचायत चुनाव को लेकर राजे ने लिया बड़ा फैसला

पंचायत चुनाव को लेकर राजे ने लिया बड़ा फैसला


जयपुर। पंचायत चुनाव लड़ना है तो अब घर में शौचालय होना जरूरी होगा। पंचायत राज विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हरी झंडी दे दी है।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की दो दिवसीय समीक्षा बैठक में बुधवार को गुलाब चंद कटारिया ने यह जानकारी दी।

इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में समीक्षा बैठक के दौरान कटारिया ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में पचास प्रतिशत राशि के काम हो चुके हैं, जबकि पिछले वर्ष इसी समय में मात्र 12 प्रतिशत काम हुआ था।

इसी वित्तीय वर्ष में पंचायत चुनाव हैं। इसलिए आगामी दो माह में अधिकतम राशि के काम स्वीकृत कराने के प्रयास किए जाएं।
toilets mandatory to fight panchayat polls in rajasthan
उन्होंने कहा कि विभाग के कार्मिकों के लिए तबादला नीति बनाई गई है। इसके तहत तीन वष्ाü में एक ही स्थान पर कार्यरत कर्मचारियों की सूची बनाकर उनसे तीन वैकल्पिक स्थान मांगे जाएंगे।

विभाग के प्रमुख सचिव श्रीमत पांडे ने कहा कि 1900 आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण के लिए राशि भेज दी गई है। इनका निर्माण पूरा होने पर 4 हजार 850 अतिरिक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए राशि जारी कर दी जाएगी।

पंचायत राज विभाग के सचिव राजेश यादव ने कोटा संभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में आवास योजना की समीक्षा कर किश्तों की स्वीकृति समय पर जारी की जाए। -

देश की बदलेगी तस्वीर, मोदी शुरू करेंगे "मेक इन इंडिया" अभियान

देश की बदलेगी तस्वीर, मोदी शुरू करेंगे "मेक इन इंडिया" अभियान


नई दिल्ली। वित्तीय समावेशन को मूर्तरूप देने के लिए जन धन योजना को मिल रही अपार सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को विनिर्माण का हब बनाने के अपने लक्ष्य को अमलीजामा पहनाने के लिए गुरूवार को "मेक इन इंडिया" कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे।

"मेक इन इंडिया" के लांच के लिए विज्ञान भवन में जोरशोर से तैयारियां हुई हैं। मोदी ने लाल किले से अपने पहले संबोधन में दुनिया के मानचित्र पर भारत को विनिर्माण का हब बनाने की घोषणा की थी।

पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा है कि वह विश्व के लोगों से अपील करना चाहते हैं कि आईए, भारत में निर्माण कीजिए, आईए भारत में उत्पादन कीजिए। विश्व के किसी भी देश में अपने उत्पाद बेचें लेकिन उनका उत्पादन यहां कीजिए। भारत के पास दक्षता, प्रतिभा, अनुशासन एवं पक्का इरादा है। 
pm narendra modi to launch make in india campaign

उन्होंने कहा कि वे विश्व को भारत में आने का एक अवसर देना चाहते हैं। आईए और भारत में बनाईए।

"मेक इन इंडिया" का मकसद
राजग सरकार ने अपने इस अभियान का मकसद भी बताया है। इस कार्यक्रम का मकसद निवेश को बेहतर बनाना है। साथ ही नई खोजों, दक्षता, कौशल विक ास, बैदि्धक संपदा की रक्षा, रक्षा क्षेत्र में उत्पादन, श्रेष्ठ का निर्माण करना है।

सरकार का कहना है कि भारत में निर्माण और उत्पादन के लिए इससे अच्छा समय कभी न होगा।

मोदी का लक्ष्य है कि देश का विनिर्माण क्षेत्र सालाना दस प्रतिशत की रफ्तार से आगे बढे। पिछले माह जापान की यात्रा पर गए मोदी ने वहां के निवेशकों को भारत में आने का न्यौता देते हुए कहा था कि हमारे यहां अब रेड टेप नहीं निवेशकों के लिए रेड कार्पेट बिछा है।

जापानी, फ्रेंच और जर्मन समेत कई भाषाओं में मोदी का भाषण
विज्ञान भवन में मेक इन इंडिया कार्यक्रम की शुरूआत सुबह साढे दस बजे होगी और करीब डेढ घंटे तक मोदी देश-विदेश के नामी गिरामी उद्योगपतियों के समक्ष अपनी सरकार की योजना को विस्तार से रखेंगे।

मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगी भी विभिन्न कंपनियों के प्रमुखों के साथ बातचीत करेंगे। सूत्रों के अनुसार घरेलू उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ, एसोचैम, फि क्की और पीएचडी वाणिज्य एवं उद्योग मंडल समेत अन्य उद्योग संगठन भी मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री का मूल भाषण हिंदी में होगी, जिसको अंग्रेजी समेत जापानी, फ्रेंच और जर्मन समेत कई अन्य भाषाओं में ट्रांसलेट किया जाएगा। इस शो के लिए एक बड़ी डिजीटल दीवार बनाई जा रही है। शो के दौरान मोदी की सरकार के सत्ता में आने के बाद भारत में कारोबार को सहज बनाने के लिए उठाए गए कदमों की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। - 

खुलासा, राजस्थान विवि की छात्राओं का शोषण करते हैं शिक्षक

खुलासा, राजस्थान विवि की छात्राओं का शोषण करते हैं शिक्षक


जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में शोध (पीएचडी) के लिए आने वाली छात्राओं से डिग्री के बदले में उनकी अस्मत तक मांगने की जुर्रत उनके गाइड प्रोफेसर कर देते हैं। शोध कराने वाले कुछ प्रोफेसरों (गाइड) की बदनीयती का शिकार कई छात्राएं बन रही हैं।

rajasthan university teachers sexually exploit studentsकॅरियर और इज्जत बचाने की मजबूरी में घिरी छात्राएं दबी जुबान से विरोध भी कर रही हैं। इनकी पीड़ा को भांपकर राजस्थान पत्रिका के मीडिया एक्शन ग्रुप (मैग) ने पड़ताल की तो परत दर परत कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए, जो विश्वविद्यालय के कई प्रोफेसरों के घिनौने चेहरे को बेनकाब करते हैं।

मैग टीम ने पहले विश्वविद्यालय में सर्वे किया तो शोधार्थी छात्राओं ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर प्रोफेसरों की हरकतों को बयां किया। कुछ छात्राओं से बातचीत के बाद कुछ प्रोफेसरों की पड़ताल शुरू की तो कइयों के मुखौटे उतरते नजर आए।

ऎसा कुछ नहीं, सब सहमति से
छात्राओं को परेशान करने के बारे में बॉटनी के एक प्रोफेसर से शोध की बात की गई। उनको प्रोफेसर की बदनीयत के बारे में बताया गया। उन्होंने इस पर कहा, हमारे विवि में ऎसा कुछ नहीं है। जो होता है आपसी सहमति से होता है। इसे हरेसमेंट नहीं कहा जा सकता। यदि कोई गलत हरकत करे तो छात्राएं खुद को बचा सकती हैं।

सच आया सामने
मैग टीम ने विवि के 350 शोध छात्र-छात्राओं के बीच सर्वे किया। 81 प्रतिशत छात्राएं यौन उत्पीड़न के बारे में नहीं जानती हैं। 77 प्रतिशत जानती हैं कि यौन उत्पीड़न होता है।

तीन साल पहले हुआ था खुलासा
विवि में तीन साल पहले एक छात्रा ने शोध के बदले अस्मत मांगने का मामला उठाया था। इसमें भौतिकी के दो शिक्षकों को निलंबित किया था। विवि में और शिकायतें सामने आई हैं, शुरूआत में मामला दबा दिया।

पकड़ा था रैकेट
लोक प्रशासन विभाग के प्रोफेसर के घर पर पिछले साल सैक्स रैकेट पकड़ा था। मामले से जुड़े शिक्षकों को जेल भेजा था।

मैं बच गई
एक छात्रा ने बताया कि वे जिस शिक्षक के पास पीएचडी करने गई थी, उनकी सीट भर गई थी। बाद में पता चला कि वे लड़कियों के करीब आने की कोशिश करते हैं। खुद को खुशनसीब समझती हूं कि ऎसे शिक्षक के अंडर में शोध से बच गई।

शर्मनाक हरकतें
विवि हॉस्टल में रहने वाली शोध छात्रा ने बताया कि कई वरिष्ठ प्रोफेसर कई बार घर पर बुलाते हैं, जब घर वाले नहीं होते हैं तो बेशर्मी शुरू करते हैं। शुरूआत में सहानुभूति जताते हैं और नजदीकी बढ़ाते हुए बदतमीजी का प्रयास करते हैं।

हाथ देखने के बहाने बुलाते हैं
दर्शनशास्त्र प्रोफेसर की हरकतों का खुलासा कर छात्रा ने बताया कि वे पीएचडी और पीजी की छात्राओं को तीन बजे बाद विभाग में बुलाते हैं। वे हाथ देखने के बहाने हाथ पकड़ते हैं और असामान्य हरकतें करते हैं। डर और बदनामी के चलते छात्राएं चुप रह जाती हैं।

शिक्षा के मंदिर का सच
पढ़ाई के लिए विवि आने वाली छात्राओं के सामने प्रोफेसर की हकीकत आती है तो वे बदनामी के डर से अपनी बात किसी से शेयर नहीं कर पातीं।

81फीसदी छात्राएं यौन उत्पीड़न पर नहीं बोलती

77 फीसदी जानती है होता है शारीरिक उत्पीड़न -

अलवर में भिड़े छात्र गुट, चाकूबाजी में तीन घायल

अलवर में भिड़े छात्र गुट, चाकूबाजी में तीन घायल


three students  injured in knife attack  in alwarअलवर। राजस्थान में अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र में बुधवार रात करीब दस छात्रों के चाकू से किए हमले में तीन छात्र घायल हो गए। 

पुलिस के अनुसार सिटी अस्पताल के सामने पढ़ाई कर रहे छात्र रवि, विष्णु और दिलीप को एक अन्य छात्रों के गुट के के छात्र ने धोखे से बुलाकर उन पर हमला बोल दिया जिसमें वे घायल हो गए।

इनमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। -