सोमवार, 30 जून 2014

बाड़मेर जिले में विवाहिता के साथ बलात्कार सहित यौन उत्पीड़न मामले दर्ज

बाड़मेर जिले में विवाहिता के साथ बलात्कार सहित यौन उत्पीड़न मामले दर्ज


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर के अलग अलग स्थानो पर एक विवाहिता के साथ बलात्कार सहित यौन उत्पीड़न की तीन घटनाए पुलिस थाना में दर्ज की गयी ,पुलिस विभाग के अनुसार प्रार्थीया निवासी लुखो का तला ने पुलिस थाना महिला में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम जसाराम पुत्र देवाराम जाट नि. लुखो का तला वगैरा 4 द्वारा मुस्तगीसा के साथ मारपीट कर स्त्री लज्जा भंग करना व सोने का तिमणिया ले जाना वगैरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना महिला में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह प्रार्थीया निवासी लुखो का तला ने पुलिस थाना महिला में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम डुंगराराम पुत्र गंगाराम जाट नि. लुखो का तला द्वारा मुस्तगीसा के साथ जबरदस्ती कर उसके साथ बलात्कार करना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना महिला में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इधर प्रार्थीया निवासी लंगेरा ने पुलिस थाना महिला में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम बाबूसिंह पुत्र हिन्दुसिंह राजपुरोहित नि. लंगेरा वगैरा 2 द्वारा मुस्तगीसा के घर मे घुस कर मारपीट कर स्त्री लज्जा भंग करना व जेब से रूपये ले जाना वगैरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना महिला में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर सड़क हादसे में दो की मौत

बाड़मेर सड़क हादसे में दो की मौत

बाड़मेर जिले में दो अलग अलद सड़क हादसे में दो जनो की मौत हो गयी ,पुलिस सूत्रों के अनुसार खूमाराम पुत्र धीमाराम जाट नि. खडीयाली नाडी ने पुलिस थाना गुड़ामालानी में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम सफारी गाडी नम्बर पीबी08 बीएफ 4040 के चालक द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्त. के पुत्र घनष्याम को मोटरसाईकल पर जाते हुए को टक्कर मारना जिससे उसकी मृत्यू होना वगैरा पर मुलजिम वाहन चालक के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह लूम्भा राम पुत्र हरदानराम जाट नि. बामणोर ने पुलिस थाना धोरीमना में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम बस नम्बर आरजे 04 पीए 3422 के चालक द्वारा बस को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्त. के काकाई भाई रूपाराम को टक्कर मारना जिससे उसकी मृत्यू होना वगैरा पर मुलजिम बस चालक के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

2 लाख तक के निवेश पर टैक्स में मिलेगी दोगुनी छूट!



नई दिल्ली। घरेलू बचत को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्रालय वित्तीय इंस्ट्रूमेंट में 2 लाख रूपए तक के व्यक्तिगत निवेश पर टैक्स में छूट की सीमा को दोगुना करने पर विचार कर रहा है।
Finance ministry may double tax exemption limit under 80C to Rs 2 lakh
फिलहाल एक लाख रूपए तक के निवेशों और खर्चो की संयुक्त सीमा पर इनकम टैक्स की धारा 80 सी,80 सीसी,80 सीसीसी के तहत टैक्स में छूट मिलती है। एक समाचार पत्र ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि राजस्व विभाग लाभ की सीमा में बढ़ोतरी से राजकोष पर पड़ने वाले अतरिक्त भार का आंकलन कर रहा है।

छूट की सीमा में बढ़ोतरी की घोषणा आगामी आम बजट में हो सकती है। 2014-15 का आम बजट वित्त मंत्री अरूण जेटली 10 जुलाई को लोकसभा में पेश करेंगे। बैंकर्स और बीमाकर्ता घरेलू बचत को बढ़ावा देने के लिए सालाना एक लाख रूपए तक की छूट सीमा को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

2008 में बचत रेट जीडीपी का 30 फीसदी था जो साल 2012-13 में घटकर 30 फीसदी रह गई। सूत्रों के मुताबिक छूट की सीमा में बढ़ोतरी से उन वेतनभोगियों को राहत मिलेगी जो बढ़ती महंगाई के कारण परेशान हैं। डायरेक्ट टैक्स कोड ने भी सिफारिश की है कि निवेशों और खर्चो के लिए संयुक्त सीमा को सालाना 1.5 लाख किया जाना चाहिए।

-  

जिन्ना की बहन को मौत के 47 साल बाद भेजा बिल

कराची। पाकिस्तानी अधिकारियों ने देश के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना की बहन फातिमा जिन्ना की मौत के 47 साल के बाद उन्हें 2,63,774 रूपये का पानी का बिल भेजा है।water bill of Rs 2.5 lakh sent to fatima jinnah 47 years after her death
`द न्यूज` में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, कराची के जल एवं सीवरेज बोर्ड ने फातिमा जिन्ना के नाम पर बिल भेजा है और उन्हें नोटिस मिलने के 10 दिनों के भीतर रकम का भुगतान करने को कहा गया है।

ऎसा न करने पर पानी और सीवरेज का कनेक्शन काट दिए जाने की चेतावनी दी गई है।

नोटिस में कहा गया है कि भू-राजस्व अधिनियम के मुताबिक बिल न चुकाने पर उनकी संपत्ति को जब्त किया जा सकता है, नीलाम किया जा सकता है और जुर्माना लगाया जा सकता है।

इसके अलावा उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। नोटिस में कहा गया है कि बिल नहीं मिलने का बहाना नहीं माना जाएगा।

नोटिस पर उनका पता आरए 241 कैंट लिखा हुआ है, जो जिन्ना की संपत्ति रही है और इसका इस्तेमाल संग्रहालय के तौर पर किया जा रहा है। यहां पर पाकिस्तानी नेता और उनकी बहन का निजी सामान रखा हुआ है।

जिन्ना ने मार्च 1944 में 1.15 लाख रूपये में फ्लैग स्टाफ हाउस खरीदा था।

सितंबर 1948 में फातिमा उस घर में गईं और 1964 तक उस घर में रहीं। 1965 में चुनाव हारने के बाद उन्होंने वह घर छोड़ दिया। 1967 में उनका निधन हो गया।

कराची के कमिश्नर ने बताया कि उन्होंने कराची जल और सीवरेज बोर्ड के निदेशक को फातिमा जिन्ना के नाम पर भेजे गए नोटिस को वापस लेने का निर्देश दिया है। - 

पाकिस्तान में कहर बरपा रही हैं ये खूबसूरत मॉडल्स

10 most beautiful models of pakistan



आयशा उमर पाकिस्तान में युवा दिलों की धड़कन जैसी ही हैं। एक्टर व टॉप मॉडलों में इनकी गिनती होती है। फिलहाल आयशा पाक में छाई हुई हैं। -

10 most beautiful models of pakistan
02. सबा कमर एक्टर और मॉडल हैं, जिन्होंने फैशन की दुनिया में खूब नाम कमाया है। पाकिस्तान की टॉप मॉडलों में इनकी गिनती की जाती है। 
10 most beautiful models of pakistan
03. सारा लॉरेन की इस अदा का कोई जवाब नहीं। सारा लॉरेन की खूबसूरती के दीवाने सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि भारत में भी हैं। -
10 most beautiful models of pakistan
04. मेहविश हयात बिन तेर और आखिरी बारिश जैसे टीवी सीरियलों में भी धूम मचा चुकी हैं।10 most beautiful models of pakistan
05. मेहरीन राहील के जलवों के लिए पाकिस्तान का युवा वर्ग दीवाना है। मॉडलिंग की दुनिया में अपने झंडे बुलंद करने वाली मेहरीन बला सी खूबसूरत  हैं। 


10 most beautiful models of pakistan

06. महनूर बलोच पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा और मॉडल हैं, जिनकी खूबसूरती बेमिसाल है। वे अपनी जिंदगी में अब तक 50 वसंत देख चुकी हैं, इसके बावजूद उनके जलवे में कोई कमी नहीं आई है। - 

10 most beautiful models of pakistan
7.ईमान अली की खूबसूरती पर पाकिस्तान का युवा वर्ग मर मिटने को तैयार रहता है। वे पाकिस्तान और भारत के लगभग हर नामचीन फैशन डिजाइनरों के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं। - 

10 most beautiful models of pakistan


08. माहिरा खान ने एक्टिंग और मॉडलिंग में खूब नाम कमाया है।
10 most beautiful models of pakistan

09 सायरा यूसुफ पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा, मॉडल और वीजे हैं।
10 most beautiful models of pakistan
10. अयान अली सुंदरता में पूरब और पश्चिम का मिश्रण है और कम उम्र में ही लाखों लोगों का दिल जीता है। वे फैशन जगत की जानी मानी हस्ती हैं -