शुक्रवार, 27 जून 2014

अमिताभ बच्चन ने अजमेर के छोरे को कराया मेडिकल टॉप!

अजमेर। देश की इस साल संपन्न हुई तीन प्रतिष्ठित मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में टॉप कर राजस्थान का नाम रोशन करने वाले मृदुल राठी ने अपनी सफलता का श्रेय "कौन बनेगा करोड़पति" गेम शो को दिया है। rajasthan son topped medical entrance through kbc

मृदुल ने हाल ही में संपन्न आल इंडिया एम्स प्रवेश परीक्षा में छठा, एआईपीएमटी में आठवां और आरपीएमटी में पहला स्थान प्राप्त किया है।

मृदुल के अनुसार एम्स में जनरल नॉलेज के सभी सवाल केबीसी के पिछले दो सीजन में पहले ही पूछे जा चुके हैं। 200 मार्क्स की इस प्रवेश परीक्षा में जनरल नॉलेज सेक्शन का वेटेज 20 मार्क्स होता है।

मृदुल का जनरल नॉलेज कमजोर होने की वजह से उनहोंने अपने पिता की सलाह पर लगातार केबीसी देखना शुरू किया था।

बताते चलें कि मृदुल के माता-पिता दोनों ही पेशे से डॉक्टर हैं। दोनों ही एम्स में दाखिले का अपना सपना पूरा नहीं कर पाए थे जिसे उनके बेटे ने आखिरकार पूरा कर दिखाया।

मृदुल का एक कार्डिएक सर्जन बनकर अपने शहर किशनगढ़ के लोगों की सेवा करना है। उनका मानना है कि शहर के लोगों को बेहतर स्वास्थय सुविधाओं के लिए बाहर की ओर रूख करना पड़ता है।

केर्न इंडिया ने मांगी लीज बढ़ाने की मंजूरी!



केर्न इंडिया ने राजस्थान के बाड़मेर ऑयल फील्ड के लीज की अवधि 10 साल तक बढ़ाने के लिए सरकार की मंजूरी मांगी है। केर्न इंडियाचाहती है कि ऑयल फील्ड की लीज 2030 तक बढ़ा दिया जाए।



सूत्रों के मुताबिक केर्न इंडिया ने डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हाइड्रोकार्बन (डीजीएच) से पिछले हफ्ते ही कहा था कि लीज की अवधि बढ़ाने का अधिकार उसके ज्वाइंट वेंचर में 30 फीसदी के हिस्सेदार ओएनजीसी के पास नहीं, बल्कि उसके पास है।




सूत्रों का ये भी कहना है कि ऑयल के बाद केर्न इंडिया राजस्थान में गैस कारोबार पर फोकस बढ़ाने वाली है। केर्न इंडिया ने राजस्थान फील्ड में गैस पाइपलाइन और गैस टर्मिनल के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है।

निखरेगा पर्यटन स्थल का स्वरूप

सब कुछ ठीक रहा तो कोलायत के घाटों पर सैलानी रंगीन रोशनी वाली लाइटों का नजारा देख सकेंगे। वहीं बीकानेर शहर में हैरिटेज रूट पर तांगा सफारी करते वक्त उनको हिचकौले भी नहीं खाने पड़ेंगे। पर्यटन विकास की दृष्टि से बीकानेर के स्वरूप को निखारने के लिए योजना बनाई गई है। केन्द्र सरकार की ओर से बनाए गए मेगा डेजर्ट सर्किट प्रोजेक्ट में बीकानेर जिले को भी शामिल किया गया है।
The format is pure tourist destination


इस प्रोजेक्ट में बीकानेर के साथ-साथ जोधपुर, जैसलमेर व बाड़मेर जिले को भी शामिल किया गया है। इसमें अकेले बीकानेर जिले के लिए साढ़े सात करोड़ के विकास कार्यो के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इन प्रस्तावों में लक्ष्मीनाथ मंदिर के लिए 90 लाख रूपए, कोलायत में 3 करोड़ 90 लाख, हैरिटेज वॉक के लिए दो करोड़, शिवबाड़ी मंदिर के लिए 15 लाख, नेशनल रिसर्च सेंटर के लिए 80 लाख, राजरतनबिहारी मंदिर के लिए 74 लाख तथा नागणेचीजी मंदिर के लिए 30 लाख रूपए की राशि के विकास कार्य का एस्टीमेट बनाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पर्यटन विभाग के बीकानेर स्थित सहायक निदेशक कार्यालय की ओर से ये प्रस्ताव केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय को भिजवा दिए गए हैं। यदि यह योजना स्वीकृत हो जाती है तो इससे यहां के पर्यटन स्थलों की कायापलट हो जाएगी। - 

बाड़मेर सीमा पर पकड़ा गया संदिग्ध

बाड़मेर। बिजराड़ थाना क्षेत्र में भारत-पाक सीमा पर एक संदिग्ध युवक पकड़ा गया। सीमा सुरक्षा बल ने युवक को पुलिस को सुपुर्द किया। भारत-पाक सीमा पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहा युवक गुरूवार को सीमा सुरक्षा बल की पकड़ में गया। उसने अपना नाम शौकीनखां निवासी बागपत उत्तरप्रदेश बताया। Suspect arrested at border


प्रारंभिक पूछताछ के बाद सीसुब ने युवक को बिजराड़ पुलिस को सुपुर्द किया। संयुक्त पूछताछ के लिए युवक को बाड़मेर लाया गया। सुरक्षा एजेन्सियां यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैकि वह बॉर्डर पर क्यों व कैसे पहुंचा। युवक की ओर से बताए गए निवास स्थान की तस्दीक करने का प्रयास किया जा रहा है। -

गेल की पाइपलाइन में ब्लास्ट, 11 की मौत

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में आज सुबह भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (गेल) की पाइपलाइन में विस्फोट की वजह से लगी आग से 11 लोगों की जलकर मौत हो गई है और 15 अन्य बुरी तरह से जल गए हैं।
11 feared killed in fire at gail


हैदराबाद से करीब 560 किलोमीटर दूर अमालपुरम मंडल के नगरम गांव में हुए इस हादसे की वजह से 50 घरों के जलने की भी रिपोर्ट है।
पाइपलाइन में गैस की सप्लाई रोक दी गई है और नगरम समेत आसपास के गांवों को खाली करा लिया गया था। फायरब्रिगेड की 8 गाडçयां मौके पर पहुंच गईं और ढाई घंटे के भीतर आगू पर काबू पा लिया गया। घायलों को काकीनाड़ा और अमलापुरम अस्पतालों में ले जाया गया है।
गेल और जिला प्रशासन के सभी बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पूर्वी गोदावरी जिले की कलेक्टर नीतू कुमारी ने इस हादसे में तीन लोगों के ही मरने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया, `आग पर नियंत्रण पा लिया गया है और राहत कार्य जारी है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।`
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति सांत्वना जताते हुए हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने भविष्य में ऎसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए कार्ययोजना बनाए जाने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री चिनारजप्पा को दुर्घटनास्थाल के लिए रवाना होने और हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है।
गेल के चेयरमैन बीसी त्रिपाठी ने बताया कि आग ओएनजीसी रिफाइनरी कैंपस के नजदीक स्थित कंपनी की 18 इंच की एक पाइपलाइन में लगी। उन्होंने कहा, `आग के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। फिलहाल हमारा ध्यान राहत एवं बचाव कार्य पर केंद्रित है।` - See more at: