सोमवार, 2 जून 2014

तेलंगाना बना देश का 29वां राज्य, चंद्रशेखर राव बने सीएम





नई दिल्ली। तेलंगाना आज से देश का 29वां राज्य बन गया है। रात के 12 बजे तेलंगाना को कानूनन अलग राज्य के तौर पर मान्यता मिल गई। पूरी रात हैदराबाद समेत तेलंगाना के अलग-अलग शहरों में जश्न मनाया गया। टीआरएस नेता के चंद्रशेखर राव आज राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।

 
जैसे ही घड़ी में रात के बारह बजे देश के 29वें राज्य के तौर पर जन्म हुआ तेलंगाना का और इस ऐतिहासिक लम्हे के साथ ही हैदराबाद और समेत तेलंगाना के दूसरे शहरों में जश्न शुरू हो गया। पूरी रात हजारों की तादाद में तेलंगाना समर्थक हैदराबाद की सड़कों पर जश्न मनाते रहे। तेलंगाना की पहली सरकार बनाने जा रही टीआरएस यानी तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां और बिरयानी खिलाकर नए राज्य के गठन की बधाइयां दीं।

हैदराबाद के सभी मुख्य जगहों और सड़कों पर जमकर आतिशबाजी की गई। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तेलंगाना के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी देर रात हैदराबाद में रैली निकाली और राज्य के बंटवारे का श्रेय यूपीए सरकार और सोनिया गांधी को दिया।

तेलंगाना के गठन के साथ ही आंध्र प्रदेश कानूनी तौर पर दो हिस्सों में बंट गया। तेलंगाना राज्य में हैदराबाद समेत 10 जिले होंगे। जबकि आंध्र प्रदेश में 13 जिले होंगे। दोनों राज्यों की राजधानी अगले 10 साल तक हैदराबाद ही रहेगी।

तेलंगाना राज्य के गठन के साथ नई सरकार के गठन का भी रास्ता साफ हो गया है। आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन तेलंगाना के पहले राज्यपाल बन गए। वहीं चंद्रशेखर राव ने सूबे के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। 119 सदस्यों वाली तेलंगाना विधानसभा में राव की पार्टी टीआरएस को बहुमत है।

गौरतलब है कि संसद में इसी साल फरवरी में आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक पारित हुआ था, जिसके बाद अलग तेलंगाना के गठन का रास्ता साफ हुआ था। इस बंटवारे का जमकर विरोध भी हुआ। लेकिन आखिर में तेलंगाना देश का 29वां राज्य बनने में सफल रहा।

माता वैष्णो देवी मंदिर के द्वार पर गूंजी "किलकारी"



जम्मू। एक अनोखे घटनाक्रम में जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाडियों के बीच स्थित माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रविवार को कतार में खड़ी महिला ने मंदिर के बाहर शिशु को जन्म दिया।

pregnant lady delivers baby standing in queue at vaishno devi temple 

पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मेरठ की निवासी राजबाला (35) पति सर्वेश कुमार के साथ माता के दर्शन के लिए गेट नंबर तीन के बाहर कतार में खड़ी थी। दोपहर बाद लगभग एक बजे महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।

पास ही के डिस्पेंसरी से डाक्टरों के दल को बुलाया गया लेकिन तब तक महिला ने वहां खड़ी अन्य महिलाओं की मदद से एक बालक को जन्म दे दिया।

उन्होंने बताया कि बाद में महिला और नवजात को चिकित्सा केंद्र ले जाया गया जहां आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने बताया कि मां और शिशु दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि माता के भवन के बाहर प्रसव की यह अब तक की पहली घटना है।

भाजपा सांसद और पूर्व कमिश्‍नर सत्‍यपाल सिंह के फ्लैट में चल रहा था देह व्यापार

मुंबई. पुलिस की समाजसेवा शाखा ने अंधेरी इलाके के एक फ्लैट में देह व्यापार शुरू होने की शिकायत मिलने के बाद तलाशी ली। फ्लैट से दो लड़कियों समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। यह फ्लैट मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त व भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह का है।
भाजपा सांसद और पूर्व कमिश्‍नर सत्‍यपाल सिंह के फ्लैट में चल रहा था देह व्यापार 

शनिवार रात जिस सोसायटी में छापेमारी की गई उसमें कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के फ्लैट हैं। छापा मारने वाली टीम को फ्लैट से सत्यपाल सिंह के नाम का बिजली का बिल मिला है। साथ ही सोसायटी के बोर्ड पर भी सत्यपाल सिंह का नाम लिखा हुआ है।

फ्लैट से पुलिस ने दो लाख अश्लील सीडी बरामद की

प्राप्त जानकारी के मुताबिक फ्लैट एक कंपनी को किराए पर दिया गया है। पकड़ा गया शख्स भी कंपनी का ही कर्मचारी है। बता दें कि साल की शुरुआत में इसी सोसायटी के एक फ्लैट से पुलिस ने दो लाख अश्लील सीडी बरामद की थी। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता और पुलिस उपायुक्त महेश पाटील ने बताया कि प्लैट में देह व्यापार की शिकायत मिली थी जिसके बाद छापा मारा गया।

पकड़ी गईं लड़कियां कंपनी के मालिक के निर्देश पर वहां पहुंची थी। मामले की जांच जारी है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले पर चुप्पी साध रखी है।

रविवार, 1 जून 2014

पिता को बनाया सांसद प्रतिनिधि, मोदी ने फटकारा





लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से भाजपा सांसद प्रियंका सिंह रावत को फोन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फटकार मिली, जिसके बाद उन्होंने अपने पिता को सांसद प्रतिनिधि पद से हटा दिया। मोदी ने भाजपा सांसदों को अपने रिश्तेदारों को स्टाफ के रूप में नहीं रखने की हिदायत दी थी, इसके बावजूद प्रियंका ने अपने पिता उत्तम राम (सेवानिवृत्त पीडीएस अधिकारी) को सांसद प्रतिनिधि पद नियुक्त कर दिया था।

 
भाजपा सूत्रों के अनुसार, हिदायत मिलने के बाद प्रियंका ने तर्क दिया था कि उनके पिता लंबे समय से भाजपा कार्यकर्ता हैं, इसीलिए उन्होंने पिता को अपना प्रतिनिधि बनाया है। इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने हालांकि असमति जताई थी।

उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी के दिशा-निर्देश के बावजूद प्रियंका सिंह का ऐसा करना सही नहीं है। उन्होंने कहा था कि बाराबंकी की सांसद सहित सभी सांसदों को वह इस सिलसिले में अलग से दिशा-निर्देश भेजकर प्रधानमंत्री की अपेक्षा के अनुरूप आचरण के लिए कहेंगे।

प्रियंका सिंह ने हिदायत नहीं मानी, यह खबर मीडिया में आने के बाद रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोनकर प्रियंका सिंह को फटकार लगाई और अपने पिता को हटाकर किसी और को सांसद प्रतिनिधि बनाने को कहा। सूत्रों ने बताया कि प्रियंका ने मोदी से क्षमा मांगते हुए तत्काल प्रभाव से अपने पिता को पद से हटा दिया।

बिना लाव लवाजमा सीएम राजे ने किया औचक निरीक्षण



जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रविवार को राजधानी जयपुर का औचक निरीक्षण किया वो भी बिना किसी सुरक्षा बेड़े और वाहनों के काफिले के।

cm raje visit city by own personal car 
राजे ने बिना लाल बत्ती अपनी निजी कार से शहर का दौरा किया और साफ सफाई का जायजा लिया।

दौरे के दौरान खामियां मिलने पर राजे ने अधिकारियों को उन्हें दुरूस्त करने के निर्देश भी दिए।

पर्यावरण प्रेमी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बाईस गोदाम सर्किल, जनपथ, स्टेच्यू सर्किल, रामबाग और सचिवालय स्थित बगीचों का जायजा लिया और उन्हें निखारने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

राजे ने अधिकारियों को सचिवालय में मंत्रालयिक भवन के पीछे एक और पार्किग स्थल बनाने के निर्देश दिए।

रामबाग सर्किल और महत्वर्पूण चौराहों पर लगे पोस्टरों को देखकर राजे ने अधिकारियों से अपनी नाराजगी जताई।

उन्होंने कहा कि वे प्रदेश में कहीं भी बिना किसी सूचना के औचक निरीक्षण करने पहुंच सकती है।