शनिवार, 31 मई 2014

एसबीआई ने दी सौगात, 5 हजार से ज्यादा पदों पर निकाली वैकेंसी -


SBI Clerk recruitment registration application to start from May 26मुंबई। भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(एसबीआई) ने क्लर्क कैडर में असिस्टेंट के 5092 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 26 मई से शुरू हो चुकी है जो 14 जून तक चलेगी। आवेदन करने के लिए ग्रेजुएट होना आवश्यक है। ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष की परीक्षा दे चुके छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

कुल पदों की संख्या
5092 पद

फीस
सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए फीस 450 रूपये होगी जबकि एसी, एसटी, विकलांग और पूर्व सैनिकों के लिए फीस 100 होगी।

आवेदन प्रक्रिया
आवेदन और फीस जमा कराने की प्रक्रिया 26 मई से शुरू। आवेदन करने और ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 14 जून है। जबकि ऑफलाइन फीस जमा कराने की प्रक्रिया 28 मई से 17 जून तक चलेगी। आवेदन एसबीआई की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एसबीआई डॉट इन से किया जाएगा। 

राजकीय सेवा से निवृत्त हुए हिन्दी के व्याख्याता एवं साहित्यकार मनोहर महेचा -

जैसलमेर, 31 मई / अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर विद्यालय में कार्यरत हिन्दी के व्याख्याता एवं साहित्यकार मनोहर महेचा की सेवानिवृत होने के उपरांत स्कूल परिवार की ओर से, विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के प्रधानाचार्य बंशीलाल सोनी ने महेचा को चूंदड़ी का साफा पहना कर व माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी गई। प्रधानाचार्य सोनी ने विद्यालय परिवार की ओर श्री महेचा के दीर्घकालीन अध्यापन कार्य की तहेदिल से प्रशंसा करते हुए उन्हें कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदार बताया और उनके उज्ज्वल एवं मंगलमय जीवन की ईश्वर से प्रार्थना की। सोनी ने बताया कि महेचा ने 40 साल की सेवा के दौरान हजारों विद्यार्थियों को गुणवत्ता शिक्षा देकर उच्च विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहन करते रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षण कार्य के समय हमेशा यही कोशिश रही कि सभी बच्चों को शिक्षा देकर समाज का एक सभ्य इंसान बनाए।

 
विदाई समारोह के अवसर पर पूर्व यु.आई.टी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर , पूर्व विधायक किशनसिंह भाटी , नगरपरिषद सभापति अशोक तंवर , प्रधान मूलाराम चौधरी , पूर्व प्रधानाचार्य श्रीवल्लभ पुरोहित , मोहनलाल पुरोहित , सहायक निदेशक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीणा , जिला रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण , खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर ,हजूरी समाज के अध्यक्ष प्रेमसिंह भाटी ( नेण सोपारा ) पूर्व अध्यक्ष भैरुसिंह महेचा , सुखदेवसिंह भाटी , समाजसेवी राणसिंह चौधरी ,चम्पालाल पंवार , वरिष्ठ पत्रकार हरदेवसिंह भाटी ,महेन्द्र भाई बाफना ,राजेन्द्रसिंह चौहान , दीनदयाल तंवर , भीमसिंह पंवार के साथ ही ओमपंवार ,श्यामसिंह देवड़ा ,बजरंगसिंह भाटी ,पार्षद गोपालसिंह महेचा और उगमसिंह महेचा एवं श्रीमती मूलीदेवी और रामकंवर देवड़ा तथा युवा साहित्यकार लक्ष्मीनारायण खत्री अन्य विभिन्न शिक्षण संस्थानों से जुड़े व्याख्याता-अध्यापकगण और नगर के समस्त अन्य समाजों के मौजीज लोग उपस्थित थे।

विदाई समारोह के दौरान पूर्व विधायक किशनसिंह भाटी ने महेचा को लोककला ,संस्कृति ,साहित्य ,शिक्षा के प्रति समर्पित व्यक्तित्व बताया। पूर्व युआईटी चेयरमेन उम्मेदसिंह तंवर ने महेचा के साहित्य के क्षेत्र में दिए गए योगदान को प्रेरणादायी बताया और उनके दीर्घायु की मंगलकामना की।

उल्लेखनीय है कि महेचा ने विगत 25 वर्षो से अनवरत जिला स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय पर्वो के साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मरु महोत्सव , जग विख्यात बाबा रामदवेरा मेला ,राजस्थान दिवस ,समय-समय पर जैसलमेर भ्रमण पर पधारे प्रधानमंत्री ,राष्ट्रपति ,प्रदेश के मुख्यमंत्री ,राज्यपाल इत्यादि विषिष्ट महानुभावों के आगमन पर गरिमामय ढंग से उद्घौषणा का कार्य कर अपनी अमिट छाप छोड़ी। -

मोदी सरकार 8वीं पास युवकों के लिए करेगी खास पहल

देवरिया। केन्द्रीय लघु उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने कहा है कि कक्षा आठ पास युवकों को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। साथ ही इन युवकों को पांच से 10 लाख रूपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
modi government to provide jobs to eighth passed youths says kalraj mishra 
मिश्र ने कहा कि जो बच्चे आईटीआई आदि की ट्रेनिंग लेकर बेरोजगार हैं उनके लिए छोटे-छोटे उद्योग लगाकर उन्हें रोजगार की मुख्यधारा से जोड़ने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने देश में विकास तथा सुशासन को एक चुनौती केरूप में स्वीकार किया है।

उन्होंने कहा कि देश की जनता ने अपना बहुमूल्य वोट देकर के न्द्र में बहुमत की सरकार बनाई है। सरकार मंहगाई एवं गरीबी को एक चुनौती के रूप में लेकर कार्य कर रही है और इसके लिए सार्थक प्रयास शुरू किए जाएंगे।

मिश्र ने कहा कि उन्हें जो विभागीय जिम्मेदारी सौंपी गयी है उसका वह पूरी तरह से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में 98 प्रतिशत लघु उद्योगों की भागीदारी होती है जबकि दो प्रतिशत भारी उद्योग आते हैं। छोटे छोटे उद्योग स्थापित करके युवकों को स्वावलम्बी बनाकर देश के युवाओं की बेरोजगारी दूर की जा सकती है।

गोरखपुर एवं बस्ती मण्डल की बंन्द पड़ी चीनी मिलों के बारे में उन्होंने कहा कि इसके लिए मंत्रिमण्डल में चर्चा करके इस पर सार्थक पहल सरकार द्वारा की जाएगी। गन्ना कि सानों के बकाये के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के लचर रवैये के कारण किसानों का बकाया है तथा इस पर वार्ता करके जल्द से जल्द कारगर उपाय निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं ।

पूर्वाचल में मस्तिष्क ज्वर के बारे में उन्होंने कहा कि इस बीमारी से निजात पाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्घन भी चिन्तित हैं और जल्द ही सार्थक परिणाम निकलने की उम्मीद है।

यूपी सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि शुरू से ही यहां कानून व्यवस्था की स्थिति संतोषजनक नहीं थी लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद यहां की स्थिति और भी बदतर हो गयी है। बदायूं में दो लड़कियों से बलात्कार के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की लचर कानून व्यवस्था का नतीजा है कि अब यहां महिलाएं और लडकियां सुरक्षित नहीं हैं। सपा सरकार बदलने के बाद ही यहां बेहतर कानून व्यवस्था हो सकती है। जनता को चाहिए कि यहां परिवर्तन कर सुशासन देने वाली सरकार को लाए। - 

बाड़मेर अस्मत बचाने पानी की टंकी पर चढ़ी युवती

बाड़मेर अस्मत बचाने पानी की टंकी पर चढ़ी युवती 

बाड़मेर आवारा लड़को का खौफ बाड़मेर के नागरिको को भी सताने लगा हैं। मनचलो की गन्दी मानसिकता से बाड़मेर की युवतियां भी परेशान हैं। ऐसा ही वाकया आज सुबह बाड़मेर शहर में घटा। अलसुबह अहमदाबाद से बाड़मेर आई एक युवती बस से उतरी ,चौराहे से युवती इंदिरा कॉलोनी रवाना हुई तो चौराहे पर खड़े कुछ मनचले आवारा लड़को ने युवती का पीछा करना शुरू किया। सुबह सुनसान समय में युवको द्वारा युवती का पीछा करने के कारन युवती घबरा गयी ,जैसे तैसे वह इंदिरा कॉलोनी तक आई तेजी से वह स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गयी ताकि युवको से छुटकारा पा सके। युवकी को टंकी पर देख मोहल्लेवासी माजरा समझ गए मगर  तब तक फरार हो गए। पुलिस को सूचना देने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा युवती को सुरक्षित अपने साथ ले गए। पुलिस मनचले युवको का  पता लगाने में जुटी हैं

दशरथ मांझी: पत्नी के लिए हिला दिया पर्वत को



Dashrath Manjhi made road in hills for wifeइंसान में कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो वह किसी भी काम को अंजाम तक पहुंचा सकता है कुछ इसी तरह की मिशाल मध्यप्रदेश के बडवानी जिले के निवाली विकासखंड के गुमडिया खुर्द के पर्वत पुरूष ज्ञान सिंह ने पेश की जिन्होंने स्वयं और ग्रामीणों के श््रमदान से पहाड को काटकर तीन किलोमीटर का रास्ता बना दिया। 50 वर्षीय ज्ञान सिंह के भागीरथी प्रयासों के चलते गुमडिया खुर्द के पहाड पर बसे मेल फलिया से गुराडपानी फलिया के पहाडी घुमावदार क्षेत्र में तीन वर्ष के श््रमदान से करीब तीन किलोमीटर की क च्ची सडक निर्मित कर ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से मुक्ति पा ली है। बिहार के पर्वत पुरूष दशरथ मांझी की बीमार पत्नि ने 70 किलोमीटरदूर चिकित्सक होने के चलते उपचार न मिलने की वजह से दम तोड़ दिया था। इस पीडा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने 22 वर्ष की अथक मेहनत से पहाड में रास्ता काट कर गंतव्य की दूरी नाम मात्र को कर दी थी।

ज्ञान सिंह की प्रेरणा स्त्रोत उनकी चोट थी। वे बताते हैं कि करीब चार वर्ष पूर्व खेत में काम करने के दौरान उनके पेट में बैल ने सींग मार दी। तब ग्रामीणों ने कोई साधन न होने से उन्हें कपडे की झोली में टांग कर अस्पताल पहुंचाया था। ज्ञान सिंह ने कहा, यही बात मुझे चुभ गई और मैंने निश्चय कर लिया कि पहाड काटकर रास्ता बनाएंगे ताकि वाहन अथवा बैलगाडी इस पर चल सके और किसी बीमार को उनकी तरह परेशानी न हो। वे पारम्परिक औजारों से ग्रामीणों की कौतूहल और अविश्वास भरी नजरों के बीच पहाड़ से रास्ता बनाने में जुट गए। पहले वर्ष वे अकेले ही काम करते रहे बाद में उनकी पत्नि सालूबाई भी उनका साथ देने आ जुटीं।

Dashrath Manjhi made road in hills for wife 
काम की धीमी गति के चलते कई बार वे हतोत्साहित हुए लेकिन ध्येय प्राप्ति और पत्नि की हिम्मत बढाने के चलते वे अडिग रहे। दूसरे वर्ष कुछ ग्रामीण भी उनकी मदद के लिए आगे आए और उन्होंने काफी लम्बा रास्ता तय कर लिया। इस वर्ष जन अभियान परिषद् के सदस्यों की नजर ज्ञान सिंह के काम पर पड़ी और उन्होंने ग्रामीणों को संगठित कर ढास प्रथा के माध्यम से सड़क बनाने के लिए प्रेरित किया। इसके चलते करीब 70 से 80 ग्रामीण महीने में 10 से 15 दिन श््रमदान करने लगे। ज्ञान सिंह ने बताया कि मेल फलिया की पहाड़ी जहाँ उनका 35 अन्य परिवारों के साथ घर है उस समय गुलजार हो गई जब उनके पुत्र और पुत्री के विवाह में तीन टैंकर पानी ट्रेक्टरों की मदद से पहुँच गया।

परिषद् के जिला समन्वयक विजय शर्मा ने बताया कि इतने लम्बे पहाड़ी मार्ग को निर्मित करने का पूरा श््रेय ज्ञान सिंह को जाता है। परिषद् ने इस वर्ष आदिवासी क्षेत्र में प्रचलित ढास प्रथा का सहारा लेकर सडक निर्माण कराया। हालांकि आम तौर पर इसके तहत एक गाँव के ग्रामीण सम्मिलित होकर किसी एक व्यक्ति के लिए काम कर उसका सहयोग करते हैं। इसमें उसका मकान कुआं बनाने से लेकर खेत की जुताई बोवनी और कटाई अदि कार्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ज्ञान सिंह और अन्य ग्रामीण अब इस मार्ग को श््रमदान से आठ किलोमीटर दूर नाले तक बढाना चाहते हैं।

गर्व से भरे ज्ञान सिंह के भाई आशाराम ने बताया कि जहाँ पैदल चलना मुश्किल होता था अब वहां दुपहिया वाहन, ट्रैक्टर और जीप आसानी से पहुँच जाते हैं। एक अन्य ग्रामीण कैलाश आर्य ने बताया कि बिना किसी सरकारी मदद के तैयार हुआ मार्ग न केवल रोगियों को आसानी से अस्पताल और बच्चों को स्कूल पहुंचाने में मददगार सिद्ध हो रहा है बल्कि पहाडी के नीचे स्थित खेतों से पहाड पर बने मकानों तक कृषि उपज तथा अन्य वस्तुएं भी लाना ले जाना आसान हो गया है। उल्लेखनीय है कि निवाली विकासखंड के मोजाला ग्राम में भी गतवर्ष ग्रामीणों ने श््रमदान से पहाड काट कर करीब 200 फीट लम्बा मार्ग बनाया था।  

जुआ खेलने से रोका तो लड़कियों ने लड़के को पीटा



जयपुर। जयपुर के सांगानेर थाना इलाके मे एक लड़के को जुआ खेल रही लड़कियों को टोकना महंगा पड़ गया। टोकने से गुस्साई लड़कियों ने युवक की पिटाई कर दी। पीडित की शिकायत पर सांगानेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Girls beat youth after resisting from gambling in Jaipurपुलिस के मुताबिक, 20 वष्ाीüय शाहरूख सांगानेर थाना इलाके की मदारी कॉलोनी में रहता है। शुक्रवार दोपहर को उसने देखा कि कूड़ा बीनने वाली 3 किशोरियां जुआ खेल रही हैं। शाहरूख उनके पास पहुंचाऔर कॉलोनी में जुआ खेलने से इनकार किया। इस पर किशोरियों की उससे तकरार हो गई। शाहरूख ने सांगानेर थाने में शिकायत करने की धमकी दी तो उससे अभद्रता की।

शाहरूख जब थाने शिकायत करने जाने लगा तो उन्होंने उसे घेर लिया और लात-घूंसों और डंडों से पीटा। इससे उसके सिर में चोट लगी। पुलिस ने बताया कि मारपीट करने वाली किशोरियों खानाबदोश हैं। घायल का मेडिकल करा कर मामला दर्ज कर लिया है। -

15 साल की किशोरी से 38 लोगों ने किया सामूहिक बलात्कार

कुआलालंपुर। मलेशिया में एक 15 साल की किशोरी लड़की से 38 लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया है। मलेशियाई पुलिस अभी तक 13 संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले चुकी है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
Teenager gangraped in Malayasia 
मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक, यह घटना उत्तर राज्य केलानटान की है। पीडित लड़की अपनी एक सहेली से मिलने गई थी जो उसे बहला-फुसला कर खाली पड़ी एक झोपड़ी तक ले गई।

बताया जाता है कि यह इलाका स्थानीय नशेबाजों का अड्डा है। रिपोर्ट के मुताबिक, झोपड़ी में 38 लोगों ने किशोरी से बलात्कार किया। पीडित लड़की की सहेली के साथ बलात्कार हुआ है कि नहीं, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है।

इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। पुलिस और प्रशासन इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। मलेशिया में हाल के दिनों में यौन शोषण के मामलों में वृद्धि हुई है।

जिला पुलिस प्रमुख आझम ओथम के हवाले से मीडिया ने बताया कि इस शर्मनाक घटना मे 38 लोग शामिल थे। 38 में से पकड़े गए 13 आरोपियों ने घटना के वक्त नशीली दवाएं ले रखी थीं। मलेशिया के कानूनों के मुताबिक, रेप का आरोप साबित होने पर आरोपी को फिलहाल 30 साल की सजा दी जाती है। साथ ही कोड़े मारने का भी प्रावधान है। - 

जीत की खुशी में मोदी ने दिया कर्मचारियों को तोहफा

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली शानदार जीत की खुशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कर्मचारियों को खुश कर दिया है। कर्मचारियों के अच्छे दिन शुरू हो गए हैं।
modi declares bonus for bjp employees 
मोदी ने ऎलान किया है कि वे अपने सभी कर्मचारियों को तीन महीने का बोनस देंगे।

नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने आवास 7 रेसकोर्स पर बीजेपी महासचिवों की बैठक बुलाई। सवा घंटे चली बैठक में पार्टी से जुड़ी मुख्य चीजों को मोदी ने महासचिवों के सामने रखा। इसके अलावा और भी कई मुद्दों पर बात हुई।

बैठक के दौरान महासचिवों से राय मशविरा कर मोदी ने जीत की खुशी में अपने कर्मचारियों को तोहफा देने की पेशकश रखी। उन्होंने घोषणा की है कि वे अपने यानि बीजेपी कर्मचारियों को बोनस देंगे।

बोनस में कर्मचारियों तीन माह का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा। मोदी के इस तोहफे से उनके कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सभी कर्मचारी नरेंद्र मोदी के बोनस के फैसले की सराहना कर रहे हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार मोदी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी को शानदार जीत दिलाने के लिये महासचिवों को चाय पर बुलाया था। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी को पार्टी महासचिवों के साथ यह पहली बैठक थी।

जिसमें उन्होंने उनकी भूमिका के लिये उन्हें धन्यवाद दिया । प्रधानमंत्री निवास पर सुबह 10 बजे शरू हुई। लगभग सवा घंटे चली बैठक में उन्होंने पार्टी को और मजबूत बनाने तथा संगठन से जुडे मुद्दों पर चर्चा की । वैसे तो इस बैठक का कोई विशेष एजेंडा नहीं था।

लेकिन मोदी चाहते हैं कि सरकार तथा संगठन में पूरी तरह तालमेल रहे। जिससे की सरकार लोगों की अपेक्षाओं में खरी उतर सके । उन्होंने पार्टी महासचिवों से कहा कि जीत के उत्साह में पार्टी के काम में ढील नहीं आनी चाहिये।

इस बैठक को महाराष्ट्र तथा हरियाणा में इस वर्ष अकतूबर में तथा झारखंड और जम्मू-कश्मीर में अगले वर्ष होने वाले विधानसा चुनावों की तैयारियों से जोडकर देखा जा रहा है ।

बैठक में बीजेपी नेता रामलाल, धर्मेद्र प्रधान, वरूण गांधी, राजनाथ सिंह, राजीव प्रताप रूडी, जेपी नड्डा, अनंत कुमार समेत कई अन्य दिग्गज मौजूद थे। -

बदायूं गैंगरेप: विवादित बयान देकर फंसे अखिलेश

दिन पहले उत्तर प्रदेश के बदायूं में दलित बहनों की गैंगरेप के बाद हत्या मामले में विवादित बयान देकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुरी तरह फंस गए हैं। हर तरफ उनके बयान की आलोचना हो रही है।
up cm is in trouble on his statement on badaun gang rape case 
बीते शुक्रवार को अखिलेश यादव कानपुर में थे। वहां, गैंगरेप के बाद दलित बहनों की हत्या के मामले में एक पत्रकार ने अखिलेश यादव से महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल किया था। जवाब में अखिलेश यादव ने पत्रकार से कहा था कि "आपको तो खतरा नहीं हुआ!"

अखिलेश यादव के इस अनमने जवाब से वहां मौजूद सभी लोग स्तब्ध रह गए थे। कुछ ही देर में अखिलेश यादव के इस बयान ने सुर्खियां बटोर लीं। अखिलेश यादव के इस बचकाने बयान की सभी आलोचना कर रहे हैं।

अखिलेश को दे देना चाहिए इस्तीफा
अखिलेश के बयान पर अब सियासी जंग छिड़ी हुई है। विरोधी दल के सभी नेता उन्हें उनके बयान पर घेर रहे हैं। बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत बाजपई ने कहा है कि अखिलेश यादव को इस्तीफा दे देना चाहिए। वे मुख्यमंत्री के काबिल नहीं हैं।

मुलायम के बयान की देन है बदायूं गैंगरेप
अखिलेश यादव और उनके पिता सपा सुप्रिमो की खिलाफत फेसबुक पर भी जारी है। फेसबुक यूजर्स इस मामले में अपने विचार फेसबुक पर पोस्ट कर रहे हैं। फेसबुक यूजर्स ने अपनी वॉल पर पोस्ट किया है कि बदायू में हुआ दलति बहनों के साथ गैंगरेप और हत्या मुलायम सिंह यादव के बयान का नतीजा है।

लोकसभा चुनाव के दौरान मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि "जवानी में लड़कों से गलती हो जाती है, और वे रेप कर देते हैं..।" मुलायम सिंह यादव के इस बयान पर भी उनकी खूब किरकिरी हुई थी।

मायावती ने भी की आलोचना
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी अखिलेश यादव के इस बयान को गलत ठहराया है। उन्होंने राज्यपाल बीएल जोशी से मांग तक की है कि यूपी में राष्ट्रपति शासन हो। बसपा प्रमुख ने कहा है कि आने वाले महीनों में यूपी के हालात नहीं सुधरे तो वे सख्त कदम उठाएंगी। -