रविवार, 13 अप्रैल 2014

सांप्रदायिक सद्भाव के प्रतिक हे जसवंत मौलाना अब्दुल रशीद


नवोड़ा बेरा में मुस्लिम समाज की सभा

सांप्रदायिक सद्भाव के प्रतिक हे जसवंत मौलाना अब्दुल रशीद


बाड़मेर पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के नवोड़ा बेरा में मुस्लिम समाज की अहम बैठक मौलाना अब्दुल रशीद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी जिसमे निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के पक्ष में मत का आह्वान किया गया। सभा में मुस्लिम समाज के मौजिज लोग मोहम्मद शेर मोहम्मद ,हनीफ पटौदी ,हाजी सखी ,अबु खान सरपंच ,अब्दुल रशीद सफी मोहम्मद ,मुबारक खान ,मौलवी हनीफ ,कारी हनीफ ,सल्लाउदीन ,सहित सेकड़ो लोग मौजूद थे ,सभा को सम्बोधित करते हुए मौलाना अब्दुल रशीद ने कहा की जसवंत सिंह हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतिक हैं ,उनका अहसान हैं मुस्लिम समाज पर जो इस बार हमें उतारना हैं ,उन्होंने कहा की अंतराष्ट्रीय स्तर पर जसवंत सिंह एक मजबूत शख्शियत हैं ,क्षेत्र के विकास में उनका अहम योगदान रहेगा ,उन्होंने कहा की जसवंत के रहते हमारी कौम सुरक्षित हैं। अपने खर्चे से हमें जसवंत सिंह को बड़े बहुमत से जिताकर दिल्ली भेजना हैं ,सभा में नवोड़ा बेरा ,पटौदी ,नवातला सहित कई गाँवों के लोग मौजूद थे।

शनिवार, 12 अप्रैल 2014

इन तीन बागियों ने छीना पार्टियों का चैन


इन तीन बागियों ने छीना पार्टियों का चैन


जोधपुर। राजस्थान के मारवाड अंचल में आने वाले पांच संसदीय क्षेत्रों में से तीन पर निर्दलीय उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों का चुनावी गणित बिगाड़ने में जुटे हुए हैं तथा चुनावी मुकाबलों को त्रिकोणीय बना दिया है।
independent candidates spoil parties game in marwar
मारवाड में सात जिले जोधपुर, पाली, जालोर, सिरोही, बाडमेर, जैसलमेर एवं नागौर शामिल है और इन जिलों में पांच संसदीय क्षेत्र आते हैं। इस बार चुनावों में इस अंचल की बाडमेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर सब की नजर टिकी हुई है। क्योंंकि भाजपा ने इस क्षेत्र से कांग्रेसी नेता कर्नल सोनाराम को पार्टी में शामिल कर टिकट दिया जिसका काफी विरोध हुआ और इसी विरोध के चलते भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया तथा कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी को हाशिए पर लाते हुए भाजपा के कर्नल सोनाराम को कड़ी टक्कर देकर दे रहे हैं।

इस संसदीय क्षेत्र में कुल 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें आम आदमी पार्टी के मांगीलाल गौड़ एवं बहुजन समाज पार्टी के भालम सिंह शामिल है। जालोर सिरोही सुरक्षित क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता बूटासिंह (निर्दलीय) भाजपा के देवजी पटेल एवं कांग्रेस के उदयलाल आंजना को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी को बाहरी माना जा रहा है और इसका लाभ बूटा सिंह के मिल रहा है।

सिंह इस क्षेत्र से सात बार चुनाव लड़ चुके हैं और निर्दलीय एवं कांग्रेस टिकट पर चार बार जीत दर्ज कर चुके हैं। वह इस बार आठवीं बार चुनाव मैदान में हैं। गत चुनावों में भी सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को तीसरे स्थान पर धकेलने में कामयाब रहे थे और देवजी पटेल से करीब 44 हजार मतों से हारे थे। इस क्षेत्र से कुल 16 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं और इनमें आप एवं बसपा सहित 9 निर्दलीय शामिल हैं।

इसी प्रकार नागौर संसदीय क्षेत्र से खींवसर से निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर कर दोनों ही दलों के प्रत्याशियों का चुनावी गणित बिगाड़ दिया है और चुनावी मुकाबले को त्रिकोणीय बना रखा है। यहां भाजपा ने सी आर चौधरी एवं कांग्रेस ने ज्योति मिर्धा को अपना उम्मीदवार बनाया है। इन दोनों के बीच इन्हीं की जाति के हनुमान बेनीवाल ने चुनावी मैदान में आकर जातिगत समीकरण बिगाड़ दिए हैं। -  

बाड़मेर के नौजवानों से मोदी की खास अपील

बालोतरा। भाजपा के पीए पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी शनिवार को बाड़मेर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम के समर्थन में प्रचार करने के लिए बालोतरा पहुंचे।narendra modi rally in balotra
उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि आप लोग कितनी मेहनत करते है लेकिन एक बार आपको पानी मिलेगा तो मिट्टी से सोना उगलेगा।

हम नदियों को जोड़ना चाहते हैं। जहां बाढ़ आती है उसे रोककर उसका उपयोग करना चाहते हैं। वे अटल जी के सपने को आगे बढ़ाएंगे।

उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक अनुमान है कि यहां के गैस और पेट्रोलियम से देश को नई ताकत मिल सकती है। यहां जितने भी प्रयोग हुए हैं, अब तक सफल हुए है।

"भरोसा हो तो वोट देना"
मोदी ने कहा कि इस मरूभूमी का भी पूरा विकास किया जाएगा। उनकी बात से बाड़मेर के भाई-बहनों में एक उम्मीद जगेगी। जब गुजरात में भूकंप आया तो लोग मौत की चादर ओढ़कर सोए। वहां पीने का पानी नहीं था, लोग पलायन कर रहे थे लेकिन आज कच्छ हिंदुस्तान का सबसे तेज विकास करने वाली जगह बन गया है।

कच्छ में से आम दुनिया के बाजारों में एक्सपोर्ट होता है तो ऎसा राजस्थान के रेगिस्तान में क्यों नहीं हो सकता है? उन्होने कहा कि वे झूठे वादे नहीं करते। आपको भरोसा हो तो वोट देना, नहीं तो मत देना।

बाड़मेर के नौजवानों से अपील
मोदी ने कहा कि वह बाड़मेर के नौजवानों से कहना चाहते हैं कि जो पढ़ना चाहते हैं, वे गुजरात की पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी को इंटरनेट पर सर्च करें। यहां के छात्र इनमें प्रवेश लें। प्रवेश इसलिए लें, क्योंकि देश में भाजपा की सरकार बनने के बाद यहां गैस और पेट्रोलियम के क्षेत्र में बहुत काम होना है। हम चाहते है कि यहीं के छात्र इस क्षेत्र में विद्वान बनें।
-  

वोट बैंक की राजनीति के चलते बाड़मेर विकास में पीछे रह गया

Narendra Modi attacks Congress and Rahul Gandhi in Barmer rally

बालोतरा। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा में रैली के दौरान पानी, तेल, विकास और पाक विस्थापितों के पुनर्वास के मुद्दे पर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा। मोदी ने कहाकि वोट बैंक की राजनीति के चलते बाड़मेर विकास में पीछे रह गया। आज भी यहां पर लोग पानी और शिक्षा के लिए तरस रहे हैं। बाड़मेर में किसानों की जमीन लूट ली गई और भूमाफिया सक्रिय हो गया। इस दौरान मोदी ने सांसद हरीश चौधरी  नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहाकि लोग पांच साल तक मुंडी नहीं दिखाते और चुनाव में सामने आते है।
narendra modi rally in balotra
धूम-3 वाले बयान पर पलटवार

इस दौरान मोदी ने राहुल गांधी के धूम-3 फिल्म वाले बयान पर पलटवार किया। मोदी ने कहाकि धूम फिल्म में मोटर साइकिल और चोरी की कहानी है। राजस्थान के गोपालगढ़ में जब दंगे हुए तो राहुल गांधी तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अंधेरे में रखकर यहां आए। वे जिस मोटर साइकिल पर आए वह चोरी की थी। जिस आदमी के साथ वह बैठे वह हिस्ट्रीशीटर था। राहुल गांधी अपनी मां के साथ मिलकर अब धूम और धूम-2 बना चुके लेकिन धूम-3 नहीं बना पाएंगे। गौरतलब है कि शुक्रवार को राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के अकबरपुर में कहाकि था कि भाजपा धूम फिल्म की तरह प्रचार कर रही है।

मोदी को रोकने के लिए नाक रगड़ रही कांग्रेस
मोदी ने कहाकि कांग्रेस ने कई बार उन्हें जेल में रखने की कोशिश की। देश की अदालतों में झूठे केस दर्ज कराए लेकिन एक दिन भी मुझे जेल में नहीं रख पाए। कांग्रेस मोदी को रोकने के लिए नाक रगड़ रही, हाथ जोड़ रही है। कांग्रेस सबसे कह रही है कि मोदी को रोको। उन्होंने कहाकि इस तरह का चुनाव उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। देश के कई राज्यों मे कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा और राजस्थान भी उन राज्यों में से एक है। इसके अलावा कई राज्यों में कांग्रेस दहाई तक भी नहीं पहुंच पाएगी।

नदियों को जोड़ने की जरूरत
रैली के दौरान मोदी ने कहाकि हम नदियों को जोड़ना चाहते है। इससे पानी की समस्या से जूझते रेगिस्तान के लोगों को राहत मिलेगी साथ ही बाढ़ की समस्या भी दूर होगी। नदियों को जोड़ने का पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था और उन्होंने इसके लिए विशेष प्रयास किए थे। लेकिन यूपीए सरकार ने इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया।

बाड़मेर के फीडबैक से बढ़ा वसुंधरा का तनाव

जोधपुर. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे अगली बार जोधपुर आएं तो यहां भाजपा का सांसद होना चाहिए। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में बुधवार को कुड़ी भगतासनी में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद अजीत भवन पहुंचीं वसुंधरा गुरुवार सुबह तक वहीं रहीं।

जोधपुर में करीब 18 घंटे प्रवास के दौरान 12 घंटे तो वे जोधपुर, पाली और बाड़मेर सीट का फीडबैक ही लेती रहीं। अजीत भवन में वे गुरुवार सुबह 8 बजे से ही जोधपुर, पाली व बाड़मेर का फीडबैक लेने में व्यस्त हो गईं। बाड़मेर से मिले फीडबैक ने उनका तनाव बढ़ा दिया। इस दौरान पाली से पार्टी प्रत्याशी पीपी चौधरी, चक्रवर्ती सिंह जोजावर और रामनारायण डूडी ने पाली सीट का फीडबैक दिया तो तनाव थोड़ा कम हुआ।

इंडियन मुजाहिदीन के सदस्य बरकत अली बाड़मेर सीमा से पाकिस्तान में घुसने की थी योजना



इंडियन मुजाहिदीन (आइएम) के राजस्थान मॉड्यूल का सदस्य बरकत अली बाड़मेर में सीमा पार कर पाकिस्तान जाने की तैयारी कर रहा था। इस काम के लिए शाकिब अंसारी के साथ घुसपैठ के लिए उचित मार्ग तलाशने बाड़मेर भी गया था। स्पेशल सेल की गिरफ्त में मौजूद शाकिब अंसारी ने यह खुलासा किया है।

जांच अधिकारियों के अनुसार, बरकत को पाकिस्तान में बैठा आइएम आतंकी अफीफ उर्फ अता अपने पास बुलाना चाहता था। सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में शाकिब ने बताया है कि बरकत की जेहाद में दिलचस्पी के विषय में उसने अता को बताया था। जिसके बाद अता ने कई बार बरकत से बात की। आइएम संस्थापक रियाज भटकल से भी उसकी बात करवाई गई। बरकत की बातों से प्रभावित अता ने उसे अफगानिस्तान में जेहाद के लिए जंग लड़ने के लिए आमंत्रित किया था।

जामा मस्जिद, लालकिला की थी रेकी
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, शाकिब अंसारी के साथ बरकत अली 8 मार्च, 2013 को दिल्ली भी आया था। अता के निर्देश पर दोनों ने पालिका बाजार, जामा मस्जिद, लालकिला समेत निजामुद्दीन इलाके की रेकी की थी। उन्होंने फोटो भी खींचे थे। जिसके बाद दोनों बाड़मेर गए। अता ने बताया था कि एक बार सीमापार करने के बाद बरकत को कोई दिक्कत नहीं होगी। माना जा रहा है कि पाकिस्तानी सैनिकों की मदद से बरकत को कराची में बैठे अता के पास तक पहुंचा दिया जाता।

आइएम होने के बाद भी एकदूसरे से थे अपरिचित

जांच में सामने आया है कि जोधपुर निवासी शाकिब अंसारी को वकार अजहर के आइएम से जुड़े होने की काफी समय तक जानकारी ही नहीं थी। दोनों मिलते तो थे, लेकिन बातचीत में एकदूसरे के सामने कभी असलियत बयान नहीं करते थे। जयपुर के इंजीनियरिंग छात्र महरूफ से मुलाकात के करीब दो महीने बाद शाकिब की मुलाकात एक आफिस में वकार से हुई थी। उस समय वहां महरूफ भी मौजूद था। वकार से उसकी दूसरी मुलाकात जयपुर में हुई। एक बार वकार जोधपुर भी आया था। लेकिन शाकिब ने उससे खास बातचीत नहीं की। बाद में जब महरूफ ने बताया कि वकार भी आइएम का सदस्य है, तब शाकिब ने उससे मेलजोल बढ़ाया था।

आइडी के जरिए होती थी बातचीत
शाकिब ने वकार को मोबाइल फोन व सिमकार्ड भी मुहैया कराया था। स्पेशल सेल सूत्रों के अनुसार, शाकिब फ्री मैसेजिंग एप्लीकेशन निंबज पर 'रेजी' नाम से बनाई गई आइडी से चैट करता था। इसी आइडी के जरिए रियाज भटकल व अता से उसकी बातचीत होती थी।

शुक्रवार, 11 अप्रैल 2014

इब्राहिम फ़क़ीर की दरगाह पर जसवंत सिंह ने की जियारत

इब्राहिम फ़क़ीर की दरगाह पर जसवंत सिंह ने की जियारत 


बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह ने शुक्रवार को रोहिली स्थित इब्राहिम फ़क़ीर की दरगाह की जियारत करने पहुंचे। उन्होंने कहा की इब्राहिम फ़क़ीर सांप्रदायिक सद्भावना के प्रतिक थे ,उनकी दरगाह पर हिन्दू मुस्लिम सामान रूप से जियारत करने आते हैं ,उन्होंने कहा की बाड़मेर जैसलमेर के लोग विष भर मैं सद्भाव के प्रतिक हैं ,जसवंत सिंह का रोहिली पहुँचाने पर मुस्लिम समाज की और से स्वागत किया गया। 

महात्मा ईसरदास और नागणेचिया माता के धोक लगाई जसवंत सिंह ने

महात्मा ईसरदास और नागणेचिया माता के धोक लगाई जसवंत सिंह ने 


बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह ने अपने आराध्य संत महात्मा इसरदास केभादरेश स्थित  मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना कर धोक लगाई और जीत की कामना की वहीँ चली में माता नागणेचिया के मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। इससे पहले जसवंत सिंह का चली में ग्रामीणो ने भव्य स्वागत किया। 

फल से तौला जसवंत सिंह को

फल से तौला जसवंत सिंह को


बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह को विशाल गांव की पंचायत ने फ्रूट से तोल अपना समर्थन दिया। विशाला सरपंच बलवंत सिंह ने जसवंत सिंह को खुला समर्थन देते हुए उन्हें फल से तौला।