बुधवार, 1 जनवरी 2014

बाड़मेर नगर परिषद् घोटाला ..जनगणना से अधिक आवारा पशु पकड़ना बता डकारे सत्रह लाख रुपये



बाड़मेर नगर परिषद् घोटाला जनगणना से अधिक आवारा पशु पकड़ना बता डकारे सत्रह लाख रुपये




बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित नगर परिषद् में कांग्रेस बोर्ड में विधायक और सभापति के ख़ास आदमियो का तोटक राशा राज्य सरकार को लाखो रुपयो का चुना लगा रहा हें। परिषद् में सरकारी जनगणना से कही अधिक आवारा पशु पकड़ना बता एक फार्म ने सत्तरह लाख रुपये डकार लिए ,नगर परिषद् का कोई जिम्मेदार अधिकारी इस पर बोलने से कतरा रहा हें। सूत्रानुसार नगर परिषद् बाड़मेर में गत साल शहरी क्षेत्र में आवारा पशुओ को पकड़ कांजी हाउस या गौशाला में भेजने के लिए निविदा आमंत्रित कि गयी थी , इस निविदा को एक पार्षद किसी फार्म के जरिये हथियाने में कामयाब हो गया। इस फर्म ने शहरी क्षेत्र में एक लाख से अधिक आवारा पशु पकड़ना बता कर बिल सभापति से प्रमाणित करा कर सत्तरह लाख का भुगतान उठा लिया। सूत्रो कि माने को जो संख्या इस फर्म ने आवारा पशुओ कि बताई हें उतने कुल पशु बाड़मेर शहरी क्षेत्र में ही नहीं हें। जबकि पकडे गय़े आवारा पशुओ को किन स्थानिओ पर छोड़ा गया यह बताने में भी विफल रहे। इसके बावजूद इस फर्म को राजनितिक दबाव के चलते सत्तरह लाख रुपये का फर्जी भुगतान कर दिया। सामाजिक संघठन ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मामले के जांच कि मांग कि हें। इधर बाड़मेर शहर ने आवारा पशुओ को वास्तविक संख्या तीन अंको तक भी नहीं हें। मगर परिषद् के भरष्ट अधिकारियो ने एक पार्षद को आर्थिक फायदा पहुंचते हुए सत्तरह लाख का भुगतान कर सरकार को चुना लगा दिया।

प्रदेशाध्यक्ष चन्द्रभान ने निष्कासन करे रद्द

जयपुर। राजस्थान जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सलीम कागजी द्वारा विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी के दो पूर्व विधायकों तथा तीन ब्लॉक अध्यक्षों को छह साल के लिए निष्कासित करने की कार्रवाई को प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने बुधवार स्थगित कर दिया।
पार्टी के सूत्रों ने बताया कि कागजी की इस कार्रवाई से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय के समक्ष कागजी के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की। सूत्रों ने बताया कि डॉ. चन्द्रभान ने कागजी की इस कार्रवाई को स्थगित करने के साथ ही इस मामले को प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति को सौंपने की बात कही है। इसके साथ ही डॉ. चन्द्रभान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया है कि वह कागजी से बातचीत कर इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने को कहेंगे।

उधर, कागजी ने कहा है कि उन्होंने जयपुर शहर की सीटों परविधानसभा चुनाव में खडे हुए पार्टी प्रत्याशियों की शिकायत मिलने पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की है। जबकि पार्टी के नियमों के अनुसार वह पूर्व विधायक, प्रदेश कांग्रेस के सदस्य और ब्लॉक अध्यक्षों को निष्कासित करने के लिए अधिकृत नही हैं।

उल्लेखनीय है कि कागजी ने सोमवार को पूर्व विधायक गंगादेवी, पूर्व विधायक उदय सिंह राठौड़, सिविल लाइंस ब्लाक अध्यक्ष शिवराज सिंह शेखावत, जौहरी बाजार ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल रउफ, किशनपोल बाजार ब्लॉक अध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष गोपाल नावरिया, सचिव गणेश शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष रवि वर्मा और जयपुर नगर निगम की महापौर ज्योति खण्डेलवाल के पति शरद खण्डेलवाल सहित 23 पदाधिकारियों को कांग्रेस से छह वर्ष के लिए निष्कासित करने के साथ ही खण्डेलवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष सलीम कागजी ने तो महापौर पर उनके बेटे अमीन कागजी को किशनपोल सीट से हराने का आरोप भी लगा दिया था। उल्लेखनीय है कि जयपुर शहर की सभी आठ सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों की करारी हार हुई थी। इसके बाद पार्टी में विवाद बढ़ता जा रहा है।

जांगिड समाज की हरसम्भव सहायता होगी -भायल

जांगिड समाज की हरसम्भव सहायता होगी -भायल 

जांगिड समाज ने किया नवनिर्वाचित विधायक का बहुमान 


सिवाना।जांगिड समाज द्वारा भारतीय जनता पार्टी की महाविजय में अपनी सहभागिता निभाई गई है। हम आभारी है इस समाज के तथा जब भी जरूरत होगी सरकार द्वारा समाज की हरसम्भव सहायता की जाएगी। ये बात नवनिर्वाचित विधायक हमीरसिंह भायल ने जांगिड समाज द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में अपने सम्बोधन के दौरान कही। पूर्व विधायक कानसिंह कोटडी ने भी भाजपा की विजय पर सभी समाज बंधुओ का आभार व्यक्त किया। समारोह के दौरान सम्बोधित करते हुए उपखंड अधिकारी गोमती शर्मा ने कहा कि समाज के सम्पूर्ण उत्थान के लिए अपने अधिकारों के लिए जागरूक होना जरूरी है। समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिले तभी हमारा समाज उन्नति की ओर अग्रसर होगा। समारोह को पूर्व प्रधान मुलसिंह भायल, तहसीलदार हनुमानराम चौधरी, समाजसेवी जेठाराम जोधपुर ने भी सम्बोधित किया। जांगिड समाज के बड़े बुजुर्गो एव सैकड़ो समाज बंधुओ की उपस्थिति में नवनिर्वाचित विधायक का साफे और मालाओ से बहुमान किया गया। स्वागत भाषण देते हुए शिक्षाविद जीवराज वर्मा ने कहा कि समाज निरंतर भाजपा की जित में सहभागी हुआ है और संगठन में इसको पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। उन्होंने सिवाना के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए क्षेत्र में सिवाना महोत्सव प्रारम्भ करवाने की मांग की। इस दौरान किसान नेता घेवरराम, भाजयुमो नेता जितेन्द्र जांगिड, किशोर कुमार, सखाराम, रामलाल, पोकरराम, कालूराम, रगुनाथराम राखी, मनोज महेश्वरी, रमेश सुथार, सुरेन्द्रसिंह पादरडी, मालमसिंह मिठोड़ा, अजयसिंह परमार, रोशन माथुर, कोजराजसिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

बच्चों की मौजूदगी में मां से गैंग रेप



कानपुर  कानपुर के बिठूर इलाके में बच्चों की मौजूदगी में घर में घुसकर महिला से 3 लोगों ने गैंग रेप किया। घटना सोमवार देर रात की है।

भागते हुए आरोपियों के बर्तन से टकराने पर हुई आवाज से महिला की बेटी की नींद खुली और उसने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। इसके बाद लोग महिला को बेहद बुरी हालत में थाने ले गए। यहां उसने आधी बेहोशी की हालत में अपना बयान दर्ज कराया। बिठूर थाना इंचार्ज के अनुसार, पुलिस ने रेप की एफआईआर दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, सुरेंद्र (सभी नाम बदले हुए) कपड़ों की फेरी लगाता है। वह काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहता है और हफ्ते में एक बार ही घर आ पाता है। बिठूर के मकसूदाबाद गांव के घर में उसकी बीवी रानो (32) 2 बच्चों के साथ सोमवार रात रोजाना की तरह सोई। आरोप है कि रात करीब 1 बजे घर के पिछले हिस्से से गांव के पप्पू, कुलदीप और मनोज घुसे। अंदर आकर इन्होंने कपड़े से रानो का मुंह दबाकर बंद कर दिया और उसके हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद तीनों ने पहले वहां खूब शराब पी और फिर उन्होंने बारी-बारी से रानो से रेप किया।भागने की कोशिश में जब आरोपी बर्तनों से टकराए तो रानो की 11 साल की बेटी जाग गई। यह देखकर आरोपियों ने उस पर तेजाब डालने की धमकी दी। इसके बाद वे मौके का फायदा उठाकर भाग निकले। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और रानो को लेकर थाने गए। उसके शरीर पर चोट और काटने के कई निशान थे। थाने में बेहोशी की हालत में रानो ने किसी तरह बयान दिया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़ित महिला को मेडिकल के लिए भेजा गया है। बिठूर थाना इंचार्ज के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ धारा 376 (रेप) और 377 (कुकर्म) की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

सीने पर बनवाया दोस्त की बीवी का टैटू, गिरफ्तार



काठमांडू  दोस्त की बीवी पर दिल आया तो उसने छाती पर उसका टैटू ही गुदवा डाला। मामला नेपाल का है। नेपाल पुलिस ने इस 35 वर्षीय सिरफिरे आशिक को गिरफ्तार कर लिया है। नेपाल में अपनी तरह का यह पहला मामला है।
Nepal man held for tattooing pic of friend’s wife on chest
काठमांडू के कावरे पूर्वी जिला निवासी कुमार केसी ने दावा किया कि है अपने सीने पर इस महिला की तस्वीर बनवाने के बाद उसका प्यार परवान चढ़ा। पुलिस अधिकारी अरुण कुमार बिसी ने बताया कि कुमार को जन अपराध अधिनियम के तहत पुलिस हिरासत में रखा गया है, क्योंकि किसी महिला का टैटू बनवाने से जुड़ा कोई कानून नहीं है। पुलिस के मुताबिक, देश में इस तरह का यह पहला मामला है।

कुमार ने बताया कि महिला के पति ने चार साल पहले उसकी मुलाकात कराई थी तभी से वह उसे प्यार करने लगा था। उसने दावा किया, अपनी मुलाकात के बाद हम एक दूजे को प्यार करने लगे। बहरहाल, महिला ने कुमार को अपना दोस्त भर बताया है।