रविवार, 29 दिसंबर 2013

गहलोत की जन कल्‍याणकारी नीतियों के सामने नतमस्‍तक हुई वसुंधरा



गहलोत की जन कल्‍याणकारी नीतियों के सामने नतमस्‍तक हुई वसुंधरा


बाड़मेर। कांग्रेस के जिला उपाध्‍यक्ष यज्ञदत्‍त जोशी ने भाजपा पर दोहरे मापदंड अपनाने के आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में भेद है। जोशी ने कहा कि मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने चुनावों के दौरान कांग्रेस सरकार द्वारा लागू की गयी ‘मुख्‍यमंत्री नि:शुल्‍क दवा योजना’ को जहर बताया था, लेकिन अब जब राज्‍य में भाजपा की सरकार बनी है, वसुंधरा राजे ने गहलोत की जन कल्‍याणकारी नीतियों के सामने नतमस्‍तक होते ‘मुख्‍यमंत्री नि:शुल्‍क दवा और जांच योजना’ को जारी रखने का निर्णय लिया है।

जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार का यह निर्णय इस बात का प्रमाण है कि भाजपा की कथनी और करनी में भेद है। उन्‍होनें कहा कि भाजपा नेता मौखिक तौर पर भले ही गहलोत राज की जन कल्‍याणकारी योजनाओं का बखान ना करें, लेकिन अंदरूनी तौर पर वो भी गहलोत राज की जन कल्‍याणकारी योजनाओं का गुणगान करते है। जोशी ने कहा कि ‘मुख्‍यमंत्री नि:शुल्‍क दवा और जांच योजना’ को लोगों के लिए जहर बताने वाले भाजपा के नेता अब उसका श्रेय लेने की कोशिश कर रहे है, लेकिन जनता हकीकत जानती है।

जोशी ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में ही भाजपा के सुशासन के दावों की हवा निकल जाएगी। जोशी ने कहा कि भाजपा सिर्फ सुशासन की बात करती है, लेकिन भाजपा नेताओं के पास सुशासन के लिए कोई एजेंडा, कोई रोडमेप नहीं है। इसी कारण भाजपा नेता अब गहलोत राज की कल्‍याणकारी योजनाओं को अपनाने में लगें है।

भाजपा का एक ही एंजेडा विकास और सुशासन : मानवेन्‍द्र





भाजपा का एक ही एंजेडा विकास और सुशासन : मानवेन्‍द्र

धन्‍यवाद यात्रा और जनसुनवाई के दौरान आम जनता से हुए रूबरू

बाड़मेर। धन्‍यवाद यात्रा के दौरान शिव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्‍न गांवों के दौरे के दौरान शिव विधायक मानवेन्‍द्रसिंह ने रविवार को कई ग्राम पंचायत मुख्‍यालय पर जनसुनवाई की। इस दौरान जनता का आभार जताते हुए मानवेन्‍द्रसिंह ने कहा कि लोगों ने जिस तरह उन्‍हें सहयोग किया है, इसके लिए वे सदैव आभारी रहेगें। मानवेन्‍द्र ने कहा कि उनके सांसद काल के दौरान शिव विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो को पूरी प्राथमिकता दी गयी थी, लेकिन कांग्रेस राज के दौरान पिछले पांच वर्षो में शिव का विकास अवरूद्व हो गया था। लेकिन अब एक बार फिर से शिव विधानसभा क्षेत्र विकास के पथ पर अग्रसर होगा।

मानवेन्‍द्र ने कहा कि भाजपा सरकार का एक ही एंजेडा है विकास और सुशासन। इसी आधार पर शिव और समग्र जिले के सभी क्षेत्रों के सभी लोगों और वर्गो को विकास के समान अवसर प्रदान करने के हरसंभव प्रयास किए जाएगें। धन्‍यवाद यात्रा के दौरानन लोगों का आभार जताते हुए जनता के सुख दुख की हर घड़ी में खड़े रहने की अपनी प्रतिबद्वता दोहराते हुए कहा कि बिजली, पानी और सड़क जैसी समस्‍याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाएगा। ग्राम पंचायत मुख्‍यालय पर सुनवाई के दौरान मानवेन्‍द्र ने अधिकारियों को जन समस्‍याओं के प्रति गंभीर रहने की हिदायत दी। मानवेन्‍द्र ने कहा कि अधिकारी निष्‍पक्षता के साथ आम जनता की समस्‍याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करे।

विधायक ने निजी सचिव ने बताया कि रविवार को शिव विधायक ने धन्‍यवाद यात्रा के दौरान निम्‍बला,नागड़दा, मौखाब, काश्‍मीर, उण्‍डु, राजबेरा, कानासर, आरंग, चोचरा और भियांड़ गांवों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ ब्‍लॉक अध्‍यक्ष गिरधरसिंह, हेमंत गोदारा, रणजीत चौधरी, कानसिंह राजगुरू सहित कई लोग थे।

रेवाड़ीः पति को चारपाई से बांध 'दरिंदों' ने किया महिला से गैंगरेप



हरियाणा के रेवाड़ी के एक गांव में ऐसी वारदात सामने आई है जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. करीब 10 लोगों ने शहर के बाहरी इलाके में 25 साल की युवती के साथ गैंगरेप किया. युवती के पति को बंदूक की नोंक पर चारपाई से बांधकर दरिदों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

इन दरिंदों ने युवती के घर में घुसकर गैंगरेप किया इसके अलावा अपने साथ सात हजार रुपये और कई घरेलू सामान ले गए. पुलिस ने बताया कि रेवाड़ी से करीब नौ किलोमीटर दूर बलियार खुर्द गांव में करीब 10 लोगों ने शुक्रवार रात पहले महिला के पति को बंदूक के बल पर एक चारपाई से बांध दिया और फिर महिला से उसके ही घर में गैंगरेप किया.

पुलिस ने कहा कि वे अपने साथ ट्रैक्टर ट्राली, सात हजार रुपये और कई घरेलू सामान भी ले गए. गैंगरेप और डकैती का केस दर्ज कर लिया गया है.


दक्षिणी पाकिस्तान में 5 लोगों की मौत को लेकर रहस्य बरकरार, जांच जारी l



पाकिस्तान के सिंध प्रांत में उन 5 लोगों की मौत को लेकर रहस्य बरकरार है, जिनके गोलियों से बिंधे शव एक प्रसिद्ध दरगाह के पास पाए गए. इनमें से दो व्यक्ति सेना से हैं.
Symbolic Image
पुलिस ने बताया कि ये शव बीती शाम को कराची से करीब 100 किमी दूर थट्टा में किंझर झील के पास नूरी जाम तमाशी दरगाह के पास पड़े मिले. बाद में इन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया.

दो मृतकों की पहचान रावलपिंडी के चकलाला निवासी बिलाल अयूब खान और गिलगित निवासी जहांगीर अख्तर के तौर पर हुई है. दोनों सेना से जुड़े बताए जाते हैं. शेष तीन कराची के निवासी बताए जाते हैं.

थट्टा के एसएसपी हजीब अफजल ने बताया कि पुलिस यह नहीं बता पा रही है कि हत्या क्यों और कैसे की गई. उन्होंने बताया हम मामले की जांच कर रहे हैं, लेकिन विरोधाभासी तथ्य मिल रहे हैं. ऐसा लगता है कि ये लोग कराची से किंझर झील तक कार में आए. फिर उन्होंने दरगाह जाने के लिए नाव किराए पर ली. दरगाह झील के बीच में है.

अफजल ने बताया कि नाविक के अनुसार, इन लोगों ने उससे कहा कि वह दो घंटे बाद उन्हें लेने आए. जब दो घंटे बाद नाविक दरगाह पहुंचा, तो इन लोगों के शव पड़े थे. सबके सर पर गोलियां मारी गईं. पुलिस अधिकारियों को लगता है कि 7 पर्यटक झील आए थे, लेकिन दो कहां गए, यह पता नहीं चल पाया. नौका चालक को हिरासत में ले कर पूछताछ की गई, लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

नरेंद्र मोदी की रैली में जन सैलाब उमड़ा

रांची। नरेन्द्र मोदी झारखंड की राजधानी रांची में पहली बार रैली करने आ रहे हैं। मोदी को सुनने के लिए यहां जन सैलाब उमड़ना शुरू हो गया है। बीती रात से लोग मोदी को सुनने के लिए बसों और अपने वाहनों से यहां आ रहे हैं। मोदी यहां सिर्फ तीन घंटे ही रूकेंगे।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी रविवार को यहां विमान से दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे पहुंचेंगे। यहां धुर्वा इलाके में आयोजित रैली को संबोधित करने के बाद दोपहर साढ़े तीन बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

मोदी को सुनने के लिए यहां लोगों का तांता लगना शुरू हो गया है। बीती रात से ही यहां लोग दूर दराज के इलाकों से आना शुरू हो गए हैं। बसों और अन्य वाहनों से लोग यहां आ रहे हैं।

रैली की सुरक्षा को लेकर प्रशासन भी खासा सतर्क है और रात को पुलिस के आला अधिकारी क्षेत्र और शहर में स्वयं भ्रमण करते रहे। हजारों की संख्या में तैनात पुलिसकर्मी यह सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं कि रैली स्थल पर बिना सुरक्षा जांच के किसी को अंदर नहीं जाने दिया जाए।

मोदी के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और केन्द्रीय नेता सौदान सिंह भी यहां आएंगे।