रविवार, 1 सितंबर 2013

डीएसपी पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप

अलवर। राज्य के अलवर में आबकारी पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र कुमावत के खिलाफ एक महिला का यौन शोषण करने का मामला दर्ज किया गया हैं। पुलिस ने मामला महिला के पर्चा बयान के आधार पर दर्ज किया। एनईबी थाना प्रभारी बच्चूसिंह चौधरी ने बताया कि राजधानी जयपुर के खातीपुरा की गणेश कॉलोनी में रहने वाली 32 वर्षीया महिला ने रिपोर्ट दी कि आबकारी निरोधक दल के सहायक आबकारी अधिकारी नरेन्द्र कुमावत ने शादी का झांसा देकर सूर्य नगर के एक मकान में पत्नी की तरह रखा। महिला ने कहाकि आरोपी ने उसकी अश्लील क्लीपिंग भी बना रखी है। इस दौरान वह उसका यौन शोषण करता रहा। बाद में उसने शादी से इनकार कर दिया। पुलिस ने आरोपी डीएसपी की तलाश शुरू कर दी है। डीएसपी पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप
दो-तीन साल से थे संबंध
पुलिस के अनुसार सहायक आबकारी अधिकारी व महिला के बीच दो-तीन साल से संबंध थे। दोनों जयपुर में एक-दूसरे के सम्पर्क में आए। इसके बाद नजदीकियां बढ़ती गई। करीब छह माह पहले नरेन्द्र ने सूर्य नगर में एक कमरा किराए पर लिया और उसमें महिला को रखने लगा। बीच-बीच में महिला कभी-कभार अपने घर जयपुर चली जाती थी। आरोपी डेढ़ साल पहले पीडिता को माउंट आबू ले गया था जहां उसने वहां उससे दुष्कर्म किया। शादी के लिए दबाव बनाने पर आरोपी ने उससे मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया।

शादीशुदा है दोनों
नरेन्द्र और महिला दोनों शादीशुदा है। पुलिस ने बताया कि महिला ने जयपुर के खातीपुरा के निवासी एक जने के साथ 2007 में प्रेम विवाह किया था। उनका तीन साल का बेटा भी है।

बेहोश मिली थी महिला
पुलिस ने बताया कि महिला सूर्य नगर में आबकारी थाने के पास नशे में बेसुध पड़ी मिली थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसने नशे की गोलियां खाली थी। पुलिस ने पीडित महिला का मेडिकल बोर्ड से मेडिकल भी कराया है।

पैलेस ऑन व्हील्स पर अब शाही विवाह, राजसी हनीमून



देश-विदेश के सैलानियों को राजा-महाराजाओं की जीवन शैली और ठाठ बाट के साथ राजस्थान की सैर कराने वाली आलीशान ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स ने अन्य लक्जरी ट्रेनों को पछाड़ कर उत्तर भारत की सर्वश्रेष्ठ लक्जरी ट्रेन का खिताब जीता है।
Image Loading


सैलानियों को नए-नए आकर्षण देने वाली यह ट्रेन इस वर्ष से शाही विवाह और राजसी हनीमून की सुविधा भी मुहैया कराने जा रही है। देश में लक्जरी ट्रेन की अवधारणा को सबसे पहले हकीकत में बदलने और भारतीय पर्यटन उद्योग को विश्व में अनूठा स्थान दिलाने वाली इस ट्रेन को इससे पहले कई पुरस्कार और अवॉर्ड मिल चुके हैं।



इस अवॉर्ड के साथ उसकी शान में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। इस ट्रेन को राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (आरटीडीसी) एवं भारतीय रेलवे द्वारा संचालित किया जाता है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री आस्कर फर्नांडीज नेकल रात यहां आयोजित एक कार्यक्रम में पैलेस ऑन व्हील्स को यह पुरस्कार प्रदान किया।



भारत पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) के प्रबंध निदेशक विनोद अजमेरा ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। अजमेरा ने बताया कि पर्यटकों को नया अनुभव प्रदान करने के लिये इस ट्रेन की आंतरिक साज सज्जा और डिजायन में बदलाव किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन ने विश्व पर्यटन जगत में रेल पर्यटन की एक नई अवधारणा की अगुवाई की है और तब से लगातार पर्यटकों के आकर्षण को बनाये रखने के लिये सक्रिय रही है।



यही कारण है कि उत्तर भारत में चलने वाली ओरिएन्ट एक्सप्रेस, रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स, महाराजा एकसप्रेस आदि आलीशान रेलगाडियों में सर्वश्रेष्ठ स्थान बनाये रखने में फिर कामयाब रही हैं। देश में चलने वाली अन्य आलीशान पर्यटक रेलगाड़ियों में डेक्कन ओडिसी, गोल्डन चैरिएट प्रमुख हैं।



अजमेरा ने कहा कि शाही ट्रेनों की साज-सज्जा को नया रूप देने के क्रम में हमने प्रत्येक मेहमान की प्रतिक्रिया को गंभीरता से लिया है और उसी के अनुरूप डिजाइन तैयार की हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष शुरू हो रहे सत्र में पैलेस ऑन व्हील्स और रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स गाड़ियों में मैरिज ऑन व्हील्स पैकेज शुरू किया जा रहा है।



उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों में विवाह और हनीमून को लेकर बेहद खास और राजसी इंतजाम होंगे। उन्होंने बताया कि देश के संपन्न तबकों को ध्यान में रख कर प्रारंभ की जा रही इस सेवा को लेकर बाजार में खासी दिलचस्पी है और उन्हें उम्मीद है कि इससे उनका कारोबार भी बढे़गा।

जोधपुरः आसाराम को मंडोर पुलिस लाइन ले जाया गया



नाबालिग लड़की से यौन शोषण के मामले में लम्बी लुका-छिपी और हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद गिरफ्तार किए गए धर्मगुरु आसाराम बापू को लेकर पुलिस रविवार दोपहर करीब बारह बजे जोधपुर पहुंची। इसके बाद उन्हें मंडोर पुलिस लाइन ले जाया गया है।
Image Loading


इससे पहले आसाराम को इंदौर से गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली लाया गया था। मामले में विस्तृत पूछताछ के लिये इस प्रवचनकर्ता को विमान से दिल्ली से जोधपुर लाया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आसाराम को खंडवा रोड स्थित उनके आश्रम से गिरफ्तार करने के बाद सीधे देवी अहिल्याबाई हवाईअड्डे ले जाया गया। उन्हें हवाईअड्डे के वीआईपी लाउंज में रखा गया, जहां उन्होंने सोफे पर सोकर रात बितायी।



सूत्रों के मुताबिक जोधपुर पुलिस का दल आसाराम को आज सुबह 7:50 बजे एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 635 से दिल्ली ले गया, जहां से उन्हें जोधपुर लाया गया। जोधपुर में उनसे विस्तृत पूछताछ की जायेगी।



सूत्रों ने बताया कि आसाराम की गिरफ्तारी के बाद उनके स्थानीय आश्रम और हवाईअड्डे पर सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त करते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि मध्य रात्रि में आसाराम की गिरफ्तारी के वक्त प्रवचनकर्ता के आश्रम में उनके करीब 1,500 अनुयायी मौजूद थे।



सूत्रों के मुताबिक इन अनुयायियों ने आसाराम को रात के वक्त गिरफ्तार किये जाने का विरोध करते हुए जोधपुर पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन जोधपुर पुलिस ने लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार सख्त रवैया अख्तियार करते हुए आसाराम को आधी रात को स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में उन्हें एक सफेद जीप में बैठाकर सीधे हवाईअड्डे ले गयी।



आसाराम के बेटे नारायण साईं ने कल शाम मीडिया से बातचीत में दावा किया था कि उनके पिता ट्राइजेमिनल न्यूरेलजिया नामक तंत्रिका संबंधी बीमारी से पीड़ित हैं और फिलहाल जोधपुर जाने की स्थिति में नहीं हैं। नारायण ने आसाराम को बेकसूर बताते हुए कहा था कि उनके पिता कहीं भाग नहीं रहे हैं और स्वास्थ्य लाभ के बाद खुद जोधपुर पुलिस के सामने पेश हो जायेंगे।



बहरहाल, सूत्र बताते हैं कि इंदौर जिला अस्पताल के दो डॉक्टरों की टीम ने कल रात आसाराम की मेडिकल जांच के बाद उन्हें पूछताछ और सफर के लिये फिट पाया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार करके जोधपुर ले जाये जाने का रास्ता साफ हो गया। सूत्रों ने बताया कि आसाराम की गिरफ्तारी पर नाराजगी का इजहार करते हुए उनके अनुयायियों ने इंदौर स्थित आश्रम में जोधपुर पुलिस के खिलाफ देर तक नारेबाजी की।



आसाराम के छिंदवाड़ा स्थित आश्रम में रहने वाली 16 वर्षीय लड़की ने इस प्रवचनकर्ता के खिलाफ कथित यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है। लड़की को कथित तौर पर जोधपुर में यौन शोषण का शिकार बनाया गया था। इस घटना को लेकर शुरुआत में दिल्ली के एक पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। बाद में इस मामले को जांच के लिये जोधपुर पुलिस को भेज दिया गया था।

पाकिस्तान उमरकोट में किसान महिला से डकैती करे बाद बन्दुक की नौक पर सामूहिक बलात्कार। .

पाकिस्तान उमरकोट में किसान महिला से डकैती के  बाद बन्दुक की नौक पर सामूहिक बलात्कार। .

पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया 

बाड़मेर पश्चिमी राजस्थान सरहद के सामने स्थित पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के हिन्दू बाहुल्य उमरकोट मरे शनिवार रात्री को एक किसान परिवार की महिला के साथबन्दुक की नौक पर सामूहिक बलात्कार का सनसनी खेज मामला सामने आया हें। बलात्कार के बाद तीन अज्ञात लोगो ने घर में डकैती कर पव्चास हज़ार रुपये और सोने चंडी के आभुसन उड़ा के ले गए। सूत्रानुसार उमरकोट के गुलाब नबी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के आठ माइल हीराल गाँव में एक किसान परिवार के घर जब रात्रि को परिवार के साथ सौ रहे थे ,उस दौरान तीन अज्ञात लोगो ने घर में परब=वेश कर किसान और उनके बच्चो के सामने उनकी पत्नी के साथ सामूहिक बलात्कार किया। बाद में घर में रखे आभूषण और पव्चास हज़ार की नकदी बन्दूक की नौक पर डरा कर उड़ा ले गए। किसान ने वारदात के बाद अपने माकन मालिक के पास गया तथा उसे घटना की जानकारी दी ,जिस पर गाँव के लोगो को साथ लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे ,जहा मुन्सी फैज मोहम्मद ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कर लम्बा इंतज़ार कराया की अधिकारी के आने पर रिपोर्ट दर्ज होगी। किसान के घर राखी नकदी उसके मालिक की फसल बेच कर लाया था ,अमानत के तौर पर घर पर राखी थी ,शनिवार की रात्रि को किसान की पत्नी के साथ पुरे परिवार के सामने सामूहिक बलात्कार कर डकैती कर आरोपी फरार हो गए ,पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार पाकिस्तान मुस्लिम लीग फंक्शनल के नेता फ़क़ीरजादम मंगरियो ने सामूहिक बलात्कार की निंदा की और एक एफआईआर के पंजीकरण में देरी के लिए पुलिस की आलोचना की

राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए संकल्प का आह्वान

राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए संकल्प का आह्वान 


पाली. राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (राना) के मीडिया चेयरमैन प्रेम भंडारी ने राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया है। वे शनिवार को नाडोल कस्बे में आशापुरा माता के दर्शन के बाद राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति से जुड़े लोगों को संबोधित कर रहे थे। यहां ट्रस्ट के महाराजसिंह व पूर्व प्रधान चंद्रशक्तिसिंह ने भंडारी का सम्मान किया। इस दौरान एडवोकेट सुखदेव व्यास व देवीसिंह भाटी भी मौजूद थे। भंडारी ने जोधपुर के पूर्व नरेश गजसिंह से भी राजस्थानी भाषा की मान्यता पर चर्चा की। इस दौरान सरकार से राजस्थानी भाषा को समानान्तर द्वितीय भाषा के रूप में मान्यता देने की मांग की गई है।