बुधवार, 28 अगस्त 2013

अभी अभी। … बाड़मेर तेज़ाब से युवक को जलाया फिर शव गंदे नाले में डाल दिया

अभी अभी। … बाड़मेर तेज़ाब से युवक को जलाया फिर शव  गंदे नाले में डाल  दिया 

 बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के उत्तरलाई गाँव के समीप एक अज्ञात युवक का शव गंदे नाले में मिलने से सनसनी फेल गई। युवक को पहले तेज़ाब से जलाया गया हें फिर उसे पानी में डाल गंदे नाले में फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही लोगो का हुजूम घटनास्थल पर उमड़ पड़ा।  के अनुसार बाड़मेर जोधपुर मार्ग पर स्थित उत्तरलाई गान के समीप बुधवार प्रातः दस बजे एक गंदे नाले में एक पचीस वर्षीय युवक का शव लोगो ने देखा। जिसकी सूचना सदर  पुलिस को दी। पुलिस करीब घंटे भर बाद मौके पर पहुंची। युवाक को पहले तेज़ाब डाल कर बुरी तरह जलाया गया हें बाद में उस पर पानी डाला। युवक के मरने के बाद उसे गंदे नाले ने फेंक दिया। पुलिस दल मौके पर तफसीस कर रही हें ,युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव बाहर निकाल मुआयना कर रहे हें। मामला जघन्य हत्या का हें। 

आधी रात को दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पहचानती है युवती


आधी रात को दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पहचानती है युवती 

नागौर  
आठ दिन पहले दुष्कर्म की घटना के बाद आहत हुई जिस युवती ने सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में सोमवार को ट्रेन के आगे कूदकर जान देने का प्रयास किया था, वह लड़की उस आरोपी को पहचानती है जिसने उससे दुष्कर्म किया था। यह लड़की पूरी तरह से डरी सहमी है। 

स्वयं और परिजनों की लाज जाने के डर से उसने सुसाइड के प्रयास जैसा कदम उठाने वाली इस पीडि़ता की मदद को अब पुलिस खुद आगे आ गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीडि़ता का मेडिकल मुआयना करा लिया है। पीडि़ता व उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की बात भी कही जा रही है। मारोठ थानाधिकारी अमरूद्दीन ने बताया कि मींडा की युवती की रिपोर्ट पर फिलहाल अज्ञात आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। मगर लड़की से शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि वह आरोपी को काफी हद तक जानती है। थानाधिकारी ने बताया कि चूंकि लड़की बहुत डरी हुई है। वह पूरी तरह से बातचीत करने की हालत में नहीं है। इस युवती को सोमवार शाम ही श्रीमाधोपुर की पुलिस लेकर यहां मारोठ थाने पहुंची थी। पीडि़ता के परिजनों को भी यहां बुलवा लिया था। मींडा से पहुंचे परिजन बेटी को देखते ही रो पड़े थे। मंगलवार सुबह पीडि़ता का नावां से मेडिकल मुआयना करवाया गया।

यह था मामला

सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे के पंचाली फाटक के पास सोमवार सुबह नौ बजे एक युवती अपना मोबाइल और एक पर्ची फेंककर पटरियों पर सामने से आ रही मालगाड़ी की तरफ दौड़ीं थी। यह नजारा लोगों व ट्रेन चालक ने देखा तो सब डर गए। गनीमत रही कि युवती ट्रेन से टकराने से पहले ही गिर गई उधर ट्रेन चालक ने भी ब्रेक लगा दिए। इस वजह से उसकी जान बच गई। हालांकि इंजन और दो डिब्बे तब तक उसके ऊपर से गुजर चुके थे। युवती ने बाद में पुलिस को आपबीती बताई तो सबके रोंगटे खड़े हो गए थे। युवती पूरी तरह डरी हुई है। उसे पुलिस अधिकारी न्याय का भरोसा दिला रहे हैं। परिजन भी युवती को ढांढस बंधा रहे हैं।

बीस अगस्त की रात की है घटना

थानाधिकारी ने बताया कि युवती के साथ 20 अगस्त की रात ही दुष्कर्म हो गया था। जिसने दुष्कर्म किया वह युवती को पहले से जानता था। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में इतना ही कहा है कि युवती उस आरोपी को काफी हद तक जानती है। पुलिस को यह भी आस है कि आरोपी शीघ्र ही पकड़ में आ जाएगा।

चौथी पत्नी की हत्या करने का आरोपी नहीं लगा हाथ तीनों पत्नियां भी गायब



चौथी पत्नी की हत्या करने का आरोपी नहीं लगा हाथ तीनों पत्नियां भी गायब

रियां बड़ी  पादू कलां थाना क्षेत्र के ग्राम पालड़ी में चौथी शादी की नीयत से भगाकर लाई गई युवती की हत्या के मामले में मंगलवार को पुलिस उपाधीक्षक गोपालदास ने घटनास्थल का मुआयना किया। इस बीच पुलिस ने हत्या की शिकार युवती के पिता के भी बयान लिए। उधर हत्या का आरोपी व्यक्ति वारदात के बाद फरार हो गया।

उसकी तीन पत्नियां भी गायब हैं। वृत्ताधिकारी गोपालदास ने पालड़ी ग्राम में घटना से जुड़े पहलुओं का निरीक्षण कर युवती के परिजनों के बयान लिए। मामले की जांच कर रही सुशीला विश्नोई ने बताया कि हत्या का आरोपी युवक रामलाल जंगलिया अपनी तीन औरतों व दो पुत्रों सहित घटना के बाद गायब हो गया। पुलिस इन पांचों को पकडऩे के प्रयास कर रही है। मामले में मृत युवती काकुड़ी के पिता कालूराम निवासी नेतडिया ने सोमवार रात पुलिस थाना पादू कलां में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम पालड़ी निवासी रामलाल उसकी पुत्री काकुडी को 25 दिन पूर्व शादी की नीयत से भगा ले गया था। रविवार रात उसके साथ रामलाल ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के सबूत मिटाने के लिए रामलाल ने अपनी तीन पत्नियों इग्यारसी, रामप्यारी, सिपुड़ी व उसके दो पुत्र श्रवण व कैलाश के साथ मिलकर शव का अंतिम संस्कार गुपचुप कर दिया। बताया गया कि उसने तीन पत्नियां रहते काकुड़ी से शादी कर ली थी। 

रिश्वत मांगने के आरोप में एएसआई के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज


रिश्वत मांगने के आरोप में एएसआई के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज 
कोतवाली थाने के आरोपी एएसआई को किया लाइन हाजिर


 

पाली कोतवाली थाने में दर्ज मामले में दो पक्षों के बीच हुए राजीनामा को नहीं मानने तथा केस की फाइल निपटाने की एवज में आरोप पक्ष से रिश्वत मांगने के आरोपी एएसआई हबीब खान के खिलाफ एसीबी ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी एएसआई को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। 

एसीबी के एएसपी लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि कोतवाली थाने में जून माह में तिरुपति कोरियर कंपनी संचालक के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज हुआ था। रिपोर्ट में आरोप था कि कोरियर कंपनी के संचालक ने प्रार्थी द्वारा भेजी गई सामग्री को नहीं पहुंचाया और उसकी सामग्री को हड़प लिया। मामले में बाद में कोरियर संचालक ने सामग्री के बदले प्रार्थी को रुपए देकर राजीनामा कर दिया। इसके चलते रिपोर्टकर्ता ने राजीनामा तथा केस वापस लेने के लिए जांच अधिकारी एएसआई को लिखित में दिया। आरोप है कि एएसआई ने राजीनामे को नहीं माना और केस के निस्तारण करने की एवज में कोरियर संचालक से 9 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इसकी शिकायत पर जुलाई माह में एसीबी ने आरोपी एएसआई को ट्रेप करने के लिए जाल बिछाया और रिश्वत की राशि देकर कोरियर संचालक को वहां भेजा। उस दौरान एएसआई किसी काम से पाली से बाहर थे। कोरियर संचालक ने एएसआई को फिर से फोन किया, लेकिन उसने रिश्वत लेने से इंकार कर दिया। इसके कारण एसीबी बेरंग लौट आई। मामले की जांच में रिश्वत मांगने का आरोप साबित होने पर एसीबी ने सोमवार को एएसआई के खिलाफ केस दर्ज किया।

मलाला को मिलेगा बच्चों का शांति पुरस्कार

द हेग। लड़कियों की पढाई और उनके हक की आवाज उठाने के कारण तालिबान के निशाने पर आई पाकिस्तान की मलाला यूसुफजाई को बच्चों को दिए जाने वाले प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार के लिए चुना गया है। यह जानकारी किड्स राइट्स ने मंगलवार को दी। मलाला को मिलेगा बच्चों का शांति पुरस्कार
मलाला (16) को यह पुरस्कार 6 सितंबर को नीदरलैंडस की राजधानी द हेग में 2011 की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता तवक्कल कारमान एक शानदार समारोह मे देंगी। पुरस्कार के साथ उसे एक लाख यूरो राशि भी दी जाएगी।

किड्स राइट्स ने जारी एक वक्तव्य में कहा कि मलाला ने अपनी जिंदगी खतरे में डालकर दुनियाभर में लड़कियो की शिक्षा के लिए आवाज उठाई। गौरतलब है कि पिछले साल तालिबान ने पाकिस्तान की स्वात घाटी में मलाला को उसके घर के पास सिर में गोली मार दी थी जब वह स्कूल से लौट रहे थी।

पाकिस्तान सरकार ने उसकी जान बचाने के लिए ब्रिटेन भेज दिया था जहां मलाला वर्तमान में रह रही है। ठीक होने के बाद मलाला द्वारा संयुक्त राष्ट्र में जुलाई में दिए गए भाषण के बाद से वह नोबेल शांति पुरस्कार की प्रबल दावेदारों में से एक है।

वहीं, पाकिस्तान में लोगों से उसे मिश्रित प्रक्रिया मिल रही है। जहां कई लोग उसे राष्ट्रीय नायिका बता रहे हैं, तो कई पश्चिमी विचारों को बढ़ावा देने के लिए उसकी आलोचना कर रहे हैं।

कॉल गर्ल्स के साथ रंगरलियां मनाते विधायक गिरफ्तार

पणजी। यूपी के सीतापुर से सपा विधायक महेन्द्र सिंह उर्फ झीन बाबा को गोवा में कॉल गर्ल के साथ रंगरेलियां मनाते गिरफ्तार किया गया है। सिंह के साथ पांच और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी को पणजी के एक डांस बार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद विधायक सहित पांच लोगों अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने सभी को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। कॉल गर्ल्स के साथ रंगरलियां मनाते विधायक गिरफ्तार

गोवा पुलिस ने विधायक की गिरफ्तारी के बारे में यूपी पुलिस को जानकारी दे दी है। कॉल गर्ल को डांस बार लाने वाला दलाल मौके से फरार हो गया। डीएसपी महेश गांवकर ने बताया कि कम्पाल इलाके की एक निजी बिल्डिंग पर छापे के दौरान 6 कॉल गर्ल को छुड़ाया गया। पुलिस रिकॉर्ड में जगह को निजी बिल्डिंग के रूप में दर्शाया गया है लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बिल्डिंग की छत पर डांस बार चलता है। 
लड़कियां यहां डांस के लिए आती रहती है। जिन कॉल गर्ल को छुड़ाया गया है उनकी उम्र 20 से 30 के बीच है। गांवकर ने बताया कि ये लड़कियां पंजाब,दिल्ली, मुंबई,उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ से लाई गई थी। जिन 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें अजय प्रकाश सिंह,महेन्द्र सिंह, और धमेन्द्र प्रसाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। ये सभी लोग डांस बार में बतौर ग्राहक बनकर गए थे। कमल थापा और संजीव शाह नेपाल के रहने वाले हैं। जिस जगह से कॉल गर्ल को छुड़ाया गया उसे बाबू घांटा नाम के व्यक्ति ने किराए पर लिया था। उसे मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

कॉल गर्ल्स के साथ रंगरलियां मनाते विधायक गिरफ्तार

पणजी। यूपी के सीतापुर से सपा विधायक महेन्द्र सिंह उर्फ झीन बाबा को गोवा में कॉल गर्ल के साथ रंगरेलियां मनाते गिरफ्तार किया गया है। सिंह के साथ पांच और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी को पणजी के एक डांस बार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद विधायक सहित पांच लोगों अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने सभी को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
कॉल गर्ल्स के साथ रंगरलियां मनाते विधायक गिरफ्तार

गोवा पुलिस ने विधायक की गिरफ्तारी के बारे में यूपी पुलिस को जानकारी दे दी है। कॉल गर्ल को डांस बार लाने वाला दलाल मौके से फरार हो गया। डीएसपी महेश गांवकर ने बताया कि कम्पाल इलाके की एक निजी बिल्डिंग पर छापे के दौरान 6 कॉल गर्ल को छुड़ाया गया। पुलिस रिकॉर्ड में जगह को निजी बिल्डिंग के रूप में दर्शाया गया है लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बिल्डिंग की छत पर डांस बार चलता है।
लड़कियां यहां डांस के लिए आती रहती है। जिन कॉल गर्ल को छुड़ाया गया है उनकी उम्र 20 से 30 के बीच है। गांवकर ने बताया कि ये लड़कियां पंजाब,दिल्ली, मुंबई,उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ से लाई गई थी। जिन 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें अजय प्रकाश सिंह,महेन्द्र सिंह, और धमेन्द्र प्रसाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। ये सभी लोग डांस बार में बतौर ग्राहक बनकर गए थे। कमल थापा और संजीव शाह नेपाल के रहने वाले हैं। जिस जगह से कॉल गर्ल को छुड़ाया गया उसे बाबू घांटा नाम के व्यक्ति ने किराए पर लिया था। उसे मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

कार्यकर्ता संगठित होकर टीम भावना से कार्य करें : सिंह


कार्यकर्ता संगठित होकर टीम भावना से कार्य करें : सिंह 


 गुड़ामालानी भाजपा बूथ लेवल सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को आयोजित हुई। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह ने कहा कि जब तक बूथ लेवल पर स्थिति ठीक नहीं होगी तब तक पार्टी की नींव कमजोर रहेगी। कार्यकर्ताओं कड़ी मेहनत के साथ बूथ स्तर पर संगठित होकर टीम भावना से कार्य करें। इस बार राजस्थानी ही नहीं पूरे भारत में भाजपा की सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री पर चुटकी लेते हुए सिंह ने कहा कि जब भारत का प्रधानमंत्री ही मौन धारण कर ले तो देश की पड़ोसी सीमा कैसे सुरक्षित रह सकती है। उन्होंने 10 सितंबर को जयपुर में होने वाली रैली को ऐतिहासिक बनाने, वसुंधराराजे के हाथ मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हिमालय का पानी फलसूंड के रास्ते मालाणी की धरा तक पहुंचेगा। भ्रष्टाचार, महंगाई, गरीबी व कुशासन से जनता त्रस्त है। 

बैठक में भाजपा नेता एल.आर विश्नोई ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि अभी से तैयारी में जुट जाए। आने वाले विधानसभा चुनाव में वसुंधरा की सरकार बनेगी। जनता कांग्रेस की थोथी घोषणाओं से तंग आ चुकी है। उन्होंने कहा कि नर्मदा का पानी भाजपा की देन है तथा कांग्रेस सरकार नर्मदा के नाम पर वाहवाही लूट रही है। किसानों को बिजली का कनेक्शन नहीं मिल रहा है। शिक्षा के स्तर में भी गिरावट हो रही है। महंगाई से आमजन परेशान है। भर्ती के नाम पर सरकार बेरोजगारों से आवेदन भरवाकर करोड़ों रुपए खर्च करवा दिए। विश्नोई ने राजस्थान में एबीवीपी की कामयाबी को शुभ संकेत बताया।

इन्होंने की शिरकत

मंडल अध्यक्ष कुलदीपसिंह, महामंत्री पुरुषोत्तम जैन,नगर रावत पृथ्वीराजसिंह, धोरीमन्ना सरपंच सुखराम विश्नोई, पीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष छगनाराम मेघवाल, भभूताराम जाट, मांगाराम भैड़ाणा, बाबूलाल मांजू, जवानाराम गोसाई, सुजाराम मेघवाल, नगाराम चौधरी, बाबराराम भैडाणा, खीमसिंह नगर, गणेशनाथ, चौखाराम, तेजसिंह लूणवा, सवदाराम, मेघसिंह, मिश्रीमल पुरोहित, भरत कुमार जैन सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

कृष्ण जन्माष्टमी पर कैसे करें पूजन



सभी दृष्टि से कृष्ण पूर्णावतार हैं। आध्यात्मिक, नैतिक या दूसरी किसी भी दृष्टि से देखेंगे तो मालूम होगा कि कृष्ण जैसा समाज उद्धारक दूसरा कोई पैदा हुआ ही नहीं है।

जब-जब भी धर्म का पतन हुआ है और धरती पर असुरों के अत्याचार बढ़े हैं तब-तब भगवान ने पृथ्वी पर अवतार लेकर सत्य और धर्म की स्थापना की है।

भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी की मध्यरात्रि कोअत्याचारी कंस का विनाश करने के लिए मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण ने अवतार लिया था। ऐसे भगवान कृष्‍ण के व्रत-पूजन से संबंधित जानकारी प्रस्तुत है:-

कैसे करें व्रत-पूजन :

- उपवास की पूर्व रात्रि को हल्का भोजन करें और ब्रह्मचर्य का पालन करें।



FILE

- उपवास के दिन प्रातःकाल स्नानादिनित्यकर्मों से निवृत्त हो जाएं। पश्चात सूर्य, सोम,यम, काल, संधि, भूत,पवन, दिक्‌पति, भूमि,आकाश, खेचर, अमर और ब्रह्मादि को नमस्कार कर पूर्व या उत्तर मुख बैठें।

- इसके बाद जल, फल,कुश और गंध लेकरसंकल्प करें :
ममखिलपापप्रशमनपूर्वक सर्वाभीष्ट सिद्धये
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रतमहं करिष्ये॥

अब मध्याह्न के समय काले तिलों के जल से स्नान कर देवकीजी के लिए 'सूतिकागृह' नियत करें।

- तत्पश्चात भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति या चित्र स्थापित करें।

- मूर्ति में बालक श्रीकृष्ण को स्तनपान कराती हुई देवकी हों और लक्ष्मीजी उनके चरण स्पर्श किए हों अथवा ऐसे भाव हो।

- इसके बाद विधि-विधान से पूजन करें।

- पूजन में देवकी, वासुदेव, बलदेव, नंद, यशोदा और लक्ष्मी इन सबका नाम क्रमशः निर्दिष्ट करना चाहिए।

फिर निम्न मंत्र से पुष्पांजलि अर्पण करें :-
'प्रणमे देव जननी त्वया जातस्तु वामनः।
वसुदेवात तथा कृष्णो नमस्तुभ्यं नमो नमः।
सुपुत्रार्घ्यं प्रदत्तं में गृहाणेमं नमोऽस्तुते।'

अंत में रतजगा रखकर भजन-कीर्तन करें। साथ ही प्रसाद वितरण करके कृष्‍ण जन्माष्टमी पर्व मनाएं