कोतवाली थाने के आरोपी एएसआई को किया लाइन हाजिर
पाली कोतवाली थाने में दर्ज मामले में दो पक्षों के बीच हुए राजीनामा को नहीं मानने तथा केस की फाइल निपटाने की एवज में आरोप पक्ष से रिश्वत मांगने के आरोपी एएसआई हबीब खान के खिलाफ एसीबी ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी एएसआई को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया।
एसीबी के एएसपी लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि कोतवाली थाने में जून माह में तिरुपति कोरियर कंपनी संचालक के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज हुआ था। रिपोर्ट में आरोप था कि कोरियर कंपनी के संचालक ने प्रार्थी द्वारा भेजी गई सामग्री को नहीं पहुंचाया और उसकी सामग्री को हड़प लिया। मामले में बाद में कोरियर संचालक ने सामग्री के बदले प्रार्थी को रुपए देकर राजीनामा कर दिया। इसके चलते रिपोर्टकर्ता ने राजीनामा तथा केस वापस लेने के लिए जांच अधिकारी एएसआई को लिखित में दिया। आरोप है कि एएसआई ने राजीनामे को नहीं माना और केस के निस्तारण करने की एवज में कोरियर संचालक से 9 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इसकी शिकायत पर जुलाई माह में एसीबी ने आरोपी एएसआई को ट्रेप करने के लिए जाल बिछाया और रिश्वत की राशि देकर कोरियर संचालक को वहां भेजा। उस दौरान एएसआई किसी काम से पाली से बाहर थे। कोरियर संचालक ने एएसआई को फिर से फोन किया, लेकिन उसने रिश्वत लेने से इंकार कर दिया। इसके कारण एसीबी बेरंग लौट आई। मामले की जांच में रिश्वत मांगने का आरोप साबित होने पर एसीबी ने सोमवार को एएसआई के खिलाफ केस दर्ज किया।
एसीबी के एएसपी लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि कोतवाली थाने में जून माह में तिरुपति कोरियर कंपनी संचालक के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज हुआ था। रिपोर्ट में आरोप था कि कोरियर कंपनी के संचालक ने प्रार्थी द्वारा भेजी गई सामग्री को नहीं पहुंचाया और उसकी सामग्री को हड़प लिया। मामले में बाद में कोरियर संचालक ने सामग्री के बदले प्रार्थी को रुपए देकर राजीनामा कर दिया। इसके चलते रिपोर्टकर्ता ने राजीनामा तथा केस वापस लेने के लिए जांच अधिकारी एएसआई को लिखित में दिया। आरोप है कि एएसआई ने राजीनामे को नहीं माना और केस के निस्तारण करने की एवज में कोरियर संचालक से 9 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इसकी शिकायत पर जुलाई माह में एसीबी ने आरोपी एएसआई को ट्रेप करने के लिए जाल बिछाया और रिश्वत की राशि देकर कोरियर संचालक को वहां भेजा। उस दौरान एएसआई किसी काम से पाली से बाहर थे। कोरियर संचालक ने एएसआई को फिर से फोन किया, लेकिन उसने रिश्वत लेने से इंकार कर दिया। इसके कारण एसीबी बेरंग लौट आई। मामले की जांच में रिश्वत मांगने का आरोप साबित होने पर एसीबी ने सोमवार को एएसआई के खिलाफ केस दर्ज किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें