बुधवार, 28 अगस्त 2013

आधी रात को दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पहचानती है युवती


आधी रात को दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पहचानती है युवती 

नागौर  
आठ दिन पहले दुष्कर्म की घटना के बाद आहत हुई जिस युवती ने सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में सोमवार को ट्रेन के आगे कूदकर जान देने का प्रयास किया था, वह लड़की उस आरोपी को पहचानती है जिसने उससे दुष्कर्म किया था। यह लड़की पूरी तरह से डरी सहमी है। 

स्वयं और परिजनों की लाज जाने के डर से उसने सुसाइड के प्रयास जैसा कदम उठाने वाली इस पीडि़ता की मदद को अब पुलिस खुद आगे आ गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीडि़ता का मेडिकल मुआयना करा लिया है। पीडि़ता व उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की बात भी कही जा रही है। मारोठ थानाधिकारी अमरूद्दीन ने बताया कि मींडा की युवती की रिपोर्ट पर फिलहाल अज्ञात आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। मगर लड़की से शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि वह आरोपी को काफी हद तक जानती है। थानाधिकारी ने बताया कि चूंकि लड़की बहुत डरी हुई है। वह पूरी तरह से बातचीत करने की हालत में नहीं है। इस युवती को सोमवार शाम ही श्रीमाधोपुर की पुलिस लेकर यहां मारोठ थाने पहुंची थी। पीडि़ता के परिजनों को भी यहां बुलवा लिया था। मींडा से पहुंचे परिजन बेटी को देखते ही रो पड़े थे। मंगलवार सुबह पीडि़ता का नावां से मेडिकल मुआयना करवाया गया।

यह था मामला

सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे के पंचाली फाटक के पास सोमवार सुबह नौ बजे एक युवती अपना मोबाइल और एक पर्ची फेंककर पटरियों पर सामने से आ रही मालगाड़ी की तरफ दौड़ीं थी। यह नजारा लोगों व ट्रेन चालक ने देखा तो सब डर गए। गनीमत रही कि युवती ट्रेन से टकराने से पहले ही गिर गई उधर ट्रेन चालक ने भी ब्रेक लगा दिए। इस वजह से उसकी जान बच गई। हालांकि इंजन और दो डिब्बे तब तक उसके ऊपर से गुजर चुके थे। युवती ने बाद में पुलिस को आपबीती बताई तो सबके रोंगटे खड़े हो गए थे। युवती पूरी तरह डरी हुई है। उसे पुलिस अधिकारी न्याय का भरोसा दिला रहे हैं। परिजन भी युवती को ढांढस बंधा रहे हैं।

बीस अगस्त की रात की है घटना

थानाधिकारी ने बताया कि युवती के साथ 20 अगस्त की रात ही दुष्कर्म हो गया था। जिसने दुष्कर्म किया वह युवती को पहले से जानता था। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में इतना ही कहा है कि युवती उस आरोपी को काफी हद तक जानती है। पुलिस को यह भी आस है कि आरोपी शीघ्र ही पकड़ में आ जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें